नवादा: पुरुष नसबंदी सेवा पखवाड़ा के जागरूकता हेतु गांधी इंटर विद्यालय से निकाली गई साइकिल रैली

   

  

नवादा: 04 दिसंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 तक चलने वाले पुरुष नसबंदी सेवा पखवाड़ा के जागरूकता हेतु गांधी इंटर विद्यालय नवादा से साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

 जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी नवादा, एसडीओ नवादा सदर एवं सिविल सर्जन नवादा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया l

 उद्घाटन के दौरान सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सदर ,जिला सामुदायिक उत्प्रेरक ,जिला प्रतिनिधि पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया, एवं उनकी टीम के सदस्य , गांधी इंटर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं  आदि उपस्थित रहेl

    

    

साइकिल रैली का आयोजन पापुलेशन आफ इंडिया नवादा के सहयोग से आयोजित किया गया l 

इस रैली में लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने साइकिल रैली पर स्लोगनों के द्वारा शहर के विभिन्न मुख्य सड़कों से होते हुए भगत सिंह चौक , प्रजातंत्र चौक से होते हुए विजय बाजार होकर गांधी इंटर विद्यालय में समापन हुआ। बच्चों के द्वारा साइकिल रैली में स्लोगन लिखित टी-शर्ट एवं टोपी लगाए तथा हाथों में तखती लिए हुए परिवार नियोजन के नारो के साथ जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार किया गया।

निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रगति की हुई समीक्षा

नवादा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा, श्री आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रगति की आज समीक्षा की गयी। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) को फोकस्ड एवं टार्गेटेड ढंग से कार्य करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि 18 से 19 वर्ष के शत-प्रतिशत पात्र युवाओं के नाम को मतदाता सूची में जोड़ें। 

सभी ईआरओ को निदेश दिया कि लिंग अनुपात(जेंडर रेशियो) तथा निर्वाचक-जनसंख्या अनुपात (ईपी रेशियो) में अपेक्षित सुधार के लिए विशेष प्रयास करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नवादा जिले में 1795 मतदान केंद्र है। दिनांक 02.12.2023 (शनिवार) तथा 03.12.2023 (रविवार) को पांच विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान दिवस आयोजित किया गया। इस दरम्यान सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें तथा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप मतदाताओं का पंजीकरण कार्य किए।

 अधिक-से-अधिक संख्या में अर्हता प्राप्त महिलाओं का पंजीकरण कराया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को हाउस-टू-हाउस सर्वे के दौरान चिन्हित सभी मृत एवं स्थायी रुप से शिफ्टेड निर्वाचकों का सत्यापन कर विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए विलोपन करने का निर्देश दिया गया । साथ ही, जनसांख्यिकीय समान प्रविष्टियों (डीएसई) तथा समान फोटो वाली प्रविष्टियों (पीएसई) के मामलों का भी सत्यापनोपरांत मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर सम्यक निष्पादन का निर्देश दिया गया। 

उन्होंने सभी महाविद्यालयों में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान जारी रखने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि आपका या आपके परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है तो आज ही पंजीकरण के लिए आवेदन करें। Voter Helpline App या https://voters.eci.gov.in/ से आप सुविधाजनक ढंग से जहॉं हैं वहीं से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

   निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) अपने-अपने क्षेत्रों में महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं के बीच इन्टरेक्टिव सेशन आयोजित कर युवा एवं महिला निर्वाचकों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें। 18 से 19 साल के युवकों एवं युवतियों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल किया गया

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ईआरओ एवं एईआरओ को बीएलओ के साथ नियमित बैठक कर कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु निम्नलिखित निदेश दिया गया: 

1. सभी 10+2 विद्यालयों एवं कॉलेजों तथा कोचिंग संस्थानों में 17 + एवं 18 + मतदाताओं का पंजीकरण। ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा इनके साथ नियमित बैठक करने का निर्देश था। डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज/ संस्थान में कैम्प लगाया गया

2. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए निर्धारित मतदान केदो पर निरीक्षण किया।

03 जीविका दीदियों के माध्यम से छूटे हुए महिला मतदाताओं के पंजीकरण हेतु अभियान चलाया गया।

