Sitapur

Dec 10 2023, 20:38

सरकार की उपलब्धियों की दी जानकारी

लहरपुर सीतापुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन परसेंडी विकास खंड की ग्राम पंचायत खंदनिया एवं ग्राम पंचायत बिदौरा में सरकार की उपलब्धियां की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को देकर संपन्न ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी थे। ग्राम पंचायत खंदनिया एवं बिदौरा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाना है।

उन्होंने इस मौके पर देश एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना है उन्होंने इस मौके पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार ,आयुष्मान भारत, पीएम अन्न गरीब कल्याण योजना, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया है और उसका लाभ उठाने की अपील की।

Sitapur

Dec 10 2023, 18:35

पीठाधीश्वर राम शंकर दास महाराज वेदांती के नगर आगमन पर भव्य स्वागत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मानस मर्मज्ञ श्री राम वल्लभाचार्य पीठाधीश्वर राम शंकर दास महाराज वेदांती के रविवार को नगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया, नगर से मोहल्ला। गन्नी टोला स्थित घनश्याम लाल शुक्ल के आवास पर श्रद्धालु भक्त जनों द्वारा उनका माल्द्वायार्पण कर उनकी आरती उतार कर प्रसाद का वितरण किया गया।

इस मौके पर संत शिरोमणि वेदांती जी महाराज ने उपस्थित भक्त जनों को प्रभु श्री राम एवं श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्री राम कथा इस कलिकाल में परम फल दायिनी है इसके सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी दुखों से मुक्त होकर परमधाम को प्राप्त होता है। ज्ञातव्य है कि रविवार से आगामी 16 दिसंबर तक शाम साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे रात तक श्री राम कथा की अमृत वर्षा अयोध्या धाम से आए संत शिरोमणि वेदांती महाराज नगर के श्री राम जानकी मंदिर में करेंगे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से घनश्याम लाल शुक्ल ,बृजेंद्र शुक्ला, शीलू शुक्ला ,स्वप्न शुक्ला ,कन्हैया मेहरोत्रा ,राजेश्वर दयाल रस्तोगी, प्रभात पुरी ,श्रीधर शुक्ला, ओम शुक्ला ,अनमोल पुरी ,गगनपुरी, विरेंद्रपुरी ,कमल किशोर शुक्ला ,राजेश अवस्थी, रघुवंश अवस्थी, विभूपुरी, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 10 2023, 18:20

अपराधियों पर होगी खाकी की नजर : दिग्विजय पांडेय

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) अपराधियों को किसा भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा : दिग्विजय पांडेय

सकरन थाने के नये एसओ दिग्विजय पांडेय ने पत्रकारों से एक भेंट के दौरान बताया कि अपराध पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी तथा अपराधी या तो अपराध करना छोड दे नही तो उसकी जगह केवल जेल में होगी ।

महिला अपराध को रोकने तथा कच्ची शराब आदि अपराधों के बिरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी तथा थाने आने वाले हर फरियादी को न्याय दिलाने का हर सम्भव प्रयाश किया जायेगा इस दौरान महेन्द्र यादव,रवि प्रकाश,महेश पाल,राजकुमार,मो० आलम,हारेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद थे |

Sitapur

Dec 09 2023, 18:35

विवाहिता ने साड़ी से लटक कर की आत्महत्या

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैतियापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने साड़ी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पना पत्नी सचिन 30 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते घर के कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस नाम ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि मृतिका कल्पना की वर्ष 2014 मे शादी हुई थी, 2 बच्चे हैं। घटना का कारण अज्ञात है, शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है कोई भी आरोप प्रत्यारोप अभी तक नहीं लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Dec 09 2023, 18:29

10 से 16 दिसंबर तक श्री राम कथा का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में अयोध्या धाम की मानस मर्मज्ञ श्री राम वल्लभाचार्य पीठाधीश्वर राम शंकर दास महाराज वेदांती के द्वारा रविवार से आगामी 16 दिसंबर तक शाम साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे रात तक श्री राम कथा की अमृत वर्षा करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर व्यवस्थापक कन्हैया मेहरोत्रा ने सभी से श्री राम कथा को श्रवण करने की अपील की।

Sitapur

Dec 09 2023, 18:05

उप जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, निर्वाचन नामावलियों की प्रगति के बारे में दी गई जानकारी

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय उप जिला अधिकारी कार्यालय में शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक उप जिलाधिकारी राखी वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन नामावलियों की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने बताया कि अभी तक फॉर्म 6 के 8651 फार्म 7 के 2594 और फार्म 8 के 1284 आवेदन प्राप्त हुए हैं।जिसकी फीडिंग भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर तक दावे आपत्तियों का निस्तारण एवं निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन आगामी 5 जनवरी को 2024 के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, अपना दल यस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, रामे बाजपेई नगर अध्यक्ष भाजपा, मोहम्मद आरिफ नगर उपाध्यक्ष बसपा, भागीरथ मौर्य सपा और अवध राम, ओम प्रकाश सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 09 2023, 18:00

