अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, गरम भोजन योजना का किया शुभारंभ, बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसकर खिलाया

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को अयोध्या पहुंच गए हैं। यहां पर सीएम योगी ने सबसे पहले गरम भोजन योजना का शुभारंभ किया। साथ ही सीएम ने अपने हाथ से बच्चों को भोजन परोसकर भी खिलाया। इतना ही नहीं उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराए जाने हेतु हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया। यूपी के 35 जनपदों में 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह योजना चलाई जाएगी।

इस मौके पर महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा अयोध्या श्री राम की नगरी है। इस योजना का शुभारंभ यहां से होने से बच्चों को श्री राम का आशीर्वाद मिलेगा। यह योजना बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग के संयोजन से योजना संचालित होगी।

सीएम योगी न हनुमानगढ़ी जाकर लगाई हाजिरी, रामलला का भी किया दर्शन-पूजन

सीएम इसके बाद अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा अर्चना की। हनुमान गढ़ी में उन्होंने संतों और पुजारियों से मुलाकात की। हनुमान गढ़ी के बाद सीएम रामलला के दर्शन करने के लिए राम मंदिर रवाना हो गए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमंतलला के दरबार में हाजिरी लगाई। हनुमान जी की आरती पूजा के बाद वे सीधे रामलला के दरबार पहुंचे। उन्होंने रामलाल की पूजा आरती करने के बाद निर्माणाधीन राम मंदिर का भी दर्शन किया।

मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों की प्रगति देखी। इंजीनियरों ने उन्हें मंदिर की प्रगति से अवगत कराया। मंदिर निर्माण कार्य देखकर वे खुश नजर आए और इंजीनियरों की पीठ भी थपथपाई। दोपहर 12:28 बजे बड़ा भक्तमाल आश्रम पहुंचे हैं। वह यहां एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे। मंदिर में विराजमान भगवान सीता वल्लभ को सोने का मुकुट धारण कराएंगे।

*अब वो दिन दूर नहीं जब भगवान कृष्ण के दर्शन और भी दिव्य रूप में होंगे: पीएम मोदी*

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ब्रज क्षेत्र ने मुश्किल से मुश्किल समय में भी देश को संभाले रखा, लेकिन जब देश आजाद हुआ तो जो महत्व इस पवित्र तीर्थ को मिलना चाहिए था वो हुआ नहीं। जो लोग भारत को उसके अतीत से काटना चाहते थे, जो लोग भारत की संस्कृति और उसकी आध्यात्मिक पहचान से विरक्त थे, जो आजादी के बाद भी गुलामी की मानसिकता नहीं त्याग पाए उन्होंने ब्रज भूमि को भी विकास से वंचित रखा। लेकिन अब राम मंदिर की तिथि भी आ गई है। अब वो दिन दूर नहीं जब यहां भगवान कृष्ण के दर्शन और भी दिव्य रूप में होंगे। 

ब्रजरज उत्सव-2023 में शामिल हुए प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को मथुरा पहुंचे, जहां वह कृष्ण की भक्त व कवयित्री मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ब्रजरज उत्सव-2023 में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा से नारीशक्ति का पूजन करने वाला देश रहा है। कृष्ण के आगे भी राधा ही लगा है। हमारे देश में महिलाओं ने हमेशा जिम्मेदारियां भी उठाईं और समाज को लगातार मार्गदर्शन भी किया है। मीराबाई जी इसका भी एक प्रखर उदाहरण रही है। मीराबाई एक पथ प्रदर्शक रही हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण और मीराबाई का गुजरात का अलग ही रिश्ता है। मथुरा के कान्हा ने यहां से जाकर गुजरात में द्वारिका बनाई और उनकी महान भक्‍त मीराबाई ने राजस्थान से आकर अंत समय गुजरात में बिताया था।

यहां वही आता है जिसे श्रीकृष्ण बुलाते हैं: पीएम 

पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर ब्रज और ब्रजवासियों का दर्शन मिला है। यहां वही आता है जिसे श्रीकृष्ण बुलाते हैं। यह कोई साधारण धरती नहीं है। ब्रज लालजी और लाडली जी के प्रेम का साक्षात अवतार है। ब्रज की रज रज में राधा रानी रमी हुई हैं। कण कण में श्रीकृष्ण समाए हुए हैं। विश्व के सभी तीर्थ यात्रा से जो लाभ मिलता है। यहां आने पर सब मिल जाता है। उन्होंने ब्रज तीर्थ विकास परिषद की स्थापना पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब मथुरा और ब्रज विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि संतों ने कहा है कि वृंदावन सा वन नहीं, नंदगांव जैसा गांव नहीं और वंशी वट जैसा कहीं वट नहीं।