 04 जागरूकता रथ का संचालन करें. भ्रमण मार्ग-रूट चार्ट निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित किया गया।

05,पीडीएस डीलरों / आईसीडीएस के सहयोग से छूटे हुए महिला मतदाताओं का पंजीकरण कराया गया।

डीएम श्री वर्मा ने अधिकारियों को जिला में निर्वाचन साक्षरता, पंजीकरण तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

विकास मित्रों, तालिमी मरकज, जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं, आईसीडीएस, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों, प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों एवं अन्य को इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल किया गया। सभी स्टेकहोल्डर्स यथा शिक्षा, कल्याण, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, बैंकिग, पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग, नागरिक समाज एवं अन्य को इससे संयुक्त किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिनांक 01.01.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 कार्यक्रम चलाया गया। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्टूबर, 2023 (शुक्रवार) को किया गया है। दावा एवं आपत्ति दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) तक दिया जा सकता है। दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 (मंगलवार) तक दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन किया जाएगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि योग्य मतदाताओं को सहायता के लिए सम्पूर्ण निर्वाचन तंत्र तत्पर रहें। मतदाताओं को निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रपत्रों तथा प्रक्रिया की जानकारी दी जाती है। सभी प्रपत्रों में ऑन-लाईन आवेदन हेतु वोटर सर्विस पोर्टल तथा वोटर हेल्प लाईन ऐप का प्रयोग किया जा सकता है। ऑफ लाईन आवेदन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, अनुमण्डल निर्वाचन कार्यालयों तथा बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही मतदाता हेल्पलाईन 1950 का प्रयोग कर पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फार्म भरने की प्रक्रिया को भी काफी सरल कर दी गयी है। फार्म-6 नया मतदाता बनने के लिए, फार्म-6क भारत से बाहर रहने वाले प्रवासी निर्वाचकों के पंजीकरण के लिए, फार्म-6ख स्वैच्छिक रूप से आधार से अपना मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए, फार्म-7 निर्वाचक सूची से नाम हटाने के लिए एवं फार्म-8 पता परिवर्तन, PwD चिह्नीकरण, मतदाता सूची में संशोधन या अपने ईपिक में बदलाव करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। 

जन्म तिथि प्रमाण (आधार), सामान्य निवास स्थान का प्रमाण तथा फोटोग्राफ्स के आधार पर कोई भी योग्य नागरिक वोटर सर्विस पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाईन ऐप (वीएचए) के माध्यम से घर बैठे सारी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए एक कैलेण्डर वर्ष में चार अर्हता तिथियाँ निर्धारित की गयी हैं। 

वे सभी योग्य व्यक्ति जो वर्ष में चार अर्हता तिथियो 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर मे से किसी भी अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हों, निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिए ऑफलाइन या ऑनलाईन आवेदन फार्म 6 मे कर सकते हैं।

 पंजीकरण करवाने के बाद मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) जारी किया जाएगा।ऑनलाईन आवेदन वोटर हेल्पलाइन ऐप , वोटर सर्विस पोर्टल, सक्षम ऐप (PwD मतदाताओ हेतु)के द्वारा किया जा सकता है ।

 

जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पूरे निर्वाचन प्रक्रिया का आधार है। उन्होंने सभी वयस्क नागरिकों विशेषकर युवाओं तथा महिलाओं से अधिक-से-अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का आह्वान किया।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में हिसुआ पुलिस ने ब्रह्मस्थान से 96 बोतल विदेशी शराब किया बरामद

नवादा: जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के ब्रम्हास्थान मोहल्ले के समीप से हिसुआ पुलिस ने 96 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। हिसुआ पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। हालांकि पुलिस को देखकर शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। 

फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को चिन्हित करने में जुट गई है। वहीं हिसुआ थाना में पदस्थापित एसआई हिमांशु ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। 

कारोबारी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। हम आपको बताते चले की 72 पीस केन बियर और 24 पीस इंपिरियल ब्लू नामक अंग्रेजी शराब सहित कुल 96 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है।

कर्णपुर गांव मे दवंगो ने किया मारपीट दो युवक गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल किया गया रेफर।

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव मे दवंगो ने मारपीट कर दो युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, घायल युवक को परिजनो द्वारा अनान फनान में गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में

भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल युवक संतोष चौधरी की गंभीर स्थिति रहने के कारण बेहतर के इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया, वहीं मौजूद डॉक्टर ने बताया की स्थिति को और गंभीर देखते हुए यहां से भी चिकित्सकों ने स्थिति चिंताजनक रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया,

घायल युवक की पहचान कर्णपुर गांव निवासी स्व: लटन चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी व स्व: बाजों चौधरी के पुत्र कारू चौधरी के रूप मे किया गया, घायल संतोष चौधरी ने बताया कि हम सुबह लगभग 7:00 बजे खेत जा रहे थे। उसी समय डोमाघाट के पास पुल पर पहले से घात लगाए बैठे महेश चौधरी, इंद्रदेव चौधरी, नरेश चौधरी, बसंत चौधरी, मलु चौधरी, गोला चौधरी ने रास्ता रोक कर गाली गलौज करने लगा। जब हम गाली देने से मना किए तो महेश चौधरी ने जान मारने की नियत से लोहे के रड से माथा पर मार दिया जिससे माथा फट गया और मैं गिर गया।

उसके बाद इंद्रदेव चौधरी और नरेश चौधरी ने लाठी और लोहे की रड से मारकर में एक हाथ और पैर तोड़ दिया, उसके बाद इन सभी लोगो ने मुझे लाठी से पीटते रहे, मुझे गिरा देख मेरे चचेरे भाई कारु चौधरी बीच बचाव करने आए तो इन सभी लोगो ने उसे भी लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया, खबर लिखे जाने तक संतोष चौधरी की स्थिति चिंताजनक बताई गई है।

कर्ज में डूबे युवक ने खुद की अपने अपहरण की रची थी साजिश, पुलिस ने उद्भेदन कर चार को किया गिरफ्तार

नवादा : जिले की पुलिस ने फिरौती के लिए इंजीनियर का अपहरण मामले का खुलासा कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार इंजीनियर ने ही दोस्तों के साथ मिलकर खुद अपने अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने अपहरण की झूठी साजिश रचने के आरोप में इंजीनियर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार लोगों में कौआकोल के भलुआई गांव निवासी मोहम्मद इफ्तार आलम का पुत्र मैकेनिक इंजीनियर मोहम्मद अराफात आलम, सुरेश यादव का पुत्र विपिन कुमार, पनसगवा गांव निवासी रमन यादव का पुत्र विजय कुमार एवं नवादा का मणिकांत शामिल है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चारों युवक को नवादा न्यायिक हिरासत में भेज की तैयारी कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ


   

    

भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के शत-प्रतिशत पूर्णतः प्राप्त करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाना है।    विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित प्रचार वाहन, प्रचार-प्रसार सामग्री आदि की व्यवस्था की गई है। प्रचार वाहन की सुरक्षा एवं निगरानी के लिए रोस्टर चार्ट का निर्माण किया गया है। इस कार्यक्रम के प्रचार वाहनों की स्थानीय कार्यक्रमों के दौरान केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य सरकार एवं प्रशासनिक भागीदारी से जनता को बताना है

 

    

   आज नवादा सदर प्रखंड के खंराट पंचायत के इंटर विद्यालय पकरिया और केना पंचायत के बुनियादी विद्यालय केना सराय में विकसित भारत का संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। दोनों स्थलों पर प्रचार वाहन से भारत सरकार की विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का आॅडियो/विडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। इसके अलावे विभिन्न विभागों का स्टाॅल लगाया गया था, जिसके माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। दोनों स्थलों पर काफी संख्या में स्थानीय नागरिक, जीविका दीदी आदि उपस्थित थे

   

   विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है

 

02 दिसम्बर को नवादा सदर प्रखंड के भदोखरा पंचायत के मध्य विद्यालय भदोखरा एवं समाय पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समाय में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। सभी स्थलों पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

ड्रोन के माध्यम से भी कार्यक्रम की निगरानी किया गया। प्रचार स्थल पर स्थानीय नागरिकों को अटल पेंषन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें 18 से 40 वर्ष का भारतीय नागरिक योजना का लाभ ले सकते हैं। 60 वर्ष के बाद पेंशन मिलेगी। जन धन योजना, उजाला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में विस्तार से स्थानीय नागरिक को बताया गया

  कार्यक्रम की निगरानी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निर्धारित रोस्टर तिथि से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार संबंधित पंचायतों में कराने का निर्देष दिया गया है। डीपीआरओ नवादा।

24 घंटे के अंदर 29 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

  

  

‌   

श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 30 नवम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, अनुसूचित जाति/जनजाति में 03, मद्य निषेध में 02, महिला उत्पीड़न में 01, हत्या के प्रयास में 10 एवं अन्य गिरफ्तारी 13, कुल 29 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 10 लीटर महुआ देषी शराब बरामद किया गया। वारंट का निष्पादन की संख्या 04 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 687 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 01 लाख 10 हजार 500 रूपया वसूला गया है

  अन्य बरामदगी अन्तर्गत देषी ट्रैक्टर 03, भट्ठी 01, तसला 02, चुलाई मषीन 01, महुआ घोल विनष्ट 1000 लीटर बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतु लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। डीपीआरओ नवादा*।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने जिले के प्रमुख बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की, दिए कई निर्देश*

नवादा - नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देष पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश के आलोक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में आज एक बैठक सम्पन्न हुुई, जिसमें दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श के लिए जिले के प्रमुख सरकारी बैंकों एवं निजी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। 

बैठक के क्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आष्वस्त किये कि वे लोग अपने अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में ऋणवादों के नोटिसों के शतप्रतिसत तामिला के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिका ने बताया कि नोटिसों के तामिला पर ही बैंकऋण वादों का निष्पादन संभव है। बैठक के क्रम में चिन्हित पूर्व विवादित मामले में पूर्व बैठक/पूर्व परामर्ष की संख्या एवं चिहिन्त वादों की सूची के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। 

 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची बैंक पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध कराया गया ताकि अधिक से अधिक बैंकऋण वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुनिश्चित हो सके। 

बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त एलडीएम क्षेत्रीय प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेेट बैंक, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेषनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, नवादा, बैंक आॅफ इंडिया, नवादा, केनरा बैंक, नवादा, इंडियन ओभरसीज बैंक, नवादा, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, नवादा, आई0डी0बी0आई0 बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक अधिकारीगण एवं सुषील कुमार, पेषकार, लोक अदालत, नवादा उपस्थित हुए। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन

सैदापुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर चाचा ने भतीजा को मारपीट कर किया जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जख्मी युवक की पहचान सरगुन सिंह का पुत्र गोपाल कुमार के रूप में किया गया। 

जख्मी युवक ने बताया कि घरेलू बात को लेकर चाचा से विवाद हुआ। 

जिसके बाद चाचा ने तेज धारदार हथियार से हमला कर मुझे जख्मी कर दिया। 

फिलहाल घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

नवादा जिले के मेासकौर पंचायत और उपरडीह पंचायत में हुआ जन संवाद का आयोजन, लोगों को दी गई सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

नवादा :- जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के आदेश के आलोक में आज दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मेसकौर प्रखंड के मेसकौर पंचायत में मध्य विद्यालय एवं सिरदला प्रखंडा के उपरडीह पंचायत के सामुदायिक भवन भट्ट विगहा में जन संवाद में सरकार के कल्याणकारी और विकास योजनाओं के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी गयी।

   

 आज जन संवाद का कार्यक्रम 10ः00 बजे पूर्वा0 में मेसकौर प्रखंड/पंचायत के मध्य विद्यालय एवं 02ः30 बजे अप0 से सिरदला प्रखंड के उपरडीह पंचायत, सामुदायिक भवन, भट्ट विगहा में आयोजित हुआ। काफी संख्या में स्थानीय महिला, पुरूष, बच्चे जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित होकर जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के महत्वाकांक्षी और उपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मेसकौर पंचायत के मुखिया श्यामनंदन प्रसाद ने अधिकारियों को साल और बुके देकर सम्मानित किया गया। भट्ट विगहा में मध्य विद्यालय में बालिका उपरडिह के द्वारा नृत्य के साथ स्वागत गीत का गायन किया गया। दोनों संवाद स्थलों पर उप विकास आयुक्त नवादा एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। दोनों स्थलों पर कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली द्वारा किया गया*। 

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार के सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को अवगत कराया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं जिले के विकास पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। 

उप विकास आयुक्त नवादा ने कहा कि यह नागरिकों एवं अधिकारियों के बेहतर समन्वय से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। जन संवाद के माध्यम से विभिन्न विभागों के योजनाओं के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों से अवगत कराया जायेगा। जिला स्तरीय सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आपके समक्ष जानकारी देंगे।

   

जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसके पश्चात सम्मानित जन प्रतिनिधियों, नागरिकों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में सुझाव/शिकायत प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपके बेहतर सुझाव से हमलोग योजनाओं को बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वित कर सकेंगे। आज काफी संख्या में जीविका दीदीयों के अलावे स्थानीय नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

   

    

आज जन संवाद में जिला पदाधिकारी,  ने अपने-अपने विभागों के द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में बताया। आवास योजना से लाभ प्राप्त करने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वास्ट प्रोडक्ट को निस्तारण कर खाद्य का निर्माण किया जा रहा है जो क्षेत्रों की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में मददगार सावित हो रहा है।। सभी पंचायतों में वास प्रोडक्ट को निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है।

जिला कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री अत्यन्त पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना, छात्रावास में खाद्यान आपूर्ति योजना, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री सिविल प्रोत्साहन योजना के बारे में अवगत कराया। 

सहायक निदेशक समाज कल्याण श्रीमती अर्पणा झा ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सषक्तिकरण योजना, राष्ट्रीय परिवार योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, कबीर यंतयेष्टि अनुदान योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, मुख्यमंत्री निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह योजना, इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय बृद्धावस्था पेंषन योजना, लक्ष्मीवाई सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना आदि के बारे में विस्तार से लाभ प्राप्त करने के तरीकों के बारे में अवगत करायीं। उन्होंने बिना जाति धर्म के संचालित मुख्यमंत्री वृद्धा पेंषन योजना के बारे में बताया कि यह राज्य के सभी वृद्धजनों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है। इस योजना का लाभ राज्य के नागरिक 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी आय वर्ग के वृद्धजनों को 400 रूपये प्रतिमाह एवं 80 वर्ष या उससे उपर के नागरिकों को 500 रूपये प्रतिमाह पेंषन उनके बैंक खाते में भेज दी जाती है। 

आदित्य कुमार पियूष ने जन संवाद में मंच का संचालन किया और अनुमंडल के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने माता पिता के भरण पोषण के बारे में अवगत कराया। भूमि विवाद के साथ-साथ कई योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया।

मेसकौर पंचायत में जीविका दीदीयों को 03 करोड़ 36 लाख का चेक प्रदान किया एवं भट्ट विगहा में स्वयं सहायता समूह के 112 जीविका दीदीयों को 17 लाख 39 हजार और लिंकेज को 01 करोड़ 82 लाख का चेक डीडीसी ने प्रदान किया।

संतन कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली ने लोक षिकायत निवारण के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि सादे पेज पर अपने समस्या को लिखकर कार्यालय में जमा करें। 60 दिनों के अन्दर निवारण का प्रयास किया जायेगा।

मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के बारे में स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद ने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार के सदस्यों के नाम की जांच अवष्य कर लें। यदि आपका या आपके परिवार के सदस्यों का नाम पंजीकृत नहीं है तो आज ही पंजीकरण करने के लिए जमा कर दें। इसके लिए एक रंगीन फोटो, आवास प्रमाण पत्र और जन्म तिथि प्रमाण पत्र की आवष्यकता होती है। प्रपत्र ’6’ भरकर अपने बीएलओ को दिजिए और पावती लेना न भूलें। सुधीर कुमार तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी ने अपने-अपने विभाग के योजनाओं के बारे में विस्तार से बताये। मेसकौर पंचायत के मुखिया रामनंदन प्रसाद एवं भट्ट विगहा पंचायत के मुखिया ने भी अपना उद्गार व्यक्त की।  

   

आज जन संवाद कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी और संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।