सभी बंधकों की वापसी और आतंकियों का विनाश, युद्ध नहीं रुकेगा..', इजराइल का स्पष्ट रुख, इधर, संघर्षविराम बढ़ाने के लिए गिड़गिड़ा रहा 'हमास'

करीब डेढ़ महीने तक चले इजराइल-हमास संघर्ष पर कुछ दिनों का विराम लगा है, जिसमे दोनों तरफ से बंधक रिहा किए जा रहे हैं। इस दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के शासन वाली गाजा पट्टी का दौरा किया और इस बात पर जोर दिया कि संघर्ष विराम के बावजूद आतंकवाद के खिलाफ युद्ध जारी रहेगा। बता दें कि, इज़राइल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच युद्धविराम समझौता 24 नवंबर, 2023 को शुरू हुआ। पहले दिन, हमास ने 24 बंधकों को रिहा कर दिया, जिनमें 13 इज़राइली, 10 थाईलैंड से और एक फिलीपींस से था।

तीसरे दिन, अतिरिक्त 17 लोगों को हमास द्वारा रिहा किया गया, जिनमें 14 इज़रायली और 3 थाई नागरिक थे। बंधकों को गाजा अस्पताल में रेड क्रॉस इंटरनेशनल सोसाइटी के स्वयंसेवकों को सौंप दिया गया, जिन्होंने फिर उन्हें इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) को सौंप दिया। कतर ने इस युद्धविराम में मध्यस्थता की अहम भूमिका निभाई है, जिसके परिणामस्वरूप हमास द्वारा 50 बंधकों को रिहा किया गया, वहीं इजराइल की तरफ से 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया। कुछ लोगों के घर लौटने के बावजूद, रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि 183 व्यक्तियों को अभी भी हमास ने बंदी बना रखा है, जिनमें 18 बच्चे और 43 महिलाएं शामिल हैं।

बता दें कि, फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने 26 नवंबर, 2023 को युद्धविराम आगे बढ़ाने की मांग की थी, मगर इज़राइल ने हमास पर 10 बंधकों की दैनिक रिहाई पर स्वीकृति की शर्त रखी। इस बीच, प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने गाजा पट्टी का दौरा किया और इजरायल के नियंत्रण पर जोर दिया और कहा कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता तब तक युद्ध जारी रहेगा। सैनिकों को संबोधित करते हुए, नेतन्याहू ने युद्ध में तीन लक्ष्यों को रेखांकित किया, उन्होंने कहा कि, सभी बंधकों की सुरक्षित वापसी, हमास का विनाश, और यह सुनिश्चित करना कि गाजा से इज़राइल को कोई और खतरा न हो। उन्होंने इज़राइल के दृढ़ संकल्प पर जोर देते हुए कहा कि, "हमें कोई नहीं रोक सकता। हमारे पास ताकत है, और हम अपने लक्ष्य हासिल करेंगे।" चार दिवसीय युद्धविराम के बाद, ऐसा प्रतीत होता है कि इज़राइल हमास के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा, जैसा कि नेतन्याहू की आतंकवादी संगठन के खिलाफ चल रहे संघर्ष के प्रति प्रतिबद्धता से संकेत मिलता है।

एमपी के शहडोल में रेत माफिया के पटवारी को रौंद कर मारने की घटना पर भड़कीं उमा भारती, अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश के शहडोल में रेत माफियाओं द्वारा पटवारी की हत्या पर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ के निशाने के पश्चात् भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम उमा भारती ने अपनी ही पार्टी की सरकार की आलोचना की है। उमा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इस घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने रेत माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उमा भारती ने लिखा, "शहडोल के ब्योहारी में खनन माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने की वजह से एक सरकारी कर्मचारी की हत्या, मध्य प्रदेश की सारी व्यवस्था समाज, शासन, प्रशासन सबके लिए कलंक एवं शर्मनाक है, अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई हो।" वही इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने रविवार को शिवराज सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस घटना के पीछे भ्रष्टाचार और घोटाले को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "शहडोल में रेत माफिया द्वारा अवैध खनन रोकने गए पटवारी श्री प्रसन्न सिंह को ट्रैक्टर से कुचलकर मार देने की जघन्य वारदात सामने आई है। यह पहला अवसर नहीं है जब मध्य प्रदेश में रेत माफिया ने इस प्रकार से किसी सरकारी अफसर को कुचल कर मार दिया हो। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के चलते पनपा भ्रष्टाचार और घोटालों की वजह से यह हालात बने है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि दिवंगत पटवारी के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। ओम शांति।"

एमपी विधानसभा चुनाव में हार-जीत के बाद न उठे सवाल इसलिए प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, EVM की पहरेदारी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणामों की तिथि जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे उम्मीदवारों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। इंदौर की सबसे हॉट सीट मानी जा रही विधनासभा क्रमांक 1 के कांग्रेस उम्मीदवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं EVM की पहरेदारी में स्ट्रांग रूम के बहार तैनात कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ता तीन शिफ्ट में EVM की पहरेदारी कर रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं के खाने पीने तथा रुकने की व्यवस्था प्रत्याशी की तरफ से ही की गई है। 

वही पहले भी देखा जाता रहा है कि प्रत्येक विधानसभा चुनाव में हार-जीत के पश्चात् EVM पर ऊंगली उठाई जाती रही है। इस बार कांग्रेस उम्मीदवारों EVM की निगरानी के लिए अपने कार्यकर्ताओं को लगाया है। प्रशासन ने इसकी अनुमति सिर्फ इसलिए दी है ताकि बाद में कोई प्रत्याशी EVM में सेंध लगने का आरोप ना लगाने पाए। स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता पहरेदारी कर रहे हैं। इस बार विधानसभा क्रमांक 1 से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला ने अपने कार्यकर्ताओं को पहरेदारी पर बिठाया है। कांग्रेस कार्यकर्ता 3 शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे हैं। रात 10 से प्रातः 6 बजे तक एक शिफ्ट काम करती है तो दोपहर 1 से रात 10 बजे तक 2-2 कार्यकर्ता पहरेदारी कर रहे हैं। रात में एक कांग्रेस कार्यकर्ता सोता है तो दूसरा स्ट्रांग रूम की पहरेदारी करता है। स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर भी कार्यकर्ता नजर गढ़ाए हुए हैं। तीसरी शिफ्ट प्रातः 6 से दोपहर एक बजे तक करती है। 

विधानसभा 3 और सांवेर विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवारों ने भी अपने कार्यकर्ताओं को ईवीएम की पहरेदारी के लिए तैनात किया है। कार्यकर्ताओं के सोने का इंतजाम प्रशासन ने जबकि खाने-पीने की व्यवस्था उम्मीदवारों की तरफ से की गई है। उम्मीदवारों ने कार्यकर्ता को कोई भी आशंका होने पर सीधे फोन लगाने की बात कही। वहीं बीजेपी ने अपने किसी भी कार्यकर्ता को स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात नहीं किया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि उनको प्रशासन पर पूरा विश्वास है। इंदौर क्षेत्र क्रमांक 1 में 3,63805 मतदाता है। भाजपा ने यहां से कैलाश विजयवर्गीय को उतारा है। कांग्रेस नेता संजय शुक्ला पिछली बार यहां से चुनाव जीते थे।

भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर फिर लगाया 1500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला और जल बोर्ड में घोटाले का आरोप लगाया। इसको लेकर उन्हों मीडिया को ब्रीफिंग भी दी। गौरव भाटिया ने आरोप लगाया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार में घोटाला एक गारंटी की तरह है। जबकि भाजपा ईमानदारी ने जनता का मुद्दा उठाती है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि दिल्ली सरकार में चाहे किसी भी विभाग का काम क्यों ना हो कट्टर बेईमान क्राइम मास्टर गोगो को अपना कमीशन चाहिए होता है। गौरव भाटिया ने कहा कि 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में घोटाला हुआ, इनमें कुछ का अपग्रेडेशन होना था और कुछ की क्षमता बढ़ाने की योजना था। इसके लिए ठेकेदारों को ठेके दिए गए। एस्टीमेटेड कॉस्ट गलत लगाई गई और यह करीब 1500 करोड़ का घोटाला है।

