17 दिसंबर को मनाया जाएगा पेंशनर्स दिवस

बलरामपुर तुलसीपुर।वरिष्ठ कोषाधिकारी ने समस्त सम्मानित पेंशनरों को सूचित करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर, 2023 को पेंशनर दिवस मनाया जायेगा।

जिसमें समस्त पेंशनरों के पेंशन से सम्बंधित समस्याओं का समाधान कराने हेतु जनपद के समस्त विभागों के आहरण-वितरण अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कराया जायेगा जिसमें आप सभी पेंशनरों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।

इस अवसर पर सभी पेंशनर्स उपस्थित होकर अपनी-2 समस्याओं को अवगत कराते हुये निस्तारित कराये तथा पेंशन से सम्बन्धित अपना बहुमूल्य सुझाव भी प्रस्तुत करें।

नगर में डीजे के बढ़ते शोर ने लोगों का जीना किया मुहाल

बलरामपुर। तुलसीपुर बलरामपुर आजकल शादियों का दौर चल रहा है और लोग बिना डीजे थे शादी करना पसंद नहीं करते यहां तक तो ठीक है लेकिन जब सरकार का आदेश देश रात्रि के 10:00 बजे के बाद डीजे नहीं बजना चाहिए तब लोग रात्रि के 12:00 बजे के बाद भी पूरी आवाज में इसे बजाना पसंद कर रहे हैं वही आस पास मोहल्ले के लोगों का सोना दूभर हो जा रहा है।

ज्ञात हो की स्वतंत्र भारत मैदान में शादी की टेंट लगा कर रात में दावत और शादी करते हैं और देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं तथा आसपास के रहने वालों का नींद हराम कर देते हैं तथा खेल के मैदान में खाने का कचरा तथा झूठी प्लेटें वगैरा छोड़ कर चले जाते हैं जिससे खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष जय सिंह ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे पर रोक लगाई जाए इसी क्रम में विशाल ;वेद श्रीवास्तव राजेश कुमार पाल तथा यूपी मिश्रा सहित तमाम लोगों ने तेज आवाज तथा रात्रि के 10:00 बजे के बाद रोक लगा जाने की मांग की है।

*सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसंबर को मनाया जाएगा*


बलरामपुर ।सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों तथा शहीदों व उनके परिजनों के कल्याणार्थ धनसंग्रह हेतु आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ग्रुप कैप्टन सौरभ टण्डन ने बताया कि प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा मनाकर देशवासियों से सैनिकों के हित में धनदान की अपील की जाती है। इस दिन जिलाधिकारी को झण्डा भेंट कर अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा।

इस अवसर पर वार्षिक पुस्तक स्मारिका का विमोचन भी जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने जनपद के अधिकारियों व जनसामान्य से अपील की है कि अधिक से अधिक धनसंग्रह कर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जमा करवायें, जिससे शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।

*भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर के परनिर्वाण दिवस पर जिलाधिकारी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन*


बलरामपुर।भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के परनिर्वाण दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया तथा उनके जीवन आदर्शो, मूल्यों एवं संघर्षों को याद किया ।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार, अपर उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा, वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों द्वारा संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण पर अर्पित करते हुए नमन किया गया।

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के परनिर्वाण दिवस पर जनपद के सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया गया एवं उनके जीवन आदर्शो को याद किया गया।

*डॉ भीमराव अंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि पर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया*

बलरामपुर।तुलसीपुर बलरामपुर6 दिसंबर को तुलसीपुर में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष के देखरेख में बाबा साहब का 67 वi पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया ।

सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पर्जन कर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर शिवकुमार वाल्मीकि द्वारा उनके चरित्र पर तथा उनके कार्यों पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर तमाम कार्यकर्ता व जनता उपस्थित रहे।

*अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

                

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के कुशल मार्गदर्शन में सफाई एंव जलापूर्ति हेतु एक बडा तथा दो छोटा टैंकर,जीसीबी,एंव छोटा ट्रैक्टर ट्राली नया खरीद कर हरी झंडी दिखाकर नगर की सेवा में समर्पित किया गया।           

