पिकअप पर लदी 167 बोरी मटर के साथ दो गिरफ्तार

लोकेशन,महराजगंज(यूपी)

धर्मेंद्र कुमार गुप्ता

महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर के पास से वृहस्पतिवार को झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी जवानों ने दो पिकअप पर लदी

167 बोरी मटर के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसबी जवानों ने बरामद अवैध मटर की खेप और गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने के लिए निचलौल कस्टम को।सुपुर्द कर दिया है।

झुलनीपुर बीओपी प्रभारी उपनिरीक्षक जवाहर लाल राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की कुछ तस्कर अवैध तरीके से पिकअप की मदद मटर की खेप को नेपाल भेजने के फिराक में है। उक्त सूचना के बाद एसएसबी जवानों की टीम बॉर्डर पर सतर्क हो गई। कुछ ही देर बाद टीम ने बॉर्डर से सटे गांव मटरा के पास से दो पिकअप पर लदी 167 बोरी अवैध मटर की खेप को बरामद कर ली।

इतना ही नहीं टीम ने दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया। दो आरोपी तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम रंजन श्रीवास्तव निवासी पिपरहवा थाना ठूठीबारी तथा सैफ निवासी बड़ैपुरवा थाना निचलौल बताया है।