Hazaribagh

Nov 22 2023, 18:20

खास महाल जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान, प्रशासन की टीम ने चहारदीवारी को ध्वस्त कर कराया अतिक्रमण मुक्त


हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार हजारीबाग के थाना संख्या 157 भवन पट्टा होल्डिंग संख्या 302, प्लॉट संख्या 872/ 1235, 873/ 1336 एवं 893/1337, रकवा क्रमशः 0.25 एकड़,0.15 एवं 0.10 एकड़ कुल रकवा 0.50 एकड़ भूमि के दक्षिणी भाग पर अवैध रूप से चाहरदिवारी का निर्माण किए जाने की प्राप्त सूचना के आधार पर प्रशासन की चार सदस्यीय गठित टीम के द्वारा उक्त भूमि पर कारवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

गौरतलब है कि यह लीज भूमि मोहम्मद अहसान पिता स्वर्गीय मोहम्मद सामुएल के नाम से दिनांक 31 मार्च 2008 तक नवीकृत था एवं लीज की अवधि समाप्त हो चुकी थी। लीज नवीकरण नहीं होने की स्थिति में यह भूखंड सरकार की संपत्ति घोषित हो जाती है। 

उपरोक्त के आलोक में अवैध रूप से चहारदीवारी निर्माण करने वाले के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की गई है।

खास महाल की भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने तथा अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु शशि भूषण सिंह, अंचल अधिकारी, सदर, राम रतन वर्णवाल, सीओ केरेडारी,अनिल कुमार सीओ कटकमसांडी एवं बालेश्वर राम,अंचल अधिकारी, बड़कागांव को दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।

Hazaribagh

Nov 22 2023, 18:18

23वें सीनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शामिल हो रहे हजारीबाग की टीम को उपायुक्त ने दी जीत की शुभकामनाएं



  


हजारीबाग: 24 से 26 नवंबर को जमशेदपुर में आयोजित होने वाले 23वें सीनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शामिल होने जा रहे हजारीबाग की टीम को उपायुक्त नैंसी सहाय ने जीत की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि हजारीबाग खेल क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है यह गौरव की बात है। 

चैंपियनशीप में हिस्सा लेने जा रही हजारीबाग की टीम आज उपायुक्त के आवासीय कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त से मुलाकात की।

इस दौरान हजारीबाग बास्केटबॉल के अध्यक्ष अहसनुल हक,सचिव सी.के दास,संरक्षक कविता पांडे एवं उज्जवल सिंह मौजूद थे।

Hazaribagh

Nov 22 2023, 17:40

पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

हजारीबाग: भारत वर्ष के विभिन्न हिस्से से 307 खिलाड़ियों का हुआ समागमन, 5 दिनों तक हजारीबाग खिलाड़ियों से रहेगा गुलज़ार

हजारीबाग जिला शतरंज संघ के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में 22 नवंबर से 26 नवंबर 2023 तक पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, हजारीबाग पुलिस ट्रेनिंग अकादमी के ज्वाइंट डायरेक्टर ( डीआईजी पीटीसी ) संजय कुमार सिंह, हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे सहित विशिष्ट अतिथि के तौर पर पर्यावरणविद्ध सुरेंद्र प्रसाद सिंह, आईएम सुब्राजित साहा , चीफ आर्बेटर विशाल मिंज, टूर्नामेंट के डॉयरेक्टर करण जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए और सामूहिक रूप से दीप उज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत् शुभारंभ किया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता हजारीबाग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया और संचालन संघ के सचिव मनमीत अकेला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों स्वागत शतरंज प्रतियोगिता के डायरेक्टर सह संघ के उपाध्यक्ष करण जायसवाल एवं संघ के उपाध्यक्ष अनूप भाई वर्मा के द्वारा अंग- वस्त्र स्मृति- चिन्ह एवं पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि शतरंज एक माइंड गेम है जिसमें कोई उम्र का कोई सीमा नहीं होता। 6 साल के बच्चे के साथ 75 साल का बुजुर्ग भी खेल सकते है। यह एक ऐसा खेल है जो सभी को सम्मान देता है। शतरंज खेल में जीत और हार दोनों में सिख मिलती है।

 कार्यक्रम को संबोधित करते संजय कुमार सिंह डीआईजी पीसीसी ने कहा कि शतरंज खेलने से लोगों का दिमागी विकास में वृद्धि होती है और लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के मनोज रतन चौथ ने कहा है कि इस तरह शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होने से हजारीबाग का मान-सम्मान बड़ा है और जिला में शतरंज खेलने वालों की संख्या तेजी से वृद्धि हुई है। 

