Hazaribagh

Nov 22 2023, 13:33

लगातार 19 सालों से वेल्स क्रिकेट मैदान में आयोजित हो रहा है लक्ष्मी देवी जायसवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट*

*

हजारीबाग: जिला क्रिकेट संघ (एचडीसीए) द्वारा आयोजित और हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल द्वारा प्रायोजित लक्ष्मी देवी जायसवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023- 24 का विधिवत् उद्घाटन बुधवार को हजारीबाग के वेल्स क्रिकेट मैदान में हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और टॉस करके टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

 इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने खिलाड़ियों के साथ मैदान में बल्ले पर भी हाथ आजमाया। विधायक मनीष जायसवाल ने ग्राउंड और ग्राउंड में निर्माणाधीन आधारभूत संरचना का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हमारे परिवार द्वारा प्रायोजित एचडीसीए द्वारा आयोजित लक्ष्मी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पीछले 19 सालों का लगातर आयोजित हो रहा है। सिर्फ़ कोरोना काल के दो वर्षों को छोड़कर पिछले 19 सालो से यह टूर्नामेंट इंटर स्कूल के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराता रहा है।

 विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग में खिलाड़ियों को हरसंभव साधन- संसाधन उपलब्ध कराने हेतु लगातर प्रयासरत हूं। उन्होंने बताया की उक्त टूर्नामेंट में जिले के कुल 15 टीमों ने भाग लिया है। उद्घाटन मैच नेशनल पब्लिक स्कूल बनाम जैक एंड जिल स्कूल की टीम के बीच खेला गया। 

मौके पर विशेषरूप से विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जय सिंह कश्यप, विकास चौधरी, आशीष चौधरी, सुमन कुमार लाल, विमलेश दुबे, प्रदीप सिंह, राहुल जैन, मनोहर सिंह, रंजीत कुमार, रितेश सिन्हा, जेपी जैन, सुबोध कुमार आकाश, अभिनव अग्रवाल, प्रभात कुमार, शुभेंदु गुहा, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Hazaribagh

Nov 19 2023, 00:10

वायु सेना के जवान योगेश कुमार का शव पहुंचा हजारीबाग,तिरंगे से लहराता रहा अस्पताल, खूब गूंजा योगेश अमर रहें के नारे


हज़ारीबाग: बीते दिनों सदर प्रखण्ड के मेरु निवासी योगेश कुमार (उम्र 23 साल) जो भारतीय वायु सेना के जवान थे उनका आकस्मिक निधन हो गया था। योगेश के पिता का नाम रामजीत महतो है। 

योगेश गुजरात के भुज में पदस्थापित थे। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को हजारीबाग आने के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनके गांव और देश प्रेमी युवाओं की भीड़ जुट गई। यहां से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा मुक्ति सेवा संस्थान को भेंट किए गए शव वाहन से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास मेरू के लिए प्रस्थान किया गया । 

इस क्रम में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अस्पताल पहुंचकर अस्पताल परिसर में ही योगेश को अंतिम विदाई दी। यहां से तिरंगे लहराते हुए और योगेश अमर रहें के नारे के साथ रैली के शक्ल में देश प्रेमीगण उनके घर तक के लिए लेकर निकले ।

Hazaribagh

Nov 18 2023, 19:29

सरकारी भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य पर प्रशासन ने लगाई रोक,जेसीबी को भी किया जब्त

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर अपर समाहर्ता विद्या भूषण कुमार ने खास महाल जमीन पर अवैधकर्ताओ के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य पर सख्ती से रोक लगाते हुए लिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कारवाई की गईं एवं मौके पर निर्माण कार्य के प्रयोग में लाए गए जेसीबी को भी जब्त किया गया।

