Hazaribagh

Dec 07 2023, 18:54

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत बसरिया पंचमाधव पंचायत में शिविर का आयोजन


हज़ारीबाग: बरही प्रखंड के पंचायत पंचमाधव बसरिया में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर 100 लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया गया।

 बिरसा कूप संवर्धन निर्माण योजना के तहत 04 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। जेएसएलपीएस के द्वारा एक सखी मंडल के बीच 600,000 रुपया का सीसीएल ऋण दिया गया। 

कल्याण विभाग के द्वारा 256 छात्रों के बीच 4500 रुपया प्रति छात्र को प्रतीकात्मक चेक दिया गया। साथ ही खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के द्वारा सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुखिया नीलम देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रिस्टीना रिचा इंदवार, अंचल अधिकारी रामनरायण खलखो, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवम अन्य कर्मी और जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।

Hazaribagh

Dec 07 2023, 18:22

नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने गाजियाबाद एवं देहरादून में लहराया परचम,खिलाड़ियों को युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा ने किया सम्मानित

हजारीबाग: खेल के प्रति हर कोई सजक हो रहा है जिसको लेकर हर खिलाड़ियों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रही है, इसी क्रम मे नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी पांच दिवसीय सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता गाजियाबाद के गगन पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता मे सम्मिलित हुए, यह कार्यक्रम पांच दिवसीय 22 नवंबर से 26 नवंबर तक चला जिसमें हजारीबाग की बेटी सलोनी नयन शर्मा एवं उदित किशोर ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।

वहीं दूसरी और तीन दिवसीय 6 वी राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून में किया गया जिसमें नॉकआउट ताइक्वांडो अकादमी के तीन खिलाड़ियों प्रतियोगिता में भाग लिए तीनों खिलाड़ियों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। खिलाड़ियों में सुधांशु कुमार, सलोनी नयन शर्मा, उदित किशोर शामिल थे।

खिलाड़ियों के हजारीबाग पहुंचने पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने बुधवार को अपने कार्यालय परिसर में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया। 

मौके पर हर्ष अजमेरा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी खिलाड़ियों पर हजारीबाग को काफी गर्व है, आप सदैव खेल की और ध्यान को आकृष्ट रखें हम सब आपके साथ सदैव खड़े हैं।

साथ ही कहा की खिलाड़ी खेल को लेकर हमेशा सजक रहते हैं हमारी शुभकामनाएं सदैव खिलाड़ियों के साथ है।

इस मौके पर नॉकआउट अकादमी के कोच रोशन कुमार,सुधांशु कुमार, सलोनी नयन शर्मा, उदित किशोर सहित कई लोग मौजूद थे।

Hazaribagh

Dec 07 2023, 18:19

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत बसरिया पंचमाधव पंचायत में शिविर का आयोजन

हज़ारीबाग: बरही प्रखंड के पंचायत पंचमाधव बसरिया में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर 100 लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया गया।

 बिरसा कूप संवर्धन निर्माण योजना के तहत 04 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। जेएसएलपीएस के द्वारा एक सखी मंडल के बीच 600,000 रुपया का सीसीएल ऋण दिया गया। 

कल्याण विभाग के द्वारा 256 छात्रों के बीच 4500 रुपया प्रति छात्र को प्रतीकात्मक चेक दिया गया। साथ ही खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के द्वारा सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुखिया नीलम देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रिस्टीना रिचा इंदवार, अंचल अधिकारी रामनरायण खलखो, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवम अन्य कर्मी और जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।

Hazaribagh

Dec 05 2023, 20:00

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार 100 लाभुकों के बीच किया गया कंबलों का वितरण


आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान को लेकर 05 दिसंबर 2023 को बरही प्रखंड के पंचायत बरही पश्चिमी में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम अंचलाधिकारी के द्वारा किया गया। 

 इस मौके पर 100 लाभुको के बीच कंबलों का वितरण किया गया। बिरसा कूप संवर्धन निर्माण योजना के तहत 02 लाभुकों का चयन कर योजना को स्वीकृति दिया गया। 

