नवादा के लटाऊर गांव में ढाढर नदी के बीच भगवान शिव के निकलने से गांव में हलचल, शुरु हुआ पूजा-अर्चना का दौर
नवादा : जिले के नवादा गया बॉर्डर पर स्थित चित्रघट्टी पंचायत के लटाऊर गांव में शिवलिंग निकलने से गांव में हलचल मच गया है लोग पूजा पाठ करने में जुड़ गए।
हम आपको बता दे कि गांव के ही एक 7 वर्षीय बच्चा गणेश कुमार के सपना में भगवान आए और नदी में शिवलिंग होने की बात बताइए। इसके बाद गणेश पिछले 7 दिनों से लगातार संबंधित जगह की बीच नदी में खुदाई कर रहा था आज वहां से शिवलिंग निकलने से गांव में हलचल मच गया। सैकड़ो की संख्या वहां ग्रामीण पहुंचे और पूजा पाठ करने में जुड़ गए।
ग्रामीणों के अनुसार शिवलिंग निकालने का स्थान लटाऊर और बैकटपुर जो नवादा गया का बॉर्डर है वहाँ ढ़ाढर नदी के बीच निकले है। ग्रामीण प्रियांशु कुमार सुमित पांडे सोनू कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट





नवादा :- नशामुक्ति दिवस 2023 के शुभ अवसर पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा संवाद भवन, देशरत्न मार्ग, पटना में शराबबंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जीविका दीदी कौशल्या देवी को मद्य निषेध पदक, स्मार्ट वाच आदि देकर सम्मानित किये। कौशल्या देवी ने नशामुक्ति/शराबबंदी के क्षेत्र में अपने महुली पंचायत के गौसनगर में 2014 से ही शराबबंदी के लिए प्रयासरत थी। उन्होंने जीविका दीदीयों के सहयोग से अपने गाॅव क्षेत्र में शराबबंदी कार्यक्रम को सफल बनायीं।


Nov 28 2023, 17:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k