नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

नवादा :- जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पुराने सिक्के बदलने तथा लोन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शाहपुर ओ० पी० अंतर्गत ग्राम बाजिदपुर में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा पुराने सिक्के बदलने तथा बजाज फाइनेंस एवम धनी इंडिया फाइनेंस के नाम पर अबोध लोगों से साइबर अपराध कारित किया जा रहा है। 

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पहुंच छापामारी की गई। जिस क्रम में 05 साइबर अपराधियों को 06 मोबाइल फोन तथा 15 पेजों के व्यक्तिगत जानकारी रखा हुआ डाटाशीट के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रतर कार्रवाई जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

पुरूष नसबंदी पखवाडा का आयोजन सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दिनांक 27 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक होगा

मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवाडा का आयोजन सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 16 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित करने का निर्णय राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के द्वारा लिया गया है। इस वर्ष पुरूष नसबंदी पखवाडा का थीम ‘‘स्वास्थ्य माँ, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा‘‘ है। इसके अंतर्गत दिनांक 27 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक ‘दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह‘ एवं दिनांक 04 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाडा‘ आयोजन किया जायेगा।

इस निर्णय के तहत कार्यकम को निम्न चरणों में सम्पादित किया जा रहा है-

1. मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवाडा हेतु पूर्व योजना-जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में दिनांक 28.11.2023 को जिला स्तरीय बैठक सभी विभागों के पदाधिकारीयों के साथ आयोजित की गयी है।

2. दम्पति सम्पर्क पखवाडा (27 नवम्बर, 2023 से 03 दिसम्बर, 2023)- (क) स्वास्थ्य मेला सह मिडिया ब्रीफिंग का आयोजन-दिनांक 28.11.2023 को किया जा रहा है।

(ख) ‘‘सारथी‘‘ (ई-रिक्शा) जागरूकता रथ का उद्घाटन दिनांक 28.11.2023 को किया जा रहा है।

ग) सास-बहु-बेटी सम्मेलन का आयोजन।

(घ) साइकील रैलीः- 02 दिसम्बर, 2023 को गांधी इण्टर विद्यालयें के छात्रों

द्वारा शहरों के मुख्य मार्गो पर पॉपुलेशन फाउन्डेशन ऑफ इण्डिया के सहयोग से जन जागरूकता हेतु साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

3. जिला के सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में अन्तर विभागीय समन्वय बैठक में आशाओं को सभी योग्य दम्पति तक पहुँच बनाकर उन्हें स्थाई साधनों एवं अस्थाई साधनों की जानकारी एवं उसके उपयोग के लिए इच्छित संसाधानों की सुविधा तैयार की जा रही है।

4. परिवार नियोजन दिवस का आयोजन 21 दिसम्बर को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अस्थाई साधनों, स्थाई साधानों एवं परिवार नियोजन के लिए परामर्श सहित रजीस्ट्रेशन के साथ परिवार नियोजन दिवस मनाये जा

परिवार नियोजन सेवा पखवाडा (04 दिसम्बर से 16 दिसम्बर, 2023 तक) परिवार नियोजन सेवा पखवाडा अतंर्गत सभी प्राथमिक स्वा० केन्द्र ध् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 120 महिला बंध्याकरण एवं 10 पुरूष नसबंदी एवं सदर अस्पताल, नवादा ध्अनुमंडलीय अस्पताल, रजौली को 80 महिला बंध्याकरण एवं 20 पुरूष नसबंदी का म्स्। दिया गया है।

पुरुष नसबंदी पखवाडा के अवसर में मनाये जा रहे पखवाड़ा में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मुफ्त में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन, दैनिक गर्भ निरोधक गोली, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली, आकस्मिक गोली, कंडोम, कॉपर टी की सुविधा एवं परामर्श की सुविधा एवं स्थाई साधन महिला बंध्याकरण, पुरूष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इस अभियान अंतर्गत महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को मो0-2,000/- रू० एवं प्रोत्साहन कर्ता के लिए मो0-300/- रू० प्रोत्साहन राशी तथा पुरूष नसबंदी के लिए लाभार्थी को मो0-3,000/- रू० एवं प्रोत्साहन कर्ता के लिए मो0-400/- रू० प्रोत्साहन राशी का प्रावधान है।

इस कार्यकम में मिडिया प्रतिनीधि से सकारात्मक खबरो में कार्यकम के आयोजन के साथ जनसमुदाय का जागृत करने का अनुरोध किया जाता है जिससे कि जनसमुदाय द्वारा अपेक्षित सहयोग के साथ कार्यकम को सफल बनाया जा सकें।

बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ ने विभागीय समायोजन की मांग को लेकर दिया धरना

नवादा : जिले में समाहरणालय के समीप बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ ने विभागीय समायोजन की मांग को लेकर धरना दिया है। इस दौरान डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।

संघ के जिला सचिव रविंद्र कुमार ने कहा कि विभागीय समायोजन की मांग को लेकर सभी विभाग में कार्यरत डाटा ऑपरेटर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर है। आज समाहरणालय के समीप धरना प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों की मांग पर सरकार विचार नहीं करती है तो सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। मौके पर दर्जनों की संख्या में डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा :- कॉलेज शिक्षक के लिए जारी सरकार के फरमान का जताया विरोध, टीएस कॉलेज में बैठक कर आंदोलन की दी चेतावनी।

हिसुआ टीएस कॉलेज शिक्षक संघ ने बैठक कर सरकार के जारी फरमान कॉलेज शिक्षकों को 5 घंटे का वर्ग संचालन करने और जहां उस विषय के शिक्षक नहीं हैं वहां जाकर कक्षा लेने का विरोध किया है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो डॉ. मनुजी राय की अध्यक्षता में संघ के अधिकारी और शिक्षकों ने कड़ी निंदा की और इसे गैरकानूनी और विश्वविद्य़ालय अधिनियम व यूजीसी द्वारा जारी 2005 व 2018 के संशोधित अधिनियम के विरूद्ध बताया। सचिव अंजनी कुमार ने कहा कि सरकार के इस शिक्षा विरोधी कदम को बिहार राज्य विश्वविद्यालय कॉलेज महासंघ (फुटाब) ने भी इसकी निंदा की है और राज्यपाल और मुख्यमंत्री से इमसें हस्तक्षेप कर उच्च शिक्षा की स्वायतता को अक्षुण्य रखने और इसे वापस लेने की मांग की है। फुटाब ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों, प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों से इस गैरकानूनी पत्र पर अमल न कर विरोध करने की अपील की है। उन्होंने सरकार के अधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम की धज्जियां उड़ाये जाने और नाकामी को छुपाने और भ्रष्टाचार में संलिप्ता का आरोप लगाया। बैठक में जारी परिपत्र को वापस नहीं लेने पर रणनीति बनाकर आंदोलन करने की प्रस्ताव लिया। बैठक में डॉ. परमानंद प्रसाद सिंह, डॉ. देवेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. सुन्देर शर्मा, डॉ. उमेश प्रसाद सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. मिथिलेश पासवान, डॉ. मंजू कुमारी आदि शिक्षक शामिल मौजूद रहे।

 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

नवादा के लटाऊर गांव में ढाढर नदी के बीच भगवान शिव के निकलने से गांव में हलचल, शुरु हुआ पूजा-अर्चना का दौर

नवादा : जिले के नवादा गया बॉर्डर पर स्थित चित्रघट्टी पंचायत के लटाऊर गांव में शिवलिंग निकलने से गांव में हलचल मच गया है लोग पूजा पाठ करने में जुड़ गए। 

हम आपको बता दे कि गांव के ही एक 7 वर्षीय बच्चा गणेश कुमार के सपना में भगवान आए और नदी में शिवलिंग होने की बात बताइए। इसके बाद गणेश पिछले 7 दिनों से लगातार संबंधित जगह की बीच नदी में खुदाई कर रहा था आज वहां से शिवलिंग निकलने से गांव में हलचल मच गया। सैकड़ो की संख्या वहां ग्रामीण पहुंचे और पूजा पाठ करने में जुड़ गए। 

ग्रामीणों के अनुसार शिवलिंग निकालने का स्थान लटाऊर और बैकटपुर जो नवादा गया का बॉर्डर है वहाँ ढ़ाढर नदी के बीच निकले है। ग्रामीण प्रियांशु कुमार सुमित पांडे सोनू कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

4 साल पहले ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर मिट्टी का सड़क निर्माण कराया, अब पक्की सड़क की सांसद, विधायक से कर रहे मांग

नवादा : राष्ट्रीय राजमार्ग 82 सड़क मार्ग से कनेक्ट घुरिहा ग्रामीण पथ लगभग 1 किलोमीटर कालीकरण नहीं रहने से आसपास के कई गांव के 6000 से अधिक आबादी के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