पीएम ने जारी किया संत मीराबाई के नाम पर सिक्का और टिकट 

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों को ब्रज में आने का सौभाग्य मिलता है तो उसे द्वारिकाधीश की कृपा मानते हैं। मुझे तो मां गंगा ने बुलाया और 2014 से आकर आपके बीच बस गया। इस महोत्सव में संत मीराबाई के नाम पर सिक्का और टिकट जारी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 84 कोस का ये ब्रज मंडल यूपी और राजस्थान को जोड़कर बनता है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत राधे-राधे से करते हुए कहा सबसे पहले क्षमा चाहता हूं कि चुनाव में था, मेरा सौभाग्य है कि आज ब्रज के दर्शन का अवसर मिला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मथुरा, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंच गए हैं।प्रधानमंत्री मोदी से पहले ब्रज रज उत्सव के मंच पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ मथुरा जनपद के विधायक, मेयर विनोद अग्रवाल ने लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचकर पूजन-दर्शन किया। अब यहां के बाद ब्रज रज कार्यक्रम में पहुंचे। वहां 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे। मीरा बाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी किया। 

 ब्रज रज उत्सव में पहुंचें पीएम 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा पहुंच गए हैं। वे सीधे कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे, जहां पूजा करने के बाद ब्रज रज उत्सव में पहुंचें। पीएम के आगमन के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों को बंद कर दिया गया।प्रधानमंत्री मोदी के आने से पूर्व ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम में दिल्ली द मोक्ष ग्रुप ने विभिन्न पदों का गायन करते हुए समा बांध दिया। ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण व मीरा के चरित्र का चित्रण किया जा रहा है। मुख्य गायक गांधर्व महाविद्यालय, दिल्ली के संगीत निर्देशक सुरजीत कुमार ओझा हैं। तबले पर साथ गुरवेज सिंह और महावीर दे रहे हैं। हारमोनियम पर चेतन निगम हैं और वहीं बांसुरी पर गणेश सिंह, कोरस पर देवानंद और दक्ष व मंजीरे पर अनुरोध जैन हैं।

*पुलिस झंडा दिवस: सीएम योगी आदित्यनाथ को डीजीपी विजय कुमार और स्पेशल डीजी लाॅ एंड आर्डर प्रशांत कुमार लगाया फ्लैग-पिन, दी शुभकमानाएं*

लखनऊ । यूपी के सभी जिलों में गुरुवार को थानों, पुलिस चौकियों और पुलिस कार्यालयों में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर डीजीपी विजय कुमार और स्पेशल डीजी लॉ एंड आॅर्डर प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फ्लैग पिन लगाया और प्रतीक चिन्ह भेट किया।सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस के सभी जवानों और अधिकारियों को पुलिस झंडा दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं पुलिस पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा झंडे की सलामी दी गई।

 ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है: डीजीपी 

पुलिस मुख्यालय पर झंडा दिवस पर डीजीपी विजय कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों को झंडा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है। जो हमारे गौरवाशाली इतिहास का प्रतीक है, जिसमें हमने देख सेवा, लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्यपराणता से अप्रतिम योगदान दिया है। इस दौरान पुलिस मुख्यायल में मौजूद अधिकारियों और जवानों ने सलामी दी। भारत के प्रथम प्रधान मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के शौर्य एवं साहस के प्रतीक रूप में 23 नवम्बर 1952 को पुलिस कलर प्रदान किया गया था। 

आज के दिन प्रदान किया गया था ध्वज 

आज हम सभी उत्तर प्रदेश पुलिस के 72 वें झण्डा दिवस के गौरवशाली अवसर पर एकत्रित हुये हैं। इस दिन हम अपने ध्वज की गरिमा एवं इसके प्रति अपने दायित्वों का स्मरण करते हैं।

डीजीपी ने कहा कि आप सभी अवगत हैं कि 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस कार्य के सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है। यह सम्मान प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश, देश का प्रथम 'राज्य पुलिस बल' है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 'पुलिस कलर' अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है, जो हम सबके लिए गर्व का विषय है।

ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी

उत्तर प्रदेश पुलिस के लिये यह ऐतिहासिक महत्व का दिन है। शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक, लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है।

पुलिस विभाग के प्रति निष्ठावान हमारे वीर साथियों की अहर्निश जन-सेवा, कर्तव्यपरायणता, पराकम, शौयं तथा आत्म बलिदान की अनगिनत गाथाओं के बाद पुलिस ध्वज प्राप्ति की इस गौरवमयी उपलब्धि का मार्ग प्रशस्त हो सका।

पुलिस ध्वज के फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें आत्माभिमान की अनुभूति होती है और हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई उर्जा संचरित होती है, जो हमें नये जोश और उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करती है। इतिहास गवाह है कि ध्वज पताका की प्रेरणा से 'धर्म की अधर्म पर विजय' अविस्मरणीय रही है।

प्रदेश भर में आॅपरेशन त्रिनेत्र प्रारम्भ किया गया

सेफ सिटी परियोजना को मूर्तरूप देने के लिये प्रदेश भर में आॅपरेशन त्रिनेत्र प्रारम्भ किया गया। प्रदेश की महिलाओं, बालिकाओं, बुजुर्गों, बच्चों एवं दिव्यांगजनों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण चौराहों, तिराहों, संवेदनशील स्थानों, हॉटस्पॉट, बैंक, स्कूल, कॉलेज, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थल, मोबाइल टॉवर, पेट्रोल पम्प, होटल, ढाबा आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापन की कार्रवाई की जा रही है।

जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन से अपराधों में कमी होगी साथ ही अपराधों के शीघ्र अनावरण में मदद होगी। ढाबा आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापन की कार्रवाई की जा रही है। जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।

सीसीटीवी कैमरा लगाने से अपराधों में कमी होगी 

 सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन से अपराधों में कमी होगी साथ ही अपराधों के शीघ्र अनावरण में मदद होगी। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे 'मिशन-शक्ति' अभियान के अन्तर्गत् एण्टी रोमियो स्क्वॉड को और सकिय करते हुये प्रत्येक थाने पर महिला बीट अधिकारी व परिक्षेत्रीय साइबर काइम थानों पर 'महिला साइबर काइम हेल्पडेस्क' स्थापित किये गये हैं। महिला सशक्तीकरण की दिशा में पीएसी महिला पुलिस बटालियनों की स्थापना की गयी है। प्रत्येक जनपद में महिला थाना के अतिरिक्त एक अन्य थाने पर महिला थाना प्रभारी की नियुक्ति की गयी है। 

महिलाओं की सुविधा को 100 पिंक बूथ की स्थापना की गयी

कमिश्नरेट लखनऊ में महिलाओं की सुविधा के लिए 100 पिंक बूथ की स्थापना की गयी है।

प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल, दैवीय तथा अन्य आपदाओं में राहत पहुंचाने के लिये राज्य आपदा मोचन बल , मादक पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम के लिए एण्टी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्सके गठन के साथ-साथ भ्रष्टाचार के विरुद्ध 'जीरो टॉलरेंस नीति' के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की 18 शाखायें कियाशील हैं।

मुख्यमंत्री के अमूल्य निर्देशन में साइबर अपराध कथाम हेतु परिक्षेत्रीय स्तर पर 18 साइबर काइम थानों की स्थापना की गयी है तथा 57 जनपदीय मुख्यालयों पर साइबर काइम थानों की स्थापना की कार्यवाही की जा रही है। 

फॉरेन्सिक विज्ञान संस्थान' की स्थापना लखनऊ में की गयी

विवेचनाओं की गुणवत्ता में वृद्धि लाने एवं आधुनिकतम तकनीक से दक्ष वैज्ञानिकों को तैयार करने के उद्देश्य से 'यूपी राज्य फॉरेन्सिक विज्ञान संस्थान' की स्थापना लखनऊ में की गयी है। इस संस्था में छात्र व छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में अत्यंत उत्साह के साथ प्रवेश लेकर फॉरेन्सिक विज्ञान की शिक्षा ग्रहण की जा रही है।