विज्ञान प्रदर्शनी में दिखा छात्र-छात्राओं का उत्साह

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- आपने अगर प्रयास पूरे मन, लगन के साथ किया है तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी। ये बातें उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी न्यायिक लहरपुर शशी बिंद द्विवेदी ने कहा कि हमें कार्य को एक लक्ष्य बनाकर पूरी ईमानदारी के साथ करनी चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने किया।

कार्यक्रम में सेना में भर्ती होने वाले छात्रों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। जिसमें अग्नि वीर में देश की सेवा में जाने वाले रमन अवस्थी के पिता रघुवंश अवस्थी को शाल पहनकर सम्मानित किया गया तथा सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शांतनु अवस्थी को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम का आयोजन डीएनए कोचिंग इंस्टिट्यूट, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कन्या शिक्षण संस्थान व के पी एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार दिलीप सिंह, हरीश रस्तोगी, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद आसिफ, रेहान अहमद, महेंद्र अवस्थी, जफर सलीम, वैभव, रघुवंश अवस्थी समेत छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 09 2023, 16:23

डरें नहीं, जागरूकता से एड्स पर लगाया जा सकता विराम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- 2002 से नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नॉको) के सहयोग से यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (यूपी सैक्स) के निर्देश पर जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा जिले में एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम) रोगियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र के परामर्शदाता उदय प्रताप सिंह बताते हैं कि जिले में मौजूदा एड्स रोगियों की संख्या 235 है। इनमें अधिकांश वे लोग हैं जो यूपी अथवा दूसरे प्रांतों के महानगरों में काम करते हैं, सेक्स वर्कर हैं अथवा इंजेक्शन से नशा लेने के आदी हैं।

जिले में करीब 300 लोग ऐसे हैं, जो इंजेक्शन के माध्यम से नशा करते हैं। इनमें से 10 लोग एड्स पीड़ित भी हैं। इसके अलावा पांच सौ महिला सेक्स वर्कर में से दस और तीन सौ पुरुष सेक्स वर्कर में से चार लोग एड्स पीड़ित हैं। अप्रैल से नवबंर 2023 के मध्य कुल 38 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। जिले में जो भी संक्रमित हैं उनमें अधिकतर प्रवासी हैं। यह लोग अपने काम-धंधे के सिलसिले में लंबे समय तक घरों से बाहर रहते हैं और संक्रमित महिला से संबंध स्थापित कर वायरस ले लेते हैं। जब तक उन्हें इसका पता लगता है, तब तक वह कई अन्य लोगों को बीमारी का वायरस परोस संक्रमित कर चुके होते हैं।

ऑपरेशन से पूर्व होती है जांच

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि बताते हैं कि जिले में सदर अस्पताल, महिला चिकित्सालय और सिधौली व तंबौर सीएचसी पर एड्स की जांच की जाती है। एड्स की जांच के लिए पूरी सतर्कता बरती जाती है। किसी भी ऑपरेशन अथवा रक्तदान से पूर्व संबंधित की जांच की जाती है। इसके अलावा सभी गर्भवती की भी एचआईवी जाचं भी की जाती है। अगर किसी गर्भवती में एचआईवी वायरस पाया जाता है, तो उसके होने वाले बच्चे के एड्स संक्रमित होने की 20 प्रतिशत तक की संभावनाएं होती हैं। लेकिन समय पर महिला के इलाज से बच्चे का यह संक्रमण 10 फीसदी कम किया जा सकता है। वह बताते हैं कि एसआईवी वायरस शरीर में प्रवेश करने के बाद कम से कम तीन माह बाद बीमारी के हल्के लक्षण दिखने शुरू होते हैं। इसके बाद दिक्कतें बढ़ने लगती हैं। जब तक बीमारी की जांच होती है तब तक संक्रमित व्यक्ति रोग को कई लोगों तक पहुंचा देता है।

जांच कराने वालों की रहती गोपनीयता

एड्स रोगियों को चिन्हित कर उन्हें जागरूक करने का काम कर रहीं संस्था नारी जागरण सेवा समिति के जिला समन्वयक सचिन त्रिपाठी बताते हैं कि एड्स को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है, लेकिन अभी भी लोगों में इस बीमारी को लेकर भ्रांतियां है और वह इसकी जांच कराने नहीं आते हैं। जिला चिकित्सालय में स्थित एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र पर कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करा सकता है। यहां मरीज की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है। इस केंद्र पर यह भी बताया कि जाता है कि कोई भी व्यक्ति एचआईवी के वायरस किस तरह से संक्रमित होता है, साथ ही इससे बचने के लिए सुरक्षित सेक्स व सुरक्षित नशा करने की सलाह भी दी जाती है।

क्या कहते हैं सीएमओ

एड्स को लेकर घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। जन-जागरूकता से इस बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित जांचों के साथ ही समय-समय पर जागरूकता वाले कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।

