Sitapur

Dec 05 2023, 18:31

ग्राम पंचायत रिखौना एवं दशेलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकास खंड की ग्राम पंचायत रिखौना एवं दशेलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार त्रिवेदी ने भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय एकात्मक मानववाद के प्रणेता अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी और लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि, सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ एवं सुविधा देने का काम किया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी ने कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में सचल वाहन द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी एलईडी के माध्यम से दी गई ।कार्यक्रम में जावेद अख्तर सहायक विकास अधिकारी कृषि,अमरनाथ शुक्ला, लक्ष्मण तिवारी, जाकिया बानो प्रधान, शिवम त्रिपाठी, लक्ष्मी देवी, सरोजनी देवी, सभा जीत पाल, श्रद्धा , सुमन पाल व अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Sitapur

Dec 05 2023, 17:39

नगर एवं ग्रामीण अंचलों में चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लोगों को ऑनलाइन हो रहे फ्राड से बचाने के उद्देश्य से नगर एवं ग्रामीण अंचलों में चलाया गया साइबर जागरूकता अभियान।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, नगर के मजाशाह चौराहा,शहर बाजार, केशरी गंज तिराहा, लहरपुर गेट, एवं कोतवाली के सामने नुक्कड़ नाटक के जरिए साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिसमें लोगों को अनजान नंबरों से आने वाली कालों से सावधान रहने और कोई को भी अपने एटीएम कार्ड बैंक खाता या ओटीपी शेयर ना करने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि, आप अपने खातों संबंधी किसी भी तरह की कोई भी जानकारी किसी को शेयर न करें जानकार बने और सतर्क रहें तभी आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ कोई फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत 1930 नंबर पर डायल करके सूचना दें। नुक्कड़ नाटक में कलाकार परवेज खान, पृथ्वी सिंह चौहान, परमजीत राज, सूरज राय ने सभी लोगों को किसी अनजान नंबर से आई हुई कॉल पर कोई भी जानकारी न देने के लिए जागरूक किया और कोई भी लोन एप या अन्य ऐप डाउनलोड न करने की सलाह दी।

Sitapur

Dec 05 2023, 15:44

चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने प्रार्थना के बाद शैक्षिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिभागियों ने प्रार्थना के बाद शैक्षिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी और गत दिवस का प्रतिवेदन पेश किया।

ए आर पी सुरेश कुमार ने प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को दैनिक और साप्ताहिक शिक्षण योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा कक्षा एक से तीन तक प्रथक प्रथक कालांशों में निर्धारित शिक्षण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

के आर पी अनवर अली ने बिगबुक ,प्रिंटरिच सामग्री तथा टी एल एम के प्रभावी प्रयोग पर प्रकाश डाला।ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने कार्यपुस्तिका के प्रयोग तथा उपचारात्मक शिक्षण की तकनीकी बारीकियों के बारे मे जानकारी दी।

संदर्भदाता संदीप कुमार ने अभ्यास कार्य के महत्व तथा आकलन के बारे में चर्चा की । प्रशिक्षण में शिक्षक पवन कुमार मित्तल, संदीप वर्मा, लेखाकार सुनील तिवारी ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। इस मौके पर प्रतिभागी शिक्षक अनूप कुमार, शिवशंकर तिवारी, आरती देवी, गीता दीक्षित, रोहित कश्यप स्वेता सिंह, योगेश कुमार आदि ने समूह चर्चा कर अपने विचार और अनुभव की प्रस्तुति दी।

Sitapur

Dec 04 2023, 18:36

ग्राम पंचायत उलजापुर एवं ग्राम पंचायत मजिगवां में भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेडी विकासखंड की ग्राम पंचायत उलजापुर एवं ग्राम पंचायत मजिगवां में भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम संपन्न। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार त्रिवेदी का भव्य स्वागत ग्राम प्रधान उलजापुर द्वारा किया गया, कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए एवं विभिन्न विभागों से आए हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा जनता को संबंधित विभागों से जानकारियां उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार त्रिवेदी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । कपिल सिंह ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सुरेश वर्मा, ने भी उपस्थित लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

ग्राम पंचायत मझगवां में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं एलईडी वैन के द्वारा सरकार की उपलब्धियां की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

Sitapur

Dec 04 2023, 18:10

नवयुवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता,परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा कोदहरा से एक नवयुवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता,परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा कोदहरा निवासिनी माया पत्नी केशन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि विगत 2 दिसंबर को उसका पोता रोहित उर्फ रोशन पुत्र मिथिलेश 16 वर्ष बिना बताए किसी को अचानक घर से चला गया है।

सभी जगह तलाश करने के बाद उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है, सोमवार को रोहित की दादी माया देवी पत्नी केशन ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराए जाने की मांग की है, इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, प्राप्त तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज करके नवयुवक की तलाश की जा रही है।

Sitapur

Dec 04 2023, 18:01

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के के पी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी पारा सराय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी न्यायिक शशीबिंद द्विवेदी ने उपस्थित छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जिन छात्र एवं छात्राओं की उम्र 18 वर्ष की हो गई है और उनका अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है ।

वह मतदाता पहचान पत्र अपना अवश्य बनवा लें और जिनका बना हुआ है वह एक बार अपने निकटतम पोलिंग बूथ पर जाकर यह चेक करें कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, साथ साथ मतदाता जागरूकता हेतु अपने अन्य साथियों को भी मतदाता बनने के लिए जागरूक करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर अनूप सरबइया ने कहा कि हमारे मतदान से ही एक बेहतर लोकतंत्र का निर्माण होता है इस वजह से हमें हर हाल में मतदाता अवश्य बनना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि एक अच्छा नागरिक ही एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है इस वजह हमें मतदान के प्रति और मतदाता जागरूकता के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह नू स्वागत किया और कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मेरे इंस्टीट्यूशन के जितने भी छात्र 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उसमें प्रत्येक छात्र एवं छात्रा का मतदाता पहचान पत्र अवश्य बने। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एच ओ डी वैशाली मंगलानी ऐश्वर्य प्रताप सिंह, शिवपूजन सिंह ,अमित चौधरी, समेत समस्त अध्यापक व सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Sitapur

Dec 04 2023, 17:54

शिक्षकों के प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का शुभारंभ प्रार्थना और शारीरिक व्यायाम से हुआ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में सोमवार को शिक्षकों के प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का शुभारंभ प्रार्थना और शारीरिक व्यायाम से हुआ। चार दिवसीय प्रशिक्षण में संदर्भ दाताओं ने बुनियादी शिक्षा, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ,नई शिक्षा नीति, निपुण भारत मिशन आदि मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की।

के आर पी अनवर अली ने चार दिवसीय,एफ एल एन प्रशिक्षण, की आवश्यकता उपयोगिता तथा महत्त्व पर चर्चा करते हुए कहा कि, यह प्रशिक्षण न सिर्फ कक्षा शिक्षण को रोचक,सरल और प्रभावी बनाने बल्कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को समय से प्राप्त कराने में मददगार सिद्ध होगा। ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने साप्ताहिक और दैनिक शिक्षण योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षक सभी कालांशों में निर्धारित योजनाओं के अनुसार कक्षा शिक्षण करें जिससे छात्रों को दक्षताएं और लर्निंग आउटकम आसानी से प्राप्त कराया जा सके।

संदर्भदाता सुरेश कुमार ने शिक्षक संदर्शिकाओं और बिगबुक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी। संदर्भदाता संदीप कुमार ने नई शिक्षा नीति तथा 25 सप्ताह की शिक्षण योजना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रतिभागी शिक्षकों ने विभिन्न कक्षाओं में पढ़ाते समय आने वाली चुनौतियां और उनके समाधान पर समूह चर्चा कर प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण में लेखाकार सुनील तिवारी, शिक्षक संदीप वर्मा, कृष्ण मोहन आदि ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। प्रशिक्षण में आलोक वर्मा, राम कैलाश रस्तोगी, प्रीति आजाद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Sitapur

Dec 04 2023, 16:30

ट्रक की टक्कर से विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त, चार दिनों से आपूर्ति बाधित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम धोधीं के निकट लहरपुर सीतापुर मार्ग पर जूनियर हाई स्कूल के पास 25 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर व डबल पोल में एक ट्रक के द्वारा टक्कर मार देने से ट्रांसफार्मर, पोल, विद्युत लाइन व अन्य विद्युत सामग्री क्षतिग्रस्त हो जाने से विगत 4 दिनों से ग्राम की विद्युत आपूर्ति बाधित है। 

इस संबंध में विद्युत अवर अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाले अज्ञात चालक एवं वाहन के विरुद्ध धारा 427, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के तहत अपराध दर्ज कराया गया है, उन्होंने बताया कि लगभग 15 से 20 विद्युत उपभोक्ताओं को ही इस ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी, उन्होंने बताया कि नया ट्रांसफार्मर एवं पोल लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।इस संबंध में क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि, विगत 30 नवंबर को ट्रक, ई रिक्शा को बचाने के प्रयास में विद्युत पोल से टकरा गया था जिससे ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और विद्युत पोल टूट गया था।

Sitapur

Dec 04 2023, 16:28

बालिका के गांव के ही एक युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर त्यौला में 18 वर्षीय बालिका के गांव के ही एक युवक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शंकरपुर त्यौला निवासिनी 18 वर्षीय युवती ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह गांव के पश्चिम खेत से शौच करके वापस घर आ रही थी ।

तभी गांव के तगी 23 वर्ष पुत्र हरिप्रसाद आ गया और बदनियत से हाथ पकड़ कर गन्ने के खेत की और ले जाने लगा मेरे द्वारा शोर मचाने पर खेत पर मौजूद लोग दौड़ पड़े, लोगों को आता देखकर उक्त युवक मौके से भाग गया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी युवक तगी के विरुद्ध धारा 354 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Dec 04 2023, 16:27

युवक मंगल दल के अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

 

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर युवक मंगल दल के अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर युवक मंगल दल के लिए आवंटित भूमि गाटा संख्या 142 रकबा 0. 0890 हैकटेयर भूमि पर लगे दो विशालकाय जामुन के पेड़ों के कारण खेलों के संचालन में बाधा उत्पन्न होने के कारण, पेड़ों की लगी भूमि लगभग 8 डेसिमल को पास के गाटा संख्या से बदलने का आदेश देने की मांग की है। 

युवक मंगल दल अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि युवक मंगल दल के लिए आवंटित भूमि के बगल में गाटा संख्या 143 के सह खातेदारों ने पेड़ लगे आशिक क्षेत्रफल 8 डिसमिल की भूमि को युवक मंगल दल की भूमि से बदलने पर राजी हो गए हैं, भूमि के बदलने से उक्त पेड़ बच जाएंगे और युवक मंगल दल को पूरा खेल मैदान मिल जाएगा, भूमि विनिमय पर गांव की भूमि प्रबंध समिति में भी अपनी सहमति प्रदान की है, इस संबंध में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने भी जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है।