यूपी 112 की सेवा के माध्यम से पुलिस की गतिशीलता, रिस्पांस टाईम में सुधार तथा फुट पेट्रोलिंग के जरिये पुलिस की बढ़ती विजिबिलिटी ने अपराध नियंत्रण के साथ ही जनसंवाद को बढ़ाया है। डायल 112 सेवा को वीमेन पावर लाइन 1090, जीआरपी, फायर सर्विस, महिला हेल्पलाइन 181 सेवा, एम्बुलेंस सेवा 108 व उ०प्र० राज्य परिवहन हेल्पलाइन के साथ एकीकृत किया गया है।

निष्पक्ष कार्य करने की स्वतंत्रता एवं संस्थागत सुधारों ने पुलिस के मनोबल में अभूतपूर्व वृद्धि की है। इन सब उपायों के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश में समस्त जघन्य अपराधों की अपराध दर में उल्लेखनीय कमी आयी है। अन्त में पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर आप सभी को पुन: हार्दिक शुभकामनाएं दी।

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में डेढ़ साल में सात हजार वॉटर बॉडीज का करेंगे कायाकल्प

लखनऊ। शहरों में जल सुरक्षित नहीं, तब तक शहर सुरक्षित नहीं है। इसलिए जरूरी है कि हम पानी की बूंद-बूंद का महत्व समझें और पूर्वजों के बनाये गये जल स्त्रोतों को हर हाल में संरक्षित करें। यह बात मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने जल निकायों के संरक्षण, संवर्धन एवं जीर्णोद्धार के सम्बंध में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक दिवसीय मण्डल स्तरीय कार्यशाला में कही। इस दौरान कार्यशाला में मुख्य प्रस्तोता के रूप में उपस्थित लेकमैन आॅफ इंडिया आनंद मल्लिगवाड़ द्वारा प्रदेश के 75 जनपदों में डेढ़ साल में सात हजार वॉटर बॉडीज को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया गया।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अपने संबोधन में समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग प्राकृतिक के साथ जुड़े हुए हैं। अभी हाल ही में आस्था के पर्व छठ पूजा में जल और सूर्य देवता को पूजा गया। सभी धार्मिक स्थलों पर जल का उपयोग किया जाता है, इसलिए हमें आस्था के इसी भाव से जल का आदर करना चाहिए। उन्होंने जल संरक्षण के विषय पर कहा कि व्यर्थ पानी न बहाएं और जरूरत के हिसाब से प्रयोग करें। भूजल को रिचार्ज करने के लिए सबसे अच्छा समय बरसात का है।

इस समय बारिश की एक-एक बूंद को संरक्षित कर सकते हैं। लोगों के घरों के छत पर जल संचय कर भू-जल को रिचार्ज करना है ताकि जमीन का जलस्तर बरकरार रह सके तथा पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि देश में जल को बचाने में प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। आज भारत ही नहीं विश्व के अनेक देश पानी की किल्लत को झेल रहे हैं। आने वाले समय में पानी का संकट पूरे विश्व के लिए घातक समस्या बनता जा रहा है। बरसात के पानी को किस प्रकार से बचाकर हम प्रयोग में ला सकते हैं। पानी के बेवजह इस्तेमाल को रोकना चाहिए। आज जल बचाने की मुहिम भविष्य के लिए लाभदायक रहेगी। अगली पीढ़ी जल की त्रासदी से बच सकेगी।

उन्होंने वहीं, ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि नदियों का पुनर्जीवन करना एक बहुत बड़ा और पवित्र काम है। अब तक 22 नदियों को पुनर्जीवित किया जा चुका है। इसके अलावा करीब 75 नदियां ऐसी हैं, जिनको पुनर्जीवित करके उसके आस-पास पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को व्यवस्थित किया गया है। इस क्रम में मण्डलायुक्त, लखनऊ डॉ रोशन जैकब ने कहा कि मण्डल स्तर पर तालाबों और झीलों के संरक्षण का काम तेजी से चल रहा है। इस क्रम में वॉटर बॉडीज की मैपिंग भी करवायी गयी है। उन्होंने कहा कि लखनऊ जनपद के प्रत्येक तालाब का मैपिंग कराया गया है। झीलों व तालाबों में उप जिलाधिकारी/सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवैध कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। उन्होंने कहा लखनऊ मण्डल में पूरा वाटर वाडी है। आज की जो आधुनिक तकनीक है, उसका प्रयोग करते हुये कार्य करना है। कार्यक्रम में लेकमैन आॅफ इंडिया आनंद मल्लिगवाड़ द्वारा कम समय और कम खर्च में नैसर्गिक तरीके से तालाबों और झीलों को पुनर्जीवित करने का मंत्र दिया गया।

