केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा मीडिया पर्सन के साथ रिफ्रेशर कार्यशाला का किया गया आयोजन
नीति आयोग भारत सरकार द्वारा नियंत्रित आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत केवल्या एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा जागृति विहार औरंगाबाद स्थित पिरामल फाउंडेशन के कार्यालय में मीडिया पर्सन के साथ एक रिफ्रेशर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित मीडिया पर्सन को डिस्ट्रिक्ट लीड सदाब आलम ने बताया की कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन नीति आयोग के संकेतों पर पिछले दो वर्षो से जिला प्रशासन के साथ जुड़ कर आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है।
खास कर जिले के चयनित 175 डेमो विद्यालयों में शिक्षा के संकेतों जैसे चेतना सत्र, बाल संसद, पुस्तकालय, बाला पेंटिंग, एफएलएन कीट, सुरक्षित शनिवार, अभिभावक शिक्षक बैठक, हेडमास्टर शिक्षक बैठक, गूगल रीड आलोंग, पीएलसी और बीपीएमयू बैठक आदि पर काम कर रही है।
विशेषकर पिछले एक साल में एफएलएन कीट के प्रयोग के माध्यम से पहली और दूसरी कक्षा के अधिगम स्तर में आए सकारात्मक बदलाव ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाया है। जिले में लगभग 34 मास्टर प्रशिक्षक अपने अपने प्रखंडों में शैक्षणिक सुधार में प्रयत्नशील हैं।
इस अवसर पर सीनियर मेंबर आशुतोष कुमार, रोहित कुमार, मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, स्प्रीहा, शुभम, भावना सहित अन्य फेलो मौजूद थें।
Dec 01 2023, 19:52