लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कही यह बात
औरंगाबाद : एक तरफ बिहार सरकार जहां नशा उन्मूलन दिवस मना रही है और पुलिस पदाधिकारीयो को सम्मानित कर रही है यह अच्छी बात है। मगर हैरानी की बात यह है कि अधिकारी सम्मानित तो जरूर हो रहे हैं मगर आए दिन जहरीली शराब से मौत की खबर सुर्खियों में बनी रहती है।
इस बारे में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद में महिलाओं पर बोले गए अपशब्द और सेक्स ज्ञान के लिए प्रायश्चित के तौर पर नशा उन्मूलन दिवस मना रहे है ताकि महिलाएं उनसे नराज न हो और वोट किसी और को न दे दे।
नीतीश कुमार केवल वोट की राजनीति कर रहे हैं और महिलाओं को बरगला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले तो ठेका पर शराब मिलता था और नाबालिक को शराब नहीं दिया जाता था। मगर आज नाबालिक को भी शराब बेचा जा रहा है। यहां तक की धड़ल्ले से दुध की तरह शराब की होम डिलीवरी की जा रही है।
जबकि नीतीश कुमार ने 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू कर रखी है। लेकिन कोई ऐसा दिन नहीं है कि थाना में शराब का मामला नहीं पहुचता हो नीतीश कुमार की शराब बंदी पूरी तरह से फेल है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Nov 28 2023, 18:32