संघ के पदाधिकारी ने बताया कि इस मैच में 300 से अधिक लोग भाग लिए हैं और देश के 14 राज्यों से खिलाड़ी आए हैं। जिसमें एक खिलाड़ी इंग्लैंड से भी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं और दो दिव्यांग खिलाड़ी व्हील चेयर में पहुंचे हैं। प्रतियोगिता में कुल पुरस्कार राशि चार लाख सोलह हज़ार (4,16,000) है। प्रथम पुरस्कार 75 हजार ,द्वितीय पुरस्कार 50 हजार और तृतीय 30 हजार रुपया निर्धारित किया गया है वहीं झारखंड के खिलाड़ियों के लिए एंट्री फीस एक हजार और दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों के लिए 15,00 रुपया निर्धारित किया गया है।

प्रतियोगिता में आर्बिटर के रूप में विशाल मिंज,अनीश अंसारी ,अमित टेंभूरेन ,अभिषेक,विक्रम ,विकास,आशीष राज ,विवेक कुमार कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रजेश कुमार, रवि रंजन, राजू मेहता,शत्रुघ्न कुमार पांडेय,मंजरी कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Hazaribagh

Nov 22 2023, 13:33

लगातार 19 सालों से वेल्स क्रिकेट मैदान में आयोजित हो रहा है लक्ष्मी देवी जायसवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट*

*

हजारीबाग: जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) द्वारा आयोजित और हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल द्वारा प्रायोजित लक्ष्मी देवी जायसवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023- 24 का विधिवत् उद्घाटन बुधवार को हजारीबाग के वेल्स क्रिकेट मैदान में हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और टॉस करके टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

 इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने खिलाड़ियों के साथ मैदान में बल्ले पर भी हाथ आजमाया। विधायक मनीष जायसवाल ने ग्राउंड और ग्राउंड में निर्माणाधीन आधारभूत संरचना का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हमारे परिवार द्वारा प्रायोजित एचडीसीए द्वारा आयोजित लक्ष्मी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पीछले 19 सालों का लगातर आयोजित हो रहा है। सिर्फ़ कोरोना काल के दो वर्षों को छोड़कर पिछले 19 सालो से यह टूर्नामेंट इंटर स्कूल के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराता रहा है।

 विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में खिलाड़ियों को हरसंभव साधन- संसाधन उपलब्ध कराने हेतु लगातर प्रयासरत हूं। उन्होंने बताया की उक्त टूर्नामेंट में जिले के कुल 15 टीमों ने भाग लिया है। उद्घाटन मैच नेशनल पब्लिक स्कूल बनाम जैक एंड जिल स्कूल की टीम के बीच खेला गया। 

मौके पर विशेषरूप से विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जय सिंह कश्यप, विकास चौधरी, आशीष चौधरी, सुमन कुमार लाल, विमलेश दुबे, प्रदीप सिंह, राहुल जैन, मनोहर सिंह, रंजीत कुमार, रितेश सिन्हा, जेपी जैन, सुबोध कुमार आकाश, अभिनव अग्रवाल, प्रभात कुमार, शुभेंदु गुहा, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Hazaribagh

Nov 19 2023, 00:10

वायु सेना के जवान योगेश कुमार का शव पहुंचा हजारीबाग,तिरंगे से लहराता रहा अस्पताल, खूब गूंजा योगेश अमर रहें के नारे


हज़ारीबाग: बीते दिनों सदर प्रखण्ड के मेरु निवासी योगेश कुमार (उम्र 23 साल) जो भारतीय वायु सेना के जवान थे उनका आकस्मिक निधन हो गया था। योगेश के पिता का नाम रामजीत महतो है। 

योगेश गुजरात के भुज में पदस्थापित थे। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को हजारीबाग आने के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनके गांव और देश प्रेमी युवाओं की भीड़ जुट गई। यहां से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा मुक्ति सेवा संस्थान को भेंट किए गए शव वाहन से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास मेरू के लिए प्रस्थान किया गया । 

इस क्रम में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अस्पताल पहुंचकर अस्पताल परिसर में ही योगेश को अंतिम विदाई दी। यहां से तिरंगे लहराते हुए और योगेश अमर रहें के नारे के साथ रैली के शक्ल में देश प्रेमीगण उनके घर तक के लिए लेकर निकले ।