गौरतलब है की मौजा कैन्टोनमेन्ट, थाना नं0-157, भवन पट्टा, होल्डिंग सं0-209, प्लॉट सं0-737, 738, 739, 740, 741, 745, 746, 747, 748, 749, 750, 751, 752, 753, 754, 755, 756, 758, 760 एवं 765 कुल रकवा-17.57 एकड़ भूमि खास महाल लीज की पुनर्ग्रहित भूमि है, जो प्रिंसिपल संत कोलम्बस कोलेजिएट स्कूल के नाम से दिनांक- 31.03.1978 तक नवीकृत था। 

उक्त भूमि को उपायुक्त, हजारीबाग के आदेश ज्ञापांक-1650 दिनांक 30.12.1995 के द्वारा पुनर्ग्रहित कर लिया गया है।

राजस्व उप निरीक्षक, खास महाल प्रकोष्ठ, हजारीबाग द्वारा यह जानकारी दी गई की होल्डिंग सं0-209 प्लॉट सं0-758 एवं 760 कुल रकवा-1.76 एकड़ भूमि पर मो० जमाल पिता-अब्दुल रहमान एवं मो० जमाल इकबाल पिता-अब्दुल रहमान के द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है।

प्राप्त सूचना के आधार पर खास महाल लीज की पुनर्ग्रहित भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य को आवश्यक जाँचोपरांत विधि के अनुरूप नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए अविलम्ब रोक लगाई गईं एवं संबंधितों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Hazaribagh

Nov 18 2023, 19:24

अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने केरेडारी प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण।


हज़ारीबाग: महापर्व छठ की तैयारियां जोरों से छठव्रतियों और श्रद्धालुओं द्वारा किया जा रहा है। केरेडारी प्रखंड के केरेडारी और हेवई स्थित तालाब सहित अन्य छठ घाटों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। 

इस दौरान आयोजकों से अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल और थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा ने तालाब की गहराई के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, महिलाओं और बच्चों को तालाब की गहराई से दुर रहने हेतु ऐहतियातन बेरिकेडिंग करने, वालेंटियर को चिन्हित कर घाटों पर रखने और साफ सफाई करने के निर्देश दिए।

Hazaribagh

Nov 16 2023, 18:58

हज़ारीबाग: समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

हज़ारीबाग: ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में मनरेगा योजना, रूर्बन मिशन, 15वें वित्त, जेएसएलपीएस के माध्यम से संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।

मनरेगा योजना के समीक्षा के क्रम में योजनाओं को गति देने के लिए उपायुक्त ने पंचायत के प्रति गांव में पांच-पांच जनहित की योजना अनिवार्य रूप से संचालित करने एवं गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। ताकि स्थानीय रोजगार सृजनता के साथ-साथ जनहित की योजनाएं धरातल पर उतर सके।

वहीं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी बिरसा सिंचाई कूप योजना के लक्ष्य के विरूद्ध 96 प्रतिशत सूचीबद्ध लाभूकों को शिविर के दौरान स्वीकृति पत्र प्रदान करने की तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही शेष लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवेदन सृजित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में पोटो हो खेल मैदान योजना के संबंध में बताया गया कि 847 लक्ष्य के विरूद्ध 51 प्रतिशत मैदान चिन्हित कर कार्य संचालित कर दिया गया है। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए पूर्व में निर्देशित स्कूलों के खेल मैदान को योजना के तहत शामिल करते हुए खेल मैदान बनाने का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

वहीं अबुआ आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि पीएम आवास योजना से वंचित योग्य लाभूकों को योजना के तहत पक्का मकान देने के लिए शिविर के दौरान आवेदन प्राप्त करने, आवेदनों के त्वरित निष्पादन कर पोर्टल पर इंट्री करने का निर्देश दिया ताकि जनवरी में योजना की स्वीकृति कर मकान निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके।

बैठक में आंगनबाड़ी निर्माण, डोभा, एरिया मॉनिटरिंग एप्प के माध्यम से संचालित योजनाओं की इंट्री करने, बाब साहेब अम्बेडकर आवास योजना के लक्ष्य को ससमय हासिल करने, रूर्बन मिशन योजनाओं को पूरा करने के लिए लाभूकों को मोटिवेट करने, जेएसएलपीएस की योजनाओं को कन्वर्जन्स के माध्यम से पूरा करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