जेएसएलपीएस के द्वारा सखी मंडल के बीच 883 दीदियों को पहचान पत्र दिया गया। साथ ही खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के द्वारा सोना सोबरन योजना के तहत धोती - साड़ी का वितरण किया गया। मौके पर बाल विकास परियोजना बरही के द्वारा सीपी चेयर सुमित कुमार पितार कृष्णा ठाकुर को दिया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रखंड प्रतिनिधि सुनील साहू, विधायक प्रतिनिधि छट्ठू गोप, मुखिया शमशेर आलम, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार यादव, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक एवं अन्य कर्मी उपस्थिति थे।

Hazaribagh

Dec 05 2023, 19:35

माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने हेन्देगढ़ा पंचायत के विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंतर्गत हेन्देगढ़ा पंचायत स्थित ग्राम पंचायत हेन्देगढ़ा में झारखण्ड विधानसभा के सचेतक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी के कर कमलों द्वारा विभिन्न योजनाओं का फीता एवं नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया गया।l

(1). ग्राम हेन्देगढ़ा टोला पिपराडीह में केवल महतो के घर से देवकी महतो के घर तक पी.सी.सी पथ निर्माण का शिलान्यास।

(2).हेन्देगढ़ा के ग्राम कोवाड़ बन्दा में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का चाहर दिवारी निर्माण का शिलान्यास।

(3).हेन्देगढ़ा के आदर्श हाई स्कूल कारुखाप में सीढ़ी निर्माण का शिलान्यास।।

 एवं माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी के सुभ हाथों से 

(4.)हेन्देगढ़ा पंचायत भवन में पैक्स लिमिटेड,किसानों के बीच ओरिया सल्फेट,गेहूं का बिज वितरण किया गया।। 

।। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,चरही उप मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि अभिजीत सिंह,पैकश अध्यक्ष खेमलाल महतो,हेन्देगढ़ा पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मालती देवी,

हेन्देगढ़ा पंचायत के मुखिया श्रीमती गिरजा कुमारी,उप मुखिया दसरथ महतो,वार्ड सदस्य आशा देवी,वार्ड सदस्य सुसीला देवी,वार्ड सदस्य सोनिया देवी, सहित हेन्देगढ़ा पंचायत के 

गणमान्य लोग एवं कई ग्रामीण मौजूद थेll

Hazaribagh

Dec 05 2023, 19:34

हज़ारीबाग: 17 दिनों के रोमांच के बाद ओरिया मैदान में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का फाइनल


फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में टीम और बालिका वर्ग में गुरहेत टीम ने जीता टूर्नामेंट का खिताब

हज़ारीबाग : नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का सीजन जारी है। इस सीजन में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग, कटकमसांडी, दारू और बड़कागांव प्रखंड में प्रखंडवार समपन्न होने के बाद हजारीबाग सदर प्रखंड में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का शानदार समापन मंगलवार को ओरिया मैदान में हुआ।

 फिलहाल केरेडारी प्रखंड में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच जारी है ।

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के सदर प्रखंड का फाइनल महा मुकाबला ओरिया मैदान में आयोजित हुआ। फाइनल महा मुकाबला बालिका वर्ग और बालक वर्ग के बीच अलग- अलग आयोजित हुआ। पहले बालिका वर्ग में फाइनल पहुंची गुरहेत बनाम धवैया की टीम दमखम के साथ मैदान में उतरी और दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद टाई ब्रेकर में गुरहेत बालिका टीम ने दो गोल और धवैया की टीम ने एक गोल दागकर धवैया को हराकर गुरहेत बालिका टीम विजेता बनी।

द जिसके बाद पुरूष वर्ग की टीम बिरबिर और ओरिया टीम के बीच फाइनल महा मुकाबले का आगाज हुआ। दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबला होने के बाद दोनों टीमें बराबरी पर रही जिसके टाई ब्रेकर के जरिए मैच का निर्णय हुआ। जिसमें बिरबिर की टीम ने 4 गोल दागा जबकि ओरिया की टीम को 3 गोल किया और इस टूर्नामेंट का खिताब प्लेंटी शूटआउट में एक गोल से जीतकर बिरबिर की टीम ने अपने नाम कर लिया ।

