सोनभद्र में धर्म परिवर्तन के मामले में बड़ी कार्रवाई, 42 लोगों पर मुकदमा दर्ज

सोनभद्र- आदिवासी बहुल जिले में धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है। गरीब परिवारों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर ईसाई बनाने के आरोप में पुलिस ने चोपन थाने में 42 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें से नौ आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं। उनके पास से भारी मात्रा में धर्म प्रचार से संबंधी साहित्य व अन्य सामग्री बरामद हुई है। दावा किया जा रहा है कि अभी बड़ी संख्या में अन्य लोग भी इस कार्य में संलिप्त है। पुलिस उनकी तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।

चोपन के सिंदूरिया रोड निवासी नरसिंह त्रिपाठी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर जिले में अनैतिक रूप से धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि कुछ लोग गरीब, आदिवासी व कम पढ़े-लिखे परिवारों की मजबूरी का लाभ उठाते हुए उन्हें तरह-तरह का प्रलोभन देकर ईसाई बना रहे हैं। वर्ष 2011 में चेन्नई के टेनामेट थाना क्षेत्र निवासी जयपभू रेणुकूट के जेम्स टीसी लूई चर्च आया और फिर चोपन के पटवध में जमीन खरीदकर यहीं बस गया। वह गांव-गांव जाकर धर्म परिवतर्न कराने में लिप्त है। उसके अलावा भी कई अन्य लोग शामिल हैं। बड़ी संख्या में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका और लगातार यह कार्य जारी है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू की तो बड़ा मामला सामने आया।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जयप्रभू, आंध प्रदेश के विजयवाड़ा निवासी चेक्का इम्मैनुएल, उसकी पत्नी के. सौजन्या, फादर पारस, शंखलाल भारती, संतलाल गोंड सहित 42 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को पुलिस ने जय प्रभू, मुसही निवासी अजय कुमार, छोटू उर्फ रंजन, सोहन उर्फ रंजीत, चेक्का इमैनुएल, तियरा कलां निवासी राजेंद्र कोल, पड़री कला निवासी परमानंद, धर्मदासपुर निवासी प्रेमनाथ प्रजापति, बबुरी निवासी रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया। चोपन एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से ईसाई धर्म प्रचार से जुड़े साहित्य, बाइबिल, सीडी, ऑडियो टेप, लैपटॉप सहित प्रचार सामग्री भारी मात्रा में मिली है। आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट के लिए चालान किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अन्य की तलाश की जा रही है।

*सोनभद्र में पत्नी को डंडे से पीटकर मार डाला*

सोनभद्र। म्योरपुर स्थानीय कस्बा में एक महिला को उसके पति ने सिर पर डंडे से वार कर लहूलुहान कर फरार हो गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

कुंडडीह ग्राम पंचायत के शोभनाथ की पुत्री तारामती का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पहले बभनी थाना क्षेत्र के दुमरहर गांव में विश्वनाथ के साथ हुआ था। शादी के कुछ महीने बीतने के बाद ही तारामति को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। तारा करीब छह माह पहले अपने मायके आ गयी।

रविवार को दुमरहर से करीब दस की संख्या में ससुराल के लोग आकर तारा को ले जाने के लिए दबाव बना रहे थे। पंचायत में तारा ने ससुराल जाने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वहां मेरी हत्या कर दी जाएगी। पत्नी की बात पंचायत ने माना लेकिन यह फैसला पति विश्वनाथ उर्फ बबलु को नागवार गुजरो। उसने रात में छिप कर मौका पाकर सो रही तारा के सिर पर लाठी से वार कर भाग गया।

घायल तारा को रात में ही म्योरपुर सीएचसी ले जाया गया जहाँ हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान तारा की मौत हो गई।