बैठक में उपायुक्त सहित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Hazaribagh

Nov 15 2023, 17:56

प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन के 16 लाभुक एवं 2.64 करोड़ के लागत से बने घटक चार के 73 आवास का गृह प्रवेश करवाया गया


हजारीबाग: झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज नगर आयुक्त एवं सहायक नगर आयुक्त की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन के 16 लाभुक एवं 2.64 करोड़ के लागत से बने घटक चार के 73 आवास का गृह प्रवेश करवाया गया।

इन सभी का सामुहिक गृह प्रवेश का आयोजन किया गया जिसमें सभी लाभुकों को चाभी तथा गृह प्रवेश प्रमाण पत्र नगर आयुक्त तथा सहायक नगर आयुक्त द्वारा वितरित किया गया।

समारोह में सहायक नगर आयुक्त बिपिन कुमार, अनिल पाण्डे, कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह,सी एल टी सी अभिषेक सिंह, प्रधान सहायक निरंजन सिंह,सहायक विनय कुमार, प्रियरंजन, मनोज तथा अन्य पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

    

इसके अतिरिक्त माननिय मंत्री बादल ,डीसी महोदया, एस पी महोदय, डी डी सी महोदया, नगर आयुक्त तथा सहायक नगर आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न छठ घाटो का निरक्षण किया गया तथा भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया गया।

Hazaribagh

Nov 15 2023, 17:52

झारखंड स्थापना दिवस पर बटेश्वर प्रसाद मेहता ने रंजन चौधरी को किया सम्मानित


हजारीबाग: झारखंड के 50 क्रांतिकारी नामक पुस्तक किया भेंट, कहा बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं रंजन चौधरी

जनजातीय गौरव दिवस और झारखंड स्थापना दिवस सह जल, जंगल और जमीन के रक्षक, उलगुलान विद्रोह के नायक, सिंग-मूंगा आराधना के उपदेशक अमर शहीद धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को हमेशा समाजहित और जनहित के लिए उत्कृष्ट आलेख लिखने के लिए सम्मानित किया। बटेश्वर प्रसाद मेहता ने रंजन चौधरी को यह सम्मान हजारीबाग परिसदन सभागार में नई दिल्ली के प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित संजय कृष्ण द्वारा लिखित पुस्तक झारखंड के 50 क्रांतिकारी भेंट कर किया। इस पुस्तक में झारखंड के उन 50 क्रांतिकारियों की गौरव गाथा है जिसे हर झारखंडियों को जानना चाहिए। इसमें धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा से लेकर हजारीबाग और आसपास के जिले से संबंधित जयमंगल पांडेय, नादिर अली, बाबू रामनारायण सिंह, सरस्वती देवी, पूर्व सीएम के.बी.सहाय और इचाक प्रखंड के चंदा ग्राम निवासी रामेश्वर महतो सहित झारखंड के विभिन्न जिले के कुल 50 ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा और उनका परिचय शामिल है जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अपनी जान हथेली पर रखकर संपूर्ण झारखंड को गौरवान्वित किया था ।

मौके पर भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने बताया की रंजन चौधरी एक जिंदादिल युवा हैं और समाजहित के साथ जनहित के लिए हमेशा तत्पर और सक्रिय रहते हैं। झारखंड स्थापना दिवस पर इनके द्वारा लिखा गया आलेख अघोर निराशा के अखंड में डूबे झारखंडियों की नज़रें अब केंद्र सरकार पर है टिकी...झारखंड के परिपेक्ष्य में बेहद सटीक है। उन्होंने यह भी कहा की रंजन चौधरी की मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदना भी कबीलेतारिफ है। इधर रंजन चौधरी ने बताया की माटी से जुड़े जननेता बटेश्वर प्रसाद मेहता जैसे अभिभावकों से झारखंड के 50 क्रांतिकारियों के बारे में भेंट किए गए पुस्तक से जान पाना हमारे लिए सौभाग्य और गौरव की बात है। उन्होंने इस सम्मान के लिए बटेश्वर प्रसाद मेहता का धन्यवाद भी किया । 

