औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन के निर्माण को लेकर संघर्ष समिति के बैनर तले पदयात्रा शुरू

औरंगाबाद बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों-औरंगाबाद, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र में डेढ़ दशक से अधिक समय से अधर में लटकी और चुनावी मुद्दा बनी औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन के निर्माण को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार को घेरने की पूरी तैयारी हो गई है। हालांकि इसे लेकर केंद्र के विपक्षी इंडी गठबंधन का कोई भी दल सीधे तौर पर मैदान में नही उतरा है लेकिन गठबंधन के घटक दलों के नेता बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को शाम से मैदान में उतर आए है। 

संघर्ष समिति के बैनर तले औरंगाबाद शहर के रमेश चौक से पदयात्रा शुरू की गई है। पदयात्रा की शुरूआत करते हुए संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज यादव ने कहा कि पिछले 16 साल से औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन निर्माण को लेकर चार लोकसभा क्षेत्र की जनता को केंद्र सरकारों द्वारा लगातार ठगने का काम किया जा रहा है। हर साल केंद्रीय बजट में इस रेल लाइन के नाम पर थोड़ी सी राशि जारी कर छल किया जा रहा है। रेल लाइन परियोजना को लेकर समिति पिछले 9 साल से संघर्ष कर रही है। 

समिति के संघर्षों का ही परिणाम हैं कि 17 अप्रैल से बंद पड़े रेल लाइन का काम शुरू हो गया है। डीपीआर और सर्वे के लिए 3 करोड़ का टेंडर हुआ है। सर्वे का काम फरवरी 2023 में ही पूरा करना था लेकिन कार्य की गति धीमी होने के कारण मात्र 35 किमी. के लिए ही डीपीआर और सर्वे का काम पूरा हुआ है। हमारी मांग है कि डीपीआर और सर्वे का काम अति शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही रेल लाइन परियोजना के पूरे प्राक्कलन की राशि 3900 करोड़ जारी की जाए। वर्तमान में जारी मात्र 87 करोड़ की राशि से किसी भी सूरत में कार्य की गति नही बढ़ने वाली है।

 इसी मांग को लेकर समिति ने यह पदयात्रा शुरु की है, जिसका समापन 29 नवंबर को पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय हाजीपुर में महाप्रबंधक के कार्यालय पर प्रदर्शन कर किया जाएगा। इसके बावजूद रेल लाइन परियोजना के लिए पूरी राशि जारी नही की गई तो परियोजना से संबंधित सभी चार लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव का बहिष्कार करते हुए नोटा का बटन दबाने के लिए जनसंपर्क और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 23 नवंबर को औरंगाबाद लोस क्षेत्र में शहर के रमेश चौक से शाम में आरंभ हुई यह पदयात्रा देर रात काराकाट लोस क्षेत्र के ओबरा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। 

यहां से अगले दिन 24 नवंबर को पदयात्रा इसी लोस क्षेत्र के दाउदनगर पहुंच कर जनसंपर्क और आमसभा के बाद रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन यात्रा 25 नवंबर को जहानाबाद लोस क्षेत्र के मेहंदिया पहुंच कर जनसंपर्क और सभा करने के बाद रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन यात्रा 26 नवंबर को इसी लोस क्षेत्र के प्रसादी इंगलिश इंग्लिश पहुंचकर जनसंपर्क व सभा के बाद रात्रि विश्राम करेगी। यात्रा अगले दिन 27 नवंबर को पाटलिपुत्र लोस क्षेत्र के बिक्रम पहुंचकर जनसंपर्क व सभा के बाद रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन 28 नवंबर को यात्रा इसी लोस के दानापुर पहुंचकर जनसंपर्क व सभा कर रात्रि विश्राम करेगी। 

अगले दिन 29 नवंबर को पदयात्रा हाजीपुर पहुंचकर पूर्व मध्य रेल के मुख्यालय में महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी। 43 साल पहले आरा वे तत्कालीन सांसद रहे स्व. चंद्रदेव वर्मा ने की थी। उस वक्त अपने संसदीय और राजनीतिक जीवन में रेल परियोजना की मांगा को विभिन्न मंचों से उठाने का काम किया था।

 इसके बाद लालू प्रसाद ने आज से 16 साल पहले 16 अक्टूबर 2007 को पालीगंज में इसका शिलान्यास किया था। तब से यह रेल लाइन परियोजना अधर में लटकी है।

औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन परियोजना का क्षेत्र औरंगाबाद, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। 