*सोनभद्र राजस्व वसूली का लक्ष्य समय पर पूरा करे:अपर जिलाधिकारी*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र । अपर जिलाधिकारी (वि/रा ) सहदेव कुमार मिश्र ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की, बैठक में मानक के मुताबिक वसूली के लक्ष्य को पूरा करने, तहसील स्तरों पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही करने, आरसी का नियमित मिलान करने के साथ ही सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये।इस दौरान उन्होने कहा कि लक्ष्य को पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

उन्होंने कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से करने के लिए कड़ाई के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार राजस्व कार्मिकों से दायित्वबोध के साथ पेश आयें और जरूरत पड़ने पर उचित कदम भी उठायें। उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये , जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाये, किसी भी हाल में जनता के साथ अन्याय न होने पायें।

जमीनी मामलों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित की जाये, नगर पालिका व नगर पंचायत अपने कार्य क्षेत्रों में जरुरी जरुरत के कार्यों को पुरा करना सुनिश्चित करें , नगर क्षेत्रों में विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही अतिक्रमण पर भी ध्यान रखें।

बैठक में उप जिलाधिकारी मुख्यालय प्रमोद तिवारी, उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर निखिल कुमार यादव , उप जिलाधिकारी ओबरा प्रभाकर सिंह, अधिशासी अधिकारी राबर्ट्सगंज विजय बहादुर यादव, डी सी मनरेगा रमेश यादव, तहसीलदार ओबरा सुशील कुमार, तहसीलदार घोरावल ज्ञानेंन्दर यादव, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल यादव, नजीर अमूल वर्मा, ई डिस्ट्रिकट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा, सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

*सोनभद्र खनिजों का परिवहन करने वाले समस्त वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अनिवार्य: जिलाधिकारी*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त खनन पट्टाधारक/भण्डारण लाइसेन्स धारक/ क्रशर स्वामी/वाहन स्वामी को सूचित किया जाता है कि खनिजों के परिवहन करने वालेसमस्त वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट अनिवार्य कर दिया गया है।

खनिजों का परिवहन करने वाले जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगा हो, उन्ही वाहनों पर खनिजों का लदान किया जाये। किसी भी दशा में बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाहनों का खनन पट्टो/भण्डारण स्थल अथवा क्रशर पर प्रवेश न दिया जाय। यदि बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के किसी खनन पट्टा/भण्डारण स्थल/क्रशर पर पाया जाता है तो वाहन के साथ-साथ सम्बन्धित खनन पट्टाधारक/भण्डारण लाइसेंसधारक तथा क्रशर स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व खनन पट्टाधारक/भण्डारण लाइसेंसधारक/क्रशर स्वामी का होगा।

खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनो द्वारा गलत/Smudged नम्बर प्लेट पाये जाने पर वाहन का परमिट निस्तीकरण हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सन्दर्भित करते हुए परमिट निरस्त किया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदाख्त्वि वाहन स्वामी का होगा। दिनांक 01.07.2023 से खनिजों का परिवहन करने करने वाले सभी वाहनों में Smudged माइन टैग न लगा होना अनिवार्य कर दिया गया है, जिन वाहनों पर मैपेड माइन टैग न लगा हो, ऐसे वाहनों पर खनिजों का लदान तथा अभिवहन प्रपत्र (e-M-11/e-FormC/ISTP) न निर्गत किया जाय। बिना मैपेड माइन टैग लगे वाहनों पर खनिजों का परिवहन अथवा (e-M-11/e-FormC/ISTP) पाया जाता है तो सम्बन्धित वाहन स्वामियों के साथ-साथ खनन पट्टाधारक/भण्डारण लाइसेंसधारक/क्रशर स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व उनके स्वयं की होगी।

*उड़ीसा कमाने गए युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी ,मौत*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक के मनबसा निवासी युवक का सोमवार को नावापारा ,आरँग कालोनी उड़ीसा में एक स्थान पर रेलवे पटरी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पोल से गमछे से लटक कर फांसी लगा ली ,जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गए ।

