सरायकेला : 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला, विभिन्न पंचायतों तथा नगर निकाय के वार्ड में शिविर लगाया गया
सरायकेला :'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला-खरसावां जिले के 6सरायकेला प्रखंड के सिनी , राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा , गम्हरिया प्रखंड के कपाली वार्ड संख्या वार्ड संख्या 04 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई।
नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 7-8 में माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, सरायकेला के सिनी पंचायत में माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई तथा गम्हरिया के बड़ाकांकड़ा पंचायत में जिला परिषद अध्यक्ष हुए उपस्थित.
नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 7-8 में आयोजित शिविर में माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखण्ड सरकार उपस्थित हुए वही सरायकेला के सिनी पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई तथा गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकांकड़ा पंचायत में आयोजित शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा उपस्थित हुए। विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने-अपने मंतव्य साझा किए गए इसके पश्चात शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन नें कहा कि सरकार राज्य के ऐसे वर्ग जो किसी कारण वस योजनाओं से वंचित रह जाते है, कार्यालयों तक उनकी पहिचान नहीं हो पाती उन्हें योग्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतू लगातार तीसरी चरण में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सीधा लाभ वंचित परिवार को मिल रहा है, कार्यक्रम में लोगो की उपस्थिति तथा विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदन यह दर्शाता है कि लोग काफ़ी उत्साहित है। इस दौरान उन्होंने सरकार के विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा कर लोगो को अपने पंचायत/वार्ड में आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन करने की बात कही।
इसके तत्पश्चातय माननीय मंत्री महोदय के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरिक्षण किया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बिच परिसम्पातियों का वितरण किया गया।
जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या निम्न प्रकार है
▪️ सरायकेला (सिनी )- 1695 आवेदन/903 निष्पादन
▪️ राजनगर (डुमरडीहा)- 1147 आवेदन/477 निष्पादन
▪️ गम्हरिया (बड़ाकांकड़ा)- 1565 आवेदन/ 229 निष्पादन
▪️ इचागढ़(तिरुलडीह)- 1544 आवेदन/324 निष्पादन
▪️ चांडील (आसनबानी)- 1018 आवेदन/273 निष्पादन
▪️ नगर निगम आदित्यपुर (वार्ड )- 289 आवेदन/ 164 निष्पादन
▪️ नगर पंचायत सरायकेला (वार्ड )- 146 आवेदन/00 निष्पादन
▪️ नगर परिषद कपाली (वार्ड )- 170 आवेदन/00 निष्पादन
Nov 30 2023, 21:19