विज्ञान प्रदर्शनी में दिखा छात्र-छात्राओं का उत्साह
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- आपने अगर प्रयास पूरे मन, लगन के साथ किया है तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी। ये बातें उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी न्यायिक लहरपुर शशी बिंद द्विवेदी ने कहा कि हमें कार्य को एक लक्ष्य बनाकर पूरी ईमानदारी के साथ करनी चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने किया।
कार्यक्रम में सेना में भर्ती होने वाले छात्रों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। जिसमें अग्नि वीर में देश की सेवा में जाने वाले रमन अवस्थी के पिता रघुवंश अवस्थी को शाल पहनकर सम्मानित किया गया तथा सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शांतनु अवस्थी को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम का आयोजन डीएनए कोचिंग इंस्टिट्यूट, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कन्या शिक्षण संस्थान व के पी एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार दिलीप सिंह, हरीश रस्तोगी, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद आसिफ, रेहान अहमद, महेंद्र अवस्थी, जफर सलीम, वैभव, रघुवंश अवस्थी समेत छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
Dec 09 2023, 18:05