lucknow

Dec 10 2023, 13:44

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को उतराधिकारी घोषित किया

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही तैयारियों पर रविवार को मंथन शुरू हो गया है। लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में देश भर के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इस दौरान मायावती अगले महीने अपने जन्मदिन के आयोजन को लेकर भी निर्देश देंगी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को उतराधिकारी घोषित किया।पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों और राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के साथ हाल ही में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से उपजी चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई।

बसपा सुप्रीमो मायावती (67) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। यानी पार्टी की कमान आकाश के हाथों में होगी। रविवार 10 दिसंबर को डेढ़ घंटे चली मीटिंग के बाद मायावती ने इस फैसले का ऐलान किया। आकाश, मायावती के छोटे भाई के बेटे हैं और फिलहाल पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैें।वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत दावेदारी वाले उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई। बता दें विधानसभा चुनाव के नतीजों को विचित्र और रहस्यमयी बताते हुए बसपा सुप्रीमो ने देश भर के पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया है।

lucknow

Dec 10 2023, 12:36

डंपर और कार में भिड़ंत, आठ बाराती जिंदा जले, नैनीताल हाईवे पर हुआ हादसा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल को दहला देने वाला हादसा हो गया। जिसके देखने के बाद लोगों का कलेजा कांप उठा। शनिवार की रात भोजीपुरा थानाक्षेत्र के नैनीताल हाईवे पर डंपर और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग है। कार में सवार सभी आठ लोगों की जलकर मौत हो गई। सेंट्रल लाक न खुलने की वजह से लोग बाहर नहीं निकल पाये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतकों की शिनाखत की तो पता चला कार में सवार भी बराती थे। सभी बरेली शहर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर बहेड़ी के लिए कार में सवार होकर लौट रहे थे। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाकर कार से शवों को बाहर निकाला। उधर, हादसे की खबर मिलते ही शादी का जश्न गम में बदल गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बरेली के भोजीपुरा में नैनीताल हाईवे पर डंपर से टकराने के बाद कार में आग लगी तो उसका सेंट्रल लॉक भी फंस गया। डंपर में फंसी कार धू-धू कर जलती रही। किसी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। कार के अंदर लोग जिंदगी के लिए छटपटाते रहे। लपटें शांत हुईं तो आठ जिंदगियां राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थीं। कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह करीब पांच फुट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर में जा घुसी।

डंपर भी लगभग इतनी ही तेज रफ्तार में था। वह कार को खींचकर 25 मीटर आगे तक ले गया। इस दौरान कार में आग लगी और वह डंपर में फंसकर रह गई।

प्राथमिक जांच में पता लगा है कि घटना के दौरान कार में लगा सेंट्रल लॉक नहीं खुला। इससे कार सवार अंदर ही फंसकर रह गए। अधिकतर लोग गर्म कपड़े पहने हुए थे। इस वजह से लपटों ने उनको बुरी तरह चपेट में ले लिया और उनकी चीखें भी अंदर ही घुटकर रह गईं। दमकल पानी की बौछार करती रही। करीब 45 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। कार से शवों को निकालना मुश्किल हो गया था। रात एक बजे उनके शवों को निकाला जा सका। अधिकतर शव राख में तब्दील हो चुके थे। उनमें से कुछ को टुकड़ों में निकालना पड़ा।

रात में जिस वक्त घटना हुई, तब तक घटनास्थल से 200 मीटर दूर दभौरा गांव के ग्रामीण सो चुके थे। ठंड के मौसम में इस घटना के बारे में उन्हें काफी देर तक जानकारी ही नहीं हो सकी। लोगों का मानना है कि ग्रामीण समय पर जागे होते तो हादसे की भयावहता कम हो सकती थी और कुछ लोगों को बचाया जा सकता था। कार से ऊंची लपटें उठती देखकर दूसरे वाहनों के चालकों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और दमकल मदद के लिए पहुंच सकीं पर तब तक देर हो चुकी थी।घटना के बाद नैनीताल हाईवे की एक लेन पूरी तरह बंद हो गई। एक ओर से आने वाले वाहन वहां फंस गए। सीओ चमन सिंह चावड़ा ने दूसरी लेन पर ही दोनों ओर के वाहनों को निकलवाना शुरू किया। रात एक बजे सभी शव निकाले जाने के बाद कार और डंपर को क्रेन के जरिये रास्ते से हटाया जा सका। इसके बाद आवागमन सुचारु हो सका।वहीं इसकी जानकारी परिवार के लोगों को मिलते ही कोहराम मच गया और लोग घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े।

lucknow

Dec 10 2023, 12:12

राष्ट्रपति का लखनऊ में आगमन 11 को, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लखनऊ। राजधानी में 11 व 12 दिसम्बर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भ्रमण व प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के दृष्टिगत अचूक सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में लखनऊ पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित किये गये हैं। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 10 पुलिस अधीक्षक, 16 अपर पुलिस अधीक्षक, 34 पुलिस उपाधीक्षक, 46 प्रभारी निरीक्षक व अतिरिक्त निरीक्षक, 465 उपनिरीक्षक, 48 महिला उपनिरीक्षक, 340 मुख्य आरक्षी, 1170 आरक्षी, 06 कम्पनी पीएसी, 12 यातायात निरीक्षक, 120 उपनिरीक्षक यातायात 150 मुख्य आरक्षी यातायात व 350 आरक्षी यातायात पुलिस की तैनाती की जा रही है।

इस ड्यूटी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा 6 पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 15 पुलिस उपाधीक्षक, 25 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 25 महिला उपनिरीक्षक, 150 मुख्य आरक्षी, 400 आरक्षी, 06 कम्पनी पीएसी, यातायात पुलिस के 6 निरीक्षक, 40 उपनिरीक्षक, 50 मुख्य आरक्षी, 150 आरक्षी व दो टीम एटीएस उपलब्ध कराये गये हैं, जिन्हे महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त छह कम्पनी पीएसी एवं एक कम्पनी अर्द्धसैनिक बल भी तैनात की जा रही है।

एनएसजी द्वारा एण्टी ड्रोन टीम भी उपलब्ध करायी जा रही है जो ड्रोन के सम्भावित खतरे पर कार्रवाई करेगी। राष्ट्रपति के उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान अचूक सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डिवाइन हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल व इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान को 11 व 12 दिसम्बर दो दिवस के लिये ड्रोन आदि के लिये नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया जा रहा है। जहां कोई भी वस्तु ड्रोन उड़ाना बिना अनुमति के प्रतिबन्धित होगा। ट्रैफिक प्लान अलग से निर्गत किया जायेगा।

lucknow

Dec 09 2023, 19:53

'श्रीमद्भगवदगीता: तात्विक भाव' पुस्तक का हुआ विमोचन

लखनऊ- सहकारिता भवन स्थित चौधरी चरण सिंह ऑडिटोरियम में आज प्रसिद्ध भौतिकविद डॉक्टर उदय प्रताप सिंह द्वारा लिखित पुस्तक 'श्रीमद्भगवद्गीता : तात्विक भाव' का विमोचन समारोह बड़ी भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न हुआ।इस समारोह की अध्यक्षता संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान एवं पूर्व अध्यक्ष, संस्कृत विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ प्रोफेसर ओम प्रकाश पाण्डेय रहे।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉक्टर विद्या विंदु सिंह,वरिष्ठ साहित्यकार, डॉक्टर रश्मिशील, वरिष्ठ साहित्यकार, डॉक्टर दिनेश चन्द्र अवस्थी,पूर्व अध्यक्ष एवं संस्थापक, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, लखनऊ, डॉक्टर दिवाकर दलेला, पूर्व अध्यक्ष, यूरोलॉजी विभाग, केजीएमयू, डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम सिंह, पूर्व निदेशक, बेसिक शिक्षा,उत्तर प्रदेश, लखनऊ, प्रोफेसर राकेश सिंह, हिंदी विभाग, इलाहाबाद विश्विद्यालय, प्रयागराज,डॉक्टर परमजीत कौर, चंद्रकांता सिंह,डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह, डॉक्टर सोनल गहलोत, आरके तिवारी, पूर्व डीजीपी,उत्तर प्रदेश, रवि कपूर, प्रसिद्ध छायाकार तथा यूनिवर्सल के प्रतिनिधि,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, अशोक सिंह सहित कई गणमान्य हस्तियां, प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, साहित्यकार, इष्ट मित्र, पारिवारिकजन तथा काफी संख्या में मीडिया कर्मी उपस्थित थे।दर्शकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वाणी-वंदना से हुई, फिर सभी अतिथियों को मंच पर शाल, पुष्प-गुच्छ तथा मोमेंटो देकर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

समारोह का सफल संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक तथा शासन में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत श्री अजय कुमार पाण्डेय द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। समारोह में उपस्थित सभी प्रसिद्ध वक्ताओं ने पुस्तक पर अपने- अपने सारगर्भित विचार रखे तथा पुस्तक पर गहन चर्चा-परिचर्चा की तथा इस पुस्तक को मानव जीवन का आधार और आवश्यकता बताते हुए इस पर विस्तार से प्रकाश डाला और इस आध्यात्मिक पुस्तक को पठनीय एवं संग्रहणीय बताया।

पुस्तक के लेखक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह ने अपने लेखकीय उद्बोधन में पुस्तक के विषय वस्तु पर विस्तार से प्रकाश डाला और इसके व्यवहारिक और आध्यात्मिक पक्ष को रेखांकित किया। अंत में, समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर ओम प्रकाश पाण्डेय के अध्यक्षीय सारगर्भित उद्बोधन तथा रतन कुमार श्रीवास्तव 'रतन' के आभार ज्ञापन के साथ विमोचन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

lucknow

Dec 09 2023, 19:49

मंत्री एके शर्मा ने मऊ पहुंचकर दुर्घटना में घायल लोगों से की मुलाकात, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

लखनऊ- विकासखंड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत तेरवा में चल रही अंडा फैक्ट्री से तेरवा गाँव व आस पास के दर्जनों गांवों में अंडा फैक्ट्री की गंदगी के अंबार व मक्खियों के कारण ग्रामीण बेहद परेशान है। लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब के आदेश व ग्रामीणों द्वारा तमाम बार धरना प्रदर्शन किए जाने बाद भी दबंग अंडा फैक्ट्री मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लगता है की जब यहां भयानक तरीके से संक्रामक रोग फैल जाएगा। तभी जिला प्रशासन के अफसर कुम्हकर्णी नींद से जागेंगे।

तेरवा गांव में अंडा फैक्ट्री मामले में भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने भी ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें पहले ही नजर बंद कर दिया था। शनिवार को किसान नेता एक बार फिर तेरवा गाँव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। रिंकू ने कहा प्रशासन ने दस दिन का समय मांगा है। अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और हाईकोर्ट की भी शरण ली जायेगी।

बता दें की अंडा फैक्ट्री मालिक सत्तार अहमद गोरखपुर का निवासी होने के साथ ही अपने आप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद करीबी बताता है। शायद इसिलिए लखनऊ की मंडलायुक्त सहित प्रशासन के लोग भी अब सत्तार अहमद के सामने घुटने टेक चुके हैं। मक्खियों के आतंक से सैकड़ों की तादाद में लोग बीमार भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम होते है तो खाना बनाना कठिन हो जाता है। मक्खियों का आतंक धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। किसान नेता के साथ जिला सचिव संजय सिंह, नवीन श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शुक्ला, रंजीत रावत सहित तमाम लोग मौजूद थे।

lucknow

Dec 09 2023, 19:49

तेरवा गांव में चल रही अंडा फैक्ट्री से दर्जनों गांवों में फैल रही गन्दगी व मक्खियों से ग्रामीण परेशान

लखनऊ- विकासखंड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत तेरवा में चल रही अंडा फैक्ट्री से तेरवा गाँव व आस पास के दर्जनों गांवों में अंडा फैक्ट्री की गंदगी के अंबार व मक्खियों के कारण ग्रामीण बेहद परेशान है। लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब के आदेश व ग्रामीणों द्वारा तमाम बार धरना प्रदर्शन किए जाने बाद भी दबंग अंडा फैक्ट्री मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लगता है की जब यहां भयानक तरीके से संक्रामक रोग फैल जाएगा। तभी जिला प्रशासन के अफसर कुम्हकर्णी नींद से जागेंगे।

तेरवा गांव में अंडा फैक्ट्री मामले में भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने भी ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें पहले ही नजर बंद कर दिया था। शनिवार को किसान नेता एक बार फिर तेरवा गाँव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। रिंकू ने कहा प्रशासन ने दस दिन का समय मांगा है। अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और हाईकोर्ट की भी शरण ली जायेगी।

बता दें की अंडा फैक्ट्री मालिक सत्तार अहमद गोरखपुर का निवासी होने के साथ ही अपने आप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद करीबी बताता है। शायद इसिलिए लखनऊ की मंडलायुक्त सहित प्रशासन के लोग भी अब सत्तार अहमद के सामने घुटने टेक चुके हैं। मक्खियों के आतंक से सैकड़ों की तादाद में लोग बीमार भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम होते है तो खाना बनाना कठिन हो जाता है। मक्खियों का आतंक धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। किसान नेता के साथ जिला सचिव संजय सिंह, नवीन श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शुक्ला, रंजीत रावत सहित तमाम लोग मौजूद थे।

lucknow

Dec 09 2023, 18:34

इण्टर डिपार्टमेण्टल लीगः ट्रैक्शन टाइगर्स व सिक्योरिटी हंटर्स के बीच खेला गया पहला मैच

लखनऊ- पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ की ओर आयोजित “अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग IDL-2023’’ में आज पहला मैच ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में ट्रैक्शन टाइगर्स व सिक्योरिटी हंटर्स के मध्य तथा दूसरा मैच सिग्नल टॉवर्स व मेडिकल हीरोज के मध्य खेला गया।

ट्रैक्शन टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले खेलने करने का फैसला किया। ट्रैक्शन टाइगर्स ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11.5 ओवरों में 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें पंकज कुमार ने सर्वाधिक 12 रनों का योगदान दिया। सिक्योरिटी हंटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए जय सिंह ने 03 तथा अमित सिंह 02 द्वारा शानदार गेंदबाजी कर विपक्षी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्योरिटी हंटर्स की टीम ने मात्र 4.4 ओवरों में ही बगैर विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया।सिक्योरिटी हंटर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राम आशीष ने 24 रन तथा अमित सिंह ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया। टूर्नामेन्ट के दूसरा मैच मेडिकल हीरोज व सिग्नल टॉवर्स के बीच खेला गया।मेडिकल हीरोज ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मात्र15.4 ओवरों में 61 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें डा चारू सक्सेना व रामकेश ने सर्वाधिक 13-13 रनों का योगदान दिया। सिग्नल टावर्स की तरफ से उम्दा गेंदबाजी करते हुए आकाश ने सर्वाधिक 5 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिग्नल टावर्स की टीम ने मात्र 8.3 ओवरों में 03 विकेट खोकर 63 रन बनाकर 07 विकेट से मेडिकल हीरोज को हराकर मैच जीत लिया। सिग्नल टावर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमरनाथ ने सर्वाधिक 25 रन व विवेक ने 12 रनों का योगदान दिया। मेडिकल हीरोज की ओर से गेंदबाजी करते हुए रामकेश व अजय ने 01-01 विकेट प्राप्त किये।

lucknow

Dec 09 2023, 18:13

ODOp के तहत चिकनकारी के समग्र विकास को लेकर बैठक

लखनऊ- लखनऊ में ODOp चिकनकारी के माध्यम से इस कार्य में संलग्न कारीगरों, हस्तशिल्पियो, महिलाओं, उद्यमियों की आय में वृद्धि तथा अधिक से अधिक रोजगार सृजन के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे अनवरत प्रयासों के तहत चिकनकारी के समग्र विकास के लिए जिला प्रशासन लखनऊ तथा आईआईएम इंदौर के मध्य माह जुलाई 2023 में हस्ताक्षरित एमओयू के अनुसरण में आईआईएम इंदौर की टीम द्वारा माह सितंबर अक्टूबर 2023 में संपादित रिसर्च स्टडी की रिपोर्ट आज शनिवार को डा अपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट लखनऊ में जिला प्रशासन के समक्ष आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय द्वारा प्रस्तुत की गई।

जिलाधिकारी द्वारा आईआईएम इंदौर की पूरी टीम निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय, प्रोफेसर भवानी शंकर और नवीन कृष्ण राय का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

इस बैठक में चिकनकारी से संबंधित समस्त हितधारक (stakeholders) तथा जनपद के उन सभी विभागों के अधिकारीगण जिनके माध्यम मे चिकनकारी के प्रोत्साहन के लिए सरकार के विभिन्न कार्यक्रम संचालित कराए जाते हैं उपस्थित रहे।

आईआईएम इंदौर निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय के द्वारा प्रस्तुतीकरण के दौरान अवगत कराया गया कि संदर्भित अध्ययन का कार्य उनकी टीम द्वारा चिकनकारी से संबंधित कारीगरों, हस्तशिल्पियों, उद्यमियों, निर्यातकों, एनजीओ संचालकों, सेवा संस्थानों तथा अन्य हितधारक (stakeholders) से समन्वय तथा उनके फीड बैक के आधार पर प्राप्त जानकारियों एवं संगीण मुद्दों के आधार पर संपादित किया गया है। रिसर्च रिपोर्ट में चिकनकारी से संबंधित सम्पूर्ण उत्पादन प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए हर स्तर पर हितधारकों द्वारा अनुभव कि जा रहीं विभिन्न समस्याओं और चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया है।

हिमांशु राय ने बताया कि उक्त रिसर्च के आधार पर आईआईएम इंदौर कि टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि चिकनकारी से संबंधित कारीगरों एवं हस्तहशिल्पियों को सीएफ़सी मॉडल के तहत एक फेडरेशन के तहत जोड़ कर सरकार द्वारा उनकी समस्याओं के निदान कि तरफ एक ठोस कदम उठाया जा सकता है। उन्होंने देश में फेडरैशन मॉडल पर आधारित सफल संस्थानों का उदाहरण देते हुए बताया कि इस प्रकार की संघीय संरचनाएँ उत्पादकों को बेहतर समन्वय और श्रम विभाजन विकसित करने में मदद करती हैं और समर्थन के लिए सरकार के सामने सामोहिक रूप से अपने हितों का प्रतिनिधित्व करती हैं।

निदेशक ने बताया कि क्या अपेक्षाएं हैं और कौन सी बाधाएं आती है जो उनके कार्य को करने में रुकावट उत्पन्न होती है। इस रिपोर्ट में हमने उन बाधाओं के बारे में लिखा है। उन्होंने बताया की जैसे कि स्वच्छ भारत मिशन योजना में इनफॉरमेशन एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन जिसे हम आई.ई.सी. स्ट्रैसजी बोलते है। उसके अनुसार कार्य किया जाता है। मुझे लगता है कि ओ.डी.ओ.पी. स्कीम में भी हमे इसी तरह से कार्य करना है की इसकी इनफार्मेशन लोगों तक भी कैसे पहुँचाये कि चिकनकारी क्या है। लोगो को कैसे जानकारी दे की हाथ से जो बना हुआ काम होता है और जो मशीन से बना हुआ काम होता है उनके बीच में बहुत भिन्नता है पर हाथ से बने हुए कार्य के पीछे वो सिर्फ काम नहीं होता है बल्कि उसके पीछे एक आर्टिस्ट है। आर्टिस्ट की कहानी को हम आगे कैसे लेकर के जाएं ये काम हमे आगे करना है।

जिलाधिकारी ने आईआईएम इंदौर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार कि रिसर्च स्टडीस ऐसी बारीकियों और जटिलताओं कि ओर हमारा ध्यान आकर्षण करने में मदद करती हैं जिन्हें अक्सर हम अनदेखा कर देते हैं। प्रस्तुत रिपोर्ट में वर्णित परामर्शों तथा सुझावों का धरातल पर शीघ्र उतारने हेतु एक स्ट्रटीजिक प्लान तैयार करने के लिए संबंधित विभागों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने इतने कम समय में इतनी वृहद तथा उपयोगी रिसर्च स्टडी संपादित करने पर आईआईएम इंदौर को हार्दिक बधाई देते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी आईआईएम इंदौर द्वारा जिला प्रशासन को एड्वाइसरी सपोर्ट प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया की आईआईएम इंदौर द्वारा तैयार की गई रिसर्च रिपोर्ट का हिंदी में अनुवाद कराकर पब्लिक डोमेन पर भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि जन सामान्य तक इस रिपोर्ट को पहुंचाया जा सके।

lucknow

Dec 09 2023, 17:49

जयन्त सिंह ने “इंडिया” गठबंधन के साथ रहने का संकल्प दोहराया, धरने पर बैठे शिक्षकों को नियुक्ति न दिये जाने पर योगी सरकार को घेरा

लखनऊ- शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, विधायकगण, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक तथा मण्डल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्षों ने भाग लिया और अपने अपने विचार रखे। बैठक को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद जयन्त चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने की।

बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल के इंडिया गठबंधन के साथ रहने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने एक तरफ 7 जनवरी को मेरठ में युवा संसद के आयोजन की घोषणा की वहीं दूसरी तरफ 23 दिसंबर चौधरी चरण सिंह की जयन्ती तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं किये जाने एवं किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य न दिये जाने की स्थिति में दिनांक 26 दिसम्बर को लखनऊ में धरना आयोजित करने का ऐलान किया। गन्ने के रस से इथेनॉल उत्पादन पर रोक किसानों पर मार है। प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध से किसानों की कमर टूट रही है और सरकार किसानों को 14 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि उक्त अवैधानिक कार्यो के विरुद्ध सत्तारूढ दल से संघर्ष में आम जनमानस एवं मीडिया को भी अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा। श्री चौधरी ने इको गार्डन में धरने पर बैठे शिक्षकों को नियुक्ति न दिये जाने पर सरकार को जमकर घेरा और शिक्षकों को उनके संघर्ष में सड़क से संसद तक साथ देने की घोषणा की।

राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने सत्ता प्राप्ति के लिए संगठन की मजबूती पर जोर देते हुये इंडिया गठबंधन में रालोद को महत्वपूर्ण घटक होने की बात कही। किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह निरंतर संघर्ष कर रहे हैं और रालोद का प्रत्येक कार्यकर्ता इस संघर्ष में तन मन धन से अपने नेता के साथ है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि जयंत चैधरी राजनीति का उभरता सितारा है, जिनकी सर्व समाज में स्वीकार्यता है। रालोद को वर्तमान समय में धनबल, बाहुबल का सामना अपनी दृढ इच्छाशक्ति एवं संगठन के माध्यम से करना है। रालोद जनहित में दो गारण्टी देता है किसानों को हितकारी सरकार और समाज में भाईचारा। जनता परिवर्तन चाहती है लेकिन सत्तारूढ दल बहकावे एवं प्रलोभन की राजनीति कर रहा है। 2024 का चुनाव लोकतंत्र एवं संविधान बचाने का चुनाव है। इस लड़ाई में रालोद की महती भूमिका है।

राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति में राजनीतिक, आर्थिक एवं कृषि प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। राष्ट्रीय लोकदल कार्यसमिति लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने के लिए देश में राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश की कार्यसमिति अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए उन्हें पूरा अधिकार देती है। जिससे देश में राजनीतिक परिवर्तन लाने में मजबूती मिले। राष्ट्रीय लोकदल किसानों, युवाओं के साथ अन्याय और उत्पीड़न से मर्माहत है। लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे कुठाराघात पर चिंतित है। इसलिए हमारे नेता मा0 जयन्त चौधरी को देशभर में विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए उन्हें विपक्षी दलों से विचार विमर्श करने और सबका सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रदेश कार्यसमिति उन्हें अधिकृत करती है।

lucknow

Dec 09 2023, 17:24

उ.प्र. रेरा ने भू-सम्पदा परियोजनाओं में तीन बैंक खाते अनिवार्य किए, सेपरेट एकाउण्ट पर किसी भी तरह लिन प्रतिबन्धित

लखनऊ- उप्र रेरा ने पूर्व में जारी रियल इस्टेट प्रोजेक्ट्स बैंक एकाउण्ट्स दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए संशोधित दिशा निर्देश जारी किए है। इन संशोधित निर्देशों के माध्यम से उपभोक्ताओं के हितों का प्रभावी संरक्षण हो सकेगा तथा परियोजनाएं समय से पूरी हो सकेंगी। उप्र रेरा ने परियोजना के सेपरेट एकाउण्ट पर किसी भी तरह लिन प्रतिबन्धित कर किया दिया है और इस एकाउण्ट से एश्योर्ड रिटर्न, ब्याज और अर्थदण्ड का भुगतान करने पर भी रोक लगा दी है। अब हर परियोजना में आवंटियों से भुगतान प्राप्त करने के लिए एक ’कलेक्शन एकाउण्ट’ होगा। प्रोमोटर द्वारा परियोजना के विज्ञापनों, आवंटन पत्रों, आवंटियों के साथ अनुबन्धों तथा आवंटियों के साथ पत्राचार में इस एकाउण्ट को अनिवार्य रूप से अंकित किया जाएगा।

प्रोमोटर द्वारा सम्बन्धित बैंक को इस आशय के स्टैंडिंग निर्देश दिए जाएंगे कि ’कलेक्शन एकाउण्ट’ में आवंटियों द्वारा समय-समय पर जमा की गयी धनराशि का कम से कम 70 प्रतिशत धनराशि ऑटो स्वीप द्वारा परियोजना के ’सेपरेट एकाउण्ट’ और अधिकतम 30 प्रतिशत धनराशि परियोजना के ’ट्रान्जैक्शन एकाउण्ट’ में अंतरित कर दी जाएगी।* आवंटियों तथा प्रोमोटर्स की जानकारी के लिए इन डायरेक्शन्स के कुछ महत्वपूर्ण भाग आगे दिए जा रहे हैं।

प्रोमोटर द्वारा परियोजना के पंजीकरण आवेदन के साथ परियोजना के कलेक्शन एकाउण्ट, सेपरेट एकाउण्ट तथा ट्रान्जैक्शन एकाउण्ट के विवरण रेरा में प्रस्तुत किए जाएंगे।

इन एकाउण्ट्स के एकाउण्ट होल्डर्स के रूप में प्रोमोटर तथा परियोजना दोनों के नाम होंगे। इनका संचालन कम्पनी के बोर्ड रिजल्यूशन द्वारा प्राधिकृत डायरेक्टर या पार्टनर ही कर सकेगा। परियोजना के निर्माण के लिए बैंक तथा वित्तीय संस्थाआंे से लिए गए सेक्योर्ड तथा अन्सेक्योर्ड कर्ज की सम्पूर्ण धनराशि ’सेपरेट एकाउण्ट’ में जमा करना अनिवार्य है।

सेपरेट एकाउण्ट की धनराशि परियोजना की भूमि, परियोजना के निर्माण तथा विकास कार्यों के लिए ही व्यय की जा सकेगी। प्रोमोटर इस खाते से परियोजना के निर्माण हेतु लिए गए बैंक ऋण पर सामान्य ब्याज का भुगतान कर सकेगा, परन्तु पिनल या कम्पाउण्ड इन्टरेस्ट या आवंटियों को ब्याज या मुआवजे का भुगतान नहीं कर सकेगा।

बैंक द्वारा सेपरेट एकाउण्ट से विड्राल की अनुमति तीन प्रमाण-पत्रों, क्रमशः चार्टर्ड एकाउण्टेन्ट, इंजीनियर तथा आर्किटेक्ट के प्रमाण-पत्र ही अनुमन्य किया जाएगा, परन्तु अनुमन्य विड्राल परियोजना में हो चुके निर्माण कार्यों की कुल लागत से अधिक नहीं होगा।सेपरेट एकाउण्ट से विड्राल हेतु चेक, डेबिट कार्ड, क्रडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या डिमाण्ड ड्राफ्ट तथा बैंक गारण्टी जैसे माध्यम वर्जित हैं।

इस अवसर पर संजय भूसरेड्डी अध्यक्ष उ.प्र. रेरा द्वारा कहा गया कि “प्रोमोटर द्वारा उ.प्र. रेरा के वेब पोर्टल पर परियोजना के तीनों खातों की उदघोषण तथा इन खातों का नियमों के अनुसार संचालन, विशेष रूप से परियोजना के सेपरेट एकाउण्ट में धनराशि जमा करने तथा खर्च करने सम्बन्धित निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन, परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने में सहायक होगा और रेरा इन एकाउण्ट्स के आपरेशन तथा मैनेजमेन्ट की कड़ी निगरानी द्वारा यह सुनिश्चित करेगा कि प्रोमोटर द्वारा अपने वित्तीय मामलों में पूरी पारदर्शिता रखी जाए और प्रोमोटर की जवाब देही सुनिश्चित की जा सके। बैंक एकाउण्ट्स से सम्बन्धित निर्देशों की अवहेलना की दशा में सम्बन्धित प्रोमोटर्स पर भारी दण्ड आरोपित किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि धारा-8 के अन्तर्गत पुनर्वासित की जा रही परियोजना के लिए उ.प्र. रेरा और भी सख्त नियम अपनाएगा। ऐसी परियोजनाओं के लिए प्रोमोटर को नया सेपरेट एकाउण्ट खोलना होगा और जिसमें आवंटियों से एकत्रित 100 प्रतिशत जमा करनी होगी और उन्हे भविष्य में भुगतान के लिए केवल नए सेपरेट एकाउण्ट के विषय में अवगत कराना होगा।