*शाहून गैंग का सक्रिय सदस्य व पचीस हजार का इनामियां गिरफ्तार ,हाईवे पर आने-जाने वाली गाड़ियों में करते थे लूटपाट*
लखनऊ।शाहून गैंग का सक्रिय सदस्य एवं हाईवे पर सामान के साथ लूट करने वाला थाना कोसीकलां मथुरा से गैंगस्टर के अभियोग में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल मेव मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक ट्रक बरामद किया है। एसटीएफ, यूपी को विगत काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।
इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में राजीज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा के निर्देशन में निरीक्षक विनोद कुमार, एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के दौरान 25 नवंबर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोसीकलां जनपद मथुरा के गैंगस्टर में वांछित 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल मेव उर्फ मैंगो अपने गैंग के सदस्यों के साथ औद्योगिक क्षेत्र मथुरा में घटना करने की फिराक में है। इस सूचना को प्र.नि. कोसीकलां जनपद मथुरा से साझा किया गया और सूचना को विकसित करते हुए एसटीएफ नोएडा एवं थाना कोसीकलां द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राहुल उपरोक्त को यूपी एसआईडीसी फेस 2 के कट के पास से बाद मुठभेड़ में मथुरा से गिरफ्तार कर लिया गया तथा घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल मेवाती उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 25 साल है, पढ़ा-लिखा नहीं है। वह मूल रूप से विशम्भरा थाना शेरगढ मथुरा का रहने वाला है। बताया कि वर्तमान मे फतेहपुर तगा, फरीदाबाद, हरियाणा में रह रहा है। राहुल कुख्यात अपराधी शाहून के गांव विश्मभरा का रहने वाला है तथा प्रारम्भ से ही शेरखान व शाहून से जुड़ा हुआ है। शाहून व शेराखान शुरू से ही आपराधिक प्रवृत्ति के रहे हैं तथा गाड़ियों को सामान सहित लूट की घटनाएं कारित करते हैं। इसने कई घटनाएं शाहून व शेरखान के साथ मिलकर की हैं। वर्ष 2019 में उसने शाहून, शेरखान, जुबैर, वसीम व मुनफैद राजस्थान के साथ मिलकर हैदराबाद से आगरा आ रही टायरों से भरी गाड़ी को आगरा में लूटा था।
जिसको इन्होने मेरठ मे बेचा था। इसी प्रकार पूना, महाराष्ट्र से पानीपत जा रही टायरों की गाड़ी को घाटी गांव ग्वालियर, मध्य प्रदेश मे लूटा था। वर्ष 2019 में पानीपत से पूना जा रही चाकलेट से भरी गाड़ी को शिरडी, महाराष्ट्र में लूटा था। वर्ष 2021 मे इसने ग्रेटर नोएडा ओपीपीओ कम्पनी से 9000 मोबाइलों से भरे ट्रक (कीमत लगभग 7 करोड़) जो बैंगलोर जा रहा था, को थाना फरह क्षेत्र में ड्राइवर को घायल करके बंधक बनाकर लूटा तथा ट्रक को ड्राईवर के साथ जयपुर ले गये व समस्त मोबाइल उतारकर ड्राईवर व ट्रक को मध्य प्रदेश मे छोड दिया था। इस घटना का अनावरण यूपी एसटीएफ की नोएडा ईकाई के द्वारा चार नवंबर 2021 को किया गया था, जिसमें राहुल के साथ शाहिद एवं अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1525 मोबाइल बरामद किये गये थे।
वर्ष 2022 में सलमान कंजा, जुबैर, मुज्जी मुजाहिद व शाहिद विश्मभरा के साथ मिलकर फ्रीज से भरा ट्रक थाना कोसी क्षेत्र से लूट लिया था व थाना कोसी से ही इस गैंग के ऊपर गैंगस्टर एक्ट थाना कोसी कलां पर पंजीकृत हुआ था। जिसमें अभियुक्त उपरोक्त वांछित चल रहा था तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसने अपने गैंग के साथ इसी प्रकार की हाईवे पर लूट, डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इस गैंग द्वारा की गयी अन्य आपराधिक घटनाओं के सम्बन्ध मे छानबीन की जा रही है ।गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोसीकलां, जनपद मथुरा में अभियोग दर्ज किया जा रहा है।












Nov 27 2023, 13:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k