आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज खरसावां, कुचाई , गम्हरिया, चांडिल तथा कुकड़ू प्रखंड मे पंचायत स्तरीय हुआ शिविर का आयोजन
सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के बुरुडीह , कुचाई प्रखंड के रुगुडीह, गम्हरिया प्रखंड के इटागढ़, चांडिल प्रखंड के रुचाप तथा कुकड़ू प्रखंड के इचाडीह पंचायत मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई।
गम्हरिया प्रखंड के इटागढ़ में उपायुक्त एवं चांडिल प्रखंड के रुचाप में माननीय इचागढ़ विधायक हुए उपस्थित, विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बिच परिसम्पतीयों का किया गया वितरण
आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आज गम्हरिया प्रखंड के इटागढ़ पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला तथा चांडिल प्रखंड के रुचाप पंचायत में आयोजित शिविर में बतौर मुख्यमंत्री अतिथि माननीय इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो उपस्थित हो कार्यक्रम का उद्घाटन किया। गम्हरिया प्रखंड के इटागढ़ में आयोजित पंचायत शिविर को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त नें कहा कि सरकार द्वारा अंतिम पयदान में खडे लोगो को लाभान्वित करने के उदेश्य से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उपायुक्त नें कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से विभिन्न विभागों पर भ्रमण कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवेदन करने की बात कही उपायुक्त नें कहा यह शिविर आपके लाभ के लिए लगया गया है ताकि आप विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित लाभ एक जगह आवेदन देकर ले सकें इसके अतिरिक्त किसी अन्य विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का आपके पंचायत स्तर पर निपटारा किया जा सकें ताकि लोगो को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़े।
इस क्रम में उपायुक्त नें अपील करते हुए कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन करें। वही चांडिल प्रखंड के रुचाप पंचायत में आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो नें कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री द्वारा लगातार तीसरे चरण में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ताकि सभी योग्य लाभुकों को सरकार की योजनाओं के लाभ से जोड़ा जा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहें इस अभियान में महिलाओ की उपस्थिति सराहनीय है, सरकार महिलाओ के सशक्तिकरण तथा स्वरोजगार हेतू विभिन्न योजनाएँ संचालित कर रही है।
आगे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार परिवार के विकास में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है उसी प्रकार समाज एवं राष्ट्र के विकास में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है महिलाए अपने अधिकार के लिए आए आए। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा की क्षेत्र में विभिन्न सुविधाए प्रदान कर रही है ताकि गांव का विकास हो हर व्यक्ति को अधिकार मिले।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायतो में मुख्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या निम्न प्रकार है
▪️ खरसावां (बुरुडीह )-1404 आवेदन/396 निष्पादन
▪️ कुचाई (रुगुडीह)- 1183 आवेदन/455 निष्पादन
▪️ गम्हरिया (इटागढ़)- 1527 आवेदन/00 निष्पादन
▪️ चांडील (रुचाप)- 1348 आवेदन/362 निष्पादन
▪️ कुकड़ू (इचाडीह)- 1155 आवेदन/385 निष्पादन
Nov 29 2023, 20:01