दो पावर सब स्टेशन से नही सिर्फ एक ही से हो जम्होर पंचायत में विद्युत आपूर्ति : अजीत कुमार सिंह
औरंगाबाद: भारतीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने औरंगाबाद सदर प्रखंड के जम्होर पंचायत में किसी एक अनुमंडल विद्युत ग्रिड से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।
श्री सिंह ने कहा कि जिले में जम्होर ही एकमात्र ऐसा पंचायत है, जिसे दो अनुमंडलों के ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की जाती है। एक बारून विद्युत अनुमंडल के टेंगरा से तो दूसरे औरंगाबाद विद्युत अनुमंडल के औरंगाबाद से यहा बिजली की आपूर्ति की जाती है। कहा कि टेंगरा से विद्युत आपूर्ति औरंगाबाद से बेहतर है। वही औरंगाबाद से विद्युत आपूर्ति आंख मिचौली खेलती रहती है।
उन्होने कहा कि अभी टेंगरा से विद्युत आपूर्ति जारी है जबकि औरंगाबाद से विद्युत आपूर्ति मध्यरात्रि से ही बाधित है। कहा कि औरंगाबाद से विद्युत आपूर्ति लाईन में सड़क के किनारे वृक्ष होने एवं लम्बी दूरी होने के कारण फॉल्ट को पकड़ने एवं मरम्मत करने में घंटो लग जाते है जबकि टेंगरा से विद्युत आपूर्ति जारी रहती है।
इससे विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश पनपता है। उन्होने कहा कि आखिर ऐसी व्यवस्था की आवश्यकता क्यों है? क्यों नहीं किसी एक ही विद्युत स्टेशन से जम्होर पंचायत को विद्युत आपूर्ति की जाती है? उन्होने कहा कि दो अनुमंडलों के नियंत्रण से राजस्व संग्रह में बाधा, रखरखाव एवं उपभोक्ताओं को दो जगहों से शिकायत एवं सुझाव में असमंजस होता है।
उन्होने पूरे पंचायत को किसी एक अनुमंडल से ही विद्युत आपूर्ति किए जाने की मांग करते हुए कहा कि टेंगरा से बेहतर विद्युत आपूर्ति को देखते हुए संपूर्ण जम्होर पंचायत को टेंगरा से ही जोड़ा जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो यहां के विद्युत उपभोक्तागण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
Dec 08 2023, 17:26