राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा अभियान, सदर एसडीएम ने राजेंद्र बहादुर ने कई बूथों पर जाकर किया निरीक्षण

26 नवंबर को विशेष अभियान 2 व 3 दिसंबर को भी विशेष अभियान चलाकर युवक युवतियों को वोटर बनाया जाएगा

प्राथमिक पाठशाला चिकनी बलरामपुर में सभी बीएलओ मौजूद रहे व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 नवंबर 2023 को मतदाता पंजीकरण कैंप लगाया गया

सिटी मोंटसरी स्कूल तुलसीपुर सहित कई जगह पर इस अभियान में तमाम लोगों ने नाम दर्ज कराई आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के कर्मचारी व बी एल ओ मौजूद रहे

जनपद बलरामपुर में 1 जनवतरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक युवतियों को वोटर बनाने का अभियान चलाया गया श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को दुरूस्त कराने का विशेष पुनरीक्षण अभियान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है 26 नवंबर को वोटर बनाने का विशेष अभियान 2 व 3 दिसंबर को भी विशेष अभियान चलाकर युवक युवतियों को वोटर बनाया जाएगा जिसमें बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम,भाजपा अवध क्षेत्र के सहसंयोजक विनय मिश्रा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,महेश मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि इन सभी लोगों ने भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज भगवतीगंज व प्राथमिक विद्यालय भगवतीगंज भाग संख्या 84,85,86,87,88, 89 90,के बूथ पर जाकर नया वोटर कार्ड बनवाने हेतु फार्म 6 व मतदाता सूची में यदि नाम गलत है तो सुधार करवाने हेतु फार्म 8 भरने के लिए सम्मानित लोगों को जागरूक किया जिसमें सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने कई बूथो पर जाकर निरीक्षण किया

जिसमें बलरामपुर नगर प्राथमिक पाठशाला चिकनी स्कूल के सुपरवाइजर लाल बहादुर त्रिपाठी व सुपर वाइजर राम प्यारे उपाध्याय व एमपीपी इंटर कॉलेज के सुपरवाइजर मोहम्मद वासिफ ने बूथ जाकर निरीक्षण किया जिसमें बलरामपुर प्राथमिक पाठशाला चिकनी में बूथ लेवल अधिकारी रवीन्द्र कुमार गुप्ता,अजय कसेरा अब्दुल वहीद,अनीता श्रीवास्तव नूरजहां व भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज भगवतीगंज के बीएलओ इन्द्रा साहू,कमला गुप्ता,सुमन मिश्रा कलावती,व प्राथमिक विद्यालय भगवतीगंज मे विष्णु कुमार कांन्ति देवी मीना देवी,राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर मे बूथ लेवल अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला,विजय कुमार सरोज सोनी माधुरी तिवारी मोहम्मद इरफान मनोज कुमार मिश्रा,राजेश कुमार पांडे,तीरथ राम,रोहित देव त्रिपाठी,अलीमून निशा,सुमन बाल्मीकि,रीता देवी वंदना सिंह नीलम,ओंकारनाथ मिश्र,सावन कुमार,व,आदि लोग बूथ पर उपस्थित रहे।

शुरू हुई शीत लहरी, बदलते मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी में दिए निर्देश

बलरामपुर- शीतलहरी प्रारंभ हो चुकी है। ठंडक के आते ही इसका असर अलग अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से दिख रही है। जिसमें सड़कों पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। तुलसीपुर से बलरामपुर सड़क के दोनों तरफ झाड़ियां का कहर साफ दिखाई पड़ता है। जिसमें से कभी-कभी जानवर निकाल कर सड़क क्रॉस करते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

इस संबंध में लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि इन झाड़ियां को कटवा दिया जाए। जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाए। एक तरफ छोटे जानवरों का समूह जगह पर बैठा रहता है, जिससे भी दुर्घटना की बड़ी संभावना रहती है। सुनने में आता है की बाइक से जा रहे किसी गाड़ी से भिड़ंत हो जाने से मौत हो गई इस समय चीनी मिले चालू हो चुकी हैं और रात दिन ट्रैक्टर ट्राली और ट्रैकों इन रास्तों पर चलते हैं इसी सीत लहरी को देखते हुए जिलाधिकारी बलरामपुर से मांग करते हैं कि तुलसीपुर से बलरामपुर के बीच लगी झाड़ियां को साफ कर दिया जाए जिसे अचानक दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

