डरें नहीं, जागरूकता से एड्स पर लगाया जा सकता विराम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- 2002 से नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नॉको) के सहयोग से यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (यूपी सैक्स) के निर्देश पर जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा जिले में एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम) रोगियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र के परामर्शदाता उदय प्रताप सिंह बताते हैं कि जिले में मौजूदा एड्स रोगियों की संख्या 235 है। इनमें अधिकांश वे लोग हैं जो यूपी अथवा दूसरे प्रांतों के महानगरों में काम करते हैं, सेक्स वर्कर हैं अथवा इंजेक्शन से नशा लेने के आदी हैं।

जिले में करीब 300 लोग ऐसे हैं, जो इंजेक्शन के माध्यम से नशा करते हैं। इनमें से 10 लोग एड्स पीड़ित भी हैं। इसके अलावा पांच सौ महिला सेक्स वर्कर में से दस और तीन सौ पुरुष सेक्स वर्कर में से चार लोग एड्स पीड़ित हैं। अप्रैल से नवबंर 2023 के मध्य कुल 38 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। जिले में जो भी संक्रमित हैं उनमें अधिकतर प्रवासी हैं। यह लोग अपने काम-धंधे के सिलसिले में लंबे समय तक घरों से बाहर रहते हैं और संक्रमित महिला से संबंध स्थापित कर वायरस ले लेते हैं। जब तक उन्हें इसका पता लगता है, तब तक वह कई अन्य लोगों को बीमारी का वायरस परोस संक्रमित कर चुके होते हैं।

ऑपरेशन से पूर्व होती है जांच

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि बताते हैं कि जिले में सदर अस्पताल, महिला चिकित्सालय और सिधौली व तंबौर सीएचसी पर एड्स की जांच की जाती है। एड्स की जांच के लिए पूरी सतर्कता बरती जाती है। किसी भी ऑपरेशन अथवा रक्तदान से पूर्व संबंधित की जांच की जाती है। इसके अलावा सभी गर्भवती की भी एचआईवी जाचं भी की जाती है। अगर किसी गर्भवती में एचआईवी वायरस पाया जाता है, तो उसके होने वाले बच्चे के एड्स संक्रमित होने की 20 प्रतिशत तक की संभावनाएं होती हैं। लेकिन समय पर महिला के इलाज से बच्चे का यह संक्रमण 10 फीसदी कम किया जा सकता है। वह बताते हैं कि एसआईवी वायरस शरीर में प्रवेश करने के बाद कम से कम तीन माह बाद बीमारी के हल्के लक्षण दिखने शुरू होते हैं। इसके बाद दिक्कतें बढ़ने लगती हैं। जब तक बीमारी की जांच होती है तब तक संक्रमित व्यक्ति रोग को कई लोगों तक पहुंचा देता है।

जांच कराने वालों की रहती गोपनीयता

एड्स रोगियों को चिन्हित कर उन्हें जागरूक करने का काम कर रहीं संस्था नारी जागरण सेवा समिति के जिला समन्वयक सचिन त्रिपाठी बताते हैं कि एड्स को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है, लेकिन अभी भी लोगों में इस बीमारी को लेकर भ्रांतियां है और वह इसकी जांच कराने नहीं आते हैं। जिला चिकित्सालय में स्थित एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र पर कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करा सकता है। यहां मरीज की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है। इस केंद्र पर यह भी बताया कि जाता है कि कोई भी व्यक्ति एचआईवी के वायरस किस तरह से संक्रमित होता है, साथ ही इससे बचने के लिए सुरक्षित सेक्स व सुरक्षित नशा करने की सलाह भी दी जाती है।

क्या कहते हैं सीएमओ

एड्स को लेकर घबराने या डरने की जरूरत नहीं है। जन-जागरूकता से इस बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित जांचों के साथ ही समय-समय पर जागरूकता वाले कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।

दलालों के चंगुल में फंसकर रह गये गन्ना क्रय केन्द्र

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन क्षेत्र में लगे गन्ना क्रय केन्द्रों पर बिचैलियों का बोलबाला है किसानों का गन्ना हप्तों खडा रहने के बाद भी नही तौला जा रहा है मजबूरन किसान अपना गन्ना गुड बेलों पर बेंच रहे है |

