Hazaribagh

Nov 29 2023, 18:26

हजारीबाग विधायक की अनूठी पहल, आगामी 14 दिसंबर को कराएंगे 25 जोड़े का सामूहिक विवाह


हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल बतौर जनप्रतिनिधि हमेशा जनता के सुख दुःख में सहभागी बनकर उनके साथ खड़े रहते हैं। कोरोना काल के विपरीत परिस्थिति में उनके द्वारा किया गया सेवा कार्य जनता हमेशा याद रखेगी। हजारीबाग के सर्वांगीण विकास के साथ जन सुविधा और जन जरूरतों के लिए सदैव सड़क से लेकर सदन तक मुखर रहते हैं। जनता के छोटे जरूरत तो या उनके व्यक्तिगत बुलावे उनके बीच हमेशा हाज़िर रहते हैं। 

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल और उनके परिवार के द्वारा एक अनूठी और प्रेरक पहल की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत उनके सहयोग से हजारीबाग जिले के 25 ज़रूरतमंद जोड़े की सामूहिक विवाह हजारीबाग में आगामी 14 दिसंबर 2023 को संपन्न कराया जायेगा। इसके लिए सभी जोड़ों का चयन कर लिया गया है।

 विधायक मनीष जायसवाल ने बुधवार को राजभवन रांची पहुंचकर सूबे के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मिलकर इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम की पुरी जानकारी दी और इस उपलक्ष्य में महामहिम को निमंत्रण भी दिया। विधायक मनीष जायसवाल ने महामहिम राज्यपाल से विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा भी की और उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया ।

मौके पर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र के जरूरतमंद 25 जोड़े का सामूहिक विवाह का आयोजन व्यापक और भव्य होगा।

 पारंपरिक तरीके से पूरे विधि- विधान के साथ शादी कराया जायेगा और 25 परिवार के आर्थिक बोझ को कम करने का सकारात्मक पहल किया जायेगा। उन्होंने बताया की मेरे सामाजिक जीवन का यह सबसे पुनीत और बड़ा कार्य होने जा रहा है ।

Hazaribagh

Nov 28 2023, 19:22

हजारीबाग:आदिम जनजाति समुदाय के परिवारों के बीच पहुंचे अधिकारी एवं निर्वाचन कर्मी

छूटे हुए पात्र लोगों का नाम मौके पर ही ऑनलाइन दर्ज किया गया

हजारीबाग:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार 28 नवंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के आदिम जनजाति समूह के मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। 

जिले में प्रमुख रूप से निवास कर रहे आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय की बस्तियों में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों एवं बूथ स्तरीय कर्मियों ने विशेष शिविर लगाकर मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया।

रांची से हजारीबाग पहुंचे उपनिवार्चन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मा देव प्रिया के साथ हजारीबाग, बरकट्ठा तथा बरही विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत क्रमशः एक-एक आदिम जनजाति बस्ती का दौरा कर वहां लगे विशेष शिविरों का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने हजारीबाग सदर के बूथ संख्या 450 के अनुभाग हुपाद में रह रहे 27 बिरहोर परिवारों के बीच जाकर मतदाता पंजीकरण संबंधी जानकारी ली। यहां पर 53 मतदाता पहले से पंजीकृत थे, सिर्फ दो लोगों का नाम छूटा हुआ था, जिनका मौके पर ही ऑनलाइन फॉर्म 6 भरवा दिया गया। 

इस दौरान बीडीओ, मोरंगी पंचायत की मुखिया, पंचायत सेवक, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि भी मौजूद थे, इसी तरह बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 378 सिजुआ में लगे शिविर का भी निरीक्षण किया गया।जहां पांच छूटे हुए मतदाताओं सुनील बिरहोर, छोटा बुधन बिरहोर, मीना बिरहोर, राजेश बिरहोर तथा बंडा बिरहोर का पंजीकरण फार्म भरवा दिया गया। इस दौरान इचाक के अंचल अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय निर्वाचन टीम मौजूद थी।