उन्होंने जल संरक्षण को लेकर किये जा रहे कार्यों का प्रजेन्टेशन देते हुए कहा कि हमें प्राकृतिक तरीके से तालाबों और झीलों का संरक्षण करना है। इससे जल निकायों के साथ ही पर्यावरण भी संरक्षित होगा और प्रदेश में ईको टूरिज्म बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कुकरैल नाले के उद्गम स्थल ग्राम अस्ती से आगे चल पांच तालाबों को आधुनिक तकनीक से विकसित करने की आवश्यकता है। लखनऊ जिले के सभी तहसीलों के प्रत्येक गांव के दो-दो तालाब विकसित किये जाये।

अमृत सरोवरों के छोटे-छोटे तालाबों पर काम किया गया है, उन्हें भी नई तकनीक से जोड़े, पक्के ईंटों का काम न करें, पब्लिक की सुविधा के अनुसार सरोवरों के किनारे सौन्दर्यीकरण का काम तेजी से किया जाये। उन्होंने कहा कि मण्डल के अन्य जनपदों खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली में आधुनिक तकनीक के आधार पर तालाबों को विकसित किया जाये।

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण व लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी व विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

कतरनिया घाट, दुधवा नेशनल पार्क तथा पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आसपास रहने वाले युवकों को टूरिस्ट गाइड दी जाएगी ट्रेनिंग: जयवीर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कतरनिया घाट अभ्यारण्य दुधवा नेशनल पार्क और पीलीभीति टाइगर रिजर्व के आसपास रहने वाले इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण युवक-युवतियों को स्थानीय स्तर पर आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के लिए टूरिस्ट गाइड बनने के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। इन्हें प्रशिक्षण देकर पर्यटकों को उपलब्ध कराया जायेगा। इस प्रशिक्षण पर आने वाले व्यय को पर्यटन विभाग वहन करेगा।यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यह तैयारी की जा रही है। कतरनिया घाट ईको-पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है। यहाँ साल भर पर्यटक आते रहते हैं। यहाँ के सघन वन में विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तु एवं पक्षी पाये जाते हैं। सुरम्य एवं मनोरम वातावरण होने के कारण पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है।

जयवीर सिंह ने बताया कि इसी प्रकार दुधवा नेशनल पार्क और पीलीभीति टाइगर रिजर्व महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं यहाँ बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, इन्हें भ्रमण कराने की जिम्मेदारी अभ्यारण्य के जिम्सी चालक निभाते हैं। ये अपने अनुभव के आधार पर अभ्यारण्य के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हैं। पर्यटन विभाग ईको-टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से प्रशिक्षित टूरिस्ट गाइड तैयार करने की रणनीति बनायी है। इसके तहत स्थानीय युवकों को प्रशिक्षण देकर गाइड के रूप में तैयार किया जायेगा।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि इन स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने तथा सुरक्षित ढंग से अभ्यारण्य घुमाने के लिए इन अभ्यारण्यों के आसपास रहने वाले इण्टरमीडिएट पास युवाओं को गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा। इन युवकों को हिन्दी के साथ अंग्रेजी का ज्ञान देकर कुशल गाइड बनाया जायेगा। वांछित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अपने नजदीकी अभ्यारण्य अथवा गोमतीनगर लखनऊ स्थित पर्यटन विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।

