Sitapur

Dec 07 2023, 19:25

ऐप्जा की मासिक बैठक का आयोजन

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन के डा० राममनोहर लोहिया इंटर कालेज में ऐप्जा की मासिक बैठक का आयोजन किया गया |

सकरन के डा० राममनोहर लोहिया इंटर कालेज में बृहस्पतिवार को चीफ कोआर्डीनेटर अनुराग एम सारथी के दिशा निर्देशन में ऐप्जा की सकरन इकाई की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें संस्था के बिस्तार पर चर्चा की गयी तथा नये सदस्यों को जोडा गया संस्था के प्रति अनुशासन हीनता के चलते सतीश सिंह परमार व अमरेन्द्र मिश्र को संस्था से निष्कासित किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल वरिष्ट उपाध्यक्ष राजकुमार राजपूत मीडिया प्रभारी राजेश कुमार संगठन मंत्री राममोहन राजपूत,छोटेलाल चौहान उपाध्यक्ष मो० आलम अंसारी संयुक्त सचिव,हरेन्द्र यादव महामंत्री अवधेश कुमार महासचिव,मो० मेराज मंत्री उमेश पटेल,पवन तिवारी, रोहित प्रताप वर्मा आदि समेत ऐप्जा के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे |

Sitapur

Dec 07 2023, 19:24

प्यार है वासना, प्रेम है उपासना : संजय शास्त्री

सीतापुर।सकरन ब्लॉक अंतर्गत मदनापुर कुटी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं रूद्र महायज्ञ के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । कथा प्रारंभ में हनुमान गढ़ी महंत बजरंग दास एवं 1008 पवन दास महाराज ने व्यास पूजन किया ।

अपने माता पिता की पुण्य स्मृति में हनुमान गढ़ी नैमिषारण्य महंत बजरंगदास के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ व रुद्र महायज्ञ के चौथे दिन कथाव्यास संजय शास्त्री ने ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि प्रेम और प्यार में भेद है । प्यार वासना है प्रेम उपासना है । सौतेली मां के कटु वचनों से आहत ध्रुव ने कामना से युक्त हो परमात्मा की उपासना करने के लिए गए ।

वस्तुतः परमात्मा तो निष्काम भक्ति करने वालों को दर्शन देता है किंतु यहां उच्च पद की कामना वाले ध्रुव को दर्शन दिया । कथा व्यास जी ने भगवान श्री कृष्ण की कथा सुनाते हुए कहा कि वह हमारे जीवन वल्लभ हैं हमारे प्राण हैं । कथा में जैसे ही श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग आया तो पूरे पंडाल में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों की गूंज रही ।

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर पूरे पंडाल में महिलाएं बच्चे और बूढ़े सभी श्रद्धालु द्वारा नाच गाकर और पुष्प वर्षा कर धूमधाम के साथ भगवान का जन्म उत्सव मनाया कथा व्यास जी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है लेकिन भक्ति भाव से करना चाहिए उसमें समर्पण का भाव होना चाहिए जो भगवान से मांग करता है उसमें स्वार्थ का भाव होता है इसलिए सत्य प्रेमी बनकर ईश्वर के पास जाओ तो उम्मीद से ज्यादा ईश्वर देता है।

इस मौके पर घनश्याम अग्रवाल, पुरुषोत्तम शास्त्री, विवेक शास्त्री समेत कई भक्तगण मौजूद रहे।

Sitapur

Dec 07 2023, 18:24

डेटा साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी पर चल रही कार्यशाला के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाशनाथ इंटर कॉलेज प्रांगण में चल रही तीन दिवसीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,डेटा साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी पर चल रही कार्यशाला के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सीतापुर के निदेशक डॉ.जगवीर सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर किया |

कार्यक्रम के पहले सत्र में आई.ई.टी, सीतापुर के कंप्यूटर विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र कुमार ने साइबर सुरक्षा की दैनिक जीवन में आवश्यकता और देश की सुरक्षा के बारे में व्याख्यान देते हुए हैकिंग,फिशिंग ,साइबर स्टॉकिंग,रैंसम वेयर, स्पूफिंग आदि के बारे में जानकारी दी, तथा साइबर अपराध से सावधान रहने के लिए जागरूक करते हुए आधुनिक साइबर प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी दी|

दूसरे सत्र में आई.ई.टी. सीतापुर के प्रोफेसर दुर्गेश कुमार गुप्ता ने कृषि के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग को व्यवहार में लाने की जानकारी दी साथ ही साथ ड्रोन व ड्राइवर लेस ट्रैक्टर जैसी आधुनिक तकनीक की जानकारी दी |