बरही विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 285 केवाल में स्थित बिरहोर कॉलोनी के भ्रमण के दौरान बरही अनुमंडल पदाधिकारी सह ईआरओ, बीडीओ सहित यहां के सभी कर्मी मौजूद थे। यहां कुल 801 मतदाता हैं जिनमें से 97 मतदाता बिरहोर जनजाति से हैं।

नव पंजीकृत मतदाताओं को दिया गया गुलाब आदिम जनजातीय बस्तियों के जिन युवक युवतियों को हाल ही में मतदाता सूची से जोड़ा गया है उनको अधिकारियों ने गुलाब देकर स्वागत किया।

Hazaribagh

Nov 28 2023, 18:59

सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग लोकसभा के रेल कार्यों को लेकर की रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा


हज़ारीबाग: सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने नई दिल्ली में बीते दिनों रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हजारीबाग लोकसभा से जुड़े रेल कार्यों के संबंध में चर्चा की।

रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का बरकाकाना जंक्शन में ठहराव, न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का बरही रेलवे स्टेशन में ठहराव,

हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन में कोच अनुरक्षण डिपो का निर्माण

क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर रोड ओवरब्रिज व रोड अंडरपास ब्रिज के निर्माण समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया।

अधिकारियों ने इन सभी मामलों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

जयंत सिन्हा ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मा. रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के नेतृत्व में हजारीबाग लोकसभा में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत हूं।

Hazaribagh

Nov 28 2023, 18:16

पंचायत स्तरीय शिविर में आमजनों की भागीदारी के लिए चालाया गया जागरूकता अभियान

हज़ारीबाग: पंचायत स्तरीय शिविर में आमजनों की भागीदारी के लिए जनसंपर्क जागरूकता अभियान आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार

कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

इस क्रम में विभाग के द्वारा निबंधित नुक्कड़ टीम प्रखंडों के प्रमुख चौराहा, बाजार हाट एवं खासकर सुदूरवर्ती पंचायत क्षेत्र में लोगों को स्थानीय भाषा में जागरुकता कर कैंप में भागीदारी करने के लिए प्रेरित कर रही है। 

इस क्रम में 28 नवंबर को तरंग गु्प के द्वारा इचाक के अलौंजाखुर्द और इचाक मोड़ में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही

 लोगों को अपने-अपने पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। परंपरागत नाट्य मंचन के द्वारा कल दल की टीम ने 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक हजारीबाग जिला अंतर्गत 250 पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र में लोगों को सरकार के फोकस एरिया स्कीम जैसे अब वह आवास योजना गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बरसा सिंचाई का उपयोग योजना जाति आय जन्म मृत्यु दिव्यांग प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामलों, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक और व्यक्तिगत पटृटा एवं पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सामाजिक आर्थिक योजनाओं के लिए लोगों को जागरूक किया गया। 

आम लोगों से जुड़े पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना , केसीसी योजना , आधार कार्ड ,मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया साथ ही नशा मुक्ति के संबंध में लोगों को नाट्य के माध्यम से मंचन कर सामाजिक कुरीतियां के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Hazaribagh

Nov 26 2023, 21:37

हजारीबाग:पंचायत स्तरीय शिविर में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान


हजारीबाग:- जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान मे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार.... कार्यक्रम के शिविरों में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पारंपरिक प्रचार माध्यम नुक्कड़ नाटक के मंचन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

इस क्रम में विभाग के द्वारा निबंधित नुक्कड़ टीमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख बाजार हाट, चौराहों एवं खासकर सुदूरवर्ती एवं जनजातीय पंचायत क्षेत्र में लोगों को स्थानीय भाषा में जागरुकता कर पंचायत स्तरीय कैंप में भागीदारी करने के लिए जागरूकता अभियान संचालित की जा रही है।

इस क्रम में 26 नवंबर को निगम क्षेत्र के बिरसा चौक एवं कल्लू चौक में आधार आजीविका सखी मंडल द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। एमडी ग्रुप के द्वारा दारू बाज़ार एवं पुनाई मे जबकि विष्णुगढ़ प्रखंड के विष्णुगढ़ बाज़ार और चेडरा में हो इंटरटेनमेंट द्वारा लोगों कोअपने-अपने पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। 