दिल्ली जल बोर्ड (डीजीबी) ठेकेदार संघ के महासचिव विनय मंगला ने कहा कि बकाए का भुगतान न होने के कारण ठेकेदार सोमवार से हड़ताल पर हैं। उन्होंने दावा किया कि लगभग 1,150 ठेकेदार तब तक अपना काम बंद रखेंगे, जब तक सभी को भुगतान नहीं किया जाता। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘यह एक खुली हड़ताल है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह एक सप्ताह तक चलेगी।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि दिल्ली सरकार में चाहे किसी भी विभाग का काम क्यों ना हो कट्टर बेईमान क्राइम मास्टर गोगो को अपना कमीशन चाहिए होता है। गौरव भाटिया ने कहा कि 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में घोटाला हुआ, इनमें कुछ का अपग्रेडेशन होना था और कुछ की क्षमता बढ़ाने की योजना था। इसके लिए ठेकेदारों को ठेके दिए गए। एस्टीमेटेड कॉस्ट गलत लगाई गई और यह करीब 1500 करोड़ का घोटाला है।

दिल्ली जल बोर्ड (डीजीबी) ठेकेदार संघ के महासचिव विनय मंगला ने कहा कि बकाए का भुगतान न होने के कारण ठेकेदार सोमवार से हड़ताल पर हैं। उन्होंने दावा किया कि लगभग 1,150 ठेकेदार तब तक अपना काम बंद रखेंगे, जब तक सभी को भुगतान नहीं किया जाता। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘यह एक खुली हड़ताल है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह एक सप्ताह तक चलेगी।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि दिल्ली सरकार में चाहे किसी भी विभाग का काम क्यों ना हो कट्टर बेईमान क्राइम मास्टर गोगो को अपना कमीशन चाहिए होता है। गौरव भाटिया ने कहा कि 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में घोटाला हुआ। इनमें कुछ का अपग्रेडेशन होना था और कुछ की क्षमता बढ़ाने की योजना था। इसके लिए ठेकेदारों को ठेके दिए गए। एस्टीमेटेड कॉस्ट गलत लगाई गई और यह करीब 1500 करोड़ का घोटाला है।

दिल्ली जल बोर्ड (डीजीबी) ठेकेदार संघ के महासचिव विनय मंगला ने कहा कि बकाए का भुगतान न होने के कारण ठेकेदार सोमवार से हड़ताल पर हैं। उन्होंने दावा किया कि लगभग 1,150 ठेकेदार तब तक अपना काम बंद रखेंगे, जब तक सभी को भुगतान नहीं किया जाता। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘यह एक खुली हड़ताल है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह एक सप्ताह तक चलेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ठेकेदार कल्याण संघ ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर कहा था कि ठेकेदार बकाए का भुगतान न किए जाने के कारण चल रहे सभी कार्यों को रोक देंगे. उन्होंने कहा, “विस्तृत विचार-विमर्श और कोई विकल्प न मिलने के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जल रिसाव, जल संदूषण, जलापूर्ति के रखरखाव सहित अन्य कामों को 27 नवंबर से रोक दिया जाएगा। इस साल फरवरी से लंबित बकाये को लेकर 23 नवंबर को संघ की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। संघ ने कहा कि बकाया राशि प्राप्त होने के बाद ही ठेकेदारों द्वारा काम शुरू किया जाएगा।

तेलंगाना में बीआरएस पर बरसे पीएम मोदी, बोले-केसीआर ने यहां के लोगों को धोखा दिया, बीजेपी करेगी सपनों को पूरा

#narendramodislamsoncongressandkcr

तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।इससे पहले सभी पार्टियों ने पूरा जोर लगाया है।इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तेलंगाना दौरे पर थे। आज सोमवार को उनके तेलंगाना दौरे का तीसरा और आखिरी दिन है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेलंगाना के करीमनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां उनके निशाने पर सूबे के मुख्यमंत्री केसीआर और कांग्रेस रही।