मौके पर विशेषरूप से डॉ.देवेंद्र सिंह देव, समाजसेवी सुंदर राम, अर्जुन रजक सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।

Hazaribagh

Nov 15 2023, 17:51

कटकमसांडी के आराभूसाई पंचायत के ग्राम बारिकोला झोंझी स्थित भेलवारी टोला में आयोजित हुआ भव्य जतरा मेला

हजारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड के आराभूसाई पंचायत के ग्राम बारिकोला झोंझी स्थित भेलवारी टोला अखाड़ा में बुधवार को स्थानीय वनवासी कल्याण केन्द्र सरना समिति आदिवासी कुटुम्ब जतरा मेला का भव्य आयोजन हर साल की भांति इस साल भी पारंपरिक तरीके से किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह और विशिष्ठ अतिथि के रूप में वनवासी कल्याण केन्द्र से जुडे़ चंद्रेश्वर मुंडा, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और पाहन रामलखन मुंडा के अगुवाई में पारंपरिक विधि- विधान से सरना अखड़ा में पूजा-अर्चना करके और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण कर नमन करके जतरा मेला की शुरुआत कराया।

मेला में समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित का अन्य अतिथियों के यहां पहुंचने पर स्थानीय समिति के लोगों ने अनोखे अंदाज में पारंपरिक वाद्ययंत्र और वेशभूषा से लिप्त होकर पारंपरिक आदिवासी रीति- रिवाज से नृत्य- संगीत के जरिए अनोखे अंदाज में भव्य स्वागत किया ।

तत्पश्चात जतरा स्थल पर मुख्य कलाकार के रूप में पहुंचे कटकमसंडी प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्र से पहुंचे कई नृत्य टीम के साथ रंगारंग सांस्कृतिक झूमर नृत्य कर उपस्थित लोगों को नाचने और झूमने को मजबूर कर दिया। नृत्य टीमों की मनोरम प्रस्तुति को देख श्रद्धानंद सिंह खुद को रोक नहीं सके और उनके बीच पहुंचकर भी झूम उठे और ढोल, नगाड़े और मांदर की गड़गड़ाहट के बीच अपने पैरों को खुद थिरकने का मौका दिया। श्रद्धानन्द सिंह ने जमकर मांदर पर थाप लगाया और खुद झूमे ।

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने 

संबोधित करते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन से जुड़ा आदिवासी समुदाय का अपना एक अलग पारंपरिक रीति-रिवाज है। आपकी संस्कृति ही आपकी पहचान है। खेती- बारी के कार्यों से निपटने के बाद मन को सुकून और शरीर का थकान दूर करने हेतु उल्लास और उमंग के साथ जतरा मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जतरा मेला जहाँ मनोरंजन का साधन है वहीं अपनी पारंपरिक संस्कृति को जीवंत रखने का एक वृहत माध्यम है। 

श्रद्धानंद सिंह ने यह भी कहा कि आज हम अपनी संस्कृति को भुलाकर पाश्चात्य संस्कृति को तेज़ी से अपना रहे हैं। लेकिन हमारी संस्कृति हमारी विरासत है हमारी पहचान है इससे कभी भी दूर नहीं जाना चाहिए। जतरा मेला के माध्यम से नाच- गान के साथ अपनी एकता- अखंडता को बरकरार रखते हुए मनोरंजन करते थे। लेकिन धीरे-धीरे या परंपरा टूटने लगी है। विशेषकर युवा पीढ़ी पश्चात संस्कृति की ओर अधिक हावी हो रहा है। 

उन्होंने कहा की अपनी पहचान को मिटाकर हम कभी भी काबिल नहीं हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा की हजारीबाग गौसाला परिसर में जनजातीय बच्चों के हितों के लिए विशेष बोर्डिंग स्कूल का निर्माण किया जा रहा है जहां भारतीय प्राचीन संस्कृति के साथ गुरुकुल पद्धति की शिक्षा प्रदान की जायेगी ।

