Sitapur

Dec 06 2023, 16:01

*उधारी का पैसा मांगने पर भाई व बहू ने मिलकर बडे भाई को पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) उधारी के पैसे मांगने पर छोटे भाई व बहू ने एक साथी के साथ मिलकर बडे भाई की लाठी डंडों से पिटाई कर दी पुलिस को दी गयी तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |

सकरन थाना क्षेत्र के गोडियनपुरवा चौराहा निवासी धनीराम ने अपने छोटे भाई दिनेश को कुछ दिन पूर्व उधार पैसे दिये थे मंगलवार की साम धनीराम ने जब अपने पैसे मांगे तो दिनेश व उसकी पत्नी तथा साथी तेवारी ने मिलकर धनीराम की लाठी डंडों से पिटाई कर दी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कराया मारपीट में धनीराम गम्भीर रूप से घायल हो गया ।

धनीराम ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि पीडित की तहरीर पर तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Dec 06 2023, 16:00

*शौर्य दिवस और बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। 6 दिसंबर बुधवार को शौर्य दिवस और बाबरी मस्जिद विध्वंस दिवस के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगर के शहर बाजार से बहलोलपुर तक क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव व भारी पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण कर लोगों को शांति और सुरक्षा का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर एडिशनल एसपी ने नगर चौकी पर भी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परिसर में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से सफाई के लिए निर्देशित किया , पुलिस चौकी की बाउंड्री वॉल टूटी होने पर भी नाराजगी व्यक्त की और जल्द से जल्द इसकी मरम्मत करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषभ यादव नगर चौकी प्रभारी राम आसरे चौधरी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Sitapur

Dec 06 2023, 15:53

*अब कोटे की दुकान से बनवाएं आयुष्मान कार्ड, डीएम के नेतृत्व में बनी अनूठी कार्य योजना*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। यदि आप आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी हैं, और अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो शीघ्र ही अपने कोटे की दुकान पर जाएं और वहां पर मौजूद टीम से पात्रता की जांच कराकर आयुष्मान कार्ड बनवा लें। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतगर्त नए जोड़े गए 8.31 लाख पात्र गृहस्थी राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) के लाभार्थियों को योजना का शत-प्रतिशत लाभ मिल सके, इसको लेकर जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह के निर्देशन में एक अनूठी कार्य योजना तैयार की गई है।

इस कार्य योजना के तहत 5 दिसंबर से कोटे की दुकानों पर राशन वितरण का काम शुरू हो चुका है। इसी के साथ जिले की सभी राशन की दुकानों पर पंचायत सहायक, आशा संगिनी और आशा कार्यकर्ता की एक टीम तैनात की गई है। यह टीम यहां पर राशन लेने वाले राशन कार्ड धारकों के परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम कर रही हैं। इसी के साथ आशा संगिनी, आशा कार्यकर्ता और कोटेदार पात्र लाभार्थियों को कोटे की दुकान तक बुला कर लाने और उनका कार्ड बनवाने में सहयोग कर रहे हैं।

आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी तरह की कोई शिथिलता न बरती जाए इसको लेकर जहां सीएचसी अधीक्षकों द्वारा कोटे की दुकानों पर जाकर एएनएम, आशा संगिनी और आशा कार्यकर्ताओं की मॉनिटरिंग की जा रही है जा रही है वहीं जिलाधिकारी द्वारा सीडीओ, सीएमओ एवं अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ दिन भर की कार्ड निर्माण की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा भी की जा रही है।

आयुष्मान कार्ड से यह मिलता लाभ

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी देश भर में पंजीकृत किसी भी अस्पताल में भर्ती होकर प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का अपना उपचार करा सकता है। उन्होंने योजना के सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें और शहर से बाहर जाने पर उसे सदैव अपने पास ही रखें, जिससे किसी भी विशेष परिस्थिति में उसका उपयोग किया जा सके।