कार्यशाला में आदर्श कैलाश नाथ, प्रभात मुन्नू लाल तथा मॉर्डन पब्लिक इंटर कॉलेज के 215 छात्रो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डॉ.संदीप शुक्ला, श्रीश्याम, अनुराग मौर्य, विनोद कुमार शुक्ल, रमेश चन्द्र मिश्र एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे |

Sitapur

Dec 07 2023, 18:24

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन परसेंडी विकास खंड की ग्राम पंचायत नरसोही एवं ग्राम पंचायत सोनारी में सम्पन्न।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार महेंद्र तिवारी ने की एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता मनोज त्रिवेदी थे। ग्राम पंचायत नरसोही में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाना है।

उन्होंने इस मौके पर देश एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार त्रिवेदी ने कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना है ।

उन्होंने इस मौके पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार ,आयुष्मान भारत, पीएम अन्न गरीब कल्याण योजना, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया है और उसका लाभ उठाने की अपील की।

एक अन्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत सोनारी में भारत विकसित संकल्प यात्रा का आयोजित किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीओ पंचायत महेंद्र कुमार एडीओ कृषि जावेद अख्तर ने भी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Sitapur

Dec 07 2023, 16:08

निरीक्षण में छात्रों की उपस्थिति और शैक्षिक गुणवत्ता ठीक पाई गई

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की निपुण लक्ष्य प्राप्त करने की स्थित धरातल पर परखने के उद्देश्य से, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की टीमों द्वारा संकुल शिक्षकों के द्वारा सेवित विकास क्षेत्र के 40 विधालयों के लगभग डेढ़ हजार छात्रों का एक साथ आकलन किया गया जिसमें छात्रों की उपस्थिति और शैक्षिक गुणवत्ता ठीक पाई गई ।

ज्ञातव्य है कि विकास क्षेत्र की प्रत्येक न्याय पंचायत में पांच संकुल शिक्षक नामित हैं और उन्हें अपने विद्यालयों को 31दिसम्बर तक निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने का दायित्व दिया गया है, उसकी हकीकत को जानने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद द्वारा टीमें भेज कर जांच कराई गयी।

बृहस्पतिवार को विभिन्न टीमों द्वारा 40 विधालयों के कक्षा एक से कक्षा तीन तक लगभग 1450 बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की जांच आनलाइन निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से आकलन कर आख्या उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने बताया कि, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर प्राथमिक, विद्यालय मोहम्मदी पुर, प्राथमिक विद्यालय मानपुर , प्राथमिक विद्यालय नवागांव नेवादा, प्राथमिक विद्यालय खानपुर सादात , प्राथमिक विद्यालय ढ़खेरा आदि में कक्षा एक, दो तथा कक्षा तीन में पढ़ने वाले प्रत्येक कक्षा के बारह बारह छात्रों का रेंडम आकलन निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से किया गया जिसमें छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता और उपस्थित संतोष जनक पाई गई।

Sitapur

Dec 07 2023, 16:07

शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र लहरपुर में चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, समारोह पूर्वक संपन्न । प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा सीखी गई शैक्षिक गतिविधियों और जानकारियों का डेमो प्रस्तुत किया गया।

प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को संबोधित करते हुए ए आर पी सुरेश कुमार ने कहा कि, बच्चों को दक्षताएं और लर्निंग आउटकम प्राप्त कराने के लिए निर्धारित शिक्षण योजनाओं को व्यवहार में लाना आवश्यक है।

प्रशिक्षक अनवर अली ने गणित शिक्षण में छात्रों के सामने आने वाली कठिनाईयों की पहचान कर उनको दूर करने के बारे में जानकारी दी।ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने शिक्षक डायरी का अंकन एवं साप्ताहिक और मासिक ट्रेकर तथा कार्यपुस्तिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर संकुल शिक्षक संदीप कुमार, पवन कुमार मित्तल, कृष्ण मोहन, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला लेखाकार सुनील तिवारी ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया।

Sitapur

Dec 06 2023, 18:02

*प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि से संबंधित स्टॉल लगाए गए*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।स्थानीय नगर पालिका परिषद प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि नेमिष रतन तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा के द्वारा किया गया।

इस मौके पर जलकल विभाग, पूर्ति विभाग, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि से संबंधित स्टॉल लगाए गए। इस मौके पर बोलते हुए भाजपा नेता विरेंद्रपुरी मुख्य अतिथि नेमीश रतन तिवारी एवं रामनरेश त्रिवेदी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए सभी से भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

