मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरायकेला खरसावां आगमन की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक
सरायकेला :माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का संभावित (06 दिसंबर) सरायकेला खरसावां जिले में आगमन को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा आज जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आहूत की गई।
बैठक में माननीय मुख्यमंत्री के आगमन की रूप रेखा पर बिंदुवार चर्चा कर तैयारी के लिए सभी लोगों को विभिन्न कार्यों का दायित्व दिया गया। इस दौरान समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा ऐसे सभी योजनाएं जिसका लाभ 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में दिया जा रहा है की सूची जिला मुख्यालय को 01 दिसंबर तक उपलब्ध कराए। साथ ही शिलान्यास एवं उद्घाटन की सूची तैयार कर नियमानुसार ससमय शिलापट तैयार करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया गया।
वही कार्यक्रम में सभी विभागों कृषि, पशुपालन,कल्याण,समाज कल्याण, आवास,परिवहन,जल संसाधन, विद्युत, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा, वन विभाग, उद्योग विभाग, जेएसएलपीएस समेत विभिन्न विभागों के 30 स्टॉल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में लाभुकों के आवागमन हेतु वाहनों (बस) की व्यवस्था, पार्किंग, यातायात रूट लाइन आदी को लेकर बिंदुवार चर्चा कर सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। अंत में उपायुक्त ने शांतिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम संपन्न कराने हेतू पदाधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए सौपी गई जिम्मेदारियां का निर्वहन करने की बात कही गई।
मौके पर मुख्य रूप से जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री संदीप कुमार दोराइबूरु , अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Nov 30 2023, 14:53