lucknow

Nov 21 2023, 16:01

चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा, बच्चे समेत पांच की मौत, दस से ज्यादा घायल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भीषण हादसा हो गया। यहां के राष्ट्रीय राजमार्ग के बगरेही गांव के पास जनरथ और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बच्चे समेत पांच की मौत हो गई है, जबकि 10 घायल हुए हैं। हादसे के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया। हर तरफ चीख पुकार मच गयी। खेतों में काम कर रहे अथवा सड़क पर जा रहे लोग भाग कर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं जानकारी मिलते ही डीएम, एसपी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया।

पुलिस की माने तो जनरथ बस चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग बगरेही के पास पहुंची तो जनरथ और बोलेरों में टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही बच्चे समेत पांच की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीन एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, तीन को प्रयागराज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतक मध्यप्रदेश निवासी है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, बोलरो चित्रकूट की ओर लौट रही थी। घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है कि बोलेरो अचानक गलत साइड आ गई, जिससे भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

lucknow

Nov 21 2023, 16:00

मुविवि की कुलपति ने शिक्षार्थियों के हित में लिया बड़ा फैसला ,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 25 नवम्बर तक प्रवेश का अंतिम मौका

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के स्नातकोत्तर तथा स्नातक कार्यक्रमों में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 20 अक्टूबर तक प्रवेश से वंचित रह गए अध्ययनरत शिक्षार्थियों को कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने 22 से 25 नवम्बर तक प्रवेश का अंतिम मौका प्रदान किया है। विश्वविद्यालय के इस निर्णय पर महीने भर से इंतजार कर रहे शिक्षार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर तिथि बढ़ाने की सूचना फ्लैश होते ही शिक्षार्थियों ने सोशल मीडिया पर जानकारी पूरे प्रदेश में पहुंचा दिया। इसके बाद तिथि बढ़ाए जाने की पुष्टि के लिए विश्वविद्यालय के प्रवेश अनुभाग में सीयूजी के नंबर घनघनाने लगे।प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जय प्रकाश यादव ने बताया कि 25 नवम्बर के बाद तिथि का विस्तारण संभव नहीं होगा।

उन्होंने सभी क्षेत्रीय केंद्र समन्वयकों, अध्ययन केंद्र समन्वयकों एवं प्रदेशभर के अध्ययन केन्द्रों में अध्ययनरत शिक्षार्थियों से अपील की है कि जिन शिक्षार्थियों ने अभी तक किसी कारणवश प्रवेश नहीं लिया है वह इन चार दिनों में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें। छात्रों को 25 नवम्बर तक प्रवेश का अंतिम मौका देने पर विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी, क्षेत्रीय केन्द्र समन्वयकों एवं अध्ययन केन्द्र समन्वयकों ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि उनके लिए छात्रहित सर्वप्रथम है। छात्रों की उचित मांगों पर विचार करते हुए उच्च स्तरीय समिति ने यह फैसला लिया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

lucknow

Nov 21 2023, 15:41

बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान

लखनऊ । आज पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था व अपराधियों पर निगरानी के दृष्टिगत जनपद के थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र की विभिन्न बैंक शाखाओं, एटीएम एवं ग्राहक सेवा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर बैंकों के अंदर-बाहर व आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई ।

बैंक प्रबंधक से सीसीटीवी कैमरा, सायरन व सुरक्षागार्ड आदि के बारे में जानकारी ली गयी । बैंक ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिये गये ।

lucknow

Nov 21 2023, 15:24

एडिशनल एसपी के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, घटना स्थल पर पहुंचे डीजीपी

लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में सड़क हादसे में एडिशनल एसपी के इकलौते बेटे की मौत हो गई। एडिशनल एसपी का बेटा स्केटिंग अभ्यास करके वापस आ रहा था कि जनेश्वर पार्क के पास किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे लेकर परिजन अस्पताल भागे, जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एडिशनल एसपी के बेटे के मौत की सूचना पर उनके घर डीजीपी विजय कुमार, स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, डीजी ट्रेनिंग रेणुका मिश्रा, पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर, नवीन अरोड़ा समेत कई अफसर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

