Aurangabad

Nov 26 2023, 20:36

अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग का किया गया आयोजन

आज दिनांक- 26 नवंबर 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में नगर भवन, औरंगाबाद में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग का आयोजन किया गया, जिसे औरंगाबाद के सभी माननीय जन प्रतिनिधि समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं आम जनता के द्वारा देखा गया।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर नगर भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अपने अभिभाषण में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशीले पदार्थों का परित्याग एवं उसके सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में उपस्थित लोगों को बताया गया। साथ ही सभी जन प्रतिनिधियों को इसका प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया गया।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा बिहार सरकार द्वारा कार्यान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित पुस्तिका का अनावरण किया गया।

इसके पश्चात सभी माननीय जन प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत सभी जन प्रतिनिधियो को बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त इन योजनाओं के क्रियान्वयन एवं वेंडर को भुगतान पर जीएसटी एवं अन्य करों की कटौती की जानकारी दी गई।

इस दौरान अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, एसडीएम विजयंत, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, एसडीपीओ सदर, डीसीएलआर स्वेतांक लाल, डीएसपी सदर, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार,अधीक्षक मद्य निषेध शैलेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, माननीय प्रखंड प्रमुख, माननीय मुखिया गण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Aurangabad

Nov 26 2023, 20:33

चार युवतियों ने एक साथ सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, हालात गंभीर

कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार की चार युवतियों ने रविवार की शाम 5 बजे एक साथ सलफास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। 

चारों को परिजनों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है।

युवतियों की पहचान मनोज चौधरी की पुत्री लकी एवं रिया, योगेश शर्मा के पुत्री नंदिनी एवं विनय शर्मा की पुत्री पूनम के रूप में की गई है।

 जबकि लकी और रिया आपस में बहन है। चारों युवतियों ने किस कारण सल्फास खाकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की इसकी जानकारी परिजन नहीं दे सके।लेकिन इतनी जानकारी मिली कि चारो युवतियां जिनकी उम्र 18 से 20 वर्ष है

 आपस में सहेली थी और किसी बात को लेकर वे आपस में झगड़ पड़ी और इतना खरनाक कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में लगी हुई है।

Aurangabad

Nov 25 2023, 18:53

नबीनगर पूर्व विधायक के प्रयास से 4 नई सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति

औरंगाबाद: नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंह के प्रयास से क्षेत्र के सड़क विहीन गांव-टोले का अब कायाकल्प होगा। अभी 4 गांव-टोले को नई सड़क की सौगात ग्रामीण कार्य विभाग से मिल चुकी है, जिसमे शीघ्र ही फेज-टू-फेज काम लगेगा। 

जिला जदयू प्रवक्ता औरंगाबाद काराकाट सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया कि पहला सड़क बारुण दाउदनगर पथ से सुन्दर गंज केशव पुर दूसरा सड़क कतेया मखरा पथ से बैरिया बीघा तीसरा PMGSY रोड अंजनिया से बसडीहा चौथा PMGSY पथ महदी से बिंदुलिया तक कुछ समुदाय के बहूलता वाले गांव-टोले जो अभी भी पहुंच पथ से वंचित थे वहां स्वीकृति दी गयी है।  

वहीं औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 29 मई 2020 को मंत्री एवं ग्रामीण कार्य विभाग से मिलकर बारूण में इन गांवों को सङक से जोङने संबंधी मांग-पत्र 38 सड़क को बनवाने को दिया गया था,और नबीनगर कुल 79 सड़क बनाने का मांग किया गया था। जिसकी स्वीकृति विभाग द्वारा मिला जिसे और कई सड़क को भी मेरे द्वारा बनाने का मांग किया गया था वो भी जल्द बनाया जाएगा।।

वही पूर्व विधायक को जदयू नेता ने बधाई दीए हैं बधाई देने वाले में पूर्व विधायक रफीगंज सह जदयू जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह,राज परिषद सदस्य अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष महावीर मेहता, जिला महासचिव नागेंद्र सिंह, जिला महासचिव मुकेश पटेल, जिला महासचिव उदय पटेल, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृजमोहन मेहता , अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नबीनगर श्री कमलेश कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बारुण उपेंद्र कुमार , जिला महासचिव विभूति पांडे , केदार यादव, बिंदेश्वरी सिंह मुखिया, जिला सचिव केसर अली, नबीनगर मीडिया प्रभारी सोनू सोनी, नवीनगर प्रखंड उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, जिला महासचिव रंजीत कुमार सिंह एवं नवीन नगर विधानसभा के तमाम जनता जनार्दन द्वारा आभार प्रकट किया गया