जयवीर सिंह ने बताया कि इस निर्णय से ईको-टूरिज्म को जहाँ एक ओर बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को प्रशिक्षित गाइड उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही युवाओं को स्थानीय स्तर पर आजीविका के साधन उपलब्ध होंगे। इन गाइडों को एक निश्चित धनराशि उपलब्ध होगी। साथ ही पर्यटक सुरक्षित ढंग से इन अभ्यारण्यों का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में ईको-पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं। इसको देखते हुए टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग देने की तैयारी की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे मथुरा, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंच गए हैं।प्रधानमंत्री मोदी से पहले ब्रज रज उत्सव के मंच पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ मथुरा जनपद के विधायक, मेयर विनोद अग्रवाल ने लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचकर पूजन-दर्शन किया। अब यहां के बाद ब्रज रज कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहां 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे। मीरा बाई पर डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का जारी करेंगे। शाम 7.45 बजे वापसी प्रस्तावित है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मथुरा पहुंच गए हैं। वे सीधे कृष्ण जन्मभूमि पहुंचे, जहां पूजा करने के बाद ब्रज रज उत्सव में पहुंचेंगे। पीएम के आगमन के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों को बंद कर दिया गया।प्रधानमंत्री मोदी के आने से पूर्व ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम में दिल्ली द मोक्ष ग्रुप ने विभिन्न पदों का गायन करते हुए समा बांध दिया। ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण व मीरा के चरित्र का चित्रण किया जा रहा है। मुख्य गायक गांधर्व महाविद्यालय, दिल्ली के संगीत निर्देशक सुरजीत कुमार ओझा हैं। तबले पर साथ गुरवेज सिंह और महावीर दे रहे हैं। हारमोनियम पर चेतन निगम हैं और वहीं बांसुरी पर गणेश सिंह, कोरस पर देवानंद और दक्ष व मंजीरे पर अनुरोध जैन हैं।

कार से एडिशनल एसपी के बेटे को रौंदने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल, अब तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान

लखनऊ । राजधानी के गोमती नगर विस्तार में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की दुर्घटना में मौत मामले में सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रवींद्र सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। उन्होंने एसयूवी को धुलवाकर खून के धब्बे मिटाए थे जिससे साक्ष्य मिटाने के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया है। जिसके तहत मुख्य आरोपी समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया। अब इस घटना के बाद तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए टीम गठित की जा रही है, जो कम ट्रैफिक वाले क्षेत्रों तैनात रहेगी।

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार थानाक्षेत्र 21 नवंबर को सुबह एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को एक कार ने रौंद दिया था। जिसमें उनके बेटे की मौत हो गई थी। जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें घटना के जिम्मेदार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें प्रयोग की गई एसयूबी कार को भी बरामद कर लिया गया है। घटनाक्रम के संबंध में एक आरोपी देवश्री वर्मा ने बताया कि उसके चाचा ने एक नई एसयूबी कार अभी दो महीने पहले खरीदी थी। उसके चाचा वर्तमान में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ आये थे।

ये दोनों लड़के तेज स्पीड से गाड़ी चलाना चाहते थे। इसकी टेटिंग करना चाहते थे। इसलिए रात में देवश्री वर्मा ने अपने चाचा से गाड़ी की चाभी लेकर अपने पास रख लिया। प्रात:काल देवश्री वर्मा उठकर अपने दोस्त सार्थक सिंह के पास गया। जहां सार्थक सिंह के बारे में उसको जानकारी थी कि उसके पास लर्निंग लाइसेंस है। इसीलिए ये लोग सुबह में गये जहां पर देवश्री वर्मा ने बताया कि सुबह-सुबह पुलिस चेक नहीं करती है। फिर दोनों वहां से गाड़ी लेकर जी 20 रोड पर आये। सबसे पहले देवश्री वर्मा गाड़ी चला रहा था। दोनों ने आपस गाड़ी तेज चलाने की शर्त रखी थी। देवश्री वर्मा बहुत तेजी से गाड़ी लेकर निकला। रास्ते में एक मां बेटी हादसे का शिकार होते-होते बचे। इसके बाद वापस जब जी 20 रोड पर वापस आ रहे थे तब गाड़ी की स्टेरिंग सार्थक सिंह ने अपने हाथ में ले लिया और बोला तुम मुझसे तेज गाड़ी नहीं चला सकते। इसके बाद सार्थक सिंह ने तेजी से गाड़ी चलाते हुए फुटपाथ पर जा रहे एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को रौंद दिया। मुख्य रूप से लखनऊ पुलिस में जहां-जहां पर ट्रैफिक कम चलती है ।

जिसकी वजह से इन स्थानों पर गाड़ियां बहुत तेज चलती हैं। जैसे लोहिया पथ, ताज होटल से जनेश्वर मिश्रा पार्क की तरफ जाने वाला मार्ग या फिर जी 20 रोड है। इन सब मार्गों पर बैरियर लगाया जा रहा है। यहां पर परमानेंट बैरियर रहेंगे। ताकि यहां पर गाड़ियों की स्पीड नियंत्रित रह सके। इसे परमानेंट करने जा रहे हैं। साथ ही जो तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाते हैं उनकी गिरफ्तारी व उनकी गाड़ियों को सीज करने के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है, जो सुबह के समय ऐसे स्थानों पर तेज स्पीड से जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साइलेंसर लगाकर गाड़ी चलाते है इनके खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।