ईओडब्ल्यू में तैनात श्वेता श्रीवास्तव लंबे समय तक कमिश्नरेट में तैनात रही हैं। उनका दस साल का बेटा नामिश सुबह जनरेश्वर मिश्रा पार्क में स्केटिंग कोर्ट पर प्रैक्टिस करने आया था। साथ में उनकी मां श्वेता श्रीवास्तव भी मौजूद थी। मंगलवार की सुबह जी-20 रोड पर कोच के साथ स्केटिंग प्रैक्टिस करने के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने नामिश को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक फरार हो गया। हादसे के बाद नामिश उछलकर 15 फीट दूर जा गिरा। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नाक और मुंह से ब्लीडिंग होने लगी। हादसे के बाद श्वेता श्रीवास्तव ने अपनी कार मंगवाकर आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागी । अस्पताल में चिकित्सक ने देखते ही नामिश को मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल से फॉरेसिंग टीम ने पहुंचकर ब्लड के सैंपल लिए। एसपी श्वेता श्रीवास्तव इंदिरानगर में रहती है।

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े पांच बजे थाना गोमतीनगर विस्तार को सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को जब जी 20 रोड पर स्केटिंग कर रहा था। इस दौरान पीछे से आये अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पीड़ित परिवार से प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश में हमारी पांच टीमें लगी है। शीघ्र ही घटना के लिए जो जिम्मेदार हैं उनकी पहचान करके गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

lucknow

Nov 20 2023, 19:43

*गोपेश्वर गौशाला पहुंचे अपर निदेशक ने तय की गोपाष्टमी की रूपरेखा*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोपाष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाए जाने के सरकारी आदेश को अमल में लाये जाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है।

प्रदेश सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देश के क्रम में सोमवार को पशुपालन विभाग के अपर निदेशक गोपेश्वर गौशाला पहुंचकर सर्वप्रथम उन्होंने गौपूजन किया। जिसके बाद गोपाष्टमी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।

गोपेश्वर गौशाला पहुंचे अपर निदेशक ग्रेड(2) विजय कुमार सिंह ने गौशाला में पल रही गौवंशो का निरीक्षण किया और भाव पूर्वक गौसेवा के लिए गौशाला परिवार की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने विधि विधान पूर्वक गौपूजन करते हुए गौवंशों को गुड़, चना आदि खिलाकर उनके स्वास्थ जांच हेतु डाक्टर नीरज गुप्ता को निर्देशित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों पशुपालक और ग्रामीणों को पशुधन बीमा सहभागिता योजना और सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के संबंध में भी उन्होंने विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए गौसेवा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर उपस्थित पॉलीटैक्निक पशुचिकित्सा केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर रामसागर मिश्र ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आगामी दिनों में आने वाले गोपाष्टमी पर्व को सभी ग्रामीण भव्य रूप मनाये। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार सिंह,पशुधन प्रसार अधिकारी योगेंद्र कुमार तथा गोपेश्वर गौशाला प्रबन्धक उमाकांत गुप्ता सहित सैकड़ोंv पशुपालक उपस्थित रहे।

lucknow

Nov 20 2023, 19:39

*गोपेश्वर गौशाला पहुंचे अपर निदेशक ने तय की गोपाष्टमी की रूपरेखा*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोपाष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाए जाने के सरकारी आदेश को अमल में लाये जाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है।

प्रदेश सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देश के क्रम में सोमवार को पशुपालन विभाग के अपर निदेशक गोपेश्वर गौशाला पहुंचकर सर्वप्रथम उन्होंने गौपूजन किया। जिसके बाद गोपाष्टमी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।