आज बुधवार को निजी वाहन से मृतक का शव पैतृक गांव मनबसा आया तो गांव सहित परिजनों में कोहराम मच गया|घटना की सूचना यहां स्थानीय कोतवाली पुलिस को दे दी गयी|

मनबसा निवासी 40 वर्षीय धर्मजीत पुत्र रामकिशुन पिछले कई सालों से उड़ीसा में सिविल वर्क में सुपरवाइजर का काम करता था कि अचानक सोमवार को नवापारा ,आरंग कालोनी ,उड़ीसा में रेलवे पटरी किनारे पोल से गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता उसका शव मिला|

साथी मजदूरों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी तब से परिजन रो बिलख रहे थे कि आज बुधवार को मृतक का शव निजी वाहन से घर पहुँचा|उधर शव घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गय| दोपहर बाद मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया|

*डिवाइडर पर वाहन खड़ी कर किया जा रहा है अतिक्रमण*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र । नगर पंचायत अनपरा अंतर्गत अनपरा बाजार मे व्यवसायी द्वारा डिवाइडर के स्थान पर अपने-अपने वाहनो को खड़ी करके किया जाता है।

अवैध रूप से अतिक्रमण साथ ही अनपरा बाजार मे आनेवाले लोगो को काफी-कुछ दिक्कतो का सामना करना पड़ता है और एक गंतव्य मार्ग से दूसरे गंतव्य मार्ग पर जाने मे दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है।

यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नगर पंचायत अनपरा द्वारा नही किया गया तो भविष्य मे अप्रिय घटना होने की सम्भावना बन सकती है।

सोनभद्र जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के नेतृत्व में जनपद सोनभद्र को प्रदेश में आई0जी0आर0एस0 रैंकिंग में में मिला नौवां स्थान


अजीत कुमार सिंह ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र-जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के नेतृत्व में माह जून,2023 में जनपद सोनभद्र के अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए प्रदेश में जनपद सोनभद्र को नौंवां स्थान प्राप्त हुआ है, जनपद सोनभद्र को शिकायत निस्तारण के पूर्णांक 120 के सापेक्ष 115 अंक प्राप्त हुए हैं और प्रदेश में नौवां रैंक मिला है। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आई0जी0आर0एस0 के शिकायतों के निस्तारण में जनपद सोनभद्र को नौवां स्थान प्राप्त होने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण इसी प्रकार से समयबद्धता व गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये, जिससे कि आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें और उनके शिकायतों का निस्तारण समय से हो सके।

*वन अधिकारों की मान्यता के पट्टे का जिलाधिकारी द्वारा किया गया वितरण*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज राबर्ट्सगंज मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चैरा में ग्रामीणों के बीच पहुंचे, चैरा गांव में अभी तक किसी जिलाधिकारी महोदय का आगमन नहीं हुआ था, जिलाधिकारी को अपनों के बीच पाकर ग्रामीणजनों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की और तालिया बजाकर स्वागत भी किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणजनों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को बारी-बारी से सुना और समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किये।

इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता के दृष्टिगत आज ग्राम चैरा व गोढ़ा ग्राम के पात्र 127 लाभार्थियों को पट्टे का वितरण आज किया जा रहा है।

अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी, वन अधिकारों की मान्यता (अधिनियम 2006 नियम 2008) एवं संसोधन नियम-2012) के अन्तर्गत उनकी जीविका के साधन एवं खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुये उनके कब्जे की वन भूमि पर उन्हें पट्टे का अधिकार प्रदान किया गया है।इन ग्रामीणों द्वारा जिस भूमि की कई वर्षों से जोताई-बुवाई कर रहे थे, लेकिन उस पर उनका लिखा-पढ़ी में कोई अधिकार नहीं था।

