एसडीआरएफ मुख्यालय में प्रशिक्षण लेने आए स्वयं सेवक की अचानक खराब हुई तबियत, चिकित्सा के दौरान मौत

लखनऊ। बिजनौर के नूर नगर भदरसा स्थित एसडीआरएफ मुख्यालय में शनिवार की शाम प्रशिक्षण के लिए आए एक स्वयंसेवक की अचानक तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने पर स्वयं सेवक को आनन -फानन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां पर चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई।

जनपद फतेहपुर निवासी स्वयंसेवक राजकरण (35) शनिवार को अपने साथियों के साथ बिजनौर के नूर नगर भदरसा स्थित राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय में आपदा प्रशिक्षण लेने के लिए आया हुआ था। देर रात करीब 11 बजे अचानक सिर में दर्द होने लगा और धीरे धीरे तबियत बिगड़ने लगी।

अत्यधिक तबीयत बिगड़ते देख एसडीआरएफ अधिकारियों ने आनन-फानन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां पर चिकित्सा के दौरान राजकरण की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए होंगे फिर से आवेदन

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस लखनऊ व‌ सेटेलाइट कैंपस, अमेठी में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त रहीं सींटों पर प्रवेश के लिए एक बार फिर से आवेदन शुरू होंगे।

सीयूईटी व गैर सीयूईटी आवेदकों के लिए समर्थ पोर्टल को 20 - 24 नवंबर तक को फिर से रजिस्ट्रेशन के लिए खोला जायेगा।

जिन‌ विद्यार्थियों ने सीयूईटी की परीक्षा दी थी, लेकिन किसी कारणवश प्रवेश पाने में असमर्थ रहे। उनके लिए दोबारा अपनी सुविधा अनुसार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का यह सुनहरा अवसर है। इसके अतिरिक्त गैर सीयूईटी आवेदकों को‌ योग्यता परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।

सामान्य, ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के आवेदकों के लिए पंजीकरण शुल्क 200 रूपये व अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदकों के लिए पंजीकरण शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा सकते हैं।

पाठ्यक्रम व रिक्त सीटों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट द्वारा प्राप्त की जा सकती है।

देश व धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा बजरंग दल:-नीरज दौनेरिया

लखनऊ। बजरंग दल अवध प्रान्त का प्रान्तीय सम्मेलन रविवार को विशाल खण्ड गोमतीनगर स्थित सीएमएस सभागार में संपन्न हुआ। सम्मेलन का शुभारम्भ बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेन्द्र, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष कन्हैया लाल नगीना और विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री राजेश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि देशभर के सभी राज्यों में हलाल प्रमाणित उत्पादों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। हलाल के प्रमाणन का करोड़ों अरबों रूपया लव जिहाद, लैण्ड जिहाद, गो तस्करी, आतंकवाद और आतंकी संगठन बनाने और मदरसे खोलने पर लगाया जाता है।

इसी के पैसे इस्लामिक जिहाद व गजवा—ए हिन्द चलाया जा रहा है। यह विषय केवल एक विषय का नहीं है। पूरे देश में प्रतिबंध लगना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हलाल के पैसे से ही आतंकवादी संस्थाएं खडी हो रही हैं। नीरज दौनेरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत ही साहसिक निर्णय लिया है। यह स्वाभाविक रूप से बहुत ही अभिनंदनीय कदम है, क्योंकि आज देश में हलाल के नाम पर एक पैरलेल अर्थव्यवस्था खड़ी की जा रही है।

आज देश में इसकी आवश्यकता क्यों है? जब देश की सरकारें सबके लिए संसाधन मुहैया करा रही हैं। उसके बाद केवल वर्ग विशेष के आधार पर हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री करना और हिन्दू समाज को उन चीजों को खरीदने के लिए बाध्य करना जो हलाल नहीं खाता। हिन्दुओं को हलाल खाना पड़ रहा है। इससे हिन्दू धर्म का भ्रष्ट हो रहा है।

नीरज दौनेरिया ने कहा कि योगी सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाकर बहुत ही साहसिक कदम उठाया है। योगी आदित्यनाथ ने यह पहल की है, इसके लिए वह अभिनंदन के पात्र हैं।