Sitapur

Dec 08 2023, 17:27

दलालों के चंगुल में फंसकर रह गये गन्ना क्रय केन्द्र

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन क्षेत्र में लगे गन्ना क्रय केन्द्रों पर बिचैलियों का बोलबाला है किसानों का गन्ना हप्तों खडा रहने के बाद भी नही तौला जा रहा है मजबूरन किसान अपना गन्ना गुड बेलों पर बेंच रहे है |

सकरन के सुमरावा,सकरन,चीतपुर,लखुआबेहड़,कल्ली,पलौली,दुगाना,धनपुरिया में दि अवध शुगर फैक्ट्री हरगांव के गन्ना क्रय केन्द्र लगे हुये है उक्त क्रय केन्द्रों पर बिचौलियों का बोलबाला है यहां पर बगैर पर्ची के उनका गन्ना तौल लिया जाता है जब कि किसानों का गन्ना एक सप्ताह तक क्रय केन्द्र पर खडा रहने के बाद यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि आपका गन्ना सूख गया है इसे नही लिया जायेगा।

क्रय केन्द्र से गन्ना लौटाये जाने पर मजबूरन किसान क्षेत्र में संचालित गुड़ बेलों पर कम कीमत पर अपना गन्ना बेंचते है किसानों का आरोप है कि जो किसान दो कुंतल गन्ना तौल लिपिक को दे देता है उसकी पर्ची तौल ली जाती है जाहे उसमें सूखा हो या जडें हो |

केस नम्बर एक

सुमरावां गांव निवासी श्रवन कुमार निर्मल विगत तीन दिसम्बर को अपना गन्ना सुमरावां क्रय केन्द्र पर लाये थे पांच दिन ट्राली क्रय केन्द्र पर खडी रही उसके बाद शुक्रवार को यह कहकर उसे वापस कर दिया गया कि तुम्हारा गन्ना सूख गया है जब कि किसान का कहना है कि हम ताजा गन्ना लेकर आये थे पांच दिन क्रय केन्द्र पर खडा रहने के चलते सूखने लगा था |

केस नम्बर दो क्षेत्र के कुम्भारन पुरवा गांव निवासी किसान छोटू चक्रवर्ती ने बताया कि वह दो दिसम्बर को क्रय केन्द्र पर गन्ना लेकर गये थे पांच दिसम्बर को गन्ना सूखा होने की बात कहकर उनका गन्ना नही तौला गया तब मजबूरन उसने प्राइवेट चीनी मिल पर 180 रूपया प्रति कुंतल बेंच दिया यही हाल अन्य क्रय केन्द्रों का है दो दिन पूर्व सकरन क्रय केन्द्र से करीब बीस ट्राली गन्ना सूखा व जडें लगी होने की बात कहकर वापस कर दिया गया था |

गन्ना विकास अधिकारी विनय अवस्थी ने बताया कि किसानों को सूखा व जडयुक्त गन्ना लाने से मना किया गया है तथा बगैर पर्ची के क्रय केन्द्रों पर गन्ना खडा न करने की चेतावनी दी गयी है |

Sitapur

Dec 08 2023, 17:26

नए जिला अस्पताल में क्रिटिकल यूनिट समेत सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध : मयंकेश्वर शरण सिंह

सीके सिंह

सीतापुर। जिले में वर्षों पूर्व बनें जिला अस्पताल का भवन काफी जर्जर हालत में है इसके लिए शहर की पाश एरिया में चौदह एकड़ भूमि सरकार से अनुमति लेने के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दी है।

अब इस भूमि पर जिला अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। इसी परिसर में क्रिटिकल यूनिट समेत सभी आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह बात विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ऐलिया ब्लाक के मुख्यालय इमलिया सुल्तानपुर में आयोजित एक सभा में शुक्रवार को प्रदेश के संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कही।

उन्होंने सीएमओ डॉ हरपाल सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि इसका प्रस्ताव अतिशीघ्र उपलब्ध करा दें, जिससे अगले बजट सत्र में इसे शामिल कर लिया जाए। मंत्री ने मोदी और योगी की सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।

सभा को एमएलसी पवन सिंह ने संबोधित करते हुए उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित सरकार की तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मोदी और योगी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। इसमें आप सभी के सहयोग की जरूरत है। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस दौरान आवास, वरासत, गोल्डन कार्ड व उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर आदि लाभार्थियों को वितरित किये गए। आशाबहू, किसानों तथा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देकर अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को मंत्री ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कृषि, स्वयं सेवी संस्थाओं, बिजली, बैंको, उद्यान विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए काउंटरों पर जाकर जानकारी हासिल की। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, डीएम अनुज सिंह, एसपी चक्रेश मिश्र, सीडीओ निधि बंसल, डीपीआरओ मनोज कुमार, डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति, पीड़ी राम आसरे सिंह वर्मा, बीडीओ प्रतीक यादव, एमओआईसी डॉ संजय गौड़, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह'संजू' सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।