दलालों के चंगुल में फंसकर रह गये गन्ना क्रय केन्द्र
सकरन (सीतापुर) सकरन क्षेत्र में लगे गन्ना क्रय केन्द्रों पर बिचैलियों का बोलबाला है किसानों का गन्ना हप्तों खडा रहने के बाद भी नही तौला जा रहा है मजबूरन किसान अपना गन्ना गुड बेलों पर बेंच रहे है |
सकरन के सुमरावा,सकरन,चीतपुर,लखुआबेहड़,कल्ली,पलौली,दुगाना,धनपुरिया में दि अवध शुगर फैक्ट्री हरगांव के गन्ना क्रय केन्द्र लगे हुये है उक्त क्रय केन्द्रों पर बिचौलियों का बोलबाला है यहां पर बगैर पर्ची के उनका गन्ना तौल लिया जाता है जब कि किसानों का गन्ना एक सप्ताह तक क्रय केन्द्र पर खडा रहने के बाद यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि आपका गन्ना सूख गया है इसे नही लिया जायेगा।
क्रय केन्द्र से गन्ना लौटाये जाने पर मजबूरन किसान क्षेत्र में संचालित गुड़ बेलों पर कम कीमत पर अपना गन्ना बेंचते है किसानों का आरोप है कि जो किसान दो कुंतल गन्ना तौल लिपिक को दे देता है उसकी पर्ची तौल ली जाती है जाहे उसमें सूखा हो या जडें हो |
केस नम्बर एक
सुमरावां गांव निवासी श्रवन कुमार निर्मल विगत तीन दिसम्बर को अपना गन्ना सुमरावां क्रय केन्द्र पर लाये थे पांच दिन ट्राली क्रय केन्द्र पर खडी रही उसके बाद शुक्रवार को यह कहकर उसे वापस कर दिया गया कि तुम्हारा गन्ना सूख गया है जब कि किसान का कहना है कि हम ताजा गन्ना लेकर आये थे पांच दिन क्रय केन्द्र पर खडा रहने के चलते सूखने लगा था |
केस नम्बर दो क्षेत्र के कुम्भारन पुरवा गांव निवासी किसान छोटू चक्रवर्ती ने बताया कि वह दो दिसम्बर को क्रय केन्द्र पर गन्ना लेकर गये थे पांच दिसम्बर को गन्ना सूखा होने की बात कहकर उनका गन्ना नही तौला गया तब मजबूरन उसने प्राइवेट चीनी मिल पर 180 रूपया प्रति कुंतल बेंच दिया यही हाल अन्य क्रय केन्द्रों का है दो दिन पूर्व सकरन क्रय केन्द्र से करीब बीस ट्राली गन्ना सूखा व जडें लगी होने की बात कहकर वापस कर दिया गया था |
गन्ना विकास अधिकारी विनय अवस्थी ने बताया कि किसानों को सूखा व जडयुक्त गन्ना लाने से मना किया गया है तथा बगैर पर्ची के क्रय केन्द्रों पर गन्ना खडा न करने की चेतावनी दी गयी है |
Dec 09 2023, 16:23