सरकारी भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य पर प्रशासन ने लगाई रोक,जेसीबी को भी किया जब्त
हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर अपर समाहर्ता विद्या भूषण कुमार ने खास महाल जमीन पर अवैधकर्ताओ के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य पर सख्ती से रोक लगाते हुए लिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कारवाई की गईं एवं मौके पर निर्माण कार्य के प्रयोग में लाए गए जेसीबी को भी जब्त किया गया।
गौरतलब है की मौजा कैन्टोनमेन्ट, थाना नं0-157, भवन पट्टा, होल्डिंग सं0-209, प्लॉट सं0-737, 738, 739, 740, 741, 745, 746, 747, 748, 749, 750, 751, 752, 753, 754, 755, 756, 758, 760 एवं 765 कुल रकवा-17.57 एकड़ भूमि खास महाल लीज की पुनर्ग्रहित भूमि है, जो प्रिंसिपल संत कोलम्बस कोलेजिएट स्कूल के नाम से दिनांक- 31.03.1978 तक नवीकृत था।
उक्त भूमि को उपायुक्त, हजारीबाग के आदेश ज्ञापांक-1650 दिनांक 30.12.1995 के द्वारा पुनर्ग्रहित कर लिया गया है।
राजस्व उप निरीक्षक, खास महाल प्रकोष्ठ, हजारीबाग द्वारा यह जानकारी दी गई की होल्डिंग सं0-209 प्लॉट सं0-758 एवं 760 कुल रकवा-1.76 एकड़ भूमि पर मो० जमाल पिता-अब्दुल रहमान एवं मो० जमाल इकबाल पिता-अब्दुल रहमान के द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है।
प्राप्त सूचना के आधार पर खास महाल लीज की पुनर्ग्रहित भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य को आवश्यक जाँचोपरांत विधि के अनुरूप नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए अविलम्ब रोक लगाई गईं एवं संबंधितों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Nov 22 2023, 18:20