सरायकेला :रागिब हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी के लिए बस्ती वासियों ने निकाला कैंडल मार्च।
18 दिनों बाद फिर कपाली ओपी का किया घेराव, पुलिस पर लगाये आरोपियों को बचाने का आरोप
सरायकेला :- जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में विगत दिनों हुए रागिब आलम हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर घटना के 18 वें दिन बस्तीवासियों ने कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च मृतक रागिब आलम के घर से निकलकर अलबेला गार्डन होते हुए कपाली ओपी तक पहुंचा. इस दौरान लोगों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर कपाली ओपी पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. आपको बता दें कि रागिब आलम की 18 दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस मामले में कपाली पुलिस ने दो आरोपी ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 5 निवासी मोहम्मद वसीम उर्फ चना वसीम और गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी अरमान को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया है, जबकि पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी जीशान ने जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया था कि करीम सिटी कॉलेज में पटाखा फोड़ने के दौरान कपाली के युवकों के साथ विवाद हो गया था. घटना वाले दिन वे लोग उस युवक के साथ मारपीट करने के लिए गए थे.
इसी बीच रागिब बीच बचाव करने पहुंच गया. विवाद बढ़ता देख जीशान ने हथियार निकाले और गोली चला दी. गोली रागिब को लगी. जिससे वह घायल हो गया. बाद में रागिब की अस्पताल में मौत हो गई थी.
Nov 22 2023, 10:57