पुरुष वर्ग के विजेता बिरबिर टीम को 35 हज़ार रुपए नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता ओरिया टीम को 25 हज़ार नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट किया गया वहीं महिला वर्ग की विजेता टीम गुरुहेत को 5 हज़ार एक सौ रुपए नगद एवं आकर्षक नमो ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम धवैया को 2 हज़ार रुपए नगद और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। उक्त टूर्नामेंट में बेस्ट गोलकीपर ओरिया टीम के कौलेश्वर यादव, गोल्डन बूट ओरिया टीम के निरंजन साहू और मेन ऑफ द मैच बिरबीर टीम के नरेंद्र यादव बनें ।

टूर्नामेंट के फाइनल महामुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पुत्र सह युवा करण जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच का उद्घाटन कराया। मौके पर करण जायसवाल ने कहा की नमो का रोमांच हजारीबाग के युवाओं में सर चढ़कर बोलता है। यह टूर्नामेंट हजारीबाग का बेहद लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट हैं और विधायक मनीष जायसवाल ने इस टूर्नामेंट के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में एक नई जान फूंकने का सकारात्मक कार्य किया है। उन्होंने कहा की खेल से युवाओं का सर्वांगीण विकास और उत्थान संभव है ।

Hazaribagh

Dec 04 2023, 19:15

सरायकेला :सरकारी महिला पॉलिटेक्निक में नए बैच का हुआ भव्य स्वागत, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सरायकेला एसडीओ ।

सरायकेला : जिले के गम्हारिय अंतर्गत राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में नए बैच के छात्राओं का आज बड़े ही गर्म जोशी एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ स्वागत किया गया।

 कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला की एसडीओ श्रीमती पारुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत कार्यक्रम का नाम आगाज़ 2023 रखा गया था। जहां एक बहुत ही खूबसूरत मंच पर सीनियर छात्राओं द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जानकारी देते हुए महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने बताया की झारखंड के तमाम राजकीय पॉलिटेक्निकों में इस पॉलिटेक्निक का स्थान काफी ज्यादा अच्छा है एवं यहां के बच्चे काफी ज्यादा सफल होते हुए देखे गए हैं।

 जहां एक ऐसा माहौल बना हुआ है कि निजी विद्यालयों या निजी कॉलेजों में ही कार्यक्रमों का आयोजन होता है। वहां राजकीय पॉलिटेक्निक में सीनियर बच्चों द्वारा नए बैच के बच्चों के लिए किया गया यह आयोजन अपने आप में एक उदाहरण पेश कर रहा है, जिसमें सरायकेला के प्रशासनिक टीम का भी भरपूर सहयोग मिला है।

 कार्यक्रम में गम्हरिया थाना के प्रभारी आलोक कुमार दुबे की मौजूदगी नए बैच के छात्रों के लिए सुरक्षा की गारंटी देता हुआ देखा जा रहा है मौके पर मुखिया सविता हांसदा के अलावे कई प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद देखे गए।

Hazaribagh

Dec 04 2023, 19:06

समाहरणालय, हजारीबाग में लिंग हिंसा के खिलाफ समुदाय आधारित अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम

हज़ारीबाग: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक-25 नवंबर 2023 से 22 दिसंबर 2023 तक लिंग हिंसा के खिलाफ समुदाय आधारित अभियान नई चेतना 2.0 के तहत आज दिनांक- 04.12.2023 को समाहरणालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

 प्रशिक्षण के मुुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, हजारीबाग श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो ने उद्घघाटन करते हुए कहा कि लिंग हिंसा एक अपराध है जो कई तरह से होता है। इसके रोकथाम के लिए कानुनी प्रावधान है परंतु जानकारी के अभाव में पीड़िता के द्वारा हिंसा का विरोध नहीं किया जाता है। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार और लोगों को जागरुक करने की आवशयकता है।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीमती रेखा रानी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , हजारीबाग ने घरेलु हिंसा प्रतिवेदन, लिंग आधारित हिंसा पर जानकारी दी। वन स्टाॅप सेन्टर, हजारीबाग के केन्द्र प्रशासक श्रीमती अनविता सिन्हा ने सखी वन स्टाॅप सेन्टर, के माध्यम से महिलाओं को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के संदर्भ में प्रतिभागियों के बीच जानकारी साझा की । 