घुरिहा गांव के ग्रामीण कहते हैं कि चार-पांच साल पहले हम सभी ग्रामीण गांव में चंदा इकट्ठा कर मिट्टी भरकर सड़क का नींव तो बना लिया लेकिन अभी तक उस सड़क पर कालीकरण नहीं होने से समस्त ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

घुरिहा के ग्रामीण अशोक सिंह, राजीव कुमार, रविंद्र सिंह, अर्जुन मांझी, प्रिंस कुमार, रजनीश कुमार सहित अन्य ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत हम लोगों को सफर करने में बरसात के मौसम में होता है। 

हम आपको बता दे कि इस सड़क से सफर करने वाले घुरिहा, महादेवा, बेलदरिया, झगड़हिया, बजरा मुसहरी चंद्रशेखर नगर सहित अन्य कई गांव के ग्रामीण आने जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं। 

आबादी की बात करें तो महादलित बस्ती बजरा मुसहरी चंद्रशेखर नगर, घुरिहा मुसहरी और झगड़हिया को मिलाकर कुल 3000 से अधिक आबादी है। 

जबकि ग्रामीणों के अनुसार और अन्य सभी गांव को मिलाकर कुल 6000 से अधिक आबादी बताया जाता है। 

ग्रामीण अशोक सिंह सहित अन्य ने कहा कि इस सड़क का कालिकरण स्थानीय विधायक, सांसद या फिर केंद्र सरकार से जल्द ही कराया जाए।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नशामुक्ति दिवस के मौके पर शराबबंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जीविका दीदी को किया गया सम्मानित

नवादा :- नशामुक्ति दिवस 2023 के शुभ अवसर पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा संवाद भवन, देशरत्न मार्ग, पटना में शराबबंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जीविका दीदी कौशल्या देवी को मद्य निषेध पदक, स्मार्ट वाच आदि देकर सम्मानित किये। कौशल्या देवी ने नशामुक्ति/शराबबंदी के क्षेत्र में अपने महुली पंचायत के गौसनगर में 2014 से ही शराबबंदी के लिए प्रयासरत थी। उन्होंने जीविका दीदीयों के सहयोग से अपने गाॅव क्षेत्र में शराबबंदी कार्यक्रम को सफल बनायीं।

नवादा जिला के सदर प्रखंड के अंतर्गत महुली पंचायत के गौसनगर गाँव में अवैध शराब बनाने तथा बेचने का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा था, जिसके कारण अधिकतर घरों में अशांति, मारपीट एवं आमदनी का आधा से ज्यादा पैसा शराब में जा रहा था। भोजन, बच्चों की पढाई आदि आवश्यक कार्य में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। गांव की महिलायें इससे काफी परेशान थी। उन्हीं में से एक दीदी है जिनका नाम कौशल्या देवी, जो शंकर जीविका स्वयं सहायता समूह एवं दुर्गा जीविका महिला ग्राम संगठन की सदस्य हैं। इनके परिवार में पति के अलावा 5 बेटा तथा 1 बेटी है। उनके पति अवधेश पासवान राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। दीदी के पति को शराब पीने की बहुत बुरी लत लगी हुई थी। कौशल्या दीदी के द्वारा बताया गया कि मेरे पति प्रतिदिन 400 रूपये कमाते थे और जिसमें से 200 रूपये का शराब पी जाया करते थे। घर आने के बाद नशे के हालत में कौशल्या दीदी से मार-पीट, झगड़ा तथा उन्हें घर से निकलने की धमकी देते थे। इस स्थिति के कारण घर चलाना काफी मुश्किल हो रहा था।

दुर्गा ग्राम संगठन की बैठक में शराब के कारण हो रही परेशानियों की आपबीती कौशल्या दीदी के द्वारा रखी गई तथा सभी दीदियों ने गाँव में शराब बंदी को लेकर एक जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया। बैठक के चार दिन बाद गाँव में जागरूकता रैली निकाली गयी जिसके उपरांत कई घरों में उनके पतियों द्वारा पिटाई, गाली-गलौज एवं अवैध शराब भट्टी के मालिकों द्वारा दीदियों के शराबबंदी का मजाक उड़ाया गया कि “दस रुपईया वाली जनानी सब चले हे, शराब बंद कराने एवं “दसे रूपया में मौगी लोग पगला गईले हे”।