उक्त अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सफाई निरीक्षक बहोरन सिंह,सफाई सहायक अरविन्द सिंह,गौरव मिश्र,सभासद राघवेंद्र कांत सिंह,सुभाष पाठक,मनोज साहू,सुशील साहू,आनंद किशोर गुप्ता,मोनू शारिब,हेमू साहू,सभासद प्रतिनिधि अक्षय शुक्ला,विनोद गिरी,मनोज यादव,शीबू,आजम आदि उपस्थित रहें।

*राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर जताया शोक*

बलरामपुर। तुलसीपुर बलरामपुर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की हत्या पर करणी सेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव भाई हेमेंद्र सिंह चंदेल ने एक शोक बैठक कर दुख जताया है।श्री चंदेल ने कहा कि उनकी हत्या सनातन से जुड़े सभी के लिए दुखद है इस पर सभी को आगे आना चाहिए और कातिलों को तुरंत फांसी दिया जाना चाहिए। जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष के परिवार को आत्म शांति मिल सके।

 उन्होंने आगे कहा कि सभी क्षत्रियों को सर्वप्रथम आगे आना चाहिए और इसी के साथ सभी सनातनी जुड़ के ऐसे कांड की निंदा करें जिससे दोबारा कोई अपराधी सर ना उठा सके ।इस अवसर पर बलरामपुर से चौधरी विजय सिंह तुलसीपुर से जय सिंह सहित तमाम लोगों ने इसकी निंदा की है ।

करणी सेवा के उत्तर प्रदेश प्रदेश सचिव भाई हेमेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि आज जिलाधिकारी लखनऊ को ज्ञापन सौंपा जाएगा उन्होंने बताया कि यदि एक हफ्ते में अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं तो करणी सेना सड़कों पर धरना प्रदर्शन करेगी जो शांतिपूर्वक व अहिंसक होगा।

आदि शक्ति मां पाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी भवन का लोकार्पण

बलरामपुर तुलसीपुर।श्री पाटन देवी मंदिर प्रागण में मां पाटेश्वरी भवन का निर्माण महन्थ मिथलेश नाथ जी महराज के अथक प्रयास से भव्य,सुसज्जित,सुंदर 24 कमरों 3 डॉरमेट्री हाल एक मींटिग हाल आदि का निर्माण कराया गया है।

शुभारम्भ के अवसर पर महन्थ मिथलेश नाथ जी महराज ने बताया कि दर्शनार्थियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मां पाटेश्वरी भवन का शुभारंभ कर दिया गया है।जिससे मंदिर ने दर्शन हेतु आए श्रद्धालुओं को रुकने हेतु व्यवस्था प्रदान की जायेगी।

उक्त अवसर पर हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास जी महराज,नीमशारन से आए स्वामी विद्या चेतन जी महाराज,चचाई राम मठ उरला के पंचाननपुरी जी पुजारी,तुलसीदास गीता प्रेस गोरखपुर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विकी,श्रीनाथ बाबा मठ से आए महंत कौशलेंद्र गिरी जी, पंडित मातेश्वरी प्रसाद तिवारी बुलंदशहर से आए संग्राम जी,आदेश जी राजू पहलवान अरुण गुप्ता रूपेश कुमार संतोष कुमार गुप्ता सहित लोग उपस्थित रहे राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड बहराइच शाखा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रथम खेलो इंडिया पैरा गेम: हर्षवर्धन का नई दिल्ली में चयन

बलरामपुर।नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश के पैरा खिलाड़ी हर्षवर्धन मणि दीक्षित का नाम 10 से 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले पहले खेलो इंडिया पैरा गेम में व्हीलचेयर कैटेगरी में चयन हो गया है। उनकी पूर्वजीती और उच्च स्तर की प्रदर्शन की वजह से उन्होंने उत्तर प्रदेश का गर्व बढ़ाया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री डी पी सिंह उनके चयन पर बधाई और शुभकामनाएं दिया हैं