जिससे कि उन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, अब ग्रामीण जनों को इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें भूमि का अधिकार प्रमाण-पत्र का वितरण आज किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं ग्रामीणजनों के हित के लिए चलायी जा रही है, उससे सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारीगण सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि चैरा गांव जनपद मुख्यालय से काफी दूर पर स्थित है, इन ग्राम के निवासियों के समस्याओं का निस्तारण ग्राम स्तर पर ही किये जाने सम्बन्धी कार्यवाही की जाये, जिससे कि इन्हें अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर न आना पड़ें। इस दौरान उन्होंने कहा कि चैरा गांव में आवास, पेंशन व नेटवर्क से सम्बन्धित जो भी समस्याएं हैं, उनके निराकरण हेतु भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी और समस्याओं को दूर करने हेतु कार्ययोजना बनायी जायेगी, शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने हेतु आवश्यक प्रबन्ध करना सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होेंने कहा कि चैरा गांव के आस-पास प्राकृतिक सौन्दर्य बेहतर है, यहां पर इंको टूरिज्म, विलेज टूरिज्म को विकसित करने के दृष्टिकोण से काफी अच्छा है, इसे भी आगे बढ़ाने हेतु कार्यवाही की जायेगी, जिससे कि इस क्षेत्र का और बेहतर ढंग से विकास हो सके। इस दौरान तहसीलदार राबर्ट्सगंज सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, खण्ड विकास अधिकारी नगवां उत्कर्ष सक्सेना,अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह व अन्य अधिकारीगण,ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

*सोनभद्र बाबा भूतेश्वर दरबार मंदिर प्रांगण को नई लाइट लगाकर किया गया रोशन*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र । ओबरा- श्रावण मास की शुरुआत 4 जुलाई मंगलवार से हो रही है।इसी दिन क्षेत्र के शिव मंदिरों में जलाभिषेक होगा। सावन शुरू होने में महज 2 दिन शेष हैं।इसी दौरान शिव मंदिरो व बाबा भूतेश्वर दरबार सेक्टर 3 के आसपास साफ-सफाई विकास कार्य में तेजी लाई गई है।ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी ने बताया कि सावन माह त्यौहार भूतेश्वर दरबार में हर साल की भांति इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भूतेश्वर दरबार अमर गुफा व मंदिर प्रांगण में खराब तार व लाइट को बदलकर रोशन किया गया है।वार्ड के मौजूदा सभासद संजय कनौजिया ने कहा कि मंदिर प्रांगण में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है मंदिर व आस-पास के स्थानों में बिजली के कटे-पीटे तारो को हटवा कर नया तार लगवा दिया गया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे।इस दौरान मंदिर प्रांगण हो रहे कार्य को देखने के लिए पहुंचे समाजसेवी रमेश सिंह यादव ने कहा कि मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जल,साफ-सफाई ,रोशनी कि पूर्ण व्यवस्था की गई है किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

इस दौरान भक्तों को पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने के लिए भी जागरूक किया गया।

नगर पंचायत कर्मी सुधांशु मिश्रा सोनभद्र जिला मीडिया प्रभारी अजीत कुमार सिंह एवं बाबा भूतेश्वर दरबार के सती सेवक उपस्थित रहे।

*फर्जीवाड़ा करने वाला 25 हजार का इनाम एआरटीओ सहित दो गिरफ्तार,एक कार व एक लाख 40 हजार रुपए बरामद, जाने क्या है मामला*


अजीत कुमार सिंह

सोनभद्र

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह,द्वारा वांछित,पुरस्कार घोषित आरोपियों को गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में एसओजी,सर्विलांस व थाना म्योरपुर की संयुक्त टीम द्वारा सटीक,अचूक अभिसूचना संकलित कर एआरटीओ के फर्जी रिलीज आर्डर पर अवमुक्त हुए वाहनों के सम्बन्ध में जनपद के थाना म्योरपुर,चोपन, बभनी,हाथीनाला व विण्ढमगंज पर पंजीकृत अभियोगों के वांछित मुख्य आरोपी तत्कालीन एआरटीओ प्रवीण शंकर राय तथा शरणदाता सह अभियुक्त चालक त्रिलोकी नाथ पाण्डेय की रविवार 2 जुलाई को समय लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर पंडितपुर मोहन सराय वाराणसी स्थित आरोपी प्रवीण शंकर राय के फार्म हाउस से गिरफ्तारी की गयी ।

उनके कब्जे से एक वाहन स्विफ्ट डिजायर एक लाख चालीस हजार रुपये नगद तथा पांच मोबाइल फोन व एक राउटर बरामद हुए।

जाने क्या है मामला

थानों में निरुद्ध वाहनों के निस्तारण सम्बन्धी शासन के अभियान के क्रम में आरटीओ मीरजापुर द्वारा बार-बार निर्देशित किये जाने पर एआरटीओ कार्यालय सोनभद्र द्वारा जांच कराकर तत्कालीन एआरटीओ श्री प्रवीण शंकर राय द्वारा एआरटीओ के फर्जी रिलीज आर्डर पर जनपद के विभिन्न थानों से छुड़ाई गई कुल 57 वाहनों के स्वामियों/चालकों के विरुद्ध कुल पांच अभियोग पंजीकृत कराये गये थे विवेचना से यह प्रमाणित हुआ कि तत्कालीन एआरटीओ श्री प्रवीण शंकर राय एवं प्रवर्तन लिपिक विनोद श्रीवास्तव द्वारा एआरटीओ कार्यालय में प्राइवेट रुप से काम करने वाले व्यक्तियों व दलालों एवं वाहन पासरों का एक संगठित गिरोह बनाकर अपने उपभोग के लिए अवैध धानार्जन हेतु वाहन स्वामियों से निर्धारित राशि प्राप्त कर विभाग की वेबसाइड पर आनलाइन फीड न करके फर्जी रिलीज आर्डर प्रदान कर देते थे। जो असली जैसा दिखता था।

उपरोक्त के क्रम में पूर्व में कुछ आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी तत्कालीन एआरटीओ प्रवीण शंकर राय की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत रहते हुए धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही के उपरान्त थाना म्योरपुर पर धारा 174ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इनकी हुई गिरफ्तारी प्रवीण शंकर राय पुत्र स्व0 धर्मदेव राय निवासी ग्राम सोहाव थाना नरही जनपद बलिया,हाल पता- फ्लैट नं0-208 दयाल टावर दुर्गाकुण्ड,थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी सेवानिवृत,तत्कालीन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय जनपद सोनभद्र मुख्य आरोपी उम्र लगभग 61 वर्ष।

त्रिलोकी नाथ पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय निवासी कल्यानपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र लगभग 43 वर्ष।आरोपी प्रवीण शंकर राय व

आरोपी त्रिलोकी नाथ पाण्डेय का

आपराधिक इतिहास-

थाना हाथीनाला,थाना विण्ढमगंज,

थाना म्योरपुर,थाना बभनी,थाना चोपन

जनपद सोनभद्र में कई सुसंगत अभियोग दर्ज है।

बरामदगी का विवरण-

एक वाहन स्विफ्ट डिजायर यू0पी0 65 बी0एन0 7938 ।

एक लाख चालीस हजार रुपये नगद।पांच मोबाइल फोन व एक राउटर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत,थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र।निरीक्षक शेषनाथ पाल प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र।उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय,चौकी प्रभारी लिलासी,थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र।

मुख्य आरक्षी जगदीश मौर्या,मुख्य आरक्षी अतुल सिंह,मुख्य आरक्षी अमर सिंह,मुख्य आरक्षी शशि प्रताप सिंह,आरक्षी रितेश सिंह पटेल,आरक्षी अजीत यादव एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।

मुख्य आरक्षी सौरभ राय, मुख्य आरक्षी प्रकाश सिंह,मुख्य आरक्षी अमित सिंह,सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र।मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार,आरक्षी चालक सुधाकर सिंह थाना म्योरपुर।