इस रेल लाइन के बनने से पालीगंज, दुल्हिन बाजार, अरवल, कलेर, दाउदनगर, ओबरा और औरंगाबाद की करीब दो करोड़ की आबादी सीधे रेल लाइन से जुड़ेगी। इससे इस पूरे इलाके में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से विकास होगा। इस कारण यह रेल लाइन जिन इलाकों से होकर गुजरने वाली है, उन इलाकों में चुनावी मुद्दा बनने के साथ ही वोटरो को भी प्रभावित करेगी। इस पदयात्रा को भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।

सदर अस्पताल में पुलिस के साथ ग्रामीणों के बीच हुई धक्का मुक्की, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल



औरंगाबाद : सदर अस्पताल में बुधवार की देर शाम पुलिस के साथ ग्रामीणों के द्वारा किए जा रहे धक्का मुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी थी।

हादसे के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।महिला की पहचान ओरा गांव के सूर्यदेव साव की पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई है।

इधर पूनम देवी को टक्कर मारने के बाद बाइक पर सवार दोनो युवक भागने लगे और उन्हें खदेड़कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी।जिससे दोनो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों के द्वारा उन्हे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया।जहां दोनो का इलाज भी कराया गया।लेकिन दोनो की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हे भी रेफर कर दिया।

मगर दोनो के साथ कोई परिजन नही होने के कारण ग्रामीणों द्वारा ही उन्हें ले जाया जाने लगा।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा दोनो घायल युवक को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की गई मगर ग्रामीण उन्हे पुलिस से छीनने की कोशिश करने लगे और इसी क्रम में पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई।

इधर मामले की जानकारी पर कुछ लोग पहुंच कर बीच बचाव किया तब जाकर पुलिस दोनों घायल युवकों को अपने कब्जे में ले पाई। इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा।

दोनो घायल युवक गया जिले के बांके बाजार के रहने वाले हैं और बुधवार की शाम औरंगाबाद से बांके बाजार जा रहे थे।तभी उनकी बाइक से ओरा गांव के समीप एक महिला को टक्कर हुई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को किया गया

औरंगाबाद: आज नवंबर को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशीले पदार्थों का परित्याग एवं उसके सेवन से होने वाले दुष्परिणाम का प्रचार प्रचार प्रसार करने के मद्देनजर पुलिस लाइन, औरंगाबाद से आज हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

अधीक्षक, मद्य निषेध द्वारा बताया गया कि इस हाफ मैराथन दौड़ में 16 वर्षीय की आयु से कम एवं 16 वर्ष की आयु से अधिक के बालक एवं बालिका वर्ग के छात्रों का मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2000, 1500 एवं ₹1000 रूपए की पुरस्कार राशि का वितरण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया।

बताया गया कि आज दिनांक 23 नवंबर 2023 को पुलिस लाइन से प्रारंभ हाफ मैराथन दौड़ में स्काउट गाइड, एनसीसी एवं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों सहित आम नागरिकों द्वारा भी भाग लिया गया है।

इसके अतिरिक्त आगामी दिनांक 26 नवंबर 2023 को नगर भवन, औरंगाबाद में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के प्रदर्शन की व्यवस्था की जाएगी जिसमें औरंगाबाद जिले के सभी माननीय प्रखंड प्रमुख एवं मुखिया गण को भी आमंत्रित किया जाएगा। 

इसके अतिरिक्त 26 नवंबर 2023 को नशा मुक्ति से संबंधित प्रभात फेरी निकालने का भी निर्देश दिया गया।

इस दौरान अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस गौरव कुमार, एसडीएम विजयंत, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएसपी सदर, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, अधीक्षक मद्य निषेध शैलेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, एडीएसएस अमृत कुमार ओझा, मास्टर स्काउट श्रीनिवास कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर 10 किलोमीटर की लंबी मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन, अवल प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागी को डीएम ने पुरस्कृत किया

औरंगाबाद : जिले के पुलिस लाइन में नशा मुक्ति अभियान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा 10 किलो मीटर एवं 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ आयोजित कराई गई। जिसमे जिले भर से बच्चों ने हिस्सा लिया।

दौड़ मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय अवल आने वाले प्रतिभागी को जिला पदाधिकारी ने उन्हें नगद राशि और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित किया। 