सकरन के सुमरावा,सकरन,चीतपुर,लखुआबेहड़,कल्ली,पलौली,दुगाना,धनपुरिया में दि अवध शुगर फैक्ट्री हरगांव के गन्ना क्रय केन्द्र लगे हुये है उक्त क्रय केन्द्रों पर बिचौलियों का बोलबाला है यहां पर बगैर पर्ची के उनका गन्ना तौल लिया जाता है जब कि किसानों का गन्ना एक सप्ताह तक क्रय केन्द्र पर खडा रहने के बाद यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि आपका गन्ना सूख गया है इसे नही लिया जायेगा।

क्रय केन्द्र से गन्ना लौटाये जाने पर मजबूरन किसान क्षेत्र में संचालित गुड़ बेलों पर कम कीमत पर अपना गन्ना बेंचते है किसानों का आरोप है कि जो किसान दो कुंतल गन्ना तौल लिपिक को दे देता है उसकी पर्ची तौल ली जाती है जाहे उसमें सूखा हो या जडें हो |

केस नम्बर एक

सुमरावां गांव निवासी श्रवन कुमार निर्मल विगत तीन दिसम्बर को अपना गन्ना सुमरावां क्रय केन्द्र पर लाये थे पांच दिन ट्राली क्रय केन्द्र पर खडी रही उसके बाद शुक्रवार को यह कहकर उसे वापस कर दिया गया कि तुम्हारा गन्ना सूख गया है जब कि किसान का कहना है कि हम ताजा गन्ना लेकर आये थे पांच दिन क्रय केन्द्र पर खडा रहने के चलते सूखने लगा था |

केस नम्बर दो क्षेत्र के कुम्भारन पुरवा गांव निवासी किसान छोटू चक्रवर्ती ने बताया कि वह दो दिसम्बर को क्रय केन्द्र पर गन्ना लेकर गये थे पांच दिसम्बर को गन्ना सूखा होने की बात कहकर उनका गन्ना नही तौला गया तब मजबूरन उसने प्राइवेट चीनी मिल पर 180 रूपया प्रति कुंतल बेंच दिया यही हाल अन्य क्रय केन्द्रों का है दो दिन पूर्व सकरन क्रय केन्द्र से करीब बीस ट्राली गन्ना सूखा व जडें लगी होने की बात कहकर वापस कर दिया गया था |

गन्ना विकास अधिकारी विनय अवस्थी ने बताया कि किसानों को सूखा व जडयुक्त गन्ना लाने से मना किया गया है तथा बगैर पर्ची के क्रय केन्द्रों पर गन्ना खडा न करने की चेतावनी दी गयी है |

नए जिला अस्पताल में क्रिटिकल यूनिट समेत सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध : मयंकेश्वर शरण सिंह

सीके सिंह

सीतापुर। जिले में वर्षों पूर्व बनें जिला अस्पताल का भवन काफी जर्जर हालत में है इसके लिए शहर की पाश एरिया में चौदह एकड़ भूमि सरकार से अनुमति लेने के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दी है।

अब इस भूमि पर जिला अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। इसी परिसर में क्रिटिकल यूनिट समेत सभी आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह बात विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ऐलिया ब्लाक के मुख्यालय इमलिया सुल्तानपुर में आयोजित एक सभा में शुक्रवार को प्रदेश के संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कही।

उन्होंने सीएमओ डॉ हरपाल सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि इसका प्रस्ताव अतिशीघ्र उपलब्ध करा दें, जिससे अगले बजट सत्र में इसे शामिल कर लिया जाए। मंत्री ने मोदी और योगी की सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।

