मंत्री एके शर्मा ने मऊ पहुंचकर दुर्घटना में घायल लोगों से की मुलाकात, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
लखनऊ- विकासखंड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत तेरवा में चल रही अंडा फैक्ट्री से तेरवा गाँव व आस पास के दर्जनों गांवों में अंडा फैक्ट्री की गंदगी के अंबार व मक्खियों के कारण ग्रामीण बेहद परेशान है। लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब के आदेश व ग्रामीणों द्वारा तमाम बार धरना प्रदर्शन किए जाने बाद भी दबंग अंडा फैक्ट्री मालिक पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लगता है की जब यहां भयानक तरीके से संक्रामक रोग फैल जाएगा। तभी जिला प्रशासन के अफसर कुम्हकर्णी नींद से जागेंगे।
तेरवा गांव में अंडा फैक्ट्री मामले में भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी रिंकू ने भी ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें पहले ही नजर बंद कर दिया था। शनिवार को किसान नेता एक बार फिर तेरवा गाँव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। रिंकू ने कहा प्रशासन ने दस दिन का समय मांगा है। अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और हाईकोर्ट की भी शरण ली जायेगी।
बता दें की अंडा फैक्ट्री मालिक सत्तार अहमद गोरखपुर का निवासी होने के साथ ही अपने आप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बेहद करीबी बताता है। शायद इसिलिए लखनऊ की मंडलायुक्त सहित प्रशासन के लोग भी अब सत्तार अहमद के सामने घुटने टेक चुके हैं। मक्खियों के आतंक से सैकड़ों की तादाद में लोग बीमार भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम होते है तो खाना बनाना कठिन हो जाता है। मक्खियों का आतंक धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। किसान नेता के साथ जिला सचिव संजय सिंह, नवीन श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शुक्ला, रंजीत रावत सहित तमाम लोग मौजूद थे।
Dec 09 2023, 19:53