औरंगाबाद: "नई चेतना अभियान- पहल बदलाव की ओर" कार्यक्रम के तहत जागरुकता रैली का आयोजन
औरंगाबाद: "नई चेतना अभियान- पहल बदलाव की ओर" कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 09 दिसंबर को महिला एवं बाल विकास निगम, जीविका एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा रोकने के मुद्दों पर जागरुकता रैली का आयोजन समाहरणालय परिसर औरंगाबाद से किया गया।
रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी महोदय ने रवाना किया! रैली को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने उपस्थित महिलाओ एवं छात्राओं को हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने,कभी मूकदर्शक बनकर नहीं रहने , सहायता देने में पीछे नहीं रहने, सबके साथ समान व्यवहार करने, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोङने एवं इसकी शुरुआत हम अपने घर से करें जैसे विन्दुओं के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि हम सभी लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित भेदभाव तथा हिंसा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें! इसके लिए महिलाओं एवं बालिकाओं को आगे आना होगा और हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोङनी होगी! लङकियां आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं सिर्फ उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है! जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि नई चेतना अभियान-पहल बदलाव की ओर" कार्यक्रम 25 नवम्बर से शुरु हुआ जो 20 दिसंबर तक चलेगा इसके तहत महिला एवं बाल विकास निगम एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में जिला,प्रखंड,पंचायत,विद्यालय, आंगनबाङी केंद्र,क्लस्टर लेवल फेडरेशन, ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूह स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम, शपथ ग्रहण, सखी वार्ता, जागरकता रैली, परिचर्चा, सेमिनार, भाषण पेंटिंग रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं! इसी कङी में आज जिलास्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक एवं जीविका के पदाधिकारी,जिला मिशन समन्वयक,महिला पर्यवेक्षिका,जीविका दीदी, विद्यालय की छात्राएं, आंगनबाङी सेविका सहायिका, ICDS के कर्मी , वन स्टाॅप सेंटर, अल्पावास गृह कर्मी एवं विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया। रैली समाहरणालय परिसर से निकलकर रमेश चौक होते हुए जामा मस्जिद से पुनः वापस ब्लाक मोङ होते हुए समाहरणालय परिसर आकर समाप्त हुआ।
Dec 09 2023, 19:45