Hazaribagh

Nov 18 2023, 19:29

सरकारी भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य पर प्रशासन ने लगाई रोक,जेसीबी को भी किया जब्त

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर अपर समाहर्ता विद्या भूषण कुमार ने खास महाल जमीन पर अवैधकर्ताओ के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य पर सख्ती से रोक लगाते हुए लिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कारवाई की गईं एवं मौके पर निर्माण कार्य के प्रयोग में लाए गए जेसीबी को भी जब्त किया गया।

गौरतलब है की मौजा कैन्टोनमेन्ट, थाना नं0-157, भवन पट्टा, होल्डिंग सं0-209, प्लॉट सं0-737, 738, 739, 740, 741, 745, 746, 747, 748, 749, 750, 751, 752, 753, 754, 755, 756, 758, 760 एवं 765 कुल रकवा-17.57 एकड़ भूमि खास महाल लीज की पुनर्ग्रहित भूमि है, जो प्रिंसिपल संत कोलम्बस कोलेजिएट स्कूल के नाम से दिनांक- 31.03.1978 तक नवीकृत था। 

उक्त भूमि को उपायुक्त, हजारीबाग के आदेश ज्ञापांक-1650 दिनांक 30.12.1995 के द्वारा पुनर्ग्रहित कर लिया गया है।

राजस्व उप निरीक्षक, खास महाल प्रकोष्ठ, हजारीबाग द्वारा यह जानकारी दी गई की होल्डिंग सं0-209 प्लॉट सं0-758 एवं 760 कुल रकवा-1.76 एकड़ भूमि पर मो० जमाल पिता-अब्दुल रहमान एवं मो० जमाल इकबाल पिता-अब्दुल रहमान के द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है।

प्राप्त सूचना के आधार पर खास महाल लीज की पुनर्ग्रहित भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य को आवश्यक जाँचोपरांत विधि के अनुरूप नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए अविलम्ब रोक लगाई गईं एवं संबंधितों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Hazaribagh

Nov 18 2023, 19:24

अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने केरेडारी प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण।


हज़ारीबाग: महापर्व छठ की तैयारियां जोरों से छठव्रतियों और श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है। केरेडारी प्रखंड के केरेडारी और हेवई स्थित तालाब सहित अन्य छठ घाटों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। 

इस दौरान आयोजकों से अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल और थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा ने तालाब की गहराई के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, महिलाओं और बच्चों को तालाब की गहराई से दुर रहने हेतु ऐहतियातन बेरिकेडिंग करने, वालेंटियर को चिन्हित कर घाटों पर रखने और साफ सफाई करने के निर्देश दिए।

Hazaribagh

Nov 16 2023, 18:58

हज़ारीबाग: समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

हज़ारीबाग: ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में मनरेगा योजना, रूर्बन मिशन, 15वें वित्त, जेएसएलपीएस के माध्यम से संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।

मनरेगा योजना के समीक्षा के क्रम में योजनाओं को गति देने के लिए उपायुक्त ने पंचायत के प्रति गांव में पांच-पांच जनहित की योजना अनिवार्य रूप से संचालित करने एवं गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। ताकि स्थानीय रोजगार सृजनता के साथ-साथ जनहित की योजनाएं धरातल पर उतर सके।

वहीं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी बिरसा सिंचाई कूप योजना के लक्ष्य के विरूद्ध 96 प्रतिशत सूचीबद्ध लाभूकों को शिविर के दौरान स्वीकृति पत्र प्रदान करने की तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही शेष लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवेदन सृजित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में पोटो हो खेल मैदान योजना के संबंध में बताया गया कि 847 लक्ष्य के विरूद्ध 51 प्रतिशत मैदान चिन्हित कर कार्य संचालित कर दिया गया है। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए पूर्व में निर्देशित स्कूलों के खेल मैदान को योजना के तहत शामिल करते हुए खेल मैदान बनाने का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

वहीं अबुआ आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि पीएम आवास योजना से वंचित योग्य लाभूकों को योजना के तहत पक्का मकान देने के लिए शिविर के दौरान आवेदन प्राप्त करने, आवेदनों के त्वरित निष्पादन कर पोर्टल पर इंट्री करने का निर्देश दिया ताकि जनवरी में योजना की स्वीकृति कर मकान निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके।