सभा को एमएलसी पवन सिंह ने संबोधित करते हुए उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित सरकार की तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मोदी और योगी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। इसमें आप सभी के सहयोग की जरूरत है। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस दौरान आवास, वरासत, गोल्डन कार्ड व उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर आदि लाभार्थियों को वितरित किये गए। आशाबहू, किसानों तथा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देकर अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को मंत्री ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कृषि, स्वयं सेवी संस्थाओं, बिजली, बैंको, उद्यान विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए काउंटरों पर जाकर जानकारी हासिल की। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, डीएम अनुज सिंह, एसपी चक्रेश मिश्र, सीडीओ निधि बंसल, डीपीआरओ मनोज कुमार, डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति, पीड़ी राम आसरे सिंह वर्मा, बीडीओ प्रतीक यादव, एमओआईसी डॉ संजय गौड़, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह'संजू' सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों पर पीड़ित ने लगाए गम्भीर आरोप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के शहर बाजार चाँद धर्म कांटा के निकट एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों पर पीड़ित ने लगाए गम्भीर आरोप। मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेज कर की गई शिकायत। जानकारी के अनुसार नगर के शहर बाजार चाँद धर्म कांटा के निकट एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों के विरुद्ध नसरुद्दीन पुत्र यूनुस खां निवासी ग्राम गनेशपुर नेवादा ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से शिकायत करके आरोप लगाया है कि विगत 19 नवंबर को उसकी पत्नी हुस्ना बानो को हल्का बुखार आ रहा था।

हाथ पैरों में दर्द के चलते नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था जहां के डॉक्टरों ने पीड़ित की पत्नी का दो दिनों तक इलाज किया, डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को ओवर डोज इंजेक्शन के माध्यम से दे दिया और उसे आनन फानन में डिस्चार्ज भी कर दिया, पत्नी की हालत हालत बिगड़ती देख सीतापुर में डॉक्टर महावर को दिखाया गया जहां डॉक्टर महावर ने तुरंत लखनऊ ले जाने की बात कही, पीड़ित ने किसी किसी तरह से अपनी पत्नी को बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया, बलरामपुर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि शुरुआत में डॉक्टर के द्वारा गलत व हाई इंजेक्शन डोज देने से मरीज की किडनी संक्रमित हो गई है। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है, मामले में जांच करा कर अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

ग्राम देवरिया में बाबा ने पोते को उतारा मौत के घाट

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम देवरिया में बाबा ने पोते को उतारा मौत के घाट हमले में मृतक की मां गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मां की भी मौत । प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह ग्राम देवरिया निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त कामता प्रसाद उर्फ कम्मो 50 वर्ष ने अपने पोते आयुष 2 वर्ष पर बांके से हमला कर मार डाला, अपने बच्चे को बचाने आई मां पर भी ससुर ने बाकें से हमला कर उसे बुरी तरह काट डाला, जिसे इलाज के लिए सीतापुर भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, पोते आयुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कामता प्रसाद जो की मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है उसने अपने पोते आयुष दो वर्ष के रोने से परेशान होकर उसने उस पर बांके से हमला कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई अपने बच्चे को बचाने आई मां शिखा 24 वर्ष पत्नी अक्षय कुमार पर भी बाकें से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जहां इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

 बताया जाता है कि पति अक्षय कुमार घर में मौके पर मौजूद नहीं था और वह बाहर काम करता है, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तालगांव पुलिस अभी पूछ ले क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और आरोपी ससुर कामता प्रसाद को मय हथियार बंदी बना लिया, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसने बच्चे के रोने की आवाज से नाराज होकर बच्चे को धारदार हथियार से मार डाला आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से एक घर जलकर राख

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) बीती रात एक घर में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से कपडा व अन्य सामान जल कर राख हो गया गृहस्वामिनी ने गांव के ही एक ब्यक्ति पर घर जलाये जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है |

सकरन थाना क्षेत्र के सुमरावां गांव निवासिनी मैकिन पत्नी तेजी गौतम बृहस्पतिवार की रात परिवार समेत घर के भीतर सो रही थी रात करीब 12-30 बजे घर के बाहर पडा छप्पर जलने लगा शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग बुझाई तब तक छप्पर के नीचे रखे कपडा व अन्य सामान जल कर राख हो चुका था मैकिन ने गांव के ही दो लोगों पर भूमि विवाद के चलते घर जलाये जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है जांच करवायी जा रही है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

गाली देने से मना करने पर चलायें ईंट पत्थर

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) शराब के नशे में गाली देने से मना करने पर एक दूसरे के घर में फेंके ईंट पत्थर मामले की तहरीर पुलिस को दी गयी है |

सकरन थाना क्षेत्र के सिरकिंडा गांव निवासी बगडू पुत्र मन्नू बुधवार की साम करीब पांच बजे शराब के नशे में धुत होकर आया और पडोस में रहने वाले शुशील मिश्र को गालियां देने लगा जब शुशील ने गाली देने से मना किया तो बगडू ने उसको मारने की नीयत से उसके घर में ईंट पत्थर चलाये वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडीओ बना कर उसे वायरल कर दिया।