जिन्होंने लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जनसभा में केसीआर पर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नाव डूबने वाली है, उन्हें भी एहसास है कि 3 दिसंबर को उसका टिकट कट जाएगा।ये देखकर केसीआर के घर में बिखराव शुरू हो गया है, केसीआर पूरी ताकत लगा रहे हैं कि जनता का गुस्सा थोड़ा ठंडा हो जाए, दूसरी ओर केसीआर के रिश्तेदार बीआरएस को ही कोस रहे हैं। बीजेपी सरकार आने के बाद जब यहां शराब घोटाले की जांच तेज होगी तो और भगदड़ मचेगी। आपसे वादा है जिन्होंने लूटा है उन्हें लौटाना पड़ेगा।

तेलंगाना का भाजपा सीएम ओबीसी वर्ग से होगा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि केसीआर को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था। इस वजह से केसीआर इस कोशिश में थे कि किसी तरह भाजपा से दोस्ती कर लें। एक बार केसीआर ने मुझसे ये विनती की थी लेकिन भाजपा तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई काम नहीं कर सकती। तेलंगाना का अगली सीएम भाजपा से होगा। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भाजपा पहले ही कह चुकी है कि तेलंगाना का भाजपा सीएम ओबीसी वर्ग से होगा। 

कांग्रेस-केसीआर ने लोगों को धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने केसीआर और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और केसीआर ने लोगों को धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ा। जब कोई परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का नाम लेता है, तो तुरंत बीआरएस और कांग्रेस जैसे दल ही दिखते हैं। कांग्रेस के विधायक कब बीआरएस में चले जाएं, इसकी कोई गारंटी नहीं है इसलिए तेलंगाना में कोई भी कांग्रेस को वोट नहीं देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट यानी फिर से केसीआर की सरकार आने की संभावना है। इनको सत्ता से बाहर करने का एक ही तरीका है, कमल का बटन दबाना और बीजेपी का सीएम बनाना।

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने के मामले यूपी पुलिस एक बार फिर एक्शन में, अभियान चलाकर उतरवाए लाउड स्पीकर

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने के मामले यूपी पुलिस एक बार फिर ऐक्शन में है। लखनऊ कानपुर समेत प्रदेशभर में स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोमवार सुबह अभियान चलाकर पुलिस ने लाउडस्पीकर को उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि लाउडस्पीकर को उतरवाने के दौरान पुलिस को सहयोग मिला। शांति से कार्रवाई की गई। खबर के मुबातिक, पुलिस टीमें सोमवार सुबह पांच गश्त पर निकली। जानकारी करने के बाद पुलिस ने फिर एक्शन लिया।

लखनऊ में तकिया वाली मस्जिद, गाजीपुर क्षेत्र समेत कई इलाकों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरे गए। वहीं फैजाबाद के उत्तर थाना दक्षिण थाना रसूलपुर और थाना रामगढ़ क्षेत्र से करीब एक दर्जन लाउडस्पीकर उतरवाए गए हैं। हमीरपुर में भी सुबह पांच बजे से पहले ही एसडीएम, सीओ पुलिस फोर्स के साथ के भ्रमण पर रहे। शहर की मस्जिदों के जिम्मेदारों से मिलकर उन्हें शासन द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी दी। हालांकि किसी भी मस्जिद में बाहर कोई लाउड स्पीकर लगा नहीं मिला है। कानपुर में गोविद नगर, नई सड़क समेत कई मस्जिदों से भोर पहर लाउडस्पीकर हटाए गए। पुलिस आयुक्त आरके स्वर्णकार के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों/ सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों को विभिन्न थानाक्षेत्र के अन्तर्गत विशेष अभियान चलाकर हटवाए गए। बांदा में भी मस्जिदों और मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। चित्रकूट के एक मस्जिद से भी हटाया गया। फर्रुखाबाद में 37 स्थान पर आवाज कम कराई गई। 9 स्थान से लाउडस्पीकर हटवाए गए। ललितपुर में तीन मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए। कई मस्जिदों में वॉल्यूम कम कराया गया। कन्नौज में करीब 20 मस्जिदों में कार्रवाई की गई। तेज लाउडस्पीकरों की आवाज घटवाई गई। फतेहपुर में 14 लाउडस्पीकर हटवाए गए। 21 स्थानों पर आवाज कम कराई गई। औरैया में 19 जगह पर लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई। चार स्थानों पर लाउडस्पीकर उतरवाए गए।

