अपर समाहर्ता ने सभी अंचल अधिकारी/राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के साथ की बैठक, सफल एवं त्वरित निष्पादन पर की चर्चा
औरंगाबाद :- आज ललित भूषण रंजन, अपर समाहर्ता औरंगाबाद की अध्यक्षता में सभी अंचल अधिकारी/राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के साथ समीक्षा बैठक आहुत कि गई, जिसमें राजस्व संबंधित कार्यों के सफल एवं त्वरित निष्पादन हेतु चर्चा की गई।
बैठक में दाखिल खारिज, आधार सीडिंग, सरकारी भूमि को पोर्टल पर अपलोड करने एवं अभियान बसेरा फेज-2 का विशेष रूप से समीक्षा किया गया। दाखिल खारीज के अत्यधिक दिन से लंबित मामलों से संबंधित अंचला अधिकारी को फटकार लगाई गई एवं सख्त निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामलों का निष्पादन करेंगे।
आधार सीडिंग का कार्य में तेजी लाने हेतु कैम्प का अयोजन अंचल स्तर पर करने एवं अभियान बसेरा फेज-2 के अंतर्गत पचास-पचास प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही मौजावार सरकारी भूमि का पोर्टल पर अपलोडिंग कार्य सभी मौजा में शत प्रतिशत दो दिनों के अन्दर प्रारंभ कराने हेतु सभी अंचल अधिकारी को निदेशित किया गया। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि सभी अंचल कार्यालयों एवं हल्का का अब नियमित निरीक्षण किया जाएगा।
बैठक में राजस्व प्रभारी पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन एवं भुमि सुधार उप समाहर्ता सदर स्वेतांक लाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Nov 23 2023, 09:38