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि बजरंग दल हिन्दुओं की ताकत बनेगा। अब हिन्दुओं पलायन नहीं होगा और मतांतरण भी नहीं होने देंगे। लव जिहाद व लैण्ड जिहाद से देश को मुक्त करायेंगे।मतांतरित हिन्दुओं की सुरक्षित घर वापसी कराकर सबको हिन्दू बनायेंगे।

देश व धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाला संगठन बजरंग दल देश से वामपंथ व आतंकवाद को समाप्त कर अजेय भारत बनायेगा। इस्लामिक जिहादियों को परास्त करेंगे व अपने धर्म पर आंच नहीं आने देंगे। हिन्दू जीवन मूल्यों की फिर से प्रतिष्ठा करायेगा।

प्रगति विचारधारा फाउंडेशन द्वारा मनाई गई रानी लक्ष्मी बाई जयंती

लखनऊ। प्रगति विचारधारा फाउंडेशन द्वारा बिजनौर स्थित स्टेलर अकादमी स्कूल के प्रांगण में रानी लक्ष्मी बाई जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे, स्कूल की प्रधानाचार्य अंजली श्रीवास्तव एसके अवस्थी समेत अध्यापक गण व बच्चों ने रानी लक्ष्मी बाई की फोटो पर माल्यार्पण किया और विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये।

प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा खरे ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे देश की महिलाओं ने अपने साहस और पराक्रम से देश का नाम रोशन किया है। आज हमारे देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत हमारे प्रदेश उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ-साथ हर क्षेत्र में महिलाओं ने आगे बढ़कर काम किया। इसके साथ ही नेहा खरे ने उपस्थित छात्राओं को तलवारबाजी का हुनर दिखाते हुए बताया कि हमें अपनी सुरक्षा अपने हाथों में लेनी चाहिए और हमेशा किसी भी परिस्थिति और स्थिति का सामना साहस से करना चाहिए। क्योंकि मैं वीरों की भूमि बुंदेलखंड से हूँ, इसलिए साहस मेरे खून मे हैं।

स्कूल की प्रधानाचार्य अंजली श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे स्कूल में छात्राओं को उनकी सुरक्षा के लिए कई तरह के कार्यक्रम कराए जाते हैं और उन्हें हर स्थिति से लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है।

बच्चों ने रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित कविताएं और नाट्य प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में प्रमुख तौर से सुषमा सिंह. खुशबू. सुधा चतुर्वेदी. पूनम सिंह. लक्ष्मी. मंतशा. क्रांति, रचना, आराधना, प्रतिभा के साथ अशोक सिंह प्रमुख तौर से शामिल रहे।

देव दीपावली में प्रज्ज्वलित होंगे 11 लाख दीप

लखनऊ। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि देव दीपावली पर काशी में गंगा घाटों पर जब दीप जगमगाते हैं तो वह छटा अद्भुत होती है। ऐसा लगता है तारे जमीन पर उतर आए हैं। इस अलौकिक छटा को देखने के लिए बड़ी संख्या में देश और विदेश से मेहमान काशी आते हैं। ये नजारा इस साल 27 नवंबर को दिखेगा। इस बार देव दीपावली पर 11 लाख दियों से घाटों को रोशन किया जाएगा। इसमें 1 लाख दिए गाय के गोबर से बने होंगे।

श्री सिंह ने बताया कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा 27 नवम्बर को पड़ रही है। इसी दिन देव दीपावली मनाई जाती है। देव दीपावली पर काशी के घाटों पर करीब 11 लाख दीप जगमगाएंगे। खास बात यह कि इसमें एक लाख दीये गाय के गोबर से बने होंगे। देव दीपावली की अद्भुत छटा देखने के लिए न केवल देश बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। इस वर्ष सात से आठ लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

काफी संख्या में लोगों ने पहले से ही होटल आदि बुक कर लिए हैं। सरकार देव दीपावली के मौके पर पर्यटकों के लिए आतिशबाजी और लेजर शो का भी इंतजाम कर रही है। लोग इसका भी भरपूर आनंद ले सकते हैं।

वैसे काशी तो पर्यटकों की पसंदीदा जगह है। जहां हर सीजन में लोग भ्रमण के लिए आते है। इस बार लोग देव दीपावली से चारकृपांच दिन पहले से भ्रमण की प्लानिंग कर सकते हैं। क्योंकि 23 से गंगा महोत्सव शुरू हो रहा है। यह भव्य आयोजन 26 नवंबर तक चलेगा। इस बार दो स्टेज हैं, एक राजेंद्र प्रसाद घाट पर तो दूसरा राजघाट। राजेंद्र प्रसाद घाट पर सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता अपनी शानदा प्रस्तुति देंगे।