गोपेश्वर गौशाला पहुंचे अपर निदेशक ग्रेड(2) विजय कुमार सिंह ने गौशाला में पल रही गौवंशो का निरीक्षण किया और भाव पूर्वक गौसेवा के लिए गौशाला परिवार की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने विधि विधान पूर्वक गौपूजन करते हुए गौवंशों को गुड़, चना आदि खिलाकर उनके स्वास्थ जांच हेतु डाक्टर नीरज गुप्ता को निर्देशित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों पशुपालक और ग्रामीणों को पशुधन बीमा सहभागिता योजना और सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के संबंध में भी उन्होंने विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए गौसेवा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर उपस्थित पॉलीटैक्निक पशुचिकित्सा केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर रामसागर मिश्र ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आगामी दिनों में आने वाले गोपाष्टमी पर्व को सभी ग्रामीण भव्य रूप मनाये। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार सिंह,पशुधन प्रसार अधिकारी योगेंद्र कुमार तथा गोपेश्वर गौशाला प्रबन्धक उमाकांत गुप्ता सहित सैकड़ोंv पशुपालक उपस्थित रहे।

lucknow

Nov 20 2023, 19:38

*जालसाजो ने धोखाधड़ी कर इकत्तीस हजार से अधिक निकाले , मुकदमा*

लखनऊ।थाना बिजनौर के पुराना गुडौरा निवासी निखिल श्रीवास्तव के मुताबिक बीती तेईस सितंबर को अपनी वाशिंग मशीन की रिपेयरिंग के लिय गूगल की सहायता से फ्लिप कार्ड का हेल्प नंबर खोज रहा था। तभी इसी बीच एक मोबाइल नंबर मिला ।जिसके जरिए राहुल नाम के व्यक्ति से बात हुई।

जिसने हमे अपना दूसरा नंबर दिया और इस नंबर को डायल करो। जिस पर उस व्यक्ति ने मुझे एनिडेक्स नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा। जिस पर हमने डायल किया।इसके बाद हमसे दो रुपए ट्रांजेक्शन करने को कहा।जिसे हमने अपना खाता संख्या आईसीआईसी बैंक शाखा आलमबाग से कर दिया।

इसके बाद मेरे खाते से पंद्रह हजार ऑटोमेटिक कट गए और इसी खाते के क्रेडिट कार्ड से 27,799 और कट गए। अनरूक बैंक कोटक महिंद्रा से भी पैंतीस सौ कट गए। जैसे ही जानकारी हुई वैसे ही साइबर क्राइम में ऑन लाइन एवम स्वयं जाकर शिकायत दर्ज करवाई।

इसके अलावा साइबर क्राइम को अपने थाने पर भी मुकदमा दर्ज कराया।पीड़ित निखिल ने थाने पर शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करा कर विधिक कार्य वाई किए जाने की मांग की ।

lucknow

Nov 20 2023, 19:38

*पीड़िता ने पति पर दूसरी लड़की से शादी करने का आरोप लगा कर दर्ज कराया मुकदमा*


लखनऊ। सरोजनीनगर के गौरी पुलिया , विष्णु नगर कालोनी नई बस्ती निवासी शुभम सिंह पत्नी रीतू सिंह सरोजनीनगर थाने पर तहरीर देकर पुलिस को बताया की मेरा विवाह शुभम सिंह पुत्र जितेंद्र पाल सिंह के साथ ढाई वर्ष पहले हुआ था और एक बेटा है ।

बीते नौ महीने से पीड़िता रीतू सिंह को सास, ससुर और ननद काफी दिनो से दहेज किए प्रताड़ित करते है। रीतू सिंह का आरोप है की मेरे पति शुभम सिंह दूसरी लड़की से विवाह कर लिया है। इससे पीड़िता काफी परेशान है। रीतू सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

lucknow

Nov 20 2023, 19:37

*दुनिया ने युद्ध और भारत ने विश्व को बुद्ध दियाः जयवीर सिंह*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध के शांति, अहिंसा, करूणा एवं दया के कालजयी संदेश युगांे-युगों तक मानव समुदाय को प्रेरणा देते रहेंगे। भगवान बुद्ध ने मानव कल्याण एवं विश्व शांति के लिए जो मार्ग दिखाये उस पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्व ने जहॉ एक ओर युद्ध दिया वहीं भारत ने पूरी दुनिया के लिए बुद्ध दिया। उनके शांति के संदेश आज के दौर में और भी प्रासंगिक हैं।