 चन्द्रेश्वर मुंडा ने आदिवासी प्राचीन संस्कृति और जतरा मेला के इतिहास को विस्तार से रखा। कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने बताया की आदिवासी संस्कृति और सभ्यता झारखंड का धरोहर है और इसे अच्छुन्न रखने के लिए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल

कृतसंकल्पित हैं। 

उन्होंने बताया की भेलवारी का यह सरना अखड़ा स्थल जीर्ण शीर्ण अवस्था में था लेकिन ग्रामीणों के आग्रह पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के सहयोग से इसका समतलीकरण कराया गया । उक्त जतरा मेले में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले में ठेले, खोमचे और मिठाई की अनेकों दुकानें सजी थी। मेला मैदान में स्थानीय लोग अलग - अलग अंदाज में नृत्य करते देखें गए ।

Hazaribagh

Nov 14 2023, 18:32

आशु प्रिया ने बढ़ाया हजारीबाग का मान, माधुरी दीक्षित के हाथों मिला बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट आफ झारखंड का इंडो ग्लोबल बिजनेस अवार्ड


हजारीबाग में फेमस बी ब्राउन ब्यूटी सालोन की संचालिका आशु प्रिया को सौंदर्य प्रसाधन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए बीते सप्ताह जयपुर में आयोजित इंडो ग्लोबल बिजनेस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत इन्हें बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ झारखंड का खिताब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के हाथों प्राप्त हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन जयपुर की प्रोडक्शन कंपनी लक्जरी डेस्टिनेशन के द्वारा आयोजित की गई थी जहां उनके साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। 

स्थानीय ओकनी मुहल्ले की रहने वाली आशु प्रिया ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने दादा राम प्रसाद को देते हुए उन्होंने बतलाया कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपने दादाजी के लगातार प्रोत्साहन से हूं अपने मेकअप गुरु अनुराग आर्य वर्धन को भी इन्होंने अपना सफलता का श्रेय दिया है जिनसे मुंबई में रह कर इन्होंने मेकअप की बारीकियां को सीखा।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से प्रभावित होकर एक साल पूर्व उन्होंने जैन पैट्रोल पंप के समीप बी ब्राउन ब्यूटी सालोन की स्थापना कि जहां मेकअप के साथ-साथ महिलाओं को मेकअप का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ आत्मनिर्भर बना रही हैं। स्थानीय इंदिरा गांधी विद्यालय से दसवीं की पढ़ाई प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद इंटर साइंस कॉलेज से 12वीं एवं आनंद कॉलेज से अर्थशास्त्र प्रतिष्ठा में स्नातक की डिग्री ली । 

इसके। पूर्व भी उनके बेहतरीन कार्यों के लिए इन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री एवं ब्राजील की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मिशेल पाल्मा के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

इसकी सफलता पर हजारीबाग के तमाम प्रबुधजनों ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की है।

Hazaribagh

Nov 14 2023, 18:27

17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता के लिए हजारीबाग के बालक एवं बालिका टीम बोकारो रवाना


हजारीबाग जिला खो खो संघ के अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव आलोक कुमार, उपाध्यक्ष रोहित सिंह, मनोज कुमार तकनीकी निदेशक समीर अंबास्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने झंडा दिखाकर टीम को बोकारो रवाना किया जहां दिनांक 15 से 17 नवंबर 2023 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

 उक्त अवसर पर जिला खो - खो संघ के अध्यक्ष करण जायसवाल ने खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान करते हुए अपने संबोधन में उनका मनोबल बढ़ाने हेतु कहा कि आप सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दें और अपने खेल से हजारीबाग का नाम रोशन करें ।

सचिव आलोक कुमार ने अपनी शुभकामना संदेश में बच्चों की हौसला अफजाई की और उन्हें बेहतर से बेहतर खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया।