मुख्यमंत्री के हजारीबाग के प्रस्तावित दौरे को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 18 दिसंबर के हजारीबाग में आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है। इस संबंध बीते शुक्रवार को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारियों के बाबत कई निर्देश दिए गए थे।

 इसी क्रम में आज शानिवार को उपायुक्त के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक समेत जिले के आला अधिकारियों ने ईचाक प्रखंड के मुख्य आयोजन स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। 

उन्होंने हेलीपैड लैंडिंग स्थल,पार्किंग, बैठने की व्यवस्था,रोड मरम्मती, साफ सफ़ाई, सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का आपकी योजना आपके सरकार,आपके द्वार के तहत् आयोजित कार्यक्रम में हजारीबाग का दौरा प्रस्तावित है।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित व कई अधिकारी मौजूद रहे।

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से तीन सौ करोड़ से अधिक की राशि बरामद होने पर भाजपा हुई हमलावर

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से तीन सौ करोड़ से अधिक की राशि बरामद होने पर भाजपा हुई हमलावर।

विधायक सीपी सिंह ने कहा- कांग्रेस नेता के यहाँ पैसा मिलना आश्चर्य की बात नही, कांग्रेस का मतलब करप्शन, अब ईडी करे मामले की विस्तृत जांच।

विधायक सीपी सिंह

जमशेदपुर। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। जिसमें अबतक विभाग को 300 करोड़ से अधिक नकद मिला है। इतनी बड़ी मात्रा में नकद बरामद होने पर एक ओर जहां आम से लेकर खास लोग हैरान हैं। तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी एवं इंडी अलायंस पर हमलावर है।

 शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर के द्वारा कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रेस-वार्ता आयोजित की गई। प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक सीपी सिंह ने कांग्रेस और इंडी अलायंस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के यहां से पैसा मिलना कोई आश्चर्य की बात नही है। इतने अधिक मात्रा में नकद राशि बरामद किया जाना ही आश्चर्य की बात है।

 आजाद भारत के इतिहास में यह पहली घटना है जब 300 करोड़ से अधिक की नकद राशि इनकम टैक्स के द्वारा बरामद की गई है। कहा कि विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह राशि झारखंड के लूट-खसोट का है जो नकली गांधी परिवार के लिए रखे गए थे, जिसे दिल्ली पहुंचाने की योजना थी। इसी बीच आयकर विभाग को भनक लगने पर यह कार्रवाई की गई और पैसे बरामद किए गए। संभावना यह भी है कि यह पैसा छत्तीसगढ़ में हंग असेंबली होने पर विधायकों के 'खरीद पॉलिटिक्स' और रिजॉर्ट पॉलिटिक्स' के लिए रखा गया था। सीपी सिंह ने कहा कि अब यह मामला प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का बनता है। 

ईडी इस मामले में हस्तक्षेप कर इसकी विस्तृत जांच करें और एक-एक पैसे का हिसाब कर इसका खुलासा करें। 

विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लंबे शासनकाल के सभी दौर में लूट और भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं। पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक के कार्यकाल में बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार हुए। उन्होंने कहा कि आज सभी दल अपना और अपने परिवार के राजनीतिक भविष्य को बचाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। कहा कि इस गठबंधन में शामिल दलों को देखे तो दरअसल ये इंडी गठबंधन नही है बल्कि भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है। 

सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट कहना है कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी जी की गारंटी है। 

सांसद विद्युत वरण महतो

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार और लूट शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए संकल्पित है। पीएम नरेंद्र का संकल्प है "न खायेंगे, न खाने देंगे और जिन्होंने भी जनता का पैसा खाया उसको भी बाहर निकालेंगे।" सांसद विद्युत महतो ने कहा कि यह भी चर्चा है कि झारखंड के लूट का पैसा उड़ीसा क्षेत्र को सुरक्षित मानकर वहीं गाड़ियों में भरकर ले जाया जाता रहा है। यह भ्रष्टाचार कोई साधारण नहीं है जिसकी गहन जांच होनी चाहिए।

 कहा कि भाजपा मांग करती है कि भ्रष्टाचार में आकंठ लिप्त सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी हो, उनकी कड़ाई से पूछताछ हो। पार्लियामेंट से सांसद को बर्खास्त कर प्रवर्तन निदेशालय इस मामले को अपने अधीन लें। सांसद विद्युत महतो ने कहा कि इंडी गठबंधन स्वार्थी दलों का गठबंधन मात्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और लालू प्रसाद यादव जैसे नेता व परिवार वाली अन्य पार्टी देश के विकास के बजाय राजनीति में अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अधिक सक्रिय हैं। 

उनका मकसद सिर्फ परिवारवाद और अपना राजनीतिक भविष्य है। इनके पास न तो नीति है, न नीयत और न ही नेता। विद्युत महतो ने पिछले दिनों मानगो क्षेत्र में दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर की घटना पर चिंता जताते हुए इसे हेमंत सरकार की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधी और माफिया पूरी तरह से बेखौफ और बेलगाम हैं। पूरे राज्य में लोग भयाक्रांत हैं।

खनन विभाग की कारवाई,ईचाक के टेप्सा में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन के विरूद्ध छापामारी


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षकमनोज रतन चोथे,हजारीबाग के आदेशानुसार जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के निर्देश पर हजारीबाग जिलान्तर्गत ईचाक थाना के मौजा टेप्सा में अवैध रूप से पत्थर खदान में पत्थर उत्खनन के विरूद्ध छापामारी खान निरीक्षक एवं ईचाक थाना के पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से दिनांक 09.12.2023 को किया गया। 

छापामारी में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन में प्रयुक्त एक्सप्लोडर, डेटोनेटर, तार, टेस्टर, पानी निकालने वाले मोटर का मोटर स्टाटर, मोटर स्वीच एवं अन्य सामग्री को जप्त करते हुए मुख्य अवैधकर्ता राज किशोर प्रसाद उर्फ राज किशोर मेहता, पिता पोखनाथ मेहता, साकिन गुँजा, थाना ईचाक एवं अन्य अज्ञात संलिप्तों के विरूद्ध ईचाक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

फिल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण का प्रचार अभियान का प्रारंभ हजारीबाग से किया गया


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गया और इसके साथ ही प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया गया। 

इस फिल्म में सभी कलाकार झारखन्ड के हैं। संगीत और पोस्ट प्रोडक्शन का काम मुम्बई में कराया गया है। भजन सम्राट अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर एवं महालक्ष्मी अइयर ने गीतों को गाया है। 

गीतकार डा हरेराम पांडेय और गजानंद पाठक हैं। फिल्म के निर्देशक डा बिमल कुमार मिश्रा और निर्माता गजानंद पाठक हैं।

माननीय सांसद महोदय ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस फिल्म का प्रीमियर शो हजारीबाग में कराने का प्रस्ताव रखा है। निर्माता टीम ने सहमति जताई है।गजानंद पाठक ने प्रस्ताव दिया कि फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण को भारतीय संसद के ऑडीटोरियम में दिखाया जाए। माननीय सांसद महोदय ने कहा कि वे इसका पुरा प्रयास करेंगे। माननीय सांसद महोदय ने स्वामी विवेकानन्द की वाणी और जगतगुरू श्री रामकृष्ण परमहंस की वाणी को जन जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्य स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि सत्य एक ही है और ज्ञानी जन उसे विविध प्रकार से कहते हैं। सांसद महोदय ने इसके प्रचार की आवश्यकता पर जोर दिया।

स्कूल वैन और सवारी बस में हुई टक्कर वैन चालक की हो गई मृत्यु


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग के कटकमसांडी में स्कूल वैन और सवारी बस में हुई टक्कर इसमें वैन चालक की दुखद मृत्यु हो गई है और कई बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। 

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत रांची रेफर किया गया है।

सांसद हजारीबाग जयंत सिन्हा ने कहा कि स्कूल वैन और सवारी बस में हुई टक्कर की दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें वैन चालक की दुखद मृत्यु हो गई है और कई बच्चे बुरी तरह घायल हैं।

हमारे प्रतिनिधि घटनास्थल पर मौजूद हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं।

घायलों को हर बेहतर इलाज मिले, यह सुनिश्चित करवा रहे हैं।

माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने किया चरही में किसानों के बीच बीज वितरण

Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत चरही स्थित बिरसा मैदान के समीप पैक्स भण्डार से  इस बीज वितरण के मुख्य अतिथि झारखण्ड विधानसभा के सचेतक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी के शूभ हाथों से विधिवत फीता कटकर उद्धघाटन किए। 

और किसानों के बीच गेहूं,यूरिया,दवा, लिकविड का बिज वितरण किया गया।। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चुरचू प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली,चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी, चरही उप मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि अभिजीत सिंह,चरही पंचायत समिति सदस्य आशा राय,पूर्व पैक्स अध्यक्ष भूनेशर ठाकुर,पैक्स अध्यक्ष संदीप ठाकुर,पूर्व मुखिया उमेस सिंह, फुलेश्वर महतो,रोहन ठाकुर समाज सेवी,रामचरण करमाली, रतन सिंहा, जीतू ठाकुर,सूरज सिंह, सकुर अंसारी,जमाहिर करमाली,निर्मल ठाकुर,बालेसर महतो,मोहन ठाकुर,जागो महतो,रबीना खातून,नर्सिंग राय,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थें।।

नगर निगम हजारीबाग द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लगाया गया शिविर


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: वार्ड संख्या 18 और 19 के लिए आरईओ कार्यालय इंद्रपुरी चौक में शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में शहरी निवासियों के लिए सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को रूबरू कराते हुए उन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जा रहा है ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न हो। 

नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल ने लाभुकों के बीच कंबल, धोती सारी का वितरण किया।इस शिविर में नगर निगम से तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया।शिविर में होल्डिंग टैक्स से 9, ट्रेड लाइसेंस से 6, सावित्री योजना में 9,सर्वजन पेंशन योजना में 2 आवेदन प्राप्त हुआ।

 जरूरत मंदो के बीच 180 कंबल तथा 83 धोती साड़ी वितरण किया गया एवं 50 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। अगला शिविर कदमा-2 नवाटर में दिनांक 12-12-2023 को वार्ड 23 एवं 24 के लिए लगाया जाएगा।

आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में आमजनों की भागीदारी के लिए चलाया जा रहा है जनसंपर्क जागरूकता अभियान


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: शिविर में आमजनों की भागीदारी के लिए चलाया जा रहा है जनसंपर्क जागरूकता अभियान जगह जगह नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

जनसंपर्क प्रचार रथ से माईकिंग के माध्यम से दी जा रही है योजनाओं की जानकारी

आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लग रहे हैं। इन शिविरों को लेकर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा है। 

बड़ी संख्या में वे इन शिविरों में आ रहे हैं। अभियान को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक तथा जागरूकता प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

इस क्रम में निबंधित नुक्कड़ नाटक की टीम विभाग द्वारा निर्धारित प्रखंडों के प्रमुख चौराहा, बाजार हाट एवं खासकर सुदूरवर्ती पंचायत क्षेत्र में लोगों को स्थानीय भाषा में जागरुकता संदेश देकर शिविर में भागीदारी करने के लिए प्रेरित कर रही है। 

 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान में महिला उत्प्रेरण केन्द्र, वनांचल सांस्कृतिक दल, हो एंटरटेनमेंट, लोकमित्र कलादल, युवा विकास केंद्र, सुधीर दास एण्ड टीम, आधार आजीविका सखी मंडल, एमडी ग्रुप आफ थिएटर कलादल, तरंग ग्रुप, सम्राट दल, अनुकृति नाट् य कला दल की टीम कार्य कर रही है। 

कला दल की टीम बाजार हाट, दूरदराज गांवों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही लोगों को अपने-अपने पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित कर रही है। 

परंपरागत नाट्य मंचन के द्वारा कलादल की टीम ने 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक हजारीबाग जिला अंतर्गत 250 पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र में लोगों को सरकार के फोकस एरिया स्कीम जैसे अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय,जन्म मृत्यु, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामलों, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक और वन पटृटा एवं पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सामाजिक आर्थिक योजनाओं के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। 

आम लोगों से जुड़े पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना , केसीसी योजना , आधार कार्ड ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना, नशा मुक्ति के संबंध में लोगों को नाट्य के माध्यम से मंचन कर सामाजिक कुरीतियां के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही पंचायतों में लगने वाले शिविर की जानकारी तथा भागीदारी सुनिश्चित करने के निमित्त प्रेरित किया जा रहा है।

हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त हुआ स्कूली वैन, चालक की मौत


Image 2Image 3Image 4Image 5

हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कटकमसांडी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ओमनी मारुति और एक बस के बीच सीधी टक्कर हो गयी. 

इस हादसे में वैन चालक की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन बच्चे घायल हो गए.

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत बसरिया पंचमाधव पंचायत में शिविर का आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: बरही प्रखंड के पंचायत पंचमाधव बसरिया में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर 100 लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया गया।

 बिरसा कूप संवर्धन निर्माण योजना के तहत 04 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। जेएसएलपीएस के द्वारा एक सखी मंडल के बीच 600,000 रुपया का सीसीएल ऋण दिया गया। 

कल्याण विभाग के द्वारा 256 छात्रों के बीच 4500 रुपया प्रति छात्र को प्रतीकात्मक चेक दिया गया। साथ ही खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के द्वारा सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुखिया नीलम देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रिस्टीना रिचा इंदवार, अंचल अधिकारी रामनरायण खलखो, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवम अन्य कर्मी और जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।