आदमखोर तेंदुए ने दो सप्ताह में चार बच्चों की जान ली, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

रिपोर्ट :-जय सिंह

बलरामपुर- आदमखोर तेंदुआ लगातार वन क्षेत्र से बाहर निकाल कर गांवो में घूम रहा है और लगातार बच्चों तथा जानवरों का शिकार कर रहा है। इस मामले में वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी अब तक आदमखोर तेंदुआ को पकड़ा नहीं जा सका है।

तुलसीपुर बलरामपुर लगभग दो सप्ताह के बीच में आदमखोर तेंदुए ने चार बच्चों की जान ली है। सबसे पहले 4 नवंबर को लाल नगर सिपहिया के 3 वर्षीय बंदनी नामक बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। इसके बाद 11 नवंबर को ग्राम लाल नगर सिपहिया के ही के 6 वर्षीय अरुण वर्मा को घात लगाकर घसीट ले गया और 16 नवंबर को ग्राम बेलवा के 7 वर्षीय विकास नाम के बालक को झपट्टा मार कर उठा ले गया। इसी क्रम में 24 नवंबर को 5 वर्षीय रितेश बनकटवा को उठा ले गया।

विशेष बात देखने में आ रही है कि सिर्फ छोटे बच्चों पर ही हमला कर रहा है। जिसमें सावधान होने की जरूरत है। आदमखोर को पकड़ने के लिए वन अधिकारी बलरामपुर ने कई टीम में लगा रखे हैं। ट्रेंकुलाइजर से लेकर पिंजरे तक लगा रखे हैं, लेकिन आदमखोर लगातार आंख मिचोली कर रहा है। अगर जल्द ही कुछ और खास ना किया गया तो लोग घर छोड़कर भागने को तैयार मिलेंगे।

आगामी कार्ययोजना के विषय में विस्तार से दी गई जानकारी

बलरामपुर।भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला प्रशिक्षण वर्ग भाजपा कार्यालय अटल भवन पर शुक्रवार सुबह आयोजित हुआ।प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री प्रेम प्रकाश अग्रहरि उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए आगामी कार्ययोजना के विषय में विस्तार से बताया।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने भाजयुमो कार्यकतार्ओं को चुनाव प्रबंधन के विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए बूथ पर चुनाव प्रबंधन को विस्तार से बताया।

प्रशिक्षण वर्ग में जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप सिंह,भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री प्रेम प्रकाश अग्रहरि,क्षेत्रीय मंत्री भाजयुमो शिवांजलि पांडेय,जिलाध्यक्ष भाजयुमो संदीप वर्मा,जिला महामंत्री भाजयुमो अक्षय शुक्ला,अमन बंसल समेत भाजयुमो के सभी जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री उपस्थित रहें।

अध्यक्ष ने वार्ड की प्रगति सुदृढ़ करने हेतु सभासद प्रतिनिध को बाइक उपहार में भेंट किया

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर वार्ड नंबर 5 विशुनीपुर रिजर्व सभासद प्रतिनिधि मनोज यादव को अपने वार्ड की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु तथा नगर पालिका के विकास एवं सुझाव में योगदान एवं समस्याओं के समाधान हेतु वार्ड में तथा नगर पालिका डूडा आफिस व अन्य कार्यालयों में जाकर वार्ड वासियों के समस्याओं के समाधान कराने हेतु बाइक भेंट किया गया।

उक्त अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,सभासदगण राघवेन्द्र कांत सिंह,सुभाष पाठक,आनंद किशोर साहू,नन्द लाल तिवारी,अक्षय शुक्ला,सिद्धार्थ साहू,शानू,संदीप मिश्र सहित अन्य सहयोगी एवम कर्मचारी बंधु उपस्थित रहे ।

नवनियुक्त जिला प्रभारी भाजपा राहुल राज रस्तोगी का हुआ भव्य स्वागत

बलरामपुर। भाजपा संगठन के नव नियुक्त जिला प्रभारी का स्वागत किया गया जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने वीर विनय चौराहे पर श्री हनुमान गढीं मंदिर,श्री विजलीपुर मंदिर एंव श्री देवीपाटन‌ मंदिर में पूजा अर्चना कर महन्थ योगी मिथिलेश नाथ जी महराज का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।

जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी भाजपा कार्यकत्ताओं से भेट कर वोटर चेतना महाअभियान की बैठक लेगे। इस अवसर पर आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,नगर अध्यक्ष भाजपा कृष्ण गोपाल गुप्ता,जिलाध्यक्ष भाजयुमो संदीप वर्मा,जिला महामंत्री भाजयुमो अक्षय शुक्ला,जिला मंत्री भाजयुमो अजीत ओझा,जयंत सिंह,संत प्रकाश,सुमित सिंह,नगर उपाध्यक्ष भाजपा राघवेंद्र कांत सिंह तथा भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्राम सिरसिया में 11 एकड़ में रुपए 100 करोड़ की लागत से हो रहे सीबीजी प्लांट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बलरामपुर।जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम सिरसिया में 11 एकड़ में रुपए लागत 100 करोड़ से निर्माणाधीन कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने प्लांट के संचालन की मेकैनिज्म तथा प्लांट में प्रयुक्त होने वाले रॉ मैटेरियल, निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ, विभिन्न गैसों के उत्सर्जन आदि की जानकारी प्राप्त की।सीबीजी प्लांट के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि संचालन के पश्चात प्रतिदिन 10 टन गैस के प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा गया है। प्लांट से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ का प्रयोग बायोफ़र्टिलाइज़र के रूप में किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्लांट के संचालन प्रारंभ होने के बाद पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी दशा में वायु प्रदूषण ना हो, प्लांट से निकलने वाले गैस के उत्सर्जन को रोकने के लिए विभिन्न तकनीकियों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। प्लांट में प्रयुक्त होने वाले कचरे या अन्य सामग्रियों को ढक के रखा जाए जिससे कि वायु में दुर्गंध ना फैले।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार एसडीएम बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

बलरामपुर मे अक्षय नवमी परिक्रमा जुलूस में उमड़े श्रद्धालु

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के 111 वाँ कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी पर झारखंडी मंदिर से सप्तकोसी परिक्रमा यात्रा झारखंडी महादेव मंदिर बलरामपुर मे पूजा-अर्चना के बाद निकाली गई जुलूस जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुना झारखंडी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई परिक्रमा यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्गों पर जगह-जगह लंच पैकेट व जलपान की व्यवस्था की गई मंगलवार को झारखंडी मंदिर में एकत्र श्रद्धालुओं ने गौ पूजन कर खिचड़ी दान किया। 

जिसमें गेल्हापुर मंदिर भगवतीगंज के महंत बृजानंन्द महाराज,सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, महंत सोनू गिरी व अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल की अगुवाई में परिक्रमा यात्रा निकाली गई भगवतीगंज गौशाला में अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल,आदि लोगों को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर ने रामनवमी गमछा पहनाकर सम्मानित किया,व अक्षय नवमी परिक्रमा जुलूस वीर विनय चौराहा,लक्ष्मी नरायन मंदिर चौक मेजर चौराहा व कालीथान होते हुए बिजलीपुर मंदिर पहुंची वहां दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने महाकाली मंदिर,रानी तालाब तुलसीदास पोखरा,दिपवा बाग नहर बालागंज,झारखंडेश्वर महादेव मंदिर धर्मपुर होते हुए भगवतीगंज स्थित हनुमान गौशाला पहुंचकर विश्राम किया व श्री हनुमान गौशाला भगवतीगंज नगर के सहयोग से व मारवाड़ी युवा मंच भगवतीगंज में श्रद्धालुओ के लिए छोला चावल मिष्ठान व शीतल जल व लंच पैकेट भी बांटा गया व एक घंटा विश्राम के बाद श्रद्धालुओं ने अचलापुर नीलबाग राजमहल में स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की।