पर्यटन मंत्री आज लखनऊ के आलमबाग स्थित बौद्ध बिहार शांति उपवन वीआईपी रोड पर बुद्धिष्ट कानक्लेव को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में बुद्धिष्ट श्रद्धालुओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तीर्थ स्थल मौजूद हैं। जहॉ विश्व के कोने-कोने से बौद्ध अनुयायी भारी संख्या में दर्शन करने आते हैं। उन्होंने कहा कि बौद्ध परिपथ के अंतर्गत आने वाले तीर्थ स्थलों का कायाकल्प किया जा रहा है।

श्री सिंह ने कहा कि उप्र में कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बुनियादी सुविधायें सुलभ कराई जा रही हैं।

उन्होंने लाइट आफ बुद्ध धर्म फाउन्डेशन इण्टरनेशनल द्वारा बौद्ध परिपथ पर 10 दिवसीय बुद्धिष्ट कानक्लेव के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इसके साथ ही इस कानक्लेव में देश-विदेश से आये हुए बौद्ध अनुयायियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

मंत्री ने इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष स्व भंते शांति मित्र के चित्र पर मल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

इस अवसर पर सम्पूर्ण धम्मपद का अखण्ड पाठ किया गया। इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व एशिया के बौद्ध देशों-कम्बोडिया, थाईलैण्ड, लाओस, पीडीआर, श्रीलंका, वियतनाम, म्यानमार, जापान, मलेशिया के बौद्ध भिक्षु के अलावा यूरोपी देश अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील के श्रद्धालु भी भाग ले रहे हैं। बौद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम मुम्बई एवं नागपुर से आये कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को बुद्ध धर्म फाउण्डेेशन इण्टरनेशनल की कार्यकारी निदेशक डा वांगमो डिक्सी व ब्रिटेन से आये डा रिचर्ड डिक्सी ने भी सम्बोधित किया। पर्यटन महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव श्री मुकेश मेश्राम ने भी बौद्ध दर्शन एवं प्रदेश में बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और आयोजकों को बधाई दी।इस अवसर पर भारी संख्या में बौद्ध अनुयायी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।

lucknow

Nov 20 2023, 08:54

*शिक्षार्थियों की क्षमता का विकास करना विश्वविद्यालय का उद्देश्य: प्रोफेसर सीमा सिंह*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य परस्पर समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए गए । इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कुलपति प्रोफेसर शिशिर कुमार पांडेय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक दूसरे को सहयोग देने के लिए परस्पर सहमति पत्र एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षार्थियों को विशिष्ट शिक्षा के क्षेत्र में जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय की विशिष्टताओं का लाभ मिलेगा। जो उनके कैरियर संवर्धन में काफी लाभदायक सिद्ध होगा। 

मुक्त विश्वविद्यालय ने रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय से किया एमओयू

उन्होंने कहा कि शिक्षार्थियों की क्षमता का विकास करना विश्वविद्यालय का उद्देश्य है। उन्होंने कुलपति प्रोफेसर पांडेय के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निरंतर मार्गदर्शन में मुक्त विश्वविद्यालय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ ही महत्वपूर्ण शैक्षिक संस्थानों के साथ एमओयू साइन करके उनकी विशेषताओं से शिक्षार्थियों को लाभान्वित करने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट के साथ एमओयू प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

इस अवसर पर प्रारंभ में सेवायोजन एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी डीपी सिंह ने मुक्त विश्वविद्यालय के कौशल विकास केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कुलपति प्रोफेसर शिशिर कुमार पांडेय को अवगत कराया। कुलपति के विशेष कार्याधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश होने से पूरे प्रदेश के छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा सुलभ कराने के लिए विश्वविद्यालय निरंतर प्रयासरत है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।