Aurangabad

Nov 25 2023, 18:49

औरंगाबाद: आर्म्स एक्ट में अभियुक्त को हुई सज़ा

औरंगाबाद: व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एसीजेएम वन सौरभ सिंह ने सलैया थाना कांड संख्या -15/12,जी आर -843/12, टी आर -802/22 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र अभियुक्त को सज़ा सुनाई है।

 अभियोजन पदाधिकारी उमेश प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त शिवनंदन यादव शिवाबिगहा सलैया को आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B) में दो साल की सजा और तीन हजार जुर्माना लगाया गया है तथा धारा 26 में दो साल की सजा और एक हजार जुर्माना लगाया गया है दोनों सजाएं साथ साथ चलेंगी, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक पु.अ.नि.सलैया मो.साहुद अख्तर ने 29/04/12 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

जिसमें कहा था कि कासमा थाना कांड संख्या -16/11 के अभियुक्त तपेश्वर भुइयां को गिरफतार करने पुलिस दल-बल के साथ जीप से

निकला था शिवा बिगहा से उतर नहर के पास जीप को आते देख नहर किनारे बेठा एक व्यक्ति दौड़ कर भागने लगा,पिछा कर तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के लुंगी के अंदर हाफ पैंट में एक देशी पिस्तौल और जिंदा गोली बरामद किया गया तब उसका परिचय लेकर नामजद करते हुए संज्ञेय अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया तब से 28/09/12 तक जेल में बंद रहा,

Aurangabad

Nov 25 2023, 17:38

नबीनगर पूर्व विधायक के प्रयास से 4 नई सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति

नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंह के प्रयास से क्षेत्र के सड़क विहीन गांव-टोले का अब कायाकल्प होगा। अभी 4 गांव-टोले को नई सड़क की सौगात ग्रामीण कार्य विभाग से मिल चुकी है, जिसमे शीघ्र ही फेज-टू-फेज काम लगेगा। जिला जदयू प्रवक्ता औरंगाबाद काराकाट सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया कि पहला सड़क बारुण दाउदनगर पथ से सुन्दर गंज केशव पुर दूसरा सड़क कटेया मखरा पथ से बैरिया बीघा तीसरा PMGSY रोड अंजनिया से बसडीहा चौथा PMGSY पथ महदी से बिंदुलिया तक समुदाय के बहूलता वाले गांव-टोले जो अभी भी पहुंच पथ से वंचित थे वहां स्वीकृति दी गयी है। वहीं औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 29 मई 2020 को मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग से मिलकर इन गांवों को सङक से जोङने संबंधी मांग-पत्र दिया गया था, जिसकी स्वीकृति विभाग द्वारा मिला जिसे और कई सड़क को भी मेरे द्वारा बनाने का मांग किया गया था वो भी जल्द बनाया जाएगा।।वहीँ पूर्व विधायक को जदयू नेता ने बधाई दीए हैं बधाई देने वाले में पूर्व विधायक रफीगंज सह जदयू जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह,राज परिषद सदस्य अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष महावीर मेहता, जिला महासचिव नागेंद्र सिंह, जिला महासचिव मुकेश पटेल, जिला महासचिव उदय पटेल, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृजमोहन मेहता , अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नबीनगर श्री कमलेश कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बारुण उपेंद्र कुमार , जिला महासचिव विभूति पांडे , केदार यादव, बिंदेश्वरी सिंह मुखिया, जिला सचिव केसर अली, नबीनगर मीडिया प्रभारी सोनू सोनी, नवीनगर प्रखंड उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, जिला महासचिव रंजीत कुमार सिंह एवं नवीन नगर विधानसभा के तमाम जनता जनार्दन द्वारा आभार प्रकट किया गया

Aurangabad

Nov 25 2023, 16:55

औरंगाबाद: जिला पंचायत संसाधन केंद्र, औरंगाबाद का स्थल निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।


आज दिनांक 25 नवंबर 2023 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा रमेश चौक अवस्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र, औरंगाबाद का स्थल निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

जिला पदाधिकारी द्वारा जगह जगह पर आवश्यकतानुसार मरम्मती कराने का निर्देश दिया। साथ ही भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा डीपीआरसी को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने का भी निर्देश दिया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त, अभयेन्द्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Aurangabad

Nov 25 2023, 15:47

औरंगाबाद: फसल कटनी प्रयोग की वैज्ञानिक विधि के साथ तकनीकी जानकारी दी गई

औरंगाबाद: आज दिनांक 25 नवंबर 2023 को संयुक्त कृषि भवन में प्रखंड कुटुंबा, देव तथा दाउदनगर के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार को बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत फसल कटनी प्रयोग की वैज्ञानिक विधि के साथ तकनीकी जानकारी दी गई, साथ ही संविधान दिवस अभियान के रूप में संविधान की प्रस्तावना को भी दोहराया गया, पढ़ा गया, आत्मसात किया गया। 