इन परिवारों को मिलेगा लाभ

योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभिज्ञान सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत जिले भर में 1.56 लाख से अधिक नए पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक लाभार्थी परिवारों को जोड़ा गया है। इनमें से 1.15 से अधिक एेसे राशन कार्डधारक हैं, जिनके राशन कार्ड पर छह या छह से अधिक यूनिट हैं। इनके कुल लाभार्थियों की संख्या 7.72 लाख से अधिक हैं। इसके अलावा 40 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिक परिवार हैं। इनके कुल लाभार्थियों की संख्या 59 हजार से अधिक हैं।

इन बीमारियों में मिलता लाभ

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कुल 2,250 बीमारियां शामिल हैं। इसमें मातृ स्वास्थ्य और प्रसव या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बाईपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारियां, डायरिया, मलेरिया आदि शामिल है।

Sitapur

Dec 06 2023, 14:42

डा भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी का किया गया आयोजन


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र ‌पर बुधवार को भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा एवं संगोष्ठी का किया गया आयोजन ।

कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।

संगोष्ठी में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए ए आर पी सुरेश कुमार ने कहा कि, बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर ने भारत का संविधान लिखकर पूरे देश के लोगों को न सिर्फ एक सूत्र में पिरोया बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक को जीवन में आगे बढ़ने और तरक्की करने का समान अधिकार और अवसर प्रदान किया।

के आर पी अनवर अली ने संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में देश और समाज के सामने जो चुनौतियां और समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए बाबा साहेब के आदर्श और विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। संगोष्ठी में ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य, संदीप कुमार, संकुल शिक्षक संदीप वर्मा शिक्षक आलोक कुमार वर्मा,पूनम भारतीय, प्रीति वर्मा, पवन कुमार मित्तल, रमेश चंद्र, सौरभ शुक्ला, सुनील तिवारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Sitapur

Dec 05 2023, 18:31

ग्राम पंचायत रिखौना एवं दशेलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकास खंड की ग्राम पंचायत रिखौना एवं दशेलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार त्रिवेदी ने भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय एकात्मक मानववाद के प्रणेता अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी और लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि, सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ एवं सुविधा देने का काम किया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी ने कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में सचल वाहन द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी एलईडी के माध्यम से दी गई ।कार्यक्रम में जावेद अख्तर सहायक विकास अधिकारी कृषि,अमरनाथ शुक्ला, लक्ष्मण तिवारी, जाकिया बानो प्रधान, शिवम त्रिपाठी, लक्ष्मी देवी, सरोजनी देवी, सभा जीत पाल, श्रद्धा , सुमन पाल व अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Sitapur

Dec 05 2023, 17:39

नगर एवं ग्रामीण अंचलों में चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लोगों को ऑनलाइन हो रहे फ्राड से बचाने के उद्देश्य से नगर एवं ग्रामीण अंचलों में चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, नगर के मजाशाह चौराहा,शहर बाजार, केशरी गंज तिराहा, लहरपुर गेट, एवं कोतवाली के सामने नुक्कड़ नाटक के जरिए साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिसमें लोगों को अनजान नंबरों से आने वाली कालों से सावधान रहने और कोई को भी अपने एटीएम कार्ड बैंक खाता या ओटीपी शेयर ना करने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि, आप अपने खातों संबंधी किसी भी तरह की कोई भी जानकारी किसी को शेयर न करें जानकार बने और सतर्क रहें तभी आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ कोई फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत 1930 नंबर पर डायल करके सूचना दें। नुक्कड़ नाटक में कलाकार परवेज खान, पृथ्वी सिंह चौहान, परमजीत राज, सूरज राय ने सभी लोगों को किसी अनजान नंबर से आई हुई कॉल पर कोई भी जानकारी न देने के लिए जागरूक किया और कोई भी लोन एप या अन्य ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी।

Sitapur

Dec 05 2023, 15:44

चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने प्रार्थना के बाद शैक्षिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिभागियों ने प्रार्थना के बाद शैक्षिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी और गत दिवस का प्रतिवेदन पेश किया।

ए आर पी सुरेश कुमार ने प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को दैनिक और साप्ताहिक शिक्षण योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा कक्षा एक से तीन तक प्रथक प्रथक कालांशों में निर्धारित शिक्षण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

के आर पी अनवर अली ने बिगबुक ,प्रिंटरिच सामग्री तथा टी एल एम के प्रभावी प्रयोग पर प्रकाश डाला।ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने कार्यपुस्तिका के प्रयोग तथा उपचारात्मक शिक्षण की तकनीकी बारीकियों के बारे मे जानकारी दी।

संदर्भदाता संदीप कुमार ने अभ्यास कार्य के महत्व तथा आकलन के बारे में चर्चा की । प्रशिक्षण में शिक्षक पवन कुमार मित्तल, संदीप वर्मा, लेखाकार सुनील तिवारी ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। इस मौके पर प्रतिभागी शिक्षक अनूप कुमार, शिवशंकर तिवारी, आरती देवी, गीता दीक्षित, रोहित कश्यप स्वेता सिंह, योगेश कुमार आदि ने समूह चर्चा कर अपने विचार और अनुभव की प्रस्तुति दी।

Sitapur

Dec 04 2023, 18:36

ग्राम पंचायत उलजापुर एवं ग्राम पंचायत मजिगवां में भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेडी विकासखंड की ग्राम पंचायत उलजापुर एवं ग्राम पंचायत मजिगवां में भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार त्रिवेदी का भव्य स्वागत ग्राम प्रधान उलजापुर द्वारा किया गया, कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए एवं विभिन्न विभागों से आए हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा जनता को संबंधित विभागों से जानकारियां उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार त्रिवेदी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । कपिल सिंह ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सुरेश वर्मा, ने भी उपस्थित लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

ग्राम पंचायत मझगवां में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं एलईडी वैन के द्वारा सरकार की उपलब्धियां की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

Sitapur

Dec 04 2023, 18:10

नवयुवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता,परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा कोदहरा से एक नवयुवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता,परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा कोदहरा निवासिनी माया पत्नी केशन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि विगत 2 दिसंबर को उसका पोता रोहित उर्फ रोशन पुत्र मिथिलेश 16 वर्ष बिना बताए किसी को अचानक घर से चला गया है।

सभी जगह तलाश करने के बाद उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है, सोमवार को रोहित की दादी माया देवी पत्नी केशन ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराए जाने की मांग की है, इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, प्राप्त तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करके नवयुवक की तलाश की जा रही है।

Sitapur

Dec 04 2023, 18:01

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के के पी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी पारा सराय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी न्यायिक शशीबिंद द्विवेदी ने उपस्थित छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जिन छात्र एवं छात्राओं की उम्र 18 वर्ष की हो गई है और उनका अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है ।

वह मतदाता पहचान पत्र अपना अवश्य बनवा लें और जिनका बना हुआ है वह एक बार अपने निकटतम पोलिंग बूथ पर जाकर यह चेक करें कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, साथ साथ मतदाता जागरूकता हेतु अपने अन्य साथियों को भी मतदाता बनने के लिए जागरूक करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर अनूप सरबइया ने कहा कि हमारे मतदान से ही एक बेहतर लोकतंत्र का निर्माण होता है इस वजह से हमें हर हाल में मतदाता अवश्य बनना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि एक अच्छा नागरिक ही एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है इस वजह हमें मतदान के प्रति और मतदाता जागरूकता के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह नू स्वागत किया और कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मेरे इंस्टीट्यूशन के जितने भी छात्र 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उसमें प्रत्येक छात्र एवं छात्रा का मतदाता पहचान पत्र अवश्य बने। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एच ओ डी वैशाली मंगलानी ऐश्वर्य प्रताप सिंह, शिवपूजन सिंह ,अमित चौधरी, समेत समस्त अध्यापक व सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।