अभियान के दौरान रोड पर चलने वाली गाड़ियां जिनमें साइलेंसर की वजह से तेज आवाज आती है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सार्थक से जो मुख्य आरोपी है वह घटना के बाद घर में जाकर सारी दास्तां बताई तो सार्थक के पिता ने इस गाड़ी को धुलवाकर छुपाने का प्रयास किया। साथ ही इन दोनों अभियुक्तों को भगाने में मदद की। इसी कारण सार्थक सिंह के पिता रवींद्र सिंह के खिलाफ 201 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इस घटना में अब आगे किसी अन्य के किसी प्रकार की शामिल होने की बात आयी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

जहां स्टंट के खिलाफ अभियान चलाया, वहीं हुआ हादसा

श्वेता लंबे समय तक बतौर एसीपी गोमतीनगर तैनात रहीं। इसी सर्किल में गोमतीनगर विस्तार भी आता है। हादसा भी उसी इलाके में हुआ। गोमतीनगर में तैनाती के दौरान श्वेता ने मरीन ड्राइव समेत अन्य जगहों पर स्टंटबाजों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की थी। कभी सोचा भी न था कि एक दिन उसी तरह रफ्तार के कहर से उनके ही बेटे की जान चली जाएगी।

सैकड़ों बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार ,अपने को भारतीय वायु सेना का स्क्वाड्रन लीडर बताकर कर रहा था फर्जीवाड़ा

लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश व भारतीय वायुसेना इन्टेलीजेन्स कानपुर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर की वर्दी धारण कर भारतीय वायुसेना में भर्ती कराने के नाम पर कूटरचित मेडिकल प्रपत्र व एक्नालेजमेन्ट लेटर के माध्यम से सैकड़ों बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी करने वाले शातिर जालसाज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।अभियुक्त का नाम राहुल राजपूत पुत्र देशराज राजपूत निवासी आजाद नगर राधाकृष्ण स्कूल नबाबगंज थाना अजगैन उन्नाव है। 

एसटीएफ ने इसके कब्जे से एक कूचरचित पहचान पत्र भारतीय वायुसेना मय कार्ड होल्डर, पांच खाली पहचान पत्र विभिन्न अभ्यर्थियों, एक कूचरचित पहचान पत्र पंकज महतो, तीन एटीएम कार्ड, एक हेल्थ इन्श्योरेंस कार्ड राहुल राजपूत, एक मेट्रो कार्ड, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक पासबुक कर्नाटक बैंक, छह रबर स्टेम्प भारतीय वायुसेना से संबंधित, एक इंक पैड, एक पासपोर्ट भारत गणराज्य राहुल राजपूत, एक शपथ पत्र राहुल राजपूत, सात विभिन्न अभ्यर्थियों के भारतीय वायुसेना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए भारतीय वायुसेना का मेडिकल सर्टिफिकेट व अन्य प्रपत्र, एक न्यू पैटर्न काम्पैक्ट यूनीफार्म माउन्टेड रिवन के साथ, मेडिकल बैच, स्क्वाड्रन लीडर की रैंक और साथ में एयरक्राफ्ट मैन की रैंक, नेम प्लेट राहुल राजपूत के साथ व एक सफेद बेल्ट, गरूण फोर्स की कैप व काम्बैक्ट शू, एक नीली वायुसेना की वर्दी एयरकाफ्ट मैन के साथ, नीलीबेल्ट, रिविन, स्कार्फ, स्क्वाड्रन लीडर की रैंक व नेमप्लेट राहुल राजपूत, तीन पासपोर्ट साइज फोटो एयर फोर्स वर्दी में राहुल राजपूत, नगद 2030 रुपये बरामद किया है। 

विगत कुछ समय से एसटीएफ यूपी को जनपद कानपुर व आस-पास के जनपदों में भारतीय वायु सेना में भर्ती कराने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस सम्बन्ध में एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति जो खुद को भारतीय वायु सेना का अधिकारी बताता है। उसके द्वारा वायु सेना में भर्ती कराने के नाम पर बेरोजगार युवकों को फर्जी व कूटरचित दस्तावेज देकर उनसे ठगी किया जाता है। 

वह व्यक्ति टाटमील चौराहे से रामदेवी की तरफ थाना रेलबाजार कमिश्नरेट कानपुर के पास मौजूद है, जो कही जाने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम भारतीय वायुसेना इन्टेलीजेन्स कानपुर यूनिट के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह उत्तम नगर नई दिल्ली में रहता था। उसने वर्ष 2014 में राजकीय व्यायज सीनियर सकेन्द्री स्कूल जनकपुरी दिल्ली से हाईस्कूल व वर्ष 2016 में इण्टर की परीक्षा पास किया है, इसके बाद मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर रिपेयरिंग का कोर्स किया।

 तिलक नगर नई दिल्ली से साफ्टडॉट से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अर्न्तगत रिटेल एवं सेल्स मैनेजमेण्ट का कोर्स किया। वर्ष 2020 में पैरामेडिकल कॉलेज से बीएलएस, एईडी, सीपीआर, ईएमटी का एक वर्ष का कोर्स किया। उत्तम नगर नई दिल्ली से एयरफोर्स का कैण्ट एरिया 5-6 किलोमीटर की दूरी पर है। एयर फोर्स के अधिकारियों के रहन-सहन से काफी प्रभावित होकर इसने एयरफोर्स की यूनीफार्म एवं बैच के सम्बन्ध में जानकारी कर कैण्ट एरिया की लोकल बाजार से स्क्वाड्रन लीडर की सभी प्रकार की यूनीफार्म खरीदा और अपने घर वालों, अपने जानने वालों से अपने को भारतीय वायु सेना का स्क्वाड्रन लीडर बताता था। 

कुछ बेरोजगार युवक व उनके परिजन अपने बच्चों की नौकरी लगवाने के लिये इससे सम्पर्क करने लगे। जिसके बाद यह उनको फर्जी दस्तावेज देकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करता था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना रेलबाजार कमिश्नरेट कानपुर विभिन्न धाराओं में मुकदमाद पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

नगर निगम की गाड़ी ने महिला को रौंदा, मौत ,परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा

लखनऊ ।राजधानी के हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के पास बुधवार को नगर निगम के टैंकर की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे के वक्त महिला की बेटी स्कूटी चला रही थी। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में राहिला खान (60) रहती थीं। गाड़ी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बुधवार की दोपहर वह अपनी बेटी के साथ स्कूटी से किसी काम से जा रही थी। हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग के पास नगर निगम के टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान अचानक स्कूटी टैंकर से टकरा गई और स्कूटी के पीछे बैठी राहिला खान टैंकर की पहिया के नीचे आ गई। टैंकर का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। हादसे के बाद टैंकर चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला।

मौके पर पहुंची पुलिस राहिला को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजनों से सिविल अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

कानपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास गुरुवार तड़के तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में भाई-बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी एक समारोह में शामिल होने के लिए बिधूना औरैया से गजनेर भैथाना गांव आ रहे थे। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में जहां कोहराम मच गया वहीं शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

घटना की जानकारी पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से सभी को हैलट अस्पताल रेफर किया गया है। गजनेर के भैथाना निवासी राजपाल सिंह के बेटे जय सिंह की 28 नवंबर को शादी थी।बुधवार शाम जय सिंह किराए की गाड़ी लेकर बड़ी बहन प्रिया सेंगर पत्नी प्रीतम व अन्य रिश्तेदारों को लेने औरैया जिले के बंथरा बिधूना गया था। रात डेढ़ बजे के करीब वापस लौटते समय गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई।

हादसे में कार सवार जयसिंह (25) पुत्र राजपाल निवासी भैथाना, बहन प्रिया सेंगर (40) पत्नी प्रीतम सिंह निवासी बंथरा बिधूना, पारिवारिक दादी रैननो देवी (70), प्रिया (14) पुत्री रामप्रकाश बंथरा बिधूना की मौत हो गई। जबकि चालक प्रदीप कुमार (35) निवासी भगीरथपुर गजनेर, पारुल उर्फ प्रज्ञा (14), पलक उर्फ प्रतीक्षा (16), कन्हैया (10), अंश (8) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। वहीं एक साथ चार की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने सभी मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।