माटीकला कारीगरों को खादी ग्रामोद्योग विभाग से मिलेगा 25 प्रतिशत का अनुदान

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र०माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में माटीकला से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधियां जैसे खिलौना निर्माण, घरेलू उत्पाद (घडा, सुराही, जग, कुल्लहड, गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप-प्लेट इत्यादि) व भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पाइप, वॉश बेसिन) एवं सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पाट्स, बोनसाई पाट्स, लैम्प इत्यादि) की व्यक्तिगत निर्माण/उत्पाद इकाई हेतु अधिकतम 10.00 लाख तक का प्रोजेक्ट बैंकों के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाएगा है। इस योजानार्न्तगत लाभार्थी का स्वयं का अंशदान 05% तथा शेष 95% बैंक ऋण अनुमन्य होगा। नियमानुसार 25% प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। 05.00 लाख के ऋण हेतु लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी (शहरी/ग्रामीण क्षेत्र) का होना, न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं साक्षर होना अनिवार्य है, जबकि रू0 05.00 लाख से अधिक की परियोजना हेतु कक्षा आठ पास व माटीकला में प्रशिक्षण अथवा माटीकला की परम्परागत जानकारी होना आवश्यक है।

माटीकला उत्पाद निर्माण इकाई की स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट-रानी धर्मशाला, नौशहरा, जनपद-बलरामपुर से सम्पर्क कर किसी भी कार्यदिवस में निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक प्रपत्र (नवीनतम फोटो, आधार/पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति/निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र) के साथ दिनांक 20.12.2023 तक जमा कर सकते है। तदोपरान्त ऋण पत्रावली सम्बन्धित बैंक शाखा को ऋण स्वीकृत/वितरण हेतु भेजा जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मो0नं0 9598782988/9956527350 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

बलरामपुर नगर में निर्माणाधीन सीवर प्लांट शीघ्र होगा पूर्ण

बलरामपुर।पिछले बर्ष बाढ से तथा जलनिकासी की समस्याओं से नगरवासियों निजाद दिलाने के लिए निर्माणाधीन सीवर प्लांट के तत्काल पूर्ण कराने के प्रयास के लिए संबंधित अधिकारी,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलरामपुर,जे ई जल एवम् अन्य कर्मचारी बंधुओ के साथ निरीक्षण किया।

एवम् निर्देशित किया की तय समय सीमा के भीतर तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया जाए। उक्त अवसर पर ईओ राजमणि वर्मा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,पवन कुमार सिंह जूनियर इंजीनियर,अमरपाल असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर,नवीन श्रीवास्तव जूनियर साइट इंजीनियर आदि उपस्थित रहे।

नगर की खराब सड़कें वर्षों से अपने बनने का बाट जोह रही हैं नागरिक परेशान

तुलसीपुर बलरामपुर। आदर्श नगर पंचायत अंतर्गत आने वाली खराब हालत जर्जर सड़क अपने बनने का बाट जो रही है वही नगर के नागरिक भी इंतजार कर रहे हैं कब यह सड़कें बनेंगी l नई बाजार से इटवा चौराहा जाने वाली सड़क बेहद खराब हालत में है इस रुट पर हजारों की संख्या में दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन तथा पैदल हजारों लोग रोज गुजरते हैं जिन्हें खास परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

आदर्श नगर पंचायत चुनाव के पूर्व लोगों ने मांग की थी कि पुरानी बाजार की जर्जर सड़क तथा नई बाजार से इटवा चौराहा जाने वाली सड़क तथा नगर की सड़क बेहद खराब स्थिति में अभी भी है व कस्तूरबा स्कूल से खेल मैदान तक जाने वाली मार्ग बेहद नाजुक स्थिति मैं है इस सड़क से भी तमाम छात्र-छात्राएं वा लोग रोज हजारों की संख्या में जाते आते हैं।

जिसके भी बनने की बहुत जरूरत है

इसी मैदान में राजनैतिक सभाएं होती रहती है तथा मैदान में खिलाड़ी इसी रास्ते से जाते हैं सड़क के किनारे की नालिया टूटी फूटी स्थिति में है ।

नगर के जागरुक लोगों ने शासन से इसे बनाने की मांग की है।

फागिंग ना होने से मच्छरों की भरमार सफाई न होने से बज बजlती नालियां

तुलसीपुर बलरामपुर ।आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर में बाजारों के किनारे बज बजती नालियां मच्छरों को जन्म दे रही है जब नगर पंचायत के सभासदों से सफाई के बारे में कहा जाता है तो उनका जवाब होता है हो जाएगा सफाई हो जाएगा किंतु ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

गलियों में तमाम नालियां टूट चुकी है जिससे पानी का जमाव अगल-बगल हो जाता है जो मच्छर जनित है कुछ गलियों में तो नाक बंद करके जाना पड़ता है आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर सड़कों पर 1 दिन में तीन बार झाड़ू लगवाता है फिर भी नालियां गंदगी से भरी पड़ी है जिससे मच्छरों का आतंक जारी है ।

सड़कों को छोड़कर जैसे किसी गली या मोहल्ले में घुसते हैं तो गंदगी अंबlर खुद ब खुद दिख जाता है तुलसीपुर की जागरूक जनता ने आदर्श नगर पंचायत के ईओ तथा अध्यक्ष महोदय से इसे साफ सफाई कराकर एवं फॉगिंग मशीन चलवा कर मच्छरों से निजात दिलवाले की मांग की है।

पत्रकार सुरक्षा के दावे सिर्फ दावे तक सीमित आखिर पत्रकारो पर कब तक चलेगा अत्याचार

बलरामपुर ।जहां योगी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कड़े नियमों के पालन करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आदेशित करती है और पत्रकारों को लेकर हो रहे उत्पीड़न व हमले को लेकर लगातार कड़े कार्यवाही की बात की जाती है और पत्रकारों के उत्पीड़न को कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा कि बात की जाती है लेकिन जब जमीनी सतह पर इसकी जांच की जाती है तो सारे आदेश और दावे सिर्फ सरकारी फाइलों तक सीमित दिखाई देता है।

और खबरों के संकलन करने वाले पत्रकारों पर आए दिन हमले होंना अब आम सी बात हो गई है। और हमेशा भृष्ट प्रशासनिक अधिकारियों, अपराधियों और दबंगो के निशाने पर रहते हैं और उन पर लगातार हमले की बात भी सामने आती है।

ऐसा ही एक मामला तुलसीपुर के वरिष्ठ पत्रकार और संपादक रमेश गुप्ता के मामले को लेकर आया जहां पत्रकार रमेश गुप्ता के द्वारा स्थानीय शक्तिपीठ देवीपाटन परिसर में स्थित वाहन पार्किंग अड्डे की खबर चलाने को लेकर हुआ जहां पर ठेकेदारों के द्वारा श्रद्धालुओं और स्थानीय ग्रामीणों के साथ वसूली और अभद्र व्यवहार के साथ उनके वाहनों में तोड़फोड़ करने की बात लिखी गई है ।

जिसको लेकर पहले तो ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा फोन से पत्रकार को खबर न चलाने और शोसल मीडिया पर वायरल खबर को डीलिट किया जाने और आकर मिलने के बात की जाती है और जब पत्रकार उनके धमकी में नहीं आता और खबरें बराबर प्रकाशित करता है तब पत्रकार पर धोखे से बुलाकर जानलेवा हमला करने की बात सामने आती है ।

इसमें उसे रमवापुर पेट्रोल पंप पर बुलाया जाता है और बताया जाता है मेरे किसी रिश्तेदार का कुछ काम है आकर उसको करवा दीजिए जिसको लेकर जब उक्त पत्रकार बताए हुए स्थान पर जाता है तो उसे वहां से वापस कर दिया जाता है और फिर जब पत्रकर अपनी बाइक से वापस आने लगता है तभी पत्रकार को फोन किया जाता है कहां गए ।

इसके साथ ही 100 मीटर की दूरी पर खड़े होकर जब रमेश गुप्त रुकते है तो पीछे से हाथ के इशारे से कहा जाता है कि मेरे रिश्तदार आ गए हैं इसके साथ ही मेरे पीछे से जब मैं अपनी बाइक से रामवापुर तिराहे के पास पहुंचता हूं तभी मुझे बाइक सवार हमलावर के द्वारा रोका जाता है और कहा जाता है कि मैं रिश्तेदार हूं और मेरे ऊपर जान लेवा हमला किया जाता है।

सहयोग वश वहां जब राहगीरों के रुकने पर हमलावर छोड़कर भाग जाते हैं। जिस के बाद पत्रकार किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचता है और अपना इलाज कराने लगता है। इलाज के उपरांत थाना तुलसीपुर में अशोक सिंह को कार्रवाई करने की मांग की जाती है जिस पर उनके द्वारा पहले तो रंग डाल आने की बात की जाती है और बाद में मामला जब काफी वायरल हो जाता है और इसका खबर क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर को होता है ।

तब मुकदमा पंजीकृत किया जाता है जिसमें तीन अभियुक्त जिसमे 2 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ 323 504 और 506 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होता है। उसके उपरांत जब इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं होती है और आपराध करने वाले अभियुक्त खुले घूमते हैं फिर प्रार्थी आदर्श प्रेस क्लब के नेतृत्व में एसपी बलरामपुर को सामूहिक तौर पर एक ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलवाने और कार्रवाई करने की मांग की जाती हैं।

जिसकी खबर प्रकाशित करने पर सहयोगी पत्रकार मसूद अनवर पर भी दबाव बनाने के लिए संजय पासवान के द्वारा फोन किया जाता है और तमाम धमकी देते हुए महिला उत्पीड़न का मुकदमा हम दोनों पर दर्ज करवाने की बात की जाती है। वही पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को योजना बद्ध ढंग से भ्रमित करने के उद्देश्य को लेकर मामले को नया मोड़ दिया जाता है जिसमे यह आरोप की महिला से छेड़खानी को लेकर मारपीट हुई है की बात करते है।

जिसमें किसी अज्ञात महिला को आगे कर महिला उत्पीड़न का फर्जी केस दर्ज करवाने की बात कही गई है जिसकी रिकॉर्डिंग साक्ष्य के रूप में मौजूद है । और एसपी बलरामपुर को सौंप दी गई है और शिकायती पत्र के साथ अवगत कराया गया है कि यह संगठित और शातिर लोग हैं जो कभी भी मुझको और रमेश गुप्ता पर हमला करवा सकते हैं या स्थानीय पुलिस के साथ साठगांठ कर हमें झूठे मुकदमे में फसाने की साजिश कर सकते हैं जिसको लेकर एसपी बलरामपुर को पूरे मामले से अवगत कराया गया है अगर भविष्य में कोई घटन होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी संजय पासवान और उनकी टीम की होगी ।

प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 107वें संस्करण का हुआ आयोजन

बलरामपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 107 वें संस्करण को भाजपा जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने हनुमानगढ़ी प्रांगण में नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के व सभासदों के साथ सुना । इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि आज अपने संबोधन में पीएम ने कहा सूरत में युवाओं की एक टीम ने प्रोजेक्ट सूरत की शुरुआत की है,जिसका लक्ष्य सूरत को सफाई और सस्टेनेबल विकास की मिसाल बनाना है। इसके तहत युवा सार्वजनिक जगहों की सफाई करते हैं और आज इन लोगों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है।

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,बूथ अध्यक्ष नवीन मिश्रा,जयंत सिंह धर्मू,डॉ.प्रांजल त्रिपाठी,डॉ.तुलसीश दुबे,संजय शर्मा, राकेश शर्मा,रंजन जायसवाल,झूमा सिंह,ललिता तिवारी,मनोज चौरसिया,तरंग श्रीवास्तव,धीरेंद्र साहू,सभासद राधवेन्द्र कानत सिंह मंटू,विनोद गिरी,अक्षय शुक्ला,रामू कश्यप, संदीप मिश्रा,बंटी साहू।

अपर आयुक्त ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान की देखी हकीकत, लेखपाल, सुपरवाइजर एवं बीएलओ को नोटिस जारी करने के आदेश

बलरामपुर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में 25 व 26 नम्बवर को चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान की हकीकत देखने के लिए अपर आयुक्त देवीपाटन मण्डल श्री राम प्रकाश द्वारा शनिवार को जनपद के दो बूथों का औचक निरीक्षण किया गया।

अपर आयुक्त द्वारा दो बूथों प्राथमिक विद्यालय हंसुआडोल और प्राथमिक विद्यालय चकवा का निरीक्षण किया गया जिसमें बूथ पर फार्म 6,7,8 का अंकना रजिस्टर में दर्ज नहीं पाया गया। इस पर अपर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों बूथों के लेखपाल, सुपरवाइजर तथा बीएलओ को कारण बतााओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान भारत निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान में रूचि लेकर आयोग की मंशानुसार कार्यवाही कराई जाय।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) प्रदीप कुमार, तहसीलदार सदर घासीराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

शव को जमीन से खोदवाकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश

बलरामपुर - जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस के अनुरोध पर शव को मजिस्ट्रेट, पुलिस एवं निकट सम्बन्धियों की उपस्थिति में जमीन से खोदवाकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं। मामले में जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम तुलसीपुर को इसके लिए मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।

मामला तहसील तुलसीपुर अन्तर्गत ग्राम बरगदहा सोना पचपेड़वा का है जहां के निवासी भरथी यादव पुत्र भारत यादव की पुत्री की संदिग्ध मृत्यु 21 नवम्बर को हो गई थी। प्रकरण में परिजनों की तहरीर पर थाना पचपेड़वा में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चलें कि पीड़ित की बेटी का विवाह रक्षाराम पुत्र राम तीरथ निवासी शिवपुर भगवानपुर के साथ तीन वर्ष पूर्व हुआ था। पीड़ित की बेटी की संदिग्ध मृत्यु के बाद ससुराल वालों ने शव को दफना दिया गया।

संदिग्ध मृत्यु के मामले में पुलिस के अनुरोध पर प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह ने कानूनी अभिमत के आधार पर मृतका के शव को जमीन से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिये हैं। जिलाधिकारी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-176 की उपधारा-(3) के तहत उपजिलाधिकारी तुलसीपुर अभय सिंह को मजिस्ट्रेट नामित करते हुए आदेश दिए हैं कि मृतका के शव को नामित मजिस्ट्रेट, पुलिस व मृतका के निकट सम्बन्धी की मौजूदगी में जमीन से खोदवाकर निकलवाया जाय तथा अनिवार्य रूप से उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाय और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्यवाही की जाये।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा अभियान, सदर एसडीएम ने राजेंद्र बहादुर ने कई बूथों पर जाकर किया निरीक्षण

26 नवंबर को विशेष अभियान 2 व 3 दिसंबर को भी विशेष अभियान चलाकर युवक युवतियों को वोटर बनाया जाएगा

प्राथमिक पाठशाला चिकनी बलरामपुर में सभी बीएलओ मौजूद रहे व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 नवंबर 2023 को मतदाता पंजीकरण कैंप लगाया गया

सिटी मोंटसरी स्कूल तुलसीपुर सहित कई जगह पर इस अभियान में तमाम लोगों ने नाम दर्ज कराई आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के कर्मचारी व बी एल ओ मौजूद रहे

जनपद बलरामपुर में 1 जनवतरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक युवतियों को वोटर बनाने का अभियान चलाया गया श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को दुरूस्त कराने का विशेष पुनरीक्षण अभियान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है 26 नवंबर को वोटर बनाने का विशेष अभियान 2 व 3 दिसंबर को भी विशेष अभियान चलाकर युवक युवतियों को वोटर बनाया जाएगा जिसमें बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम,भाजपा अवध क्षेत्र के सहसंयोजक विनय मिश्रा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,महेश मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि इन सभी लोगों ने भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज भगवतीगंज व प्राथमिक विद्यालय भगवतीगंज भाग संख्या 84,85,86,87,88, 89 90,के बूथ पर जाकर नया वोटर कार्ड बनवाने हेतु फार्म 6 व मतदाता सूची में यदि नाम गलत है तो सुधार करवाने हेतु फार्म 8 भरने के लिए सम्मानित लोगों को जागरूक किया जिसमें सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने कई बूथो पर जाकर निरीक्षण किया

जिसमें बलरामपुर नगर प्राथमिक पाठशाला चिकनी स्कूल के सुपरवाइजर लाल बहादुर त्रिपाठी व सुपर वाइजर राम प्यारे उपाध्याय व एमपीपी इंटर कॉलेज के सुपरवाइजर मोहम्मद वासिफ ने बूथ जाकर निरीक्षण किया जिसमें बलरामपुर प्राथमिक पाठशाला चिकनी में बूथ लेवल अधिकारी रवीन्द्र कुमार गुप्ता,अजय कसेरा अब्दुल वहीद,अनीता श्रीवास्तव नूरजहां व भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज भगवतीगंज के बीएलओ इन्द्रा साहू,कमला गुप्ता,सुमन मिश्रा कलावती,व प्राथमिक विद्यालय भगवतीगंज मे विष्णु कुमार कांन्ति देवी मीना देवी,राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर मे बूथ लेवल अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला,विजय कुमार सरोज सोनी माधुरी तिवारी मोहम्मद इरफान मनोज कुमार मिश्रा,राजेश कुमार पांडे,तीरथ राम,रोहित देव त्रिपाठी,अलीमून निशा,सुमन बाल्मीकि,रीता देवी वंदना सिंह नीलम,ओंकारनाथ मिश्र,सावन कुमार,व,आदि लोग बूथ पर उपस्थित रहे।

शुरू हुई शीत लहरी, बदलते मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी में दिए निर्देश

बलरामपुर- शीतलहरी प्रारंभ हो चुकी है। ठंडक के आते ही इसका असर अलग अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से दिख रही है। जिसमें सड़कों पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। तुलसीपुर से बलरामपुर सड़क के दोनों तरफ झाड़ियां का कहर साफ दिखाई पड़ता है। जिसमें से कभी-कभी जानवर निकाल कर सड़क क्रॉस करते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

इस संबंध में लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि इन झाड़ियां को कटवा दिया जाए। जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाए। एक तरफ छोटे जानवरों का समूह जगह पर बैठा रहता है, जिससे भी दुर्घटना की बड़ी संभावना रहती है। सुनने में आता है की बाइक से जा रहे किसी गाड़ी से भिड़ंत हो जाने से मौत हो गई इस समय चीनी मिले चालू हो चुकी हैं और रात दिन ट्रैक्टर ट्राली और ट्रैकों इन रास्तों पर चलते हैं इसी सीत लहरी को देखते हुए जिलाधिकारी बलरामपुर से मांग करते हैं कि तुलसीपुर से बलरामपुर के बीच लगी झाड़ियां को साफ कर दिया जाए जिसे अचानक दुर्घटनाओं से बचा जा सके।