इस मौके पर नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास एवं समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष भाजपा एडवोकेट ड्रम वाजपेई ने किया । इस मौके पर प्रमुख रूप से उदित बाजपेई जिला महामंत्री ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा एडवोकेट प्रमोद बाजपेई राजू तिवारी मनीष शुक्ला बंशीधर पाठक मयंक टंडन भगवान दिन त्रिवेदी मनोज गुप्ता महेंद्र अवस्थी सलमान जैदी राजेश्वर दयाल रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सभासद राजस्व कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी पालिका कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को विकसित भारत में सहयोग का संकल्प दिलाया गया।

Sitapur

Dec 06 2023, 16:35

*आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में बुधवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित और पूजन कर किया। इस कार्यशाला को इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सीतापुर द्वारा आयोजित किया गया।

इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण पर प्रस्तुत कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने, विज्ञान की उपयोगिता से छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया और इसके दुरुपयोग से बच्चों को बचने की सलाह दी उन्होंने मोबाइल फोन के सही उपयोग व प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की अपनी यात्रा विद्यार्थियों से साझा की। निदेशक डॉक्टर जगवीर सिंह ने दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी में होने वाले बदलावों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया एवं छात्र-छात्राओं को नवीनतम तकनीकी ज्ञान से जुड़े रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम में आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज,प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल के लगभग 215 छात्रों ने प्रतिभाग किया। आई ई टी लखनऊ के कंप्यूटर विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर उपेंद्र कुमार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर व्याख्यान दिया तथा रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग में आ रही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। उन्होंने इस क्षेत्र में भविष्य में आने वाली अपार संभावनाओं एवं चुनौतियों से भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

कार्यशाला का दूसरा व्याख्यान अभिषेक कुमार सक्सेना विभागाध्यक्ष (इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) BIET लखनऊ द्वारा साइबर सिक्योरिटी पर दिया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए उनसे बचने के रास्ते भी सुझाए। कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर कुंवर अभिषेक सिंह, डॉक्टर संदीप शुक्ला, डॉक्टर रवि श्रीवास्तव एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य तथा शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Sitapur

Dec 06 2023, 16:35

*सकरन में मानक के बिपरीत पटवाया जा रहा चकमार्ग*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विकास खंड में मनरेगा से पटवाये जा रहे चक मार्ग पर कम मात्रा में मिट्टी डलवाये जाने का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत की है |विकास खंड की ग्राम पंचायत प्यारापुर बरियारी में डामर रोड़ से बांधेपुरवा तक छह सौ मीटर मनरेगा से कच्चे चक मार्ग की पटवायी ग्राम पंचायत निधि से ठेकेदारों द्वारा करवायी जा रही है ग्रामीणों का आरोप है कि चक मार्ग पटाई में कम मजदूरों को अधिक संख्या में दर्शाकर मास्टररोल पर हाजिरी लगवायी जा रही है ।

इसके अलावा मार्ग को फावडों से बराबर करवाकर कम मात्रा में मिट्टी डाली जा रही है जो जरा सी भी बरसात में बह कर खेतों में चली जायेगी कुछ किसानों राजितराम,विश्वनाथ,अनिल आदि का कहना है कि ठेकेदार द्वारा खेतों में लगी गन्ना गेहूं की फसलें खोदवाकर चकमार्ग पटवाया जा रहा है ग्रामीणों ने मानक के बिपरीत पटवाये जा रहे चकमार्ग की शिकायत ब्लाक के अधिकारियों तथा आईजीआरएस के माध्यम से उच्चाधिकारियों से करके मौके की जांच करवाये जाने की मांग की है |

इस सम्बंध में जब उपायुक्त श्रम रोजगार जितेन्द्र कुमार मिश्र से बात की गयी तो उन्होने बताया कि शिकायत मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

Sitapur

Dec 06 2023, 16:01

*उधारी का पैसा मांगने पर भाई व बहू ने मिलकर बडे भाई को पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) उधारी के पैसे मांगने पर छोटे भाई व बहू ने एक साथी के साथ मिलकर बडे भाई की लाठी डंडों से पिटाई कर दी पुलिस को दी गयी तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |

सकरन थाना क्षेत्र के गोडियनपुरवा चौराहा निवासी धनीराम ने अपने छोटे भाई दिनेश को कुछ दिन पूर्व उधार पैसे दिये थे मंगलवार की साम धनीराम ने जब अपने पैसे मांगे तो दिनेश व उसकी पत्नी तथा साथी तेवारी ने मिलकर धनीराम की लाठी डंडों से पिटाई कर दी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कराया मारपीट में धनीराम गम्भीर रूप से घायल हो गया ।

धनीराम ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि पीडित की तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |