चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से भटकते हुए हाथी का झुंड लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पहुंचे
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से भटकते हुए हाथी का झुंड लेटेम्दा रेलवे स्टेशन पहुंचे ।विशाल गजराज को देखने पहुंचे सैकडो ग्रामीण ,आज दोपहर के आसपास यह झुंड धान की खेत और जंगल होते ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे।
इस में विशाल ट्रस्कर हाथी कुकड़ु प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांव में दलमा सेंचुरी के हाथियों के झुंड से बिछड़कर एकला भ्रमण करते देखे गए ।
चांडिल वन क्षेत्र के अधीन कुकडु प्रखण्ड के लेटेमदा साथ दर्जनों गांव में यह गजराज मस्त होकर विचरण करते रहते हे । जिसे देखने सैकडो की संख्या में ग्रामीण लेटेमदा पहुंचे ।यह गजराज एक गांव होकर दूसरे गांव धान की खेती में घुसकर अपना निवाला बनाकर चलते रहते । ओर पैर तले कुचल कर धान के पक्के फसल को नष्ट कर देते हैं
ग्रामीणों का कहना है कि चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथियों की झुंड द्वारा जान से मारने की कार्य किया। हमेशा जंगली हाथियों की झुंड इस क्षेत्र में विचरण करते रहते हैं । साथ ही गरीब किसान की उगाये गए फसल को खाते और नष्ट कर देते हैं। कभी कभी इन हाथियों के झुंड से लोगों की जान भी चली जाती है। कोई बार लोगो भागने के दौरान जख्मी हो जाते है।
चांडिल वन विभाग की ओर से गजराज की झुंड गांव ओर पंचायत में प्रवेश कर जाने की सूचना लोगो को नही दिए जाने के कारण ग्रामीणों को हाथियों का सामना करना पड़ता है । जिसे जान भी चले जाते हैं ।
जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा वन एवं पर्यावरण विभाग को प्रति बर्ष करोड़ों रुपया मुहैया कराया जाता है।ओर ग्रामीणों को आपने और अपनी परिवार की सुरक्षा खुद उठाना पड़ता है।
Dec 01 2023, 10:10