नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह तक राष्ट्रीय राजमार्ग 32 की स्थिति खस्ताहाल,उड़ते धूल और सड़क पर गड्डा से लोग परेशान*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला के चांडिल गोलचक्कर मुख्य राज्य मार्ग से लेकर नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह तक राष्ट्रीय राजमार्ग 32 की स्थिति खस्ताहाल है । 

सड़क पर बने अनगिनत गड्ढों और उड़ती धूल से राहगीरों के साथ आम लोग भी परेशान है।

 प्रतिदिन उड़ते धूल से राहगीर परेशान रहने लगे हैं।

चांडिल के इस सड़क की मरम्मत की मांग करते हुए स्थानीय लोग थक चुके हैं। बार-बार आश्वासन मिलने के बाद अब लोग इस मुद्दे पर बात करना बंद कर दिए है। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। 

 सड़क की ऐसी स्थिति होने के कारण कई बार गाड़ियां खराब हो जाने के कारण सड़क पर लंबा जाम भी लग जाता है।हर दिन कई बार ऐसी स्थिति होती है जब लोगों को सड़क की खराब स्थिति के कारण ट्रैफिक से दो चार होना पड़ता है। खासकर बारिश के दिनों में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है। 

 रांची के सांसद संजय सेठ क्षेत्र में आने पर सड़क मरम्मत को लेकर हर बार अलग-अलग बात करते हैं। सांसद ने पहले कहा कि यह रेलवे का मामला है, फिर कहा कि बरसात खत्म होते ही सड़क मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। बरसात के कारण काम नहीं हो पा रहा है, इसके बाद उन्होंने कहा कि छह तारीख से सड़क निर्माण का काम प्रारंभ होगा। सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बरसात बीत गए कई छह तारीख गुजर गए, लेकिन सड़क मरम्मत का काम अब तक शुरू नहीं सका है।  

जानकारी के अनुसार फिलहाल सड़क की मरम्मत के लिए निविदा प्रक्रिया में है। पहली बार निविदा निकाले जाने के बाद किसी भी ठेकेदार ने निविदा नहीं डाली थी। इसके बाद दूसरी बार निविदा निकाली गयी. इस बार तीन ठेकेदारों ने निविदा में हिस्सा लिया है।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से भटकते हुए हाथी का झुंड लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पहुंचे


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से भटकते हुए हाथी का झुंड लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पहुंचे ।विशाल गजराज को देखने पहुंचे सैकडो ग्रामीण ,आज दोपहर के आसपास यह झुंड धान की खेत और जंगल होते ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे। 

इस में विशाल ट्रस्कर हाथी कुकड़ु प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दलमा सेंचुरी के हाथियों के झुंड से बिछड़कर एकला भ्रमण करते देखे गए । 

चांडिल वन क्षेत्र के अधीन कुकडु प्रखण्ड के लेटेमदा साथ दर्जनों गांव में यह गजराज मस्त होकर विचरण करते रहते हे । जिसे देखने सैकडो की संख्या में ग्रामीण लेटेमदा पहुंचे ।यह गजराज एक गांव होकर दूसरे गांव धान की खेती में घुसकर अपना निवाला बनाकर चलते रहते । ओर पैर तले कुचल कर धान के पक्के फसल को नष्ट कर देते हैं

ग्रामीणों का कहना है कि चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथियों की झुंड द्वारा जान से मारने की कार्य किया। हमेशा जंगली हाथियों की झुंड इस क्षेत्र में विचरण करते रहते हैं । साथ ही गरीब किसान की उगाये गए फसल को खाते और नष्ट कर देते हैं। कभी कभी इन हाथियों के झुंड से लोगों की जान भी चली जाती है। कोई बार लोगो भागने के दौरान जख्मी हो जाते है।

चांडिल वन विभाग की ओर से गजराज की झुंड गांव ओर पंचायत में प्रवेश कर जाने की सूचना लोगो को नही दिए जाने के कारण ग्रामीणों को हाथियों का सामना करना पड़ता है । जिसे जान भी चले जाते हैं ।

जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा वन एवं पर्यावरण विभाग को प्रति बर्ष करोड़ों रुपया मुहैया कराया जाता है।ओर ग्रामीणों को आपने और अपनी परिवार की सुरक्षा खुद उठाना पड़ता है।

कभी दलमा सेंचुरी नक्सलियों के आतंक का आतंक से तबाह था आज हाथियों के उपद्रव से लोग परेशान हैं


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : झारखंड राज्य में एक दशक पूर्व लोग दलमा में नक्सलियों के आतंक से परेशान हैं।  पश्चिम बंगाल से हाथियों का झुंड घाटशिला ओर चाकूलिया से दलमा सेंचुरी में प्रवेश करते हैं। 

साथ ही उड़ीसा राज्य से हाथियों का झुंड सरायकेला खरसावां जिला के कंद्रा जंगल से वापस चले जाते हैं। पुरूलिया जिला के अयोध्या पहाड़ से झारखंड राज्य में प्रवेश कर जाते हैं परंतु दलमा सेंचुरी में एंट्री नही करते, जंगल में गजो का झुंड दलमा से सटे छोटे छोटे जंगलों में डेरा डाल देते हैं।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से भटकते हुए हाथियों का झुंड लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पहुंचे ।विशाल गजराज को देखने पहुंचे सैकडो ग्रामीण ,आज दोपहर के आसपास हाथियों का झुंड धान के खेत और जंगल होते ग्रामीण क्षेत्र में विशाल ट्रास्कर गजराज कुकड़ु प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दलमा सेंचुरी के गजराज की झुंड से बिछड़कर एकला भ्रमण करते देखा गया ।

सरायकेला : 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला, विभिन्न पंचायतों तथा नगर निकाय के वार्ड में शिविर लगाया गया

Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला :'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला-खरसावां जिले के 6सरायकेला प्रखंड के सिनी , राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा , गम्हरिया प्रखंड के कपाली वार्ड संख्या वार्ड संख्या 04 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई।

नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 7-8 में माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, सरायकेला के सिनी पंचायत में माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई तथा गम्हरिया के बड़ाकांकड़ा पंचायत में जिला परिषद अध्यक्ष हुए उपस्थित.

 नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 7-8 में आयोजित शिविर में माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखण्ड सरकार उपस्थित हुए वही सरायकेला के सिनी पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई तथा गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकांकड़ा पंचायत में आयोजित शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा उपस्थित हुए। विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने-अपने मंतव्य साझा किए गए इसके पश्चात शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन नें कहा कि सरकार राज्य के ऐसे वर्ग जो किसी कारण वस योजनाओं से वंचित रह जाते है, कार्यालयों तक उनकी पहिचान नहीं हो पाती उन्हें योग्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतू लगातार तीसरी चरण में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सीधा लाभ वंचित परिवार को मिल रहा है, कार्यक्रम में लोगो की उपस्थिति तथा विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदन यह दर्शाता है कि लोग काफ़ी उत्साहित है। इस दौरान उन्होंने सरकार के विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा कर लोगो को अपने पंचायत/वार्ड में आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन करने की बात कही। 

इसके तत्पश्चातय माननीय मंत्री महोदय के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरिक्षण किया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बिच परिसम्पातियों का वितरण किया गया। 

जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या निम्न प्रकार है

▪️ सरायकेला (सिनी )- 1695 आवेदन/903 निष्पादन

▪️ राजनगर (डुमरडीहा)- 1147 आवेदन/477 निष्पादन

▪️ गम्हरिया (बड़ाकांकड़ा)- 1565 आवेदन/ 229 निष्पादन

▪️ इचागढ़(तिरुलडीह)- 1544 आवेदन/324 निष्पादन

▪️ चांडील (आसनबानी)- 1018 आवेदन/273 निष्पादन

▪️ नगर निगम आदित्यपुर (वार्ड )- 289 आवेदन/ 164 निष्पादन

▪️ नगर पंचायत सरायकेला (वार्ड )- 146 आवेदन/00 निष्पादन

▪️ नगर परिषद कपाली (वार्ड )- 170 आवेदन/00 निष्पादन

सरायकेला :कपाली में विधायक सविता महतो ने किया आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कपाली नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 04 में गुरुवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सविता महतो ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस दौरान विधायक प्रत्येक स्टॉल में जाकर योजनाओं की जानकारी ली और सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी लगन से योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे सुनिश्चिंत करने का निर्देश दिया। इस दौरान विधायक ने अपने हाथों से चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति व सैकड़ों लाभुकों के बीच कंबल का भी वितरण किया।

 इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, शेख फरीद, मो अरशद, मो नौसाद, इनामुल हक, नोडल पदाधिकारी समेत काफी संख्या में आम लोग के साथ सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

सरायकेला : 01 दिसंबर 2023 को जिले के पांच प्रखंड तथा एक नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मे पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 01 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को जिले के पांच प्रखंड के पांच पंचायत तथा 01 नगर निकाय क्षेत्र के दो वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें- उपायुक्त

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 01 दिसंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से भटकते हुए हाथी का झुंड लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पहुंचे


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से भटकते हुए हाथी का झुंड लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पहुंचे ।विशाल गजराज को देखने पहुंचे सैकडो ग्रामीण ,आज दोपहर के आसपास यह झुंड धान की खेत और जंगल होते ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे। 

इस में विशाल ट्रस्कर हाथी कुकड़ु प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दलमा सेंचुरी के हाथियों के झुंड से बिछड़कर एकला भ्रमण करते देखे गए । 

चांडिल वन क्षेत्र के अधीन कुकडु प्रखण्ड के लेटेमदा साथ दर्जनों गांव में यह गजराज मस्त होकर विचरण करते रहते हे । जिसे देखने सैकडो की संख्या में ग्रामीण लेटेमदा पहुंचे ।यह गजराज एक गांव होकर दूसरे गांव धान की खेती में घुसकर अपना निवाला बनाकर चलते रहते । ओर पैर तले कुचल कर धान के पक्के फसल को नष्ट कर देते हैं

ग्रामीणों का कहना है कि चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथियों की झुंड द्वारा जान से मारने की कार्य किया। हमेशा जंगली हाथियों की झुंड इस क्षेत्र में विचरण करते रहते हैं । साथ ही गरीब किसान की उगाये गए फसल को खाते और नष्ट कर देते हैं। कभी कभी इन हाथियों के झुंड से लोगों की जान भी चली जाती है। कोई बार लोगो भागने के दौरान जख्मी हो जाते है।

चांडिल वन विभाग की ओर से गजराज की झुंड गांव ओर पंचायत में प्रवेश कर जाने की सूचना लोगो को नही दिए जाने के कारण ग्रामीणों को हाथियों का सामना करना पड़ता है । जिसे जान भी चले जाते हैं ।

जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा वन एवं पर्यावरण विभाग को प्रति बर्ष करोड़ों रुपया मुहैया कराया जाता है।ओर ग्रामीणों को आपने और अपनी परिवार की सुरक्षा खुद उठाना पड़ता है।

सरायकेला: आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से आमजन हो रहे हैं लाभान्वित,मिल रहा है जनता को लाभ

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्र रुचाप पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे 03 लाभुकों को ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड का लाभ मिला। 

कई दिनों जॉब कार्ड के लिए वे सब प्रखंड, जिला, पंचायत के चक्कर काट रहे थे, जब पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों की जानकारी मिली तो अपनी समस्या लेकर अपने पंचायत पहुंचे। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,मुखिया एवं अन्य की उपस्थिति में उन्हें जॉब कार्ड का लाभ दिया गया।

जॉब कार्ड का लाभ मिलते ही लाभुकों ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया। अब हमें भी साल में सौ दिन का रोजगार आसानी से मिल जायेगा और इस रोजगार के एवज में प्रति मानव दिवस 225 रुपये का मानदेय मिलेगा। इस शिविर के माध्यम से तत्काल जॉब कार्ड बनाये जाने को लेकर उन्होंने सरकार एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया एवं अन्य ग्रामीणों को भी लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया।

सरायकेला : सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभुकों को मिली पेंशन की स्वीकृति


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के रुचाप पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उक्त लाभुकों नोनीबाला देवी, सोनू मांझी, माधुरी डे, जीतू मांझी, नयन सिंह,बोलरानी सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह को पेंशन स्वीकृति पत्र माननीय विधायिका इचागढ़ श्रीमती सविता महतो जिला परिषद महोदया, एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसहार्ता चांडिल, प्रमुख महोदय की उपस्थिति में ऑन द स्पॉट प्रदान किया गया ।

जिसके तहत पेंशन स्वीकृति पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी,और इस दौरान वृद्ध महिलाओं ने जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार पूर्व मे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु अब उन्हें योजना से मिलने वाले लाभ से उनके परिवार में काफी बदलाव आएगा।

सरायकेला :राजद नेता गजानंद साहु के उपर एससी-एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :  ईचागढ़ थाना अंतर्गत बॉकसाई निवासी दुधी कालिन्दी, पति श्री देवी कालिन्दी के लिखित बयान पर ईचागढ़ थाना के टीकर गांव निवासी गजानन्द साहु पिता जाहिर लाल साहु के उपर ईचागढ़ थाना में एस टी एस सी उत्पीड़न समेत ठगी का मामला दर्ज किया गया है। गजानंद साहु के उपर p.s case No-83/23 के तहत दिनांक 28/11/2023 को 4/5-385/387/406/420/467/468/471I.P.C &3(1)(r) SC/ST Act की धारा लगाया गया है।

पुलिस को दिया गया आवेदन में दुधी कालिन्दी ने लिखा है कि मैं ईचागढ़ थाना के बॉकसाई गांव की स्थाई निवासी हूँ तथा वर्तमान में गालुडीह ब्राज क्लोनी, थाना गालुडीह, जिला सरायकेला खरसावाँ में रह रही हूँ। यह कि मेरे पति श्री देवी कालिन्दी, पिता - स्व० गोविन्द कालिन्दी सिंचाई विभाग में गालुडीह में कार्यरत हैं जिन्हें कान से कम सुनाई देता है तथा सीधा साधा हैं। 

मेरे पति का वेतन का पैसा गजानन्द साहु पिता जाहिर लाल साहु, ग्राम टीकर, पो० टीकर, थाना- ईचागढ़, जिला - सरायकेला खरसावाँ, झारखण्ड के निवासी जो मेरे पति के साथ 1994 से लेकर 2023 तक का सारा नौकरी का वेतन को गलत तरीके से धोखाधड़ी एवं ठगी कर उठा लिये हैं। 

जब मेरे पति के साथ उनके पास गयी तो चेक बुक और ए० टी० एम० को मांगने पर मुझे जाति सूचक गाली गलौज जैसे डोमिन साली आदि भद्दी भद्दी गाली एवं मेरे पति को मार पिट कर एवं मेरे पुत्र अमर कालिन्दी को भी जान से मारने की धमकी देता है और अभद्र व्यवहार करते हुए कहता है कि डोमिन तेरा पति मुझसे 5,000/- रूपया उधारी लिया था इसलिए चैक बुक और ए० टी० एम० व खाली पेपर पर हस्ताक्षर मेरा पास है, तुम्हारे पति से और 15,00,000/- पन्द्रह लाख रूपया पायेंगे, अगर पैसा नहीं दिया तो तुम सभी को जान से मार देंगे। अतः श्रीमान् से अनुरोध है कि गजानन्द साहु पिता जाहिर लाल साहु, ग्राम टीकर, पो० टीकर, थाना- ईचागढ़, जिला - सरायकेला खरसावाँ के द्वारा मेरे पति का वेतन का पैसा धोखाधड़ी से उठाने एवं मुझे जाति सूचक शब्द कहने एवं पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय।