औरंगाबाद: जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
आज दिनांक- 08 दिसंबर 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री श्री कांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित जिले के सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं डेवलपमेंट पार्टनर प्रतिनिधियों को जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश दिए गए.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद अनवर आलम द्वारा बताया गया कि पिछली बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा के क्रम में सदर अस्पताल के प्रबंधक हेमंत राजन द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव का कार्य प्रारंभ हो गया है. इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि इस कार्य को और प्रभावित तरीके से कराया जाए तथा अस्पताल में जगह-जगह साइन बोर्ड लगाकर यह प्रदर्शित किया जाए कि अस्पताल में ऑपरेशन हो रहे हैं.
जिले के डीपीएम द्वारा बताया गया कि कार्य में रुचि नहीं लेने वाली एवं निष्क्रिय रहने वाली आशा के विरुद्ध कार्रवाई में विलंब होने को लेकर नबीनगर एवं मदनपुर के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों का वेतन अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया गया.
अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों को चिंहित कर कार्रवाई करने तथा सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न अस्पतालों में अनधिकृत रूप से भ्रमण करने वाले एवं रोगियों को बहला फुसला कर बाहर के अस्पतालों में ले जाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर के दो चिकित्सकों को उनके मनमानी भरे कार्यों को देखते हुए हसपुरा एवं नबीनगर में भेजने हेतु आदेश दिया गया.
सभी टीकाकरण सत्र स्थान पर प्रसव पूर्व जांच की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को भेजने हेतु आंगनवाड़ी कर्मियों से समन्वय एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में होने वाली बैठक में नियमित रूप से पोषण पुनर्वास केंद्र से संबंधित विषय को रखने का निर्देश दिया गया. टीकाकरण सत्र को नियमित रूप से आयोजित करने एवं होम डिलीवरी की संख्या में कमी लाने का निर्देश दिया गया.
इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह सहीत जिला स्वास्थ्य समिति, औरंगाबाद के तमाम अधिकारी एवं डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधि, सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं अन्यान्य उपस्थित रहे.
Dec 08 2023, 18:51