शानदार प्रदर्शन की पहचान

हर्षवर्धन ने पहले ही गोवा में ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सिल्वर रजत पदक जीता और कानपुर में स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट में भी रजत पदक हासिल किया है,जिससे उन्होंने भारतीय टीम में टॉप फाइव में रैंक हासिल की है। उनके वर्तमान कोच हिमांशु दीक्षित,जो उनके पिता हैं,ने उन्हें व्हीलचेयर रेसिंग में भी तीन स्वर्ण पदक जीतने में मदद की हैं। इससे साबित हो रहा है कि उनका मेहनत और अभ्यास दोनों ही काबू में हैं। हर्षवर्धन का चयन पहले खेलो इंडिया पैरा गेम के लिए नई दिल्ली में हुआ है,जहां उनका प्रदर्शन देशवासियों को गर्वित करेगा।

इससे उत्तर प्रदेश को भी एक नया उच्चतम स्तर प्राप्त होगा। हर्षवर्धन का सफल सफर उनकी दिव्यांगता से जुड़े व्यक्तियों को प्रेरित कर रहा है और उन्हें समाज में समाहित करने में मदद कर रहा है। हर्षवर्धन ने अब तक यूपी को राज्य और राष्ट्रीय पैरा खेल प्रतियोगिताओं में 32 पदक दिलाए हैं, जिससे उत्तर प्रदेश को गर्वित महसूस हो रहा है। हर्षवर्धन का बचपन से ही देश सेवा का जज्बा था,और उन्होंने अपने उच्च स्तर के प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है।पहले खेलो इंडिया पैरा गेम नई दिल्ली में 10 से 17 दिसंबर तक आयोजित हो रहे हैं,जहां हर्षवर्धन अपने प्रदेश की उच्चतम । उपस्थिति के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

रविवार को भी विशेष अभियान चलाकर युवक युवतियों को वोटर बनाया गया

बलरामपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में कैम्प लगाया गया । जिसमें 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक युवतियों को वोटर बनाने का अभियान चलाया गया श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को दुरूस्त कराने का विशेष पुनरीक्षण अभियान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभियान चलाया गया वोटर बनाने का विशेष अभियान 3 दिसंबर को भी विशेष अभियान चलाकर युवक युवतियों को वोटर बनाया गया।

जिसमें सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने कई बूथो पर जाकर निरीक्षण किया,व पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि समर जावेद,सपा पूर्व सभासद ध्रुव चौधरी जिला प्रभारी बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी,वसीम खान महेंद्र अकेला,अन्नु खान,गिरधारी लाल यादव ने प्राइमरी पाठशाला चिकनी बलरामपुर में बूथ पर जाकर नया वोटर कार्ड बनवाने हेतु फार्म 6 व मतदाता सूची में यदि नाम गलत है तो सुधार करवाने हेतु फार्म 8 भरने के लिए सम्मानित लोगों को जागरूक किया।

जिसमें बलरामपुर प्राथमिक पाठशाला चिकनी में बूथ लेवल अधिकारी रवीन्द्र कुमार गुप्ता अजय कसेरा अब्दुल वहीद,अनीता श्रीवास्तव नूरजहां व प्राइमरी पाठशाला कटार सिंह स्कूल में बी एल ओ अजय कुमार पांडेय,सारिका त्रिपाठी ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभियान चलाया गया। जिसमें गर्ल्स इंटर कॉलेज बलरामपुर में बी एल ओ अतीक अहमद,रानू नंन्द,सनी कुमार,मोहसिन खान,चतुर्भुजी, ज्योति गुप्ता,ललिता मिश्रा,लक्ष्मी देवी,रानी पांडे,अंजू वर्मा,किरन पांडेय,फरीदा बेगम,तरुणी चतुर्वेदी,सुनीता सिंह,रेनू धरकार, सुनीता कुमारी,ललिता आदि लोग बूथ पर उपस्थित रहे।