पुनः दो दिनों बाद सभी दीदियों ने बैठक की और निर्णय लिया कि हमलोग डीएम, नवादा के जनता दरबार में इसकी जानकारी देंगे तथा अपने गांव में अवैध शराब की भठ्ठियों को बंद करने की गुहार करेंगे। निर्णय के अनुसार दीदियाँ आवेदन के साथ जिलाधिकारी से मिलने गईं तथा अपनी सारी समस्या जिलाधिकारी को बताई। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि हम आपकी सहायता अविलंब करेंगे। चार दिन बाद दीदी के द्वारा फोन करने पर जिलाधिकारी द्वारा थाना से पुलिस भेजा गया। पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर दीदियों ने नदी के किनारे तथा गाँव में चल रहे सारे भठ्ठियों को तोड़ दिया। परन्तु 2-3 दिनों बाद पुनः 4 लोगों द्वारा शराब बनाने के लिए फिर से महुआ डाला गया, जिसकी सूचना मिलते ही ग्राम संगठन की दीदियों द्वारा लाठी और झाडू के साथ फिर से सारे बर्तन तोड़ दिया गया तथा शराब बनाने वाले लोगों की भी पिटाई की गई। जिसके बाद गांव के वरिष्ठ लोगों एवं पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्राम संगठन की दीदियों ने यह एकरारनामा किया कि ’’अगर कोई गाँव में शराब बनाता है तो उसे 5000 रूपये जूर्माना देना होगा, जो ग्राम पंचायत में जमा होगा तथा अगर कोई शराब पीकर हल्ला करता है तो उसे झाड़ू से महिलाओं की मार खानी पड़ेगी।’’ इसके बाद इस गाँव के लोगों में शराब बनाना, बेचना एवं पीना बंद कर दिया।

कौशल्या दीदी कहती है कि अब मेरे पति शराब का सेवन नहीं करते हैं। अपने बच्चों को पढ़ा रही हूँ। पहले मेरा मिट्टी का मकान था जिसे पक्का में तब्तील कर ली हूँ। अब शराबबंदी के सफल आयोजन से हमारा परिवार और गांव के नागरिकों का जीवन स्तर पहले से काफी बेहतर हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद दी।

नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात दिनों में कुल 276 अपराधियों को किया गिरफ्तार

नवादा – जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 7 दिनों के अंदर बड़ी संख्या में विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (20 नवम्बर से 26 नवम्बर 2023 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं, जो निम्नवत है:- हत्या में 02, लूट में 01, डकैती में 10, अनुसूचित जाति/जनजाति में 03, हत्या के प्रयास 15, बलात्कार में 01, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 20, अन्य गंभीर आरोप में 68 एवं अन्य गिरफ्तारी 156 कुल 276 गिरफ्तारियां की गई हैं।

सात दिनों के अन्दर अन्य बरामदगी अन्तर्गत - देसी शराब 452.5 लीटर, विदेशी शराब 0.75 लीटर। वाहन अन्तर्गत - मोटरसाईकिल 06, कार 01, ट्रैक्टर 07, ट्रक 02 एवं जेसीबी 01, आग्नेयास्त्र में देषी कट्टा 02, जिंदा कारतूस 02, वाहन चेकिंग में फाईन की कुल राशि 06 लाख 55 हजार 800 रूपया वसूला गया। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत- तसला-03, चुलाई मषीन-01, गैस सिलेण्डर-02, गैस चुल्हा-02, हेल्मेट-01, चेकबुक-09, पासबुक-05, ए0टी0एम0 कार्ड-02, मोबाईल-44, आधार कार्ड-01, चैन-01, टूटा हुआ मोती का मंगलसूत्र, एक बक्सा, एक साड़ी एक पैजामा, एक पैंट, अपहृता-04लोहे का चदरा-05, सीम-14, काॅपी-11, डाटा का छायाप्रति-150 पेज, महुआ घोल विनष्ट-3120 ली0, भटटी विनष्ट-06, नगद-1,90,800 रूपया बरामद किया गया। 

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक लड़की समेत 03 लोग जख्मी

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ -राजगीर पथ नेशनल हाईवे 82 पर कहरिया मोड़ के पास रविवार को अनियंत्रित हाईवा ने एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोगों को रौंद दिया है, जिसमें दो युवक एवं एक लड़की शामिल है। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।

सभी जख्मी को हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया, जहां से स्थिति चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी नालंदा रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवा और एक मोटरसाइकिल सवार दोनों की रफ्तार तेज थी। जिससे दोनों के चालक नियंत्रण खो दिया और सीधी भिड़ंत हो गया। घटना के बाद हाईवा चालक घटनास्थल पर हाईवा छोड़कर भागने में सफल रहा।

वहीं हादसे में सड़क पर गिरे तीनों मोटरसाईकिल सवार को स्थानीय लोगों एवं हिसुआ पुलिस की मदद से हिसुआ स्थित सामुदायिक अस्पताल लाया गया। तीनों जख्मी की हालत गंभीर बतायी गयी है।

हाईवा और मोटरसाईकिल की सीधी टक्कर में जो तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, उनमें बस्ती बिगहा निवासी कन्हाई प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार एवं संजय कुमार के 19 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार एवं एक 19 वर्षीय अज्ञात लड़की शामिल है।

हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा दुर्घटना होने की सूचना दिया गया ,जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर सर्व प्रथम तीनों जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया।

घटनास्थल का निरीक्षण कर कानूनी प्रक्रिया पुरी कर परिजनों को सूचना दिया गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा: ’’लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान’’ का शुभारम्भ

   

    

नवादा: श्री राजीव कुमार निदेशक, डीआरडीए द्वारा आज सभागार में ’’लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान’’ का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

निदेशक डीआरडीए ने ’’नई चेतना पहल बदलाव की ओर’’ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिये। उन्होंने महिला के प्रति हो रहे हिंसा, शोषण आदि की समस्याओं के बारे में एवं उसके समाधान के बारे में बताया। 

    

महिला बाल विकास निगम, बिहार, पटना के प्रतिनिधि रूबीणा प्रवीण ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (सीआरपीसी) आईपीसी एवं अन्य कानूनों के तहत महिलाओं के अधिकार के प्रति जागरूक किये। उन्होंने कहा कि यह कानून यह आपकी सुरक्षा और सम्मान के लिए है।

 महिलाओं की गिरफ्तारी, तलाशी या मेडिकल जाँच सिर्फ सक्षम महिला द्वारा ही की जा सकती है। सूर्यास्त के बाद किसी भी महिला की गिरफ्तारी सिर्फ अतिविशेष परिस्थिति में मजिस्ट्रेट के आदेश से ही हो सकती है। महिला हिंसा के मामले में अपना बयान सिर्फ महिला पुलिस ऑफिसर को ही देना, हर महिला का अधिकार है।

   

 जिला मिशन समन्वयक, मिशन शक्ति हेना तब्बसुम ने कहा कि उक्त कानून के अन्तर्गत निजता हर संघर्षशील महिला का हक है, एक विशेष मैजिस्ट्रेट इनका बयान निजता में दर्ज कर सकते हैं। संघर्षशील, बयान देते समय, एक दोस्त या परिवार के सदस्य को साथ रख सकती है ताकि वो सहज हो सकें।

 संघर्षशील अपने लिए सुरक्षा एवं आश्रय की माँग कर सकती है। अगर बच्चे गवाह बनते हैं, तो उनकी सुरक्षा के लिए कोर्ट में पदों और निजता की व्यवस्था होगी। सरकार के तरफ से जरूरतमंद संघर्षशील को वकील की सेवा निःशुल्क मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि महिला टाॅल फ्री नम्बर-181 पर अपनी बात को रख सकती हैं। उनके आईडी को गौन रखा जायेगा।

    

महिला हेल्प लाईन-सह-वन स्टाॅप सेंटर के राजकुमारी ने महिलाओं के हो रहे शोषण के बारे में बतायी कि हम औरतों में भी सुधार लाना आवष्यक है। उन्होंने जीविका दीदी, एनजीओ आदि के माध्यम से औरतों में जागरूकता लाने के संबंध में कहीं एवं महिलाओं के अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से बतायी।

 उन्होंने उक्त कानून के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बलात्कार की चाहे कितनी भी पुरानी घटना हो, पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाना हर महिला का हक है। बलात्कार हुआ या नहीं वो सिर्फ कानून तय करता है, डॉक्टर नहीं, डॉक्टर सिर्फ यौन सम्बंध की रिपोर्ट दे सकता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 228A के अनुसार बलात्कार के पीड़ित की पहचान को उजागर करना एक दंडनीय अपराध है।

  

 आज की इस बैठक में श्रीमती कुमारी रीता सिंहा, डीपीएम जीविका, श्रीमती प्रियंका कुमारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी षिक्षा विभाग रूबीना प्रवीण एवं हर्षा महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना के प्रतिनिधि, मयंक प्रियदर्षी लैंगिक विशेषज्ञ मिशन शक्ति, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, जीविका दीदी आदि उपस्थित थे।