इस प्रशिक्षण सत्र में श्री विजय रजक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दाउदनगर, कृष्णदेव चौधरी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुटुंबा, मोहम्मद अरमान मनुष्षी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कुटुंब तथा देव ,उपेंद्र कुमार पाल, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दाउदनगर ,मास्टर प्रशिक्षक के रूप में श्री बृजेंद्र कुमार सिंह, श्री अभय प्रताप सिंह और अवर सांख्यिकी पदाधिकारी जिला सांख्यिकी कार्यालय औरंगाबाद तथा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया, इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 59 कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार ने भाग लिया।

Aurangabad

Nov 25 2023, 15:45

औरंगाबाद में बड़ा सड़क हादसा: सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

बिहार के औरंगाबाद में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ओबरा प्रखंड के तेजपुरा के पास की यह घटना बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि मंत्री श्रवण कुमार किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे है. अचानक काफिले में चल रही पुलिस की स्कॉट की गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी.

गौरतलब है कि हादसे में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. अनुमंडल अस्पताल दाऊदनगर में जख्मी पुलिसकर्मियों को भर्ती कराया गया. जहां से 2 पुलिसकर्मियों को रेफर कर दिया गया है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार किसी कार्यक्रम में शरीक होने पटना से डेहरी जा रहे थे. पटना की स्कॉट गाड़ी उनके काफिले में चल रही थी.

 जानकारी के अनुसार, दाऊदनगर से जब उनकी गाड़ी गुजर रही थी तो अचानक तेजपुर नहर के पास स्कॉट की गाड़ी असंतुलित हो गयी और सड़क किनारे पलट गयी. इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार ने फौरन ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया और ग्रामीणों की मददसे जख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया.जख्मी पुलिसकर्मी नालांदा पुलिस बल के जवान हैं और मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट ड्यूटी में थे.

 जख्मी जवानों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं. जिन्हें इलाज के लिए दाऊदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. घायलों में शेख अब्दुल्ला खान और जयप्रकाश कुमार को बेहतर इलाज की हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Aurangabad

Nov 24 2023, 19:26

औरंगाबाद पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, भारी मात्रा में सामग्री सहित 6 कारोबारी गिरफ्तार

औरंगाबाद – जिले की पुलिस ने शुक्रवार को दो विभिन्न जगहों से छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है और कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने वाली सामग्री को जप्त किया है और इस कारोबार में लिप्त 6 कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि अवैध हथियार एवं कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए गया के टेकारी थाना क्षेत्र के मल्हया एवं ओबरा से भरी मात्रा में अवैध हथियार एवं सामग्री दाउदनगर से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। 

एसपी ने बताया कि दो विभिन्न थाना क्षेत्र दाउदनगर और ओबरा में आज सूचना के आधार पर मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन करते हुए कारोबारी के घर से अवैध हथियार बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि टेक्निकल और आसूचना के आधार पर जानकारी मिली दाउदनगर के जमुआवां गांव में कुछ दूरी पर स्थित बोरिंग रूम में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही सहायक पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई के कर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

गठित टीम द्वारा सूचना के सत्यापन उपरांत तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण कर जमुआवां गांव में घेराबंदी एवं सुनियोजित तरीके से छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया गया है। साथ ही फैक्ट्री में काम कर रहे हैं पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके उपरांत दाउदनगर थाना में मामला दर्ज कर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियुक्त पर कार्रवाई की जा रही है और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्त संजय विश्वकर्मा के स्वीकारोक्ति एवं निशानदेही पर उनके घर गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के मल्हया गांव में भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं सामग्री को बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सामग्रियों में थरनेट देसी कार्बाइन 12 पीस, थरनेट देसी कार्बाइन छोटा 3 पीस, बोल्ट में लगाने वाला स्प्रिंग 50 पीस, बेल्डिंग रॉड 26 पीस, हेक्सा ब्लेड एक पीस, बड़ा रेती 7 पीस, छोटा रेती दो पीस, दो पीस लीवर, एक सलाई रिंच, गुना काटने वाला बड़ा कटर एक, गुना काटने वाला छोटा कटर एक, ड्रिल करने वाला टॉप 35 पीस, लोहे का छोटा एवं बड़ा सुम्मा 9 पिस, लोहे का छोटा बड़ा छेनी 15 पीस, सरेस पेपर 3 इंच चौड़ा एक बंडल, पेचकस एक पीस, छोटा रिंच गोटी एक पीस, लोहे का वासर 10 पीस, पीले रंग का वेल्डिंग मशीन एक पीस, लाल रंग का वेल्डिंग वायर एक पीस, छोटा बड़ा लोहे का हथौड़ा तीन पीस, लोहे की सड़सी दो पीस, रेड कटर मशीन एक पीस, छोटा लेथ मशीन एक पीस, लकड़ी का पीढ़ा दो पीस, हवा देने वाला लोहे का उपकरण एक पीस, जिंदा कारतूस 303 का एक पीस, दो बाइक बरामद किया गया है। 

वही इस मामले में अरवल जिला के कलेर थाना के कलेर निवासी बृजनंदन सिंह उर्फ बिगन मिस्त्री के पुत्र जितेंद्र कुमार, दाउदनगर थाना के जमुआवा गांव निवासी रघुनंदन साव का पुत्र बबन साव, दाउदनगर के ही ठाकुर बिगहा निवासी अवधेश पासवान के पुत्र वकील पासवान, टेकारी थाना क्षेत्र के मल्हया गांव निवासी सुंदर विश्वकर्मा का पुत्र संजय विश्वकर्मा, ओबरा थाना क्षेत्र के घटारो गांव निवासी स्वर्गीय इंद्रदेव सिंह के पुत्र मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जबकि टेकारी थाना क्षेत्र के मल्हया गांव निवासी सुंदर विश्वकर्मा के पुत्र संजय विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। एसपी ने बताया कि संजय विश्वकर्मा पर टिकारी थाने में शस्त्र अधिनियम सहित कई मामले दर्ज हैं। 

एसपी ने बताया कि आसूचना के आधार पर ओबरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में मुन्ना सिंह के घर में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में शस्त्र एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि सूचना मिली कि मुन्ना सिंह के द्वारा शस्त्र एवं जिंदा कारतूस रखकर उसकी खरीद बिक्री की जा रही थी। सूचना प्राप्त होते हैं टीम गठित कर तकनीक साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए सोनबरसा गांव में मुन्ना सिंह के घर की घेराबंदी एवं सुनियोजित तरीके से छापेमारी की गई।जहां से दो पीस बड़ा राइफल मैगजीन सहित, दो पीस देसी पिस्तौल, एक पीस देसी कट्टा, 12 के एफ का 22 पीस, 7.6 के एफ का कारतूस दो पीस, बड़ा रेती एक पीस, छोटा रेती एक पीस, पत्ती ब्लेड एक पीस, छेनी एक पीस, टेस्टर एक पीस, सलाई रिंच एक पीस तथा छोटा मोबाइल एक पीस बरामद किया गया है। 

एसपी ने बताया कि दोनों अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी राम इकबाल यादव, ओबरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रामनाथ राय, ओबरा थाना के ही पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार, जिला सूचना इकाई औरंगाबाद के सभी सदस्य तथा दाउदनगर थाना के पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, दाउदनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नरेंद्र प्रसाद आदि शामिल रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Nov 24 2023, 10:50

होमगार्ड जवान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के मामले के तीन आरोपी ने किया सरेंडर, घटना को अंजाम देने के बाद चल रहे थे फरार

औरंगाबाद : जिले में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने गई टीम में शामिल होमगार्ड जवान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या मामले में फरार चल रहे एक नाबालिक समेत तीन आरोपियों ने गुरुवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में बड़ेम ओपी क्षेत्र के मझियावां गांव निवासी बिट्टू कुमार तथा अंगद सिंह के अलावा एक विधि विरुद्ध किशोर शामिल है। 

इसकी जानकारी देते हुए एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले बालू माफियों ने बड़ेम ओपी में तैनात होमगार्ड जवान रामराज मेहता को गस्ती के दौरान अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास में थे ।उसी क्रम में हत्या के नियत से ट्रैक्टर से कुचल कर घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।  

उसी क्रम में बड़ेम थाना काण्ड सं0-420/23, दिनांक- 01.11.23, को धारा 147/149/332/333/353/427/379/411/307/ 302/120 (बी) भा० द०वि० के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर दो हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया गया था और 5 लोग फरार चल रहे थे। जो कि 07 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जिसमें तीन लोगों ने न्ययालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं 2 और अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है। 

आत्मसमर्पण करने वालों में बड़ेम ओपी क्षेत्र के मझियावां गांव निवासी बिट्टू कुमार तथा अंगद सिंह के अलावा एक विधि विरुद्ध किशोर शामिल है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान ने बताया कि बड़ेम ओपी अध्यक्ष सिमरन राज के द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा था उनके ही प्रयास से हत्यारों ने आज कोर्ट में सरेंडर किया है। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि सरेंडर करने वाले दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं विधि विरुद्ध किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है। 

विदित हो कि गत 31 अक्टूबर की रात्रि में सोन नदी घाट से अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने गए टीम में शामिल होमगार्ड जवान रामराज महतो को बालू तस्करों ने कंकेर रोड में माधे गांव के समीप ट्रैक्टर से कुचल दिया था। जिसके कारण इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद मामले में चरित्र कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र