रफीगंज से प्रत्याशी रहे एलजेपीआर के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने रफीगंज के आरजेडी विधायक मो. नेहालुद्दीन पर लगाया बड़ा आरोप
औरंगाबाद: विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद के रफीगंज से प्रत्याशी रहे एलजेपीआर के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह ने रफीगंज के आरजेडी विधायक मो. नेहालुद्दीन पर बड़ा आरोप लगाया है।
श्री सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि विधायक के दो पुत्र-अशरफ और लल्लू रफीगंज विधानसभा क्षेत्र की सरकारी योजनाओं में अधिकारियों और ठेकेदारों से कमीशन की वसूली किया करते है।
कहा कि विधायक क्षेत्र में सिर्फ एक समुदाय के लिए विकास कार्य कराते है। तीन सालों में उन्होने सिर्फ क्रबिस्तानों की घेराबंदी कराई है। किसी भी हिंदू धर्मस्थल की उन्होने चहारदीवारी नही कराई है, जबकि ऐसा कराए जाने का सरकारी प्रावधान हैं। उन्होने कहा कि विधायक की ऐच्छिक निधि से क्षेत्र में चापाकल गाड़ने में भी अनियमितता बरती जा रही है।
इस कार्य में गुणवत्ता का कोई ख्याल नही रखा जा रहा है। इसे लेकर उन्होने डीएम और पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर योजना की जांच कराने की मांग की है। कहा कि चापाकल लगाने के मामले में संवेदक द्वारा पुराने चापाकलो की मरम्मत और पेंट कर नया बोर्ड लगाकर पैसों की निकासी की जा रही है।
जहां कही बोरिंग हो भी रहा है तो सिर्फ खानापूर्ति कर अवैध रूप से पैसे की निकासी की जा रही है जबकि रफीगंज विस क्षेत्र सूखाग्रस्त क्षेत्र है। इलाके में भूगर्भीय जल भी उपयुक्त मात्रा में नहीं है।इसलिए जहां भी बोरिंग हो कम से कम 200 फीट या जहां ज्यादा जरूरत हो वहां अधिक बोर हो ताकि जल संकट से निजात मिल सके।
प्रेसवार्ता में पूर्व जिला पार्षद अजय पासवान, एलजेपीआर महिला सेल की जिलाध्यक्ष रंजू वर्मा एवं पार्टी नेता सुधीर शर्मा आदि मौजूद रहे।
Dec 09 2023, 09:54