पुनम सिन्हा ने मिशन शक्ति, स्वाधार गृह एवं उज्जवला होम के द्वारा प्रदत सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। एक्स0आई0एस0एस0 युनिसेफ के प्रतिनिधि श्रीमती राज नंदिनी ने पी.पी.टी के माध्यम से लिंग हिंसा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। श्रीमती रीना वर्मा, चीफ लीगल काउंसिल, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हजारीबाग ने लिंग हिंसा से संबंधित कानुनी प्रावधानों पर जानकारी साझा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में दिनांक- 22 दिसंबर 2023 तक लिंग हिंसा के खिलाफ समुदाय आधारित अभियान नई चेतना 2.0 के तहत जिले के सभी प्रखंड/ग्राम/ में व्यापक जागरुकता कार्यक्रम करने का निदेश दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं विभिन्न आश्रय/बाल गृह के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन श्री संजय प्रसाद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती शैलबाला, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदर ने किया।

Hazaribagh

Dec 04 2023, 18:37

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अगुवाई में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में औचक निरीक्षण

सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत 12 प्रशासनिक टीम कारवाई के दौरान रहीं मौजूद

हज़ारीबाग: लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार में आज सोमवार को उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की संयुक्त अगुवाई में औचक निरीक्षण किया गया। 

इस दौरान सदर एसडीएम विधा भूषण कुमार समेत 12 दंडाधिकारी औचक निरीक्षण की कारवाई में मौजूद रहे। यह निरीक्षण लगभग ढाई घंटे तक चला।

 इस औचक निरीक्षण की कारवाई में जिला प्रशासन की टीम ने केंद्रीय कारागार के अस्पताल, कैंटीन,बैरक व अन्य जगहों का निरीक्षण किया।

उपायुक्त ने निरीक्षण की कारवाई के उपरान्त मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया कि जेल से कुछ भी अतिगंभीर सामग्री प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि धनबाद में हुई घटना को देखते हुए राज्य के सभी कारागार को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश प्राप्त है ताकि इस प्रकार की घटना को रोका जा सके। 

आज के निरीक्षण में लगभग 10 मीटर का एक रस्सी,1 पेन ड्राइव, खैनी का पैकेट, छड का घुमावदार दुकड़ा व चाकूनूमा चम्मच आदि सामग्री बरामद किए गए जिन्हें जप्त कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की राज्य के अन्य हिस्से में हुए जेल की घटना को देखते हुए यह औचक निरीक्षण की कारवाई की गई है,यह एक रूटीन जांच प्रक्रिया भी है जो हर एक या दो माह में की जाती है।

Hazaribagh

Dec 04 2023, 18:21

बालिका समूह में धवैया बनाम गुरहेत एवं बालक समूह में ओरिया बनाम बिरबीर के बीच होगा फाइनल मुकाबला

हज़ारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा सदर प्रखण्ड स्थित ओरिया फुटबॉल मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 का फाइनल कल दिन मंगलवार को होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघ चालक सह समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह शामिल होंगे। 

बालिका एवं बालक समूह का फाइनल मुकाबला होगा। बालिका समूह में धवैया बनाम गुरहेत की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं बालक समूह में ओरिया बनाम बिरबीर की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघचालक सह समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर दोनों समूह का फाइनल मुकाबला शुरुआत होगा। बालक एवं बालिका समूह की टीम रोमांचक खेल का प्रदर्शन देंगा। 

फाइनल मुकाबला में फुटबॉल प्रेमियों एवं सदर प्रखण्ड क्षेत्रवासियों का गजब जनसैलाब उमडेगा। मुकाबला में फुटबॉल का अनोखा रोमांच भी दिखेगा।