 इसके बाद परिक्रमा यात्रा पुन:झारखंडी मंदिर पहुंचकर जुलूस संपन्न हुआ जिसमें अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल,तुलशीष दुबे महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष सरदार प्रीतपाल सिह,जय नारायण पंडित,वेद प्रकाश गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता,आनंद शर्मा,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,विजय गुप्ता,भगवान सिह,निशांत चौहान मनीष पंडित,लकी कमलापुरी,व मारवाड़ी युवा मंच के अमन अग्रवाल,सौरभ तुलस्यान,मृदुल अग्रवाल,साकेत तुलस्यान,विक्की महेश्वरी,निखिल अग्रवाल,पदुम गोयल,निकेश अग्रवाल,तुषार अग्रवाल,बाके अग्रवाल,रोहन माहेश्वरी,सौरभ अग्रवाल,वैभव अग्रवाल,रजत अग्रवाल,समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे इसी क्रम में बिजलीपुर मां विजलेश्वरी देवी मंदिर से भी भारी संख्या में जुलूस निकालकर अक्षय नवमी परिक्रमा मनाया गया।

पत्रकारों को न्याय नहीं तो आदर्श प्रेस क्लब बलरामपुर करेगा अहिंसक आंदोलन

बलरामपुर । जनपद में इधर कुछ महीनो से कई पत्रकारों के साथ अप्रिय घटनाएं घट चुकी है । जिसको लेकर पत्रकार संगठन आदर्श प्रेस क्लब बलरामपुर ने संघर्ष करने का आवाहन किया है और पत्रकार को न्याय दिलाने को लेकर आज दिनाक को एक ज्ञापन एसपी केशव कुमार को देते हुए सारे मामले से अवगत कराते हुए न्याय और सुरक्षा की मांग की है जिसको लेकर बिंदुवार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन एसपी कार्यालय पहुच एसपी बलरामपुर को दी है इसमें निम्नलिखित मांगे हैं।

जिसमेपत्रकार संपादक समग्र आवाज के साथ हुए घटना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और गंभीर रूप से घायल पत्रिका संपादक रमेश गुप्ता पर समान धाराओं में रिपोर्ट को गंभीर धाराओं के मुकदमे में प्रवर्तित किया जाए इसके साथ दिनाक 16 ,11,23 की घटना में गम्भीर रूप से घायल श्री गुप्ता और उनके परिवार और सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय क्योकि घटना में शामिल लोग बहुत ही शातिर संघटित लोग है कभी भी घटना को अंजाम दे सकते है ।

इसी क्रम में पत्रकार तुलसीपुर के निवासी पत्रकार को समाचार संकलन के दौरान मारपीट और मोबाइल छीनने की घटना की गई जिसमे स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की ।इसी क्रम में पचपेड़वा में हमारे पत्रकार साथी बदरुद्दीन चौधरी के साथ हुए घटनाओं में स्थानीय प्रशासन के द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई और पत्रकार पचपेड़वा बदरुद्दीन चौधरी पर ही कथित रूप से झूठे मुकदमे में कार्यवाही कर फसाया गया।

जिसको लेकर एसपी बलरामपुर को एक लिखित ज्ञापन दे कर अवगत कराया गया कि पत्रकारों पर हो उत्पीड़न और अत्याचार हम नही सहेंगे जिसको लेकर प्रभावी पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि पत्रकारों पर उत्पीड़न पर तत्काल प्रभाव से विधिक कार्रवाई करें और समाचार संकलन जिसमें खनन एवं अवैध कटान के मामला होता है ।

जिसमे पत्रकारों को समाचार संकलन के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए । इस विषय को लेकर आदर्श प्रेस क्लब अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने कहा कि अगर उपरोक्त समस्याओं का समाधान एक हफ्ते में नहीं हुआ तो मजबूरन हमें शांति आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन होगा। एसपी बलरामपुर को ज्ञापन सपने में जिले के तमाम पत्रकार भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बंधन बैंक शाखा का फीता काटकर किया शुभारंभ

बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा नगर क्षेत्र बलरामपुर में बंधन बैंक की शाखा का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जलन कर शुभारंभ किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बंधन बैंक माइक्रो फाइनेंस के लिए जाना जाता है। बैंक द्वारा छोटे-छोटे लोन देते हुए अधिक से अधिक लोगों को फायदा दिया जाए। बैंक में आने वाले ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार एवं बेहतर फाइनेंस सुविधा दिया जाए।इस अवसर पर बंधन बैंक के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।