जागरूकता अभियान को लेकर पूरे शहर में बैनर पोस्टर कला जथा के द्वारा संगीत प्रस्तुत कर लोगों को नशा मुक्ति का संदेश देने की कोशिश की गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बार बालाओं के साथ तमंचे पर डांस करते युवक का वीडियो वायरल, प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद : बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल कुछ इस कदर हावी हैं की खुलेआम तमंचे लहराने से नहीं कतराते। ताज़ा मामला औरंगाबाद जिले से इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हैं। जिसमें एक शख्स एक नहीं बल्कि दो दो तमंचे के साथ बार बालाओं के साथ ठुमके लगता दिख रहा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो नवीनगर थाना क्षेत्र की हैं। शख्स का नाम रौनक सिंह उर्फ सोनल सिंह बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देख सकते हैं की तमंचे पर डांस करने स्टेज पर पहुंचे शख्स को देख बार बालाओं मे भय दिख रहा है। यह वीडियो विश्वकर्म पूजा की बताई जा रही हैं। वही दूसरे फ़ोटो में शख्स द्वारा राइफल के साथ छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं जा रही हैं।

इस मामले में सदर एसडीपीओ मो अम्मानुलाह खान ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। इस मामले में उक्त वीडियो के आधार पर नबीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं । आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अपर समाहर्ता ने सभी अंचल अधिकारी/राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के साथ की बैठक, सफल एवं त्वरित निष्पादन पर की चर्चा

औरंगाबाद :- आज ललित भूषण रंजन, अपर समाहर्ता औरंगाबाद की अध्यक्षता में सभी अंचल अधिकारी/राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के साथ समीक्षा बैठक आहुत कि गई, जिसमें राजस्व संबंधित कार्यों के सफल एवं त्वरित निष्पादन हेतु चर्चा की गई।

बैठक में दाखिल खारिज, आधार सीडिंग, सरकारी भूमि को पोर्टल पर अपलोड करने एवं अभियान बसेरा फेज-2 का विशेष रूप से समीक्षा किया गया। दाखिल खारीज के अत्यधिक दिन से लंबित मामलों से संबंधित अंचला अधिकारी को फटकार लगाई गई एवं सख्त निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामलों का निष्पादन करेंगे।

आधार सीडिंग का कार्य में तेजी लाने हेतु कैम्प का अयोजन अंचल स्तर पर करने एवं अभियान बसेरा फेज-2 के अंतर्गत पचास-पचास प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही मौजावार सरकारी भूमि का पोर्टल पर अपलोडिंग कार्य सभी मौजा में शत प्रतिशत दो दिनों के अन्दर प्रारंभ कराने हेतु सभी अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि सभी अंचल कार्यालयों एवं हल्का का अब नियमित निरीक्षण किया जाएगा। 

बैठक में राजस्व प्रभारी पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन एवं भुमि सुधार उप समाहर्ता सदर स्वेतांक लाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

शहर में लगातार हो रही चोरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, घटना को अंजाम देने वाले चोरों को किया गिरफ्तार

औरंगाबाद – बीते कई दिनों से जिले के नगर थाना क्षेत्र इलाके में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से आम लोगों के साथ-साथ पुलिस की नींद भी हराम थी। लोगों चोरी की घटनाओं को लेकर सीधा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। 

इस बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शहर में हो रहे चोरी की घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आज बुधवार को एक प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ मो अमानुल्लाह खान ने इसकी जानकारी दी है।पुलिस द्वारा की गई कारवाई में चार किशोर सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई में जुट गई है।

एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए चोरों के पास से एक इनवर्टर, तीन मोबाइल,1200 रुपए नगद और एक सोने की अंगूठी बरामद किया गया है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

हाथ में बोतल और पैरों के नीचे ट्रॉफी, क्या ये वर्ल्ड कप जीतने का घमंड है?

#mitchell_marsh_sits_with_his_feet_up_on_world_cup_trophy

भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। टीम ने फाइनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर मुकाबलों को अपने नाम किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। इतनी बड़ी जीत के बाद अक्सर पैर जमीं पर महसूस नहीं हो सकते हैं। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो इस कहावत को सच करती दिख रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ट्रॉफी पर अपने पैर रखकर बैठे हुए देखा जा रहा है।सोशल मीडिया पर स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो एक हाथ में बोतल पकड़े हैं और आईसीसी ट्रॉफी के ऊपर अपने पैर रखे हुए हैं। इस हरकत के बाद मार्श सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं।

फोटो को सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इसके बाद यह तस्वीर जंगल की आग की तरह वायरल हो गई है। लोग मार्श की इस हरकत से को विश्व कप ट्रॉफी का 'अपमानजनक' बता रहे हैं। यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया द्वारा विश्व कप ट्रॉफी जीतने के कुछ घंटों बाद साझा की गई थी।यह तस्वीर होटल के कमरे की प्रतीत होती है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम आराम से बैठकर एक-दूसरे से बातचीत कर रही थी। अपना पदक दिखाते समय मार्श ने अपने दोनों पैर ट्रॉफी के ऊपर रखे हुए हैं।

