श्री रामलीला समिति हजारीबाग द्वारा रामलीला के कलाकारों को किया गया सम्मानित
हज़ारीबाग: अयोध्या नगरी के बाद अगर रामभक्तो की नगरी किसी को कही जाती हैं तो वह अपना हजारीबाग है यह केवल हजारबागों का शहर नहीं बल्कि हजार प्रतिभाओं का भी शहर है।
यहां के कलाकार विभिन्न विधाओं में लगातार देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं । कला के क्षेत्र में हजारीबाग की धरती का गौरवशाली इतिहास रहा है और इस इतिहास को पुनर्जीवित करने का कार्य 2016 से लगातार श्री रामलीला समिति हजारीबाग की ओर से किया जा रहा है।
भारतीय संस्कृति में रामलीला मंचन की परंपरा सदियों से रही है और इस गौरवशाली परंपरा को जीवंत रखने में हजारीबाग के कलाकार भी पीछे नहीं है विगत दशहरा के शुभ अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान मटवारी में हजारीबाग सांसद सह स्थाई वित्त समिति अध्यक्ष भारत सरकार श्री जयंत सिन्हा के सौजन्य से भव्य रामलीला एवं रावण दहन करवाया गया था जिसमें डिजिटल माध्यम से संपूर्ण रामलीला का मंचन श्री रामलीला समिति के कलाकारों के द्वारा किया गया। इसमें हजारीबाग, रामगढ़, चतरा,कोडरमा
गिरिडीह आदि विभिन्न जिलों के लगभग 90 कलाकारों ने भाग लिया।
इन्हीं कलाकारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से कल देर शाम स्थानीय वेल्स ग्राउंड समीप स्तिथ रैंकर अकादमी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें बतौर अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी राकेश गौतम,सदर विधायक मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी,आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष आकाश सुबोध एवम के भाजयुमो जिला महामंत्री सह नेहरू युवा केंद्र के डीजी नॉमिनी राजकरण पांडे द्वारा संयुक्त रूप से रामलीला के कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर कर सम्मानित किया गया ।
समिति के पदाधिकारीयों ने कलाकारों को यह बेहतरीन अवसर प्रदान करने के लिए प्रधान कैफेटेरिया के संचालक प्रभात प्रधान, दीपक नाथ सहाय, जितेंद्र सिन्हा के साथ विशेष सहयोग के लिए तरंग ग्रुप,सम्राट नाट्य संस्था,राहुल डांस एकेडमी,डांस पैराडाइज ,कर्णधार रामगढ़ एवं श्री मां संगीतयन के संचालकों को विशेष धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता के साथ सम्मानित होने वाले कलाकार बाबा पीयूष पांडे, मनोज पांडे, अमरकांत राय, दीपक घोष, संगीता कुमारी, सारा, निहारिका, बबीता, अगस्तय,संचित,चिन्मय,दीपक गुप्ता, अदिति, शैली ,शिवानी प्रिया पूजा, रीना, चंदन,रोहन,जानवी, कृष्ण दीपक पाठ,सुनील सोनी के साथ अन्य प्रमुख कलाकार शामिल थे।
Nov 23 2023, 17:07