जिसमें बगडू हाथ में ईंटा लिए गालियां देते हुए शुशील को मारने के लिए दौड रहा है शुशील ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी

जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर दबंगों ने पति पत्नी व भाभी को पीटा

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) जबरन टटिया लगाने का बिरोध करने पर दबंगों ने पति पत्नी व भाभी को लाठी डंडों व चाकू से हमला कर घायल कर दिया घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है |

सकरन थाना क्षेत्र के कम्भरिया महरिया गांव निवासी लक्ष्मी देवी की जगह में गांव के ही विनोद,सरवन,रंजीत जबरन कब्जा करते हुए टटिया लगा रहे थे जब लक्ष्मी देवी ने बिरोध किया तो दबंगों ने मिलकर लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी बचाने आये उसके पति शिवकुमार व भाभी सुमन को भी चाकू व लाठी डंडा मार कर घायल कर दिया।

लक्ष्मी देवी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है |पुलिस मामले की जांच कर रही है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

ऐप्जा की मासिक बैठक का आयोजन

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन के डा० राममनोहर लोहिया इंटर कालेज में ऐप्जा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया |

सकरन के डा० राममनोहर लोहिया इंटर कालेज में बृहस्पतिवार को चीफ कोआर्डीनेटर अनुराग एम सारथी के दिशा निर्देशन में ऐप्जा की सकरन इकाई की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें संस्था के बिस्तार पर चर्चा की गयी तथा नये सदस्यों को जोडा गया संस्था के प्रति अनुशासन हीनता के चलते सतीश सिंह परमार व अमरेन्द्र मिश्र को संस्था से निष्कासित किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल वरिष्ट उपाध्यक्ष राजकुमार राजपूत मीडिया प्रभारी राजेश कुमार संगठन मंत्री राममोहन राजपूत,छोटेलाल चौहान उपाध्यक्ष मो० आलम अंसारी संयुक्त सचिव,हरेन्द्र यादव महामंत्री अवधेश कुमार महासचिव,मो० मेराज मंत्री उमेश पटेल,पवन तिवारी, रोहित प्रताप वर्मा आदि समेत ऐप्जा के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे |

प्यार है वासना, प्रेम है उपासना : संजय शास्त्री

सीतापुर।सकरन ब्लॉक अंतर्गत मदनापुर कुटी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं रूद्र महायज्ञ के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । कथा प्रारंभ में हनुमान गढ़ी महंत बजरंग दास एवं 1008 पवन दास महाराज ने व्यास पूजन किया ।

अपने माता पिता की पुण्य स्मृति में हनुमान गढ़ी नैमिषारण्य महंत बजरंगदास के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ व रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन कथाव्यास संजय शास्त्री ने ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि प्रेम और प्यार में भेद है । प्यार वासना है प्रेम उपासना है । सौतेली मां के कटु वचनों से आहत ध्रुव ने कामना से युक्त हो परमात्मा की उपासना करने के लिए गए ।

वस्तुतः परमात्मा तो निष्काम भक्ति करने वालों को दर्शन देता है किंतु यहां उच्च पद की कामना वाले ध्रुव को दर्शन दिया । कथा व्यास जी ने भगवान श्री कृष्ण की कथा सुनाते हुए कहा कि वह हमारे जीवन वल्लभ हैं हमारे प्राण हैं । कथा में जैसे ही श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग आया तो पूरे पंडाल में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों की गूंज रही ।

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर पूरे पंडाल में महिलाएं बच्चे और बूढ़े सभी श्रद्धालु द्वारा नाच गाकर और पुष्प वर्षा कर धूमधाम के साथ भगवान का जन्म उत्सव मनाया कथा व्यास जी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है लेकिन भक्ति भाव से करना चाहिए उसमें समर्पण का भाव होना चाहिए जो भगवान से मांग करता है उसमें स्वार्थ का भाव होता है इसलिए सत्य प्रेमी बनकर ईश्वर के पास जाओ तो उम्मीद से ज्यादा ईश्वर देता है।

इस मौके पर घनश्याम अग्रवाल, पुरुषोत्तम शास्त्री, विवेक शास्त्री समेत कई भक्तगण मौजूद रहे।