राम कृष्ण खंडेलवाल द्वारा जल शक्ति अभियान एवं आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की
आज दिनांक 06 दिसंबर 2023 को सचिव, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी, आकांक्षी जिला योजना, श्री राम कृष्ण खंडेलवाल द्वारा समाहरणालय अवस्थित सभा कक्ष में जल शक्ति अभियान एवं आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।
सर्वप्रथम सचिव महोदय द्वारा जिले में जल शक्ति अभियान से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सचिव महोदय द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, पीएचईडी एवं अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित जल संचयन संरचना यथा आहर, पइन, पोखर, कुआं का जीर्णोद्धार, चेकडैम का निर्माण, निजी खेत पोखरी, कुओं/चापाकल/नलकूप के किनारे सोखता निर्माण, वर्षा जल संचयन इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशानिदेश दिए गए। सचिव महोदय द्वारा जिले में बन रहे सभी अमृत सरोवर को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही औरंगाबाद जिले के वाटर कंजर्वेशन प्लान को अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात सचिव महोदय द्वारा आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की इंडिकेटर वार समीक्षा की गई।
इसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं आईसीडीएस के इंडिकेटर्स पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही जिन इंडिकेटर्स के प्रगति में कमी आई है उसमें अपेक्षित प्रगति लाने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सचिव महोदय द्वारा वित्तीय समावेशन एवं स्किल डेवलपमेंट जैसे विषयों पर भी इंडिकेटर वार समीक्षा की गई एवं इसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
सचिव महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में छूटे हुए बच्चों के टीका को बढ़ावा देने, अस्पताल में डॉक्टर एवं एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने इत्यादि जैसे कई निर्देश दिए गए। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल औरंगाबाद में 09 मंजिल मॉडल हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा रहा है।
शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में सचिव महोदय द्वारा स्कूलों में एनरोलमेंट में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। वित्तीय समावेशन की समीक्षा के क्रम में सचिव महोदय द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की समीक्षा की गई।
अंत में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।
इस बैठक में जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री, वरीय वैज्ञानिक सह तकनीकी पदाधिकारी जल शक्ति मंत्रालय केंद्रीय भू-जल बोर्ड कोलकाता के डॉक्टर इंद्रानील राय, डीडीसी अभयेन्द्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रत्ना,वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस श्वेता कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, सहायक अभियंता पीएचईडी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात सचिव महोदय, जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा औरंगाबाद जिले में अवस्थित जल शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव महोदय द्वारा जल शक्ति केंद्र में संधारित पंजियों का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Dec 06 2023, 22:09