उधमचंद स्मृति पुस्तकालय द्वारा 3 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली मेघा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा में 5200 प्रतिभागी लेंगे भाग ।
औरंगाबाद के विश्व प्रसिद्ध सौर तीर्थ स्थल देव स्थित उधमचंद स्मृति पुस्तकालय द्वारा 3 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली मेघा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा में 5200 प्रतिभागी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता परीक्षा देव में ही ली जाएगी। प्रतियोगिता की तैयारियां जोरो पर है। इसे लेकर आयोजन समिति द्वारा शिक्षकों के साथ बैठकों का दौर जारी है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आवश्यक तैयारियों पर विशेष बल दिया जा रहा है।
परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का प्रवेश पत्र निर्गत किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए विभिन्न इलाकों के 5200 छात्र-छात्राओं ने आवदेन किया है। कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रतिभगिता से छात्र-छात्राओं में उत्साह जगता है।
उनमें नौकरी में जाने की जिज्ञासा जागृत होती है। कहा कि उधमचंद्र स्मृति पुस्तकालय छात्र-छात्राओं के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो रहा है। पुस्तकालय के माध्यम से छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है।
पुस्तकालय के सहयोग से दर्जनों स्टूडेंट्स ने सरकारी नौकरी हासिल की है और वें देश, राज्य और समाज की सेवा कर रहे हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सचिव सुधीर सिंह, संयोजक विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुशील प्रसाद, संस्था के सभी सदस्यगण एवं शिक्षकगण मनोयोग से लगे हुए है।
Nov 29 2023, 17:33