औरंगाबाद पुलिस का क्या है हाल, जानिए इस रिपोर्ट को पढ़कर
औरंगाबाद : जिले की पुलिस भी पूरी समानता का भाव रखती है और ऐसा सोमवार को उस वक्त देखने को मिला जब दिव्यांगो की रैली को स्कॉट करने के लिए दिव्यांग वहां लगा दिया गया।
गौरतलब है कि सोमवार को अपनी तीन मांगों को लेकर जिले भर के दिव्यांग औरंगाबाद के गेट स्कूल मैदान से निकले थे। दिव्यांग की रैली को स्कॉट करने के लिए। नगर थाना पुलिस ने पुलिस बल को जिस जीप से भेजा था वह जीप भी पूरी तरह से अपनी दिव्यांगत की कहानी कह रहा था।यानी की वह गाड़ी पूरी तरह से खटारा थी।
लेकिन सवाल यह है कि जिला परिवहन विभाग जो प्रतिदिन ट्रैफिक रूल का अनुपालन करा रहा है और ट्रैफिक रूल को फॉलो नहीं करने वाले लोगों से भारी भरकम जुर्माना वसूल कर रहा है। उस विभाग के आलाधिकारी की नजर पुलिस की इस जीप पर क्यों नहीं पड़ती।जिस जीप का कोई रिकॉर्ड विभाग के ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध नही है।वह धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रही है। यानि की पुलिस की यह गाड़ी सिर्फ 15 वर्ष ही नहीं उससे भी कई वर्ष पुराना है और उसका उपयोग आज भी प्रशासन सारे नियमों के विरुद्ध जाकर कर रही है।
इस वाहन को देख लोगो के मन में यही कौंध रहा है कि नियम और कानून समर्थ वालों के लिए नहीं होते।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Dec 05 2023, 11:17