नवादा :- जिलाधिकारी नवादा ने आज हरिशचंद्र स्टेडियम में आयोजित कृषि यंत्रीकरण मेला सह प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ।

    श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी नवादा ने आज शहर के मध्य स्थित हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में जिला वार्षिक कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रदर्शनी का फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी नें कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसकी अर्थ व्यवस्था की रीढ़ कृषि रही है। जनसंख्या बृद्धि के उपरांत भी सभी को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जा रहा है। हरित क्रांति और सघन कृषि यांत्रिकरण से यह संभव हुआ है। किसानों की सुविधा के लिए सरकार 80 प्रतिषत तक अनुदान देकर कृषि संयंत्र उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि कृषि के उत्तरोत्तर विकास के लिए कृषि पदाधिकारी संगोष्ठी करते रहें*। 

    मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा ने बताया कि मेला में कृषि, उद्यान, मिट्टी जाॅच, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य, कृषि विज्ञान केन्द्र के विभागीय 30 स्टॉल के साथ-साथ विभिन्न कृषि यंत्र के विक्रेताओं के द्वारा यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। विभागीय स्टॉल पर कृषकों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त किया तथा कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल से किसानों ने अपने आवश्यकता के अनुसार यंत्रों का भी क्रय किया।

मेला में कृषि विज्ञान केन्द्र, सोखोदेवरा के द्वारा ड्रोन के बारे में किसानों को प्रषिक्षित किया गया। दो दिवसीय कृषि मेला में आत्मा के द्वारा कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को फसल अवशेष प्रबन्धन पर वैज्ञानिकों तकनीकी जानकारी दी गई। मेला में आगन्तुक कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक श्री रविकान्त चैबे एवं अगन्द कुमार ने तकनीकी जानकारी एवं प्रषिक्षित किये। 

   इस अवसर पर श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री सुधीर तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण श्री दीपक कुमार, सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र, नवादा श्रीमती प्रेमलता कुमारी, उप परियोजना निदेशक,

अभिषेक रंजन, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, नवादा सदर श्री कुन्दन कुमार आर्य, अनुमण्डल कृषि पदा० रजौली डा० अविनाश कुमार, सहायक निदेशक उद्यान, नवादा श्री सुधीर कुमार तिवारी के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य, गव्य, जीविका, अग्रणी बैंक के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जिले के सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बी०टी०एम० एवं ए०टी०एम उपस्थित रहें। डीपीआरओ नवादा।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

नवादा :- करंट की चपेट में आने से एक महिला जख्मी।

नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना अंतर्गत सकरपुरा गांव में करंट की चपेट में आने से एक महिला जख्मी हो गई जिसे इलाज के लिए अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।

वहीं महिला के बेहतर उपचार हेतु नवादा सदर अस्पताल भेजा गया गया है। जख्मी महिला की पहचान अकबरपुर प्रखंड के सकरपुरा गांव निवासी सनोज प्रसाद की पत्नी उत्तम देवी के रूप में किया गया है।

बताया जा रहा की महिला छत पर कपड़ा सूखाने गईं तभी विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आ गई जिससे महिला जख्मी हो गई। फिलहाल जख्मी महिला का इलाज नवादा के अस्पताल में जारी है।

बाबा जंगल मे पुलिस ने 3 शराब भट्ठी को ध्वस्त कर भारी मात्रा मे जावा महुआ किया विनष्ट

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड के थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर टिकवा बाबा जंगल मे गुप्त सूचना के आधार पर थाली पुलिस ने ब्रजा 2 पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर 3 अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर 5000/ लीटर जावा महुआ को विनष्ट किया गया व मौके से 30 लीटर महुआ शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार युवक को शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। इसके अलावे शराब कारोबारी को चिंहित कर तीन शराब करोबारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई संतोष कुमार पासवान व ब्रजा 2 प्रभारी दिनेश रजक और पुलिस बल के सहयोग से माधोपुर के टिकवा बाबा जंगल मे छापेमारी कर 3 अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया और 5000 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया। 

वहीं मौके से 30 लीटर महुआ शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया जिसमे पप्पू चौधरी के शराब भट्ठी पर तीन हजार लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया। 

वहीं रेणु देवी के शराब भट्ठी से एक हजार और भुईनी देवी के शराब भट्ठी से एक हजार जावा महुआ को विनष्ट किया गया।मौके से 30 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार युवक माधोपुर गांव के रामविलास राजवंशी पिता स्व. महावीर राजवंशी, दुसरा रंजीत राजवंशी पिता महेंद्र राजवंशी है। शराब के साथ गिरफ्तार दोनो युवक पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। 

वहीं तीनो शराब भट्ठी संचालक के विरुद्ध शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

महावरा नदी घाट के समीप सकरी नदी में पुल निर्माण के लिए इंजीनियर ने किया स्थल निरीक्षण

नवादा : जिले के गोविंदपुर में पुल निर्माण के लिए इंजीनियर ने स्थल निरीक्षण कर लिया है।

बता दे की पुल का निर्माण सकरी नदी महावरा घाट पर किया जाना है। पुल निर्माण कंपनी लिमिटेड पटना के इंजीनियर द्वारा गोविंदपुर प्रखंड के महावरा नदी घाट के समीप सकरी नदी पर पुल निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण कर लिया गया है।

स्थल निरीक्षण करने आए इंजीनियर ने बताया कि कितनी लंबी पुल निर्माण की जाएगी इसके लिए नपि कि जायगी,वही संबंधित भूमि को भी नशे के माध्यम से देखा जा रहा है।

अगर पुल निर्माण में रैयती भूमि भी आएगी तो उसे भी अधिग्रहण किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग के सचिव के निर्देश पर इंजीनियर के द्वारा पूर्ण निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया गया।

वही बताया गया की पूर्ण निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का काम आरंभ हो चुका है। बहुत जल्द ही गोविंदपुर के सकरी नदी मुहावरा घाट पर पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पुल के निर्माण से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन।

हिसुआ के पूर्व जिला परिसद सह भाजपा नेत्री रेनू सिंन्हा का वर्ष की उम्र में हृदय गति रुकने से निधन, गांव समेत समर्थक मे शोक



नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड के पूर्वी भाग 4 से पूर्व जिला परिषद रहे रेनू सिंह का 55 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन से परिवार गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। गांव सहित आसपास के लोग शोक संपत परिवार से मिलकर उन्हें संतावना दे रहे हैं। 




बता दें कि स्वर्गीय रेनू सिन्हा अपने पीछे पति अजीत कुमार सिंह, पुत्र अनुराग, रौशन, पुत्री कुमारी अनुराधा, स्नेहलता सहित तीन नाती और दो नतनी के साथ-साथ भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए।




राकेश कुमार चंदन नवादा

दो बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के समीप दो बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया।

जख्मी युवक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कोलजा गांव निवासी किशोरी चौधरी का पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में किया गया है।

बताया जा रहा है कि युवक मलुक्का बीघा गांव से अपनी बहन से मिलकर बाइक से घर लौट रहा था। तभी खानपुर गांव के समीप एक दूसरी बाइक ने सुरेंद्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

फिलहाल जख्मी युवक की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

जिले में कार्यरत जीविका कर्मियों का उन्मुखीकरण के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

नवादा : जीविका के तत्वाधान में नवादा शहर में स्थित एक स्थानीय होटल में ‘’सामुदायिक निधियों का कुशल प्रबंधन -सह- सामुदायिक संगठनों के सशक्तिकरण’’ विषय पर जिले में कार्यरत जीविका कर्मियों का उन्मुखीकरण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गयाI

इस कार्यशाला का उद्घाटन नवादा के जिला पदाधिकारी, श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से महिलाओं को बहुत सहारा मिला है I कई महिलाएं जीविका समूहों के माध्यम से अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं और समाज के विकास में सार्थक योगदान दे रहीं हैंI

हाल ही में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान कई जीविका दीदियों जिनको कोई पूछने वाला नहीं था उन्होंने अपने आपबीती सुनते हुए बताई है कि जीविका समूह के माध्यम से किस तरह विपरीत परिस्थिति से अपने आपको निकालकर और प्रगति कर अब अपना रोजगार कर घर – परिवार को चला रहीं हैं I जीविका दीदियों द्वारा संचालित गतिविधियों से समाज में आये बदलाब को महसूस किया जा रहा है I जीविका महिला सशक्तिकरण का एक माध्यम बना है I जीविका के माध्यम से बेहतर सामूहिक सहभागिता और संगठन का केंद्र बना है जो सभी लोगों को आत्म संबल देता है और समाज में मिलजुलकर बढ़ने के लिए प्रेरणा भी देता है I

जीविका पर आज सभी विभागों पर भरोसा है I उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है I मतदान में महिलाओं की भागीदारी कम है इसलिए जिले के सभी जीविका दीदियाँ मतदाता सूचि में अपना दर्ज कराएँ ताकि मतदान के द्वारा भी उनकी भावना प्रकट हो I आज जीविका का परचम सभी जगह लहरा रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी कार्य के संपादन के लिए कुशल प्रबंधन बहुत जरुरी है इसलिए इस दिशा में बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास किया जाना आवश्यक हैI अंकेक्षण कार्य के प्रमाण का दस्तावेज होता है और यह आयना का कार्य करता हैI

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवादा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया जब से जीविका आई है तब से ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर महिलाओं का सशक्तिकरण, सामाजिक और आर्थिक विकास हुआ हैI

नशाबंदी, दहेज़ प्रथा के उन्मूलन आदि के क्षेत्र में जीविका दीदियों ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया हैI दूसरे राज्य में भी जीविका के गतिविधियों का अनुकरण किया जा रहा है I जीविका परियोजना सिर्फ महिलाओं का ही नहीं पूरे समाज के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही हैI

उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान ने जीविका दीदियों के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु अभियान चलने के लिए बताया I

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरी ने जीविका के बारे में बताया कि वर्ष 2012 में 3 प्रखंडों से शुरूआत करते हुए चरणबद्ध तरीके से अन्य प्रखंडों में विस्तारित किया गया।

अब नवादा जिले के सभी 14 प्रखंडों के 182 पंचायतों के 970 गांवों में जीविका की गतिविधियाँ संचालित की जा रही है। जीविका के प्रयत्नों से नवादा जिले में अब तक 2 लाख 82 हजार से अधिक महिलाओ को शामिल करते हुऐ 22802 स्वंय सहायता समूहों, 1558 ग्राम संगठनों और 39 संकुल स्तरीय संघों का निर्माण हो चुका है।

प्रशिक्षण अधिकारी बिनोद कुमार ने गुणवत्तापूर्ण सामुदायिक संगठन का निर्माण एवं क्षमतावर्धन के बारे में विस्तृत रूप से बताया I

प्रबंधक सामुदायिक वित् प्रबंधक प्रवीण कुमार झा ने जीविका सामुदायिक संगठनों के गुणवत्तापूर्ण वित्तीय प्रंधन एवं अंकेक्षण के बारे में विस्तार से बताया I प्रबंधक-जॉब्स ज्योति प्रकाश ने मंच संचालन किया I

इस अवसर पर जीविका के सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों ने भाग लिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

कौवाकोल के खड़सारी गांव में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती

नवादा: जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव में गाली गलौज का विरोध करने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जख्मी व्यक्ति की पहचान खड़सारी गांव निवासी स्वर्गीय अक्षत सिंह के पुत्र अनुज सिंह के रूप में किया गया है। जख्मी व्यक्ति ने बताया कि हम दुकान से सामान लेकर घर आ रहे थे। रास्ते में गांव के ही एक व्यक्ति बेवजह गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया।

नवादा: पुरुष नसबंदी सेवा पखवाड़ा के जागरूकता हेतु गांधी इंटर विद्यालय से निकाली गई साइकिल रैली

   

  

नवादा: 04 दिसंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 तक चलने वाले पुरुष नसबंदी सेवा पखवाड़ा के जागरूकता हेतु गांधी इंटर विद्यालय नवादा से साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

 जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवादा, एसडीओ नवादा सदर एवं सिविल सर्जन नवादा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया l

 उद्घाटन के दौरान सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सदर ,जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ,जिला प्रतिनिधि पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया, एवं उनकी टीम के सदस्य , गांधी इंटर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं  आदि उपस्थित रहेl

    

    

साइकिल रैली का आयोजन पापुलेशन आफ इंडिया नवादा के सहयोग से आयोजित किया गया l 

इस रैली में लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने साइकिल रैली पर स्लोगनों के द्वारा शहर के विभिन्न मुख्य सड़कों से होते हुए भगत सिंह चौक , प्रजातंत्र चौक से होते हुए विजय बाजार होकर गांधी इंटर विद्यालय में समापन हुआ। बच्चों के द्वारा साइकिल रैली में स्लोगन लिखित टी-शर्ट एवं टोपी लगाए तथा हाथों में तखती लिए हुए परिवार नियोजन के नारो के साथ जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार किया गया।

निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रगति की हुई समीक्षा

नवादा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा, श्री आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रगति की आज समीक्षा की गयी। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) को फोकस्ड एवं टार्गेटेड ढंग से कार्य करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि 18 से 19 वर्ष के शत-प्रतिशत पात्र युवाओं के नाम को मतदाता सूची में जोड़ें। 

सभी ईआरओ को निदेश दिया कि लिंग अनुपात(जेंडर रेशियो) तथा निर्वाचक-जनसंख्या अनुपात (ईपी रेशियो) में अपेक्षित सुधार के लिए विशेष प्रयास करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नवादा जिले में 1795 मतदान केंद्र है। दिनांक 02.12.2023 (शनिवार) तथा 03.12.2023 (रविवार) को पांच विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया। इस दरम्यान सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें तथा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप मतदाताओं का पंजीकरण कार्य किए।

 अधिक-से-अधिक संख्या में अर्हता प्राप्त महिलाओं का पंजीकरण कराया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को हाउस-टू-हाउस सर्वे के दौरान चिन्हित सभी मृत एवं स्थायी रुप से शिफ्टेड निर्वाचकों का सत्यापन कर विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए विलोपन करने का निर्देश दिया गया । साथ ही, जनसांख्यिकीय समान प्रविष्टियों (डीएसई) तथा समान फोटो वाली प्रविष्टियों (पीएसई) के मामलों का भी सत्यापनोपरांत मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर सम्यक निष्पादन का निर्देश दिया गया। 

उन्होंने सभी महाविद्यालयों में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान जारी रखने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आपका या आपके परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है तो आज ही पंजीकरण के लिए आवेदन करें। Voter Helpline App या https://voters.eci.gov.in/ से आप सुविधाजनक ढंग से जहॉं हैं वहीं से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

   निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) अपने-अपने क्षेत्रों में महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं के बीच इन्टरेक्टिव सेशन आयोजित कर युवा एवं महिला निर्वाचकों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें। 18 से 19 साल के युवकों एवं युवतियों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल किया गया

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ईआरओ एवं एईआरओ को बीएलओ के साथ नियमित बैठक कर कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु निम्नलिखित निदेश दिया गया: 

1. सभी 10+2 विद्यालयों एवं कॉलेजों तथा कोचिंग संस्थानों में 17 + एवं 18 + मतदाताओं का पंजीकरण। ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा इनके साथ नियमित बैठक करने का निर्देश था। डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज/ संस्थान में कैम्प लगाया गया

2. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए निर्धारित मतदान केदो पर निरीक्षण किया।

03 जीविका दीदियों के माध्यम से छूटे हुए महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु अभियान चलाया गया।

 04 जागरूकता रथ का संचालन करें. भ्रमण मार्ग-रूट चार्ट निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित किया गया।

05,पीडीएस डीलरों / आईसीडीएस के सहयोग से छूटे हुए महिला मतदाताओं का पंजीकरण कराया गया।

डीएम श्री वर्मा ने अधिकारियों को जिला में निर्वाचन साक्षरता, पंजीकरण तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

विकास मित्रों, तालिमी मरकज, जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं, आईसीडीएस, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों, प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों एवं अन्य को इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल किया गया। सभी स्टेकहोल्डर्स यथा शिक्षा, कल्याण, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, बैंकिग, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, नागरिक समाज एवं अन्य को इससे संयुक्त किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 कार्यक्रम चलाया गया। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्टूबर, 2023 (शुक्रवार) को किया गया है। दावा एवं आपत्ति दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) तक दिया जा सकता है। दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 (मंगलवार) तक दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन किया जाएगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि योग्य मतदाताओं को सहायता के लिए सम्पूर्ण निर्वाचन तंत्र तत्पर रहें। मतदाताओं को निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रपत्रों तथा प्रक्रिया की जानकारी दी जाती है। सभी प्रपत्रों में ऑन-लाईन आवेदन हेतु वोटर सर्विस पोर्टल तथा वोटर हेल्प लाईन ऐप का प्रयोग किया जा सकता है। ऑफ लाईन आवेदन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, अनुमण्डल निर्वाचन कार्यालयों तथा बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही मतदाता हेल्पलाईन 1950 का प्रयोग कर पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फार्म भरने की प्रक्रिया को भी काफी सरल कर दी गयी है। फार्म-6 नया मतदाता बनने के लिए, फार्म-6क भारत से बाहर रहने वाले प्रवासी निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए, फार्म-6ख स्वैच्छिक रूप से आधार से अपना मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए, फार्म-7 निर्वाचक सूची से नाम हटाने के लिए एवं फार्म-8 पता परिवर्तन, PwD चिह्नीकरण, मतदाता सूची में संशोधन या अपने ईपिक में बदलाव करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। 

जन्म तिथि प्रमाण (आधार), सामान्य निवास स्थान का प्रमाण तथा फोटोग्राफ्स के आधार पर कोई भी योग्य नागरिक वोटर सर्विस पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाईन ऐप (वीएचए) के माध्यम से घर बैठे सारी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए एक कैलेण्डर वर्ष में चार अर्हता तिथियाँ निर्धारित की गयी हैं। 

वे सभी योग्य व्यक्ति जो वर्ष में चार अर्हता तिथियो 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर मे से किसी भी अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हों, निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए ऑफलाइन या ऑनलाईन आवेदन फार्म 6 मे कर सकते हैं।

 पंजीकरण करवाने के बाद मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) जारी किया जाएगा।ऑनलाईन आवेदन वोटर हेल्पलाइन ऐप , वोटर सर्विस पोर्टल, सक्षम ऐप (PwD मतदाताओ हेतु)के द्वारा किया जा सकता है ।

 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पूरे निर्वाचन प्रक्रिया का आधार है। उन्होंने सभी वयस्क नागरिकों विशेषकर युवाओं तथा महिलाओं से अधिक-से-अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का आह्वान किया।