इस दौरान नाट्यदलों द्वारा मौके पर मौजूद लोगों को विभिन्न फलैगशीप एब कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार के फोकस एरिया स्कीम जैसे अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई का उपयोग योजना, जाति आय, जन्म मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र निबंधन, राजस्व से जुड़े मामलों, आयुष्मान कार्ड सामुदायिक और व्यक्तिगत पट्टा एवं पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सामाजिक आर्थिक योजनाओं के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

कलादलों द्वारा आम लोगों से जुड़े राशन, पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

Hazaribagh

Nov 26 2023, 14:22

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कार्यालय में संविधान दिवस व राष्ट्रीय कानून दिवस के अवसर पर पढ़ी गई प्रस्तावना

मौलिक कर्तव्यों के वहन का लिया गया प्रण

हज़ारीबाग: संविधान दिवस के अवसर पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद, सभी अधिकारी और कर्मचारीगण के द्वारा कार्यालय में एकत्रित होकर प्रस्तावना पढ़ी गई एवं मौलिक कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से वहन करने का प्रण लिया गया। 

सचिव श्री प्रसाद ने इस दिन की महत्ता को बताते हुए कहा कि यह दिन नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस संविधान दिवस पर हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने मौलिक कर्तव्यों और राष्ट्र के कानून का पालन करने की शपथ लेनी चाहिए। 

जिससे संविधान निर्माताओं के सपनों के राष्ट्र का निर्माण होगा।

आयुक्त के सचिव बासुदेव प्रसाद ने कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारीगण साथ ही इस प्रमंडल के सभी नागरिकों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी।

Hazaribagh

Nov 26 2023, 14:21

संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में संविधान की प्रस्तावना का किया गया पाठ

26 नवंबर,भारत के संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में रविवार को संविधान की प्रस्तावना पठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

मौके पर सर्वप्रथम संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अम्बेडकर को याद किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा के द्वारा संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्य को समाहरणालय के सभी अधिकारियों व कर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से पढ़ा गया। 

उन्होंने संविधान के तहत प्रदत अधिकारो,कर्तव्यों के संबंध में जानकारी को दोहराया और कहा कि समता मूलक समाज के निर्माण को मूल परिप्रेक्ष्य में रखकर बनाए गए संविधान को हर स्तर पर जानना जरूरी है। इस दौरान समाहरणालय के सभी अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

Hazaribagh

Nov 25 2023, 18:27

नगर निगम हजारीबाग द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया।


हज़ारीबाग: वार्ड संख्या 1,3 तथा 4 के लिए वार्ड विकास केंद्र ,नूरा में शिविर लगाया गया। नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल ने लाभुकों के बीच कंबल, धोती सारी का वितरण किया।इस शिविर में नगर निगम से तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया।शिविर में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस,होर्डिंग, नक्शा, अभियांत्रिकी, जन्म मृत्यु, एन यू एल एम, पी एम सवनिधि ,राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड , सामाजिक कल्याण की योजनाएं ,विद्युत इत्यादि से संबंधित स्टॉल लगाया गया।शिविर में 130 कंबल वितरण किया गया।जन्म मृत्यु से संबंधित 3, पेंशन से 2, किशोरी समृद्धि योजना में 6,होल्डिंग से 10 आवेदन प्राप्त हुआ। 

अतगला शिविर वार्ड विकास केंद्र दीपुगरहा में दिनांक 28-11-2023 को वार्ड 5,6,7 तथा 8 के लिए लगाया जाएगा।

Hazaribagh

Nov 24 2023, 18:46

पंचायत स्तरीय शिविर में आमजनों की भागीदारी के लिए चलाया गया जनसम्पर्क अभियान


हज़ारीबाग: टाटीझरिया, पदमा, ईचाक एवं डाडी प्रखण्डों के बाजार हाट एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया प्रेरित एवं जागरूक।

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार. कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में विभाग के द्वारा निबंधित नुक्कड़ टीमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख बाजार हाट, चौराहों एवं खासकर सुदूरवर्ती एवं जनजातीय पंचायत क्षेत्र में लोगों को स्थानीय भाषा में जागरुकता कर कैंप में भागीदारी करने के लिए प्रेरित कर रही है। 

इस क्रम में 24 नवंबर को टाटीझरिया प्रखंड के खैरा एवं होलंग बाजार में सुधीर दास एंड पार्टी के द्वारा, पदमा प्रखंड के सरैया शुक्र बाजार एवं पिण्डारकोण बाज़ार में तरंग ग्रुप द्वारा, ईचाक के ईचाक बाजार एवं चम्पानगर में सम्राट संस्था द्वारा, डाडी प्रखण्ड के रबोध बाजार एवं हेन्हेमोढ़ा ग्रामीण क्षेत्र में वनांचल सांस्कृतिक दल द्वारा लोगों को अपने-अपने पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। 

इस दौरान नाट्यदलों द्वारा मौके पर मौजूद लोगों को विभिन्न फलैगशीप/कल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार के फोकस एरिया स्कीम जैसे अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई का उपयोग योजना, जाति आय, जन्म मृत्यु, दिव्यंांग प्रमाण पत्र निबंधन, राजस्व से जुड़े मामलों, आयुष्मान कार्ड सामुदायिक और व्यक्तिगत पट्टा एवं पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सामाजिक आर्थिक योजनाओं के लिए लोगों को जागरूक किया गया। 

कलादलों द्वारा आम लोगों से जुड़े राशन, पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, केसीसी योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

Hazaribagh

Nov 24 2023, 18:43

हज़ारीबाग: डीएमएफटी चयन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न


हज़ारीबाग: डीएमएफटी चयन समिति की बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई।   

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुए बैठक में पूर्व के निर्णयों की समीक्षा, वार्षिक अंकेक्षण रिपोर्ट की आपत्ति,अंकेक्षण के सुझाव का अनुपालन,नए प्रस्तावों, वर्तमान में संचालित योजनाओं आदि की समीक्षा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने डीएमएफटी के माध्यम से चयनित योजनाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी के लिए क्रय किए गए उपकरणों, सामग्रियों का समुचित प्रयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने मॉड्यूलर ओटी का कार्य तय समय पर पूर्ण न होने पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए 2 माह की अवधि के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने कहा कि माह दिसंबर में एएनएम, जीएनएम आदि रिक्त पदों पर डीएमएफटी के माध्यम से नियुक्ति की योजना है। उन्होंने जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयो के उन्नयन कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई। महिला एवं बाल विकास कल्याण हेतु जिले के 85 आंगनवाडी केंद्रों के मॉडलीकरण जिनमें 20 भवनों की मरम्मती एवं 65 भवनों के उन्नयन कार्य शामिल है को स्वीकृति प्रदान की गई,साथ ही दिव्यांगजनों के लिए बैटरी चलित ट्राई साइकिल की आपूर्ति हेतू 10 अदद को क्रय करने की स्वीकृति दी गई। 

बैठक में पेयजल विभाग द्वारा 35 सामुदायिक शौचालय में जलापूर्ति हेतु कार्यपालक अभियंता को जल्द प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला में आवारा पशुओं के लिए संचालित गौशाला में पशु शेड के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बड़कागांव में निर्माणधीन पुस्तकालय को 2 माह में पूर्ण करने का निर्देश जिला परिषद् अभियंता को दिया। उपायुक्त ने संचालित सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, समाज कल्याण एवं स्वच्छता सहित अन्य प्राथमिक स्तर के लिए वार्षिक कार्य को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करें।

बैठक के अन्त में उपायुक्त ने सभी निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि डीएमएफटी की योजनाओं की गुणवत्ता हर हाल में सुनिश्चित कराना संबंधित विभाग की जिम्मेवारी है, साथ ही योजना समय पर पूरा हो ताकि उपयोगिता एवं लाभ आमजनों को मिल सके।

मौके पर उपायुक्त के अलावे डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, जिला खनन पदाधिकारी,सिविल सर्जन, समाज कल्याण अधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, ग्रामीण विकास,भवन विभाग के अभियंता व अन्य उपस्थित थे।