Muzaffernagar

Dec 10 2023, 20:36

जनता को लूटने वालो के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा-हरेन्द्र मलिक

अशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर/मेरठ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि अनेक भाजपा नेताओं की तिजोरी भरने के लिए निजी अस्पतालों व भाजपा नेताओं के गठजोड़ से इलाज भर्ती व दवाओं के नाम पर जनता से खुली लूट की जा रही है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी फ्री व सस्ते इलाज की बात करती है लेकिन भाजपा सरकार इलाज के नाम पर जनता से हो रही लूट को रोकने में विफल रही है इसलिए समाजवादी पार्टी जनता को लूटने वालो के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी। यह विचार सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक व वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान द्वारा चलाये जा रहे निजी अस्पतालों की लूट के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन पर पहुंचकर समर्थन देते हुए प्रकट किए।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक व वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की सोच भी अजीब है निजी अस्पताल जनता को लूट रहे हैं सपा इस लूट को रोकने की मांग कर रही है तो भाजपा सरकार इस लूट को रोकने के बजाए सपा के आंदोलन को रोकना चाहती है।

उन्होंने कहा कि सोमवार 11 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मेरठ जिलाधिकारी कार्यालय पर अयोजित महापंचायत में पहुंच रहे हैं। इस महापंचायत में मुज़फ्फरनगर से भी भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंचकर संघर्ष को मजबूती देंगे।

Muzaffernagar

Dec 10 2023, 19:01

बिलाल राणा को युवा प्रदेश महासचिव नियुक्त किया

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मीनाक्षी चौक पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया।तो दर्जनों लोगों को संगठन में सदस्यता ग्रहण कराई और सभी की सहमति से राष्ट्रीय नेतृत्व ने संगठन का विस्तार करते हुए बिलाल राणा को युवा प्रदेश महासचिव नियुक्त किया।

मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार ने गुल मोहम्मद राणा को जिला सचिव नियुक्त किया। वही महानगर अध्यक्ष शाहिद राजा ने साहब राणा को। वार्ड 29 का वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया मौके पर मौजूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल,राष्ट्रीय महासचिव साबिर राणा,राष्ट्रीय सचिव जाहिद त्यागी ने सभी पदाधिकारी व कार्यकतार्ओं से अपील करते हुए कहा कल रुड़की के सालियर में होने वाले प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर प्रोग्राम को सफल बनाएं।

सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता समय का ख्याल रखते हुए प्रदेश कार्यालय मीनाक्षी चौक पहुंचे सुबह 10:00 बजे काफिले के रूप में रुड़की के गांव सालियर के लिए होंगे रवाना।इस मौके पर चौधरी इफराईम जिला मंत्री, इंतजार राणा युवा जिला सचिव काजी मुस्तकीम, मोबीन खान आदि मौजूद रहे।

Muzaffernagar

Dec 10 2023, 19:00

मंदिर के शुद्धिकरण के मंदिर में शुद्धि यज्ञ का आयोजन हुआ

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू कलां के शिव मन्दिर में गांव का ही एक मुसलमान परिवार 10 वर्षो से ऊपर मंदिर की जमीन पर कब्जा करके रह रहा था मंदिर की भूमि पर ही अंडे मांस पकाकर खाया जाता था स्वामी यशवीर महाराज के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम सदर परमानंद झां के नेतृत्व में उस मुस्लिम परिवार को मंदिर से निकाला गया आज मंदिर के शुद्धिकरण के मंदिर में शुद्धि यज्ञ का आयोजन हुआ।

गांव व क्षेत्र के सनातन धर्म के अनुयायियों ने भारी संख्या में यज्ञ में सम्मिलित होकर यज्ञ में आहुतियां दी ब्रहाचारी मृगेन्द्र आचार्य नें वेद के पवित्र मंत्रों के द्वारा विधि विधान पूर्वक शुद्धि यज्ञ संपन्न कराया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महराज रहे शुद्धि यज्ञ में आये सनातन धर्म के अनुयायियों को संबोधित करते हुए स्वामी यशवीर महराज ने कहा की हमने सनातन धर्म में जन्म लिया है तो हमारा परम कर्तव्य हैं हम अपने प्राणों की आहुति देकर भी अपने सनातन धर्म की रक्षा करे ।

सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे यदि कही पर भी सनातन धर्म पर प्रहार किया जाता है जेहादियों के द्वारा हिन्दुओं पर कोई अत्याचार होता है मंदिर पूजा स्थल पर कब्जा होता है तो सभी लोग एकजुट होकर विरोध करे हमे एकता के सूत्र में बंधकर जातिवाद से ऊपर उठकर एक सनातनी होकर रहना चाहिए क्योंकि सनातन धर्म को मिटाने का अन्तर्राष्ट्रीय इस्लामिक षड्यंत्र चल रहा हैं एकजुट होकर ही इस षड्यंत्र को समाप्त किया जा सकता हैं स्वामी यशवीर महराज ने दधेडू कलां के हिन्दुओं का विषेश धन्यवाद किया की आप लोगों ने गांव में संख्या बल में कम होते हुए भी मंदिर को कब्जा मुक्त कराने के लिए सालों तक संघर्ष किया आप धन्यवाद और प्रशंसा के पात्र है।

शुद्धि यज्ञ के मुख्य यज्ञमान प्रवीण कश्यप सुमन देवी रहें जनेश्वर कुंवरपाल जसबीर अक्षय सुमित प्रमोद अरविंद चन्दपाल बाबूराम सचिन विकास चेतन कमलेश रीना शीतल रचना आदि हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चें युवा आदि उपस्थित रहें।

Muzaffernagar

Dec 10 2023, 18:50

किसान क्रान्ति सेना के मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने भंडूर गांव पहुंचकर सांड के हमले से पीड़ित परिवार का दुख साझा कर सांत्वना दी

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। किसान क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह क्रांति सेना के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयों सहित गांव भंडूर पहुंचे, और वहा सांड के हमले में दिवंगत हुए सतीश सैनी के निवास पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के साथ उनका दुख साझा किया।

सतीश सैनी के पुत्र राहुल सैनी व चाचा सत्कुमार व ग्रामीणों से वार्ता कर इस दुखद घटना की जानकारी ली। उसके पश्चात मुजफ्फरनगर के एक हॉस्पिटल में भर्ती हमले में घायल परिवार की दोनो महिलाओं माया देवी व कुंता देवी के स्वास्थ्य के बारे में जाना। परिवार को उनकी हर समस्या के समाधान हेतु आश्वास्त कराया और कहा कि जल्द ही इन समस्याओं के स्थाई समाधान हेतु मुजफ्फरनगर प्रशासन व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से वार्ता की जाएगी, चौधरी शक्ति सिंह के साथ संजीव वर्मा , सचिन जोगी, शुभम त्यागी, शंकी शर्मा, अर्पित सिंघल, विशाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Muzaffernagar

Dec 08 2023, 12:32

बिजली विभाग द्वारा किसान मजदूर का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायगा: ज़ीशान सिद्दीकी

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भाकियू (अ)जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने बिजली विभाग के M D सहाब की उपस्तिथ ना होने के कारण बिजली विभाग के S K डारेक्टर पवार से की मुलाक़ात

जिला प्रभारी ने कहा बिजली विभाग के कुछ भस्ट अधिकारी सरकार की छवि धूमिल कर रहे है ऐसे अधिकारीयों पर जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।

जिला प्रभारी ने बताया की ताज एक समाजसेवी है पिछले एक साल से बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसे अभी तक इंसाफ नहीं मिला।

समाजसेवी ताज ने बताया की मुजफ्फरनगर के शामली स्टेण्ड बिजली घर पर दिनांक 1/8/2022 को बिजली विभाग दुवारा चेकिंग की गईं जिसमे 18 बिजली चोरो को पकड़ा गया चेकिंग मे मौजूद बिजली विभाग के S D O इंद्रपाल, जेई जितेंद्र G2 सेकिंड मनोज कुमार, पेट्रोल मेन शौकिंदर, सविदा कर्मी पंकज कुमार सविदा कर्मी विकास कुमार दुवारा चेकिंग का 18 लोगो के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा लिखा गया जिसमे एक रिक्शा पार्किंग भी मौजूद थी लेकिन F I R मे सिर्फ 17 ही मुकदमे डाले गए रिक्शा पार्किंग सर्विन्दर

s/o कालू को छोड़ा गया जिसकी रिपोट सिर्फ कागजो मे ही भरी गईं थी।

समाजसेवी ताज ने बताया एक बड़ी अवैध उगाही करली गईं वो 18 वी F I R मेरे पास मौजूद है मौका मिलने पर में सारे सबूत अधिकारियों को दिखा दूंगा।

भाकियू (अ ) जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा के 10 दिन मे जांच कर इन सभी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा संगठन के आला अधिकारियों से वार्ता कर एक बड़ा आंदोलन बिजली विभाग के भ्रष्ट्र अधिकारियों के खिलाफ किया जाएग।

Muzaffernagar

Dec 07 2023, 18:15

बिजली विभाग के एमडी का किया घेराव

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भाकियू अम्बावता के जिला प्रभारी ने एक साल से चकर लगा रहे पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए किया मेरठ बिजली विभाग के M D का घेराव।

भाकियू अम्बावता जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने बताया की बिजली विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मेरठ जाकर M D सहाब से मुलाक़ात की और 1 साल से चक्कर लगा रहा पीड़ित को 10 दिन मे जांच कर कठोर कार्रवाई करने को कहा और पीड़ित को हर संभव इंसाफ मिलना चाहिए।

Muzaffernagar

Dec 07 2023, 16:39

गया में मक्के की खेती को बढावा के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, खेती करने वाले को कराया जायेगा निशुल्क बीज उपलब्ध


गया। गया शहर के चंदौती बाजार समिति स्थित संयुक्त कृषि भवन के सभागार में जिले में मक्के की खेती को बढावा के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मगध प्रमंडल के संयुक्त निदेशक ने किया। पौधा संरक्षण परामर्श एवं उपादान वितरण योजना वर्ष 2023-24 अन्तर्गत 24 प्रखंडों के 72 पंचायतों में पौधा संरक्षण पाठशाला एवं आत्मा द्वारा 23 किसान पाठशाला का आयेाजन किया जा रहा है। जिसमें 2375 कृषक प्रशिक्षु के रुप में भाग लेगे। कृषि विभाग के सचिव के द्वारा भी गया जिले में मक्के की खेती पर बल दिया गया है।

आत्मा द्वारा पहली बार स्वीट कार्न पर 10 किसान पाठशाला आयोजित किया जा रहा है। मक्का की खेती करने वाले कृषकों को निशुल्क बीज उपलब्ध कराया गया है। साथ ही साथ मक्का की खेती करने वाले कृषकों को प्रशिक्षित करने के लिए ही आज प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छः सत्रों में आयोजित करने वाले किसान पाठशाला बी0टी0म0, ए0टी0म0, एवं कृषि समन्वयक भाग लिये।

मगध प्रमंडल के संयुक्त निदेशक, (शष्य) द्वारा जानकारी दी गयी कि मक्का की खेती से मुनाफा अन्य फसलों की तुलना में ज्यादा होता है। इस कारण इसकी खेती को अधिक से अधिक करने करने हेतु कृषकों के बीच जागरुकता पर बल दिये। साथ ही साथ जलवायु परिवर्तन के अनुकुल खेती करने के लिए किसानों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गयी की छः सत्रों में पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। सभी बी0टी0म0, ए0टी0म0, एवं कृषि समन्वयक सुचारु रुप से प्रशिक्षण देने का कार्य करेगे।

आत्मा द्वारा पहली बार स्वीट कार्न पर खेती पर बल दिया जा रहा है। जो दस प्रखंडों में चलाया जा रहा है। मुख्य कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र आमस एस0बी0 सिंह द्वारा मौसम के अनुकुल खेती पर बल दिया गया। कृषि वैज्ञानिक श्री देवेन्द्र मंडल द्वारा मक्के की खेती के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक द्वारा मक्का में लगने वाले कीट व्याधि के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही साथ छः सत्रों में संचालित पौधा संरक्षण पाठषाला के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषि परामर्शी सुदामा सिंह द्वारा मक्के की बुआई जीरो टिलेज मशीन से करने हेतु बल दिया गया।

Muzaffernagar

Dec 06 2023, 20:21

*राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम पहुंचे राष्ट्रीय संरक्षक नाजिम बाजी के आवास पर हरिद्वार प्रोग्राम को लेकर की अहम वार्ता*

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम पहुंचे भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा संरक्षक नाजिम बाजी के आवास पर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा का लगातार बढ़ाते परिवार को लेकर चर्चा करते हुए आने वाल दिन सोमवार को हरिद्वार में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन हरिद्वार के सालियर गांव के जिला अध्यक्ष चौधरी गुलफाम के आवस पर होने जा रहा है।

जिसमे सेंकड़ों की संख्या मे सदस्य्ता व नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे ओर किसान व मजदूरों के मुद्दे को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय संरक्षक नाजिम बाजी के साथ राष्ट्रीय महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया भी मौजूद रहेगी और सैकड़ो पदाधिकारी काफिले के साथ ग्राम सालियार् जिला हरिद्वार में पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Muzaffernagar

Dec 06 2023, 15:28

*ऑल इण्डिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट की टीम ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के क्षेत्र खतौली के ग्राम गंगधाडी मे प्रदीप कुमार के साथ पूर्व से मकान के उपर चल रहे विवाद में आज ऑल एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के प्रदेश अध्यश देवेंद्र चौहान, मण्डल अध्यक्ष गोपाल कश्यप, जिला अध्यक्ष विक्की चावला, जिला उपाध्यक्ष नदीम अंसारी, खतौली ब्लॉक अध्यक्ष मनीष चौहान, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष रविकांत व हरीश ठकराल के नेतृव मे पर्दीप कुमार ने उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव जी ने तत्काल रूप से मामले को सज्ञान मे लेते हुए ग्राम मे लेखपाल व उचित अधिकारीयो को भेजा जिसके बाद ग्राम के मोजीज व्यक्तियों ने दोनों पक्षो मे आपसी समझोता करवा दिया।

Muzaffernagar

Dec 05 2023, 14:25

हिंदू संघर्ष समिति किसी भी कीमत पर हिंदू कॉलोनी में लैंड जिहादियों के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी: नरेंद्र पवार

अशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी की गली नंबर 5 में कॉलोनी निवासियों ने एक मीटिंग का आयोजन किया ।इस मीटिंग की अध्यक्षता तेजपाल सिंह के द्वारा की गई । इस मीटिंग में कॉलोनी निवासियों के आग्रह पर लगभग दो दर्जन हिंदू संगठनों के समूह हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार (साधु) कॉलोनी निवासियों के बीच पहुंचे। कॉलोनी निवासियों ने हिंदू संघर्ष समिति के समक्ष अत्यंत गंभीर समस्या राखी कॉलोनी निवासियों ने बताया कि ब्रह्मपुरी एवं साकेत कॉलोनी में पिछले कुछ समय से मुस्लिम समुदाय के विकृत मानसिकता की सोच वाले व्यक्ति लगातार हिंदू बाहुल्य कॉलोनी में मकान एवं दुकान खरीद कर शहर का अमन चैन खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कॉलोनी निवासियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है ।

इस पर कॉलोनी वासियों के आग्रह पर पहुंचे हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने जिहादी मानसिकता के लोगों को कड़े शब्दों में संदेश दिया कि मुजफ्फरनगर शहर में अभी हिंदू संगठन जिंदा है मोहल्ले वासियों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इन विकृत मानसिकता के लोगों का इलाज इस शहर के हिंदू संगठन करने में सक्षम है नरेंद्र पवार ने कहा कि हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी हिंदू संगठन इस विकृत मानसिकता के लोगों का बक्कल उतारने का काम करेंगे ।

नरेंद्र पवार साधु ने बताया कि अभी 4 दिन पूर्व साकेत कॉलोनी की ही गली नंबर 8 में एक गलत मानसिकता के युवक द्वारा इस तरह की गंदी हरकत करने का प्रयास किया गया था जिसका बयाना वापस करवा दिया गया है । अगर आगे भी इस तरह का प्रयास इन लोगों ने किया और शहर का अमन चैन खराब करने का प्रयास किया तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा । नरेंद्र पवार साधु ने कहा कि शीघ्र ही हिंदू संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के आला अधिकारियों से मिलेगा और इन जिहादी मानसिकता वाले लोगों की संपत्ति की जांच की मांग भी करेगा ।

इस अवसर पर हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी पवन मित्तल देशराज चौहान प्रवीण शर्मा रवि शर्मा ने भी अपने विचार रखें एवं मोहल्ले वासियों ने भी अपने विचार रखकर चिंता व्यक्त की । आज की सभा में संजय कुमार गौतम गणेश दत्त शर्मा अशोक शर्मा राकेश त्यागी अलंकार त्यागी नीरज गौतम प्रमोद त्यागी अक्षय शर्मा सुबोध दीक्षित देवेश कौशिक सभासद योगेंद्र सुभाष राणा डॉक्टर देशवाल सिंह डॉक्टर वीरेंद्र त्यागी देवदत्त नीरज शर्मा रामदत्त धीमान एडवोकेट अक्षय त्यागी अंकित त्यागी बृजमोहन शर्मा देवेंद्र त्यागी संदीप सिंह आदि मोहल्ले वशी उपस्थित रहे।