बैठक में आंगनबाड़ी निर्माण, डोभा, एरिया मॉनिटरिंग एप्प के माध्यम से संचालित योजनाओं की इंट्री करने, बाब साहेब अम्बेडकर आवास योजना के लक्ष्य को ससमय हासिल करने, रूर्बन मिशन योजनाओं को पूरा करने के लिए लाभूकों को मोटिवेट करने, जेएसएलपीएस की योजनाओं को कन्वर्जन्स के माध्यम से पूरा करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

बैठक में उपायुक्त सहित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Hazaribagh

Nov 15 2023, 17:56

प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन के 16 लाभुक एवं 2.64 करोड़ के लागत से बने घटक चार के 73 आवास का गृह प्रवेश करवाया गया


हजारीबाग: झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज नगर आयुक्त एवं सहायक नगर आयुक्त की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन के 16 लाभुक एवं 2.64 करोड़ के लागत से बने घटक चार के 73 आवास का गृह प्रवेश करवाया गया।

इन सभी का सामुहिक गृह प्रवेश का आयोजन किया गया जिसमें सभी लाभुकों को चाभी तथा गृह प्रवेश प्रमाण पत्र नगर आयुक्त तथा सहायक नगर आयुक्त द्वारा वितरित किया गया।

समारोह में सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार, अनिल पाण्डे, कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह,सी एल टी सी अभिषेक सिंह, प्रधान सहायक निरंजन सिंह,सहायक विनय कुमार, प्रियरंजन, मनोज तथा अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

    

इसके अतिरिक्त माननिय मंत्री बादल ,डीसी महोदया, एस पी महोदय, डी डी सी महोदया, नगर आयुक्त तथा सहायक नगर आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न छठ घाटो का निरक्षण किया गया तथा भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया गया।

Hazaribagh

Nov 15 2023, 17:52

झारखंड स्थापना दिवस पर बटेश्वर प्रसाद मेहता ने रंजन चौधरी को किया सम्मानित


हजारीबाग: झारखंड के 50 क्रांतिकारी नामक पुस्तक किया भेंट, कहा बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं रंजन चौधरी

जनजातीय गौरव दिवस और झारखंड स्थापना दिवस सह जल, जंगल और जमीन के रक्षक, उलगुलान विद्रोह के नायक, सिंग-मूंगा आराधना के उपदेशक अमर शहीद धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को हमेशा समाजहित और जनहित के लिए उत्कृष्ट आलेख लिखने के लिए सम्मानित किया। बटेश्वर प्रसाद मेहता ने रंजन चौधरी को यह सम्मान हजारीबाग परिसदन सभागार में नई दिल्ली के प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित संजय कृष्ण द्वारा लिखित पुस्तक झारखंड के 50 क्रांतिकारी भेंट कर किया। इस पुस्तक में झारखंड के उन 50 क्रांतिकारियों की गौरव गाथा है जिसे हर झारखंडियों को जानना चाहिए। इसमें धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा से लेकर हजारीबाग और आसपास के जिले से संबंधित जयमंगल पांडेय, नादिर अली, बाबू रामनारायण सिंह, सरस्वती देवी, पूर्व सीएम के.बी.सहाय और इचाक प्रखंड के चंदा ग्राम निवासी रामेश्वर महतो सहित झारखंड के विभिन्न जिले के कुल 50 ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा और उनका परिचय शामिल है जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अपनी जान हथेली पर रखकर संपूर्ण झारखंड को गौरवान्वित किया था ।

मौके पर भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने बताया की रंजन चौधरी एक जिंदादिल युवा हैं और समाजहित के साथ जनहित के लिए हमेशा तत्पर और सक्रिय रहते हैं। झारखंड स्थापना दिवस पर इनके द्वारा लिखा गया आलेख अघोर निराशा के अखंड में डूबे झारखंडियों की नज़रें अब केंद्र सरकार पर है टिकी...झारखंड के परिपेक्ष्य में बेहद सटीक है। उन्होंने यह भी कहा की रंजन चौधरी की मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदना भी कबीलेतारिफ है। इधर रंजन चौधरी ने बताया की माटी से जुड़े जननेता बटेश्वर प्रसाद मेहता जैसे अभिभावकों से झारखंड के 50 क्रांतिकारियों के बारे में भेंट किए गए पुस्तक से जान पाना हमारे लिए सौभाग्य और गौरव की बात है। उन्होंने इस सम्मान के लिए बटेश्वर प्रसाद मेहता का धन्यवाद भी किया । 

मौके पर विशेषरूप से डॉ.देवेंद्र सिंह देव, समाजसेवी सुंदर राम, अर्जुन रजक सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।