प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों पर पीड़ित ने लगाए गम्भीर आरोप
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के शहर बाजार चाँद धर्म कांटा के निकट एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों पर पीड़ित ने लगाए गम्भीर आरोप। मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेज कर की गई शिकायत। जानकारी के अनुसार नगर के शहर बाजार चाँद धर्म कांटा के निकट एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों के विरुद्ध नसरुद्दीन पुत्र यूनुस खां निवासी ग्राम गनेशपुर नेवादा ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से शिकायत करके आरोप लगाया है कि विगत 19 नवंबर को उसकी पत्नी हुस्ना बानो को हल्का बुखार आ रहा था।
हाथ पैरों में दर्द के चलते नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था जहां के डॉक्टरों ने पीड़ित की पत्नी का दो दिनों तक इलाज किया, डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को ओवर डोज इंजेक्शन के माध्यम से दे दिया और उसे आनन फानन में डिस्चार्ज भी कर दिया, पत्नी की हालत हालत बिगड़ती देख सीतापुर में डॉक्टर महावर को दिखाया गया जहां डॉक्टर महावर ने तुरंत लखनऊ ले जाने की बात कही, पीड़ित ने किसी किसी तरह से अपनी पत्नी को बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया, बलरामपुर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि शुरुआत में डॉक्टर के द्वारा गलत व हाई इंजेक्शन डोज देने से मरीज की किडनी संक्रमित हो गई है। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है, मामले में जांच करा कर अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
Dec 08 2023, 17:26