बहराइच जिले के नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बे मस्जिद, नवाबगंज बाजार वाली, नवाबगंज हज्जिन मस्जिद, मिर्जापुर तिलक, भटपुरवा, सतीजोर गांव के कई स्थानों पर मस्जिदों से बिना परमिशन के लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए गए और चेतावनी दी गई कि बिना परमीशन के लाउडस्पीकर का प्रयोग न करें। वहीं जिन स्थानों पर परमीशन है वहां के जिम्मेदारों को मानक के अनुसार तीव्रता कम करने के निर्देश दिए गए हैं। अमेठी में जिले में सोमवार की सुबह पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों का निरीक्षण किया। एसपी डॉक्टर इलामारन जी के नेतृत्व में चले अभियान में 26 लाउडस्पीकर हटवाए गए। वहीं 58 लाउडस्पीकर की आवाज कम कराकर मानक के अनुरूप करवाई गई। एसपी ने बताया कि यह अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा।

उरई में एसपी ने मस्जिदों के पेश इमामों को मानक के अनुसार लाउडस्पीकर बजने का दिया निर्देश 

 

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली उरई व जालौन कोतवाली क्षेत्र का भ्रमण कर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर चेक किया गया एवं धार्मिक स्थलों के धर्मगुरुओं को मानक के अनुसार लाउडस्पीकर बजने हेतु निर्देशित किया गया तथा ड्यूटीरत पुलिस बल को विशेष सतर्कता बरतने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने उरई कोतवाली की मुख्य मस्जिद करसान रोड स्थित कब्रिस्तान मस्जिद व मोहल्ला नया रामनगर की ईदगाह वाली मस्जिद जाकर वहां के पेश इमाम को मानक के हिसाब से लाउडस्पीकर चलने और बेवजह के लाउडस्पीकर हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा जालौन कोतवाली क्षेत्र में भी यह अभियान चलाया गया और सभी जगह धर्म गुरुओं व पेश इमामों को डीजीपी के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया।

गोंडा में धर्मस्थलों से उतारे गए 38 लाउड स्पीकर, 176 की आवाज कम कराई 

गोंडा में धर्मस्थलों पर लगे 38 लाउड स्पीकर उतारे गए। इस अभियान की निगरानी के लिए एसपी अंकित मित्तल और एएसपी शिवराज खुद मौके पर पहुंचे। एएसपी ने बताया जिले में धर्मस्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर 1351 लाउडस्पीकर लगे है। इनमें जांच के दौरान 214 जगहों पर लाउड स्पीकर मानक के मुताबिक बजते नही मिले। पुलिस ने धर्मगुरुओं से बात करके 176 जगहों पर आवाज कम कराई। जबकि 38 स्थानों पर लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकर धर्मगुरुओं के सहयोग से उतरवा लिए। एएसपी ने बताया कि कोई भी बिना परमीशन के लाउडस्पीकर का प्रयोग न करे। जिन स्थानों पर परमीशन है वहां पर मानक के अनुसार ध्वनि तीव्रता कम करने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड में मौसम ने बदल ली करवट, तापमान लुढ़कने से पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना

 उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है और वर्षा-बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। (आज) सोमवार को प्रदेश के तीन जिलों में अधिक ऊंचाई वाले स्थान पर हिमपात हो सकता है। आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण पर्वतीय जिलों में बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हिमपात हो सकता है। आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आने और पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।

सोमवार को वर्षा-बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को भी प्रदेश में कहीं-कहीं बादलों का डेरा रह सकता है।

शिक्षानगरी (रुड़की) में बीते दिन यानी रविवार को धूप खिलने के साथ ही दिनभर बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी होती रही। ऐसे में दोपहर में भी लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ। शहर व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया। सुबह के समय तो मौसम साफ रहा, धूप भी खिली लेकिन फिर कुछ देर बाद ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई।

मौसम परिवर्तन होने के चलते शहर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मौसम साफ रहेगा लेकिन बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही होने का भी पूर्वानुमान है।

शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात टाइटंस ने बनाया कप्तान, हार्दिक की जगह संभालेंगे कमान

#hubman_gill_named_gujarat_titans_captain

आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद गुजरात टाइटन्स ने बड़ा कदम उठाया है। गुजरात टाइटन्स ने स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना नया कप्तान बनाया है।युवा ओपनर बैटर गिल को हार्दिक पंड्या की जगह यह जिम्मेदारी मिली है। दरअसल, पंड्या फिर से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में लौट गए हैं।

गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शुभमन गिल नए सीजन में टीम की अगुआई करने के लिए तैयार हैं। हम इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही लिखा है शुभ शुरुआत।गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा, 'शुभमन गिल ने पिछले दो वर्षों में खेल के उच्चतम स्तर काफी प्रगति की है।हमने उन्हें न केवल एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि क्रिकेट में एक लीडर के रूप में भी परिपक्व होते देखा है।मैदान पर उनके योगदान ने गुजरात टाइटन्स को एक मजबूत ताकत के रूप में उभरने में मदद की है।उनकी परिपक्वता और स्किल ऑन-फील्ड प्रदर्शन में स्पष्ट तौर पर दिखता है। हम उन्हें कप्तान बनाने को लेकर उत्साहित हैं।

कप्तान की जिम्मेदारी मिलने पर गिल ने कहा मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर खुशी और गर्व है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूं। हमारे पास दो सीजन बहुत शानदार रहे हैं और मैं क्रिकेट के हमारे रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।

24 साल के गिल पिछले दिनों वर्ल्ड कप 2023 में भी उतरे थे और अच्छा प्रदर्शन भी किया है। उनके आईपीएल के रिकॉर्ड की बात करें, तो शुभमन गिल ने अब तक 91 मैच खेले हैं। 38 की औसत से 2790 रन बनाए हैं। 3 शतक और 18 अर्धशतक जड़ा है। 129 रन बेस्ट प्रदर्शन है। स्ट्राइक रेट 134 का है। वे 2018 में टी20 लीग में उतर रहे हैं।

पिछला सीजन इस सलामी बल्लेबाज के लिए यादगार था, क्योंकि उन्होंने 17 मैचों में 59.33 की औसत से तीन शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 890 रन बनाए।शुभमन गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी।

बता दें कि गुजरात और मुंबई की फ्रेंचाइजी के बीच ट्रेड के बाद, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी पहली फ्रेंचाइजी, मुंबई इंडियंस में वापस चले गए। हार्दिक ने जीटी के साथ दो महत्वपूर्ण वर्ष बिताए और आत्मविश्वास के साथ उनके अभियान का नेतृत्व किया।2022 में जीटी के पहले सीजन में हार्दिक ने एक शानदार शुरुआत सुनिश्चित की और गुजरात की टीम ने ट्रॉफी जीती, जबकि वे इस साल की शुरुआत में एक रोमांचक फाइनल में आखिरी गेंद पर हार के बाद अपने दूसरे सीजन में उपविजेता रहे

हार्दिक पंड्या की हुई गुजरात टाइटन्स से विदाई, मुंबई इंडियंस में हुई वापसी

#hardik_pandya_traded_to_mumbai_indians_from_gujarat_titans

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल के नए सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखेंगे।भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में लौट आए हैं। गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस ने इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है। सोमवार को गुजरात टाइटन्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसका आधिकारिक ऐलान किया और हार्दिक को उनकी आगे की जर्नी के लिए शुभकामनाएं दीं।एक ओर गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक को विदाई दी, तो मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या की तस्वीर जारी कर ऐलान किया कि उनकी घर वापसी हो गई है।

हार्दिक पांड्या ने मुंबई में लौटने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है।हार्दिक ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा "यह बहुत सारी अद्भुत यादें वापस लाता है। मुंबई, वानखेड़े, पलटन, वापस आकर अच्छा लग रहा है।" इस वीडियो में आईपीएल में हार्दिक पर पहली बार बोली लगने से लेकर उनके स्टार बनने तक का सफर दिखाया गया है।

दरअसल, एक-दो दिन से खबरों का बाजार गर्म था कि मुंबई इंडियंस हर हाल में हार्दिक पांड्या अपने स्‍क्‍वॉड में शामिल करना चाहती है।बीते दिन जब आईपीएल रिटेंशन का ऐलान हुआ तब गुजरात टाइटन्स ने उन्हें अपनी रिटेंशन लिस्ट में शामिल किया था। हार्दिक पंड्या की आईपीएल फीस 15 करोड़ रुपये है। लेकिन रिटेंशन के बाद ट्रेड के जरिए गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस को सेल किया। अब गुजरात को हार्दिक की फीस का पैसा और ट्रांसफर फीस कैश में ही मिलेगी। इनमें से हार्दिक की फीस टीम के पर्स में भी अडजस्ट की जाएगी। 

आईपीएल 2024 ऑक्शन से पूर्व मुंबई इंडियंस ने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया। इसके चलते उनके पर्स में 15.25 करोड़ आ गए। अब यहां से उन्‍हें हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने के लिए 15 करोड़ रुपए की राशि चुकानी थी। अगर वह पांड्या को सीधे खरीदते तो ऑक्‍शन के समय उनके पर्स में पैसा नहीं बचता। 

दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के नियमानुसार खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो एक सीजन की समाप्ति के एक माह बाद शुरू होती है, जो अगले ऑक्शन की तारीख के एक हफ्ते पहले तक ओपन रहती है। इसलिए मौजूदा ट्रेडिंग विंडो फिलहाल 12 दिसंबर तक ओपन है। आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा

मतदान से पहले तेलंगाना में केसीआर सरकार को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने रायथु बंधु योजना जारी रखने की इजाजत वापस ली

#ecorderstelanganagovttoimmediatelystopdisbursementofrythubandhu_scheme

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को चुनाव आयोग की तरफ से झटका लगा है।आयोग ने तेलंगाना सरकार को चुनाव पूरा होने तक रायथु बंधु योजना के वितरण को तुरंत रोकने का आदेश दिया है।डीबीटी के वितरण के लिए पहले दी गई अनुमति को आयोग ने वापस लेते हुए इसकी अनुपालन रिपोर्ट आज दोपहर 3 बजे तक जमा करने को कहा है।तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मतदान से महज तीन दिन पहले भारत राष्ट्र समिति को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है।

तेलंगाना की केसीआर सरकार ने चुनाव आयोग से रायतु बंधु योजना के तहत राज्य के किसानों के बैंक खातों में 24 नवंबर से सब्सिडी का पैसा वितरित करने की मंजूरी मांगी थी। इसपर चुनाव आयोग ने मंजूरी भी दी थी। लेकिन कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के विरोध करना शुरू कर दिया था। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए तर्क दिया था कि इससे मतदाता प्रभावित हो सकते हैं। इसके चलते चुनाव आयोग को केसीआर सरकार को दी गई मंजूरी को वापस लेना पड़ा।

क्या है रायथु बंधु योजना

बता दें कि तेलंगाना सरकार की रायथु बंधु योजना के तहत सरकार राज्य के हर किसान के बैंक खाते में 5000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से पैसे स्थानांतरित करती है। ये रकम साल में दो बार यानी खरीफ और रबी की फसल के वक्त स्थानांतरित किए जाते हैं। इस तरह हर किसान के खाते में प्रति एकड़ 10 हजार रुपये जमा होते हैं। इस योजना के तहत अब तक तेलंगाना सरकार 70 हजार करोड़ रुपये राज्य के किसानों के खातों में जमा कर चुकी है और इससे 60 लाख किसानों को फायदा हुआ है। बीआरएस ने रायथु बंधु योजना के तहत सहायता राशि बढ़ाकर 16 हजार रुपये प्रति वर्ष करने का एलान किया है।