ये वहीं ट्रॉफी है, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों ने महीनों मेहनत की है। इसी ट्रॉफी से आपकी महानता आंकी जाती है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम है। किसी भी अन्य टीम ने दो बार से ज्यादा खिताब नहीं जीता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खेमे में इतनी बार चैंपियन बनने का घमंड नजर आ रहा है।

बता दें कि, 2011 के बाद से टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार के साथ ही टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारत ने धोनी की कप्तानी में अंतिम बार 2013 में आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती थी। यह टीम का आखिरी आईसीसी खिताब था। इसके बाद से टीम इंडिया आज तक आईसीसी खिताब जीत नहीं सकी है। वहीं, 2011 वर्ल्ड कप भी धोनी ने ही अपनी कप्तान में जिताया था।

बाबर आजम ने भारत के “जख्मों” पर छिड़का नमक, जानें क्या कहा

#babar_azam_reacted_on_india_loss

भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई। इसके साथ ही करोड़ों प्रशंसकों का दिन एक बार फिर टूट गया। इस वर्ल्ड कप में भारत ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था, सभी उम्मीद लगा बैठे थे की बस कप भारत की झोली में आने ही वाला है। लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का झेलनी पड़ी।इसी बीच बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट कर दिया है, जो भारत के जले पर नमक छिड़कने से कम नहीं है।

वर्ल्‍ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत को लेकर बाबर आजम ने इंस्टाग्राम पर पोस्‍ट में लिखा... ऑस्ट्रेलिया को बधाई। टूर्नामेंट के फाइनल में क्या शानदार प्रदर्शन किया है।

माना जा रहा है कि बाबर आजम की मंशा सिर्फ ऑस्‍ट्रेलिया को बधाई देने की लग रही है। कुछ फैंस का मानना है कि बाबर ने विराट कोहली से बदला लिया है

फैंस इसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 से जोड़ते हुए देख रहे हैं। जहां पाकिस्तान फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था और उसके बाद कोहली इंग्लिश टीम को जीत की बधाई दी थी।

दरअसल, 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। इसके फाइनल मैच में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं। इंग्लैंड ने 5 विकेट से पाकिस्तान को धूल चटाकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। इंग्लैंड की इस जीत पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बधाई दी थी। कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बधाई इंग्लैंड टीम, आप यह जीत डिजर्व करते थे।' इसी पोस्ट को लेकर फैंस ने अब वर्ल्ड कप 2023 में किए पोस्ट को जोड़ लिया है और इसे कोहली का बदला बता रहे हैं।

 बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में ही खेली। हालांकि, टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। देश वापस लौटते ही बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। अब बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया की जीत पर इंस्टाग्राम ओर स्टोरी पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है।

वहीं, विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक 265 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने हैं। कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। इस बार वर्ल्‍ड कप में कोहली के बल्‍ले से 3 शतक और सर्वाधिक 6 अर्धशतक आए हैं।

उदयमान सूर्य को अर्ध्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का हुआ समापन, राज्य में तकरीबन 80 लाख से अधिक परिवारों ने किया यह व्रत

डेस्क : लोक आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व का आज उगते हुए सूर्य के अर्ध्य के साथ समापन हो गया। यह महापर्व बीते शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था। शनिवार की शाम को छठव्रतियों ने भगवान सूर्य की पूजा कर तथा उन्हें भोग अर्पित कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया था। इसके साथ ही आज सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने तक 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ हो गया था। 

बीते रविवार को अस्तचगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया गया था और आज सोमवार को उदयगामी सूर्य को अर्ध्य समर्पित करने के बाद व्रर्तियों द्वारा अन्न-जल ग्रहण करने के साथ ही इस महापर्व का समापन हो गया। 

आपको बताते चलें कि, छठ महापर्व के सफल तथा निर्विघ्न आयोजन के लिए शासन-प्रशासन की और से पुख्ता इतंजाम किये गए थे। सभी छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। राज्यभर में 4000 से अधिक छठ घाट सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा तैयार किये गये थे। वहीं इससे बड़ी तादाद में समाजिक संगठनों द्वारा भी अर्ध्य के लिए तालाबा और पोखर तैयार किये गये थे। जहां छठ व्रर्तियों ने भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया।  

एक बार फिर इस महापर्व में सामूहिकता बोध उदाहरण के रूप में दिखने को मिला। छठ महापर्व में शामिल होने के लिए दूर देश व प्रदेशों से स्वजन भी अपने-अपने गांव आ पहुंचे। जो परदेसी नहीं आ पाये, वे छठ पर्व के बिहार के इस अनमोल संस्कार को वहीं जीवंत बनाया हैं।