इसी तरह राजघाट पर वाराणसी और दूसरी जगह के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देव दीपावली को और भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पर्यटकों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जरूरत के हिसाब से लगातार तैयारियां की जा रही है।

छठ पर्व पर पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश को भारत सरकार का बड़ा तोहफ़ा

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके. शर्मा जी के प्रयासों से पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश को छठ पर्व पर भारत सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने मंत्री श्री एके शर्मा जी के पत्र का संज्ञान लेते हुए एवं उनके अनुरोध पर एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल गाड़ी मऊ से मुंबई तक को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव जी ने इस बात की जानकारी स्वयं मंत्री श्री शर्मा जी को फोन पर दी है। लोक आस्था के इस महापर्व छठ पूजा पर भारत सरकार द्वारा मऊ से मुंबई एक नई साप्ताहिक रेल गाड़ी की मंजूरी मिलना पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश के लिए एक तोहफे से कम नहीं है। जिसके लिए प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके. शर्मा जी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का ह्रदय से धन्यवाद् किया है।

मंत्री श्री शर्मा ने भारत सरकार के रेल मंत्रालय से मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, मुम्बई वाया प्रयागराज, कानपुर नई ट्रेन संचालन के लिए आग्रह पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा कि पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ-शाहगंज-मुंबई वाया प्रयागराज-कानपुर रेल खंड पर मुंबई जाने के लिए एक मात्र ट्रेन गोदान एक्सप्रेस संचालित है।

मऊ जनपद भ्रमण के दौरान आम जन मानस द्वारा संज्ञान में लाया गया कि यह ट्रेन मऊ से मुंबई तक वाया प्रयागराज, कानपुर आगरा कोटा रतलाम सूरत होकर जाती है। ट्रेन में लोगों को जगह नहीं मिलती है और काफी भीड़ भी होती है। अतः इस रूट पर एक नई ट्रेन संचालित किये जाने की आवश्यकता है।

जिसका संज्ञान लेते हुए भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल गाड़ी मऊ से मुंबई तक को मंजूरी दे दी है। जिसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव जी ने स्वयं फोन कर मंत्री श्री एके शर्मा जी को दी है।

22 नवम्बर को मऊ से होगा वर्चुअल उद्घाटन

मंत्री श्री शर्मा ने बाताया कि उनके आग्रह पर ही आगामी 22 नवम्बर दिन बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी इस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए हरी झंडी दिखायेंगे। जिसके साक्षी हम सब पूर्वांचल वासी बनेंगे। यह नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल गाड़ी मऊ से शुरू होकर मुहम्मदाबाद गोहना, आज़मगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयाग राज होती हुई मुंबई जाएगी।

मंत्री श्री शर्मा ने छठ के पावन पर्व पर पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश को दिए गए तोहफे के लिए भारत के मा. प्रधानमंत्री जी एवं मा. रेल मंत्री जी को ह्रदय से धन्यवाद् और प्रदेश की जनता को बधाई दी है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इस नई रेल गाड़ी से पूर्वांचल के विकास के और गति मिलेगी।

रेल सेवा शुरू होने से यात्री सुविधा के साथ ही मऊ एवं पूर्वांचल से वस्त्र, कृषि उत्पाद, खाद्य और अन्य सामग्रियों का परिवहन भी सुगम होगा, जिससे व्यापार और उद्योग में सुधार होगा। रेल सेवाएं एक समय पर बहुत अधिक मात्रा में सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकती हैं, जिससे बाजार में सामान की उपलब्धता में सुधार होगा।

इस रेल गाड़ी से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के साथ-साथ इनवायरनमेंटल लाभ भी मिलेगा। रेलवे ट्रांसपोर्ट पर्यावरण के लिए उत्तम है, क्योंकि अन्य परिवहन साधनों की तुलना में इसमें कम प्रदूषण और ऊर्जा की खपत होती है। इस ट्रेन से नौकरी करने वाले, व्यापारी एवं किसानों को विशेष लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आलमबाग में खालसा चौक का किया लोकार्पण

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आलमबाग में खालसा चौक का लोकार्पण किया। टेढ़ी पुलिया के नाम से जाना जाने वाला यह चौराहा अब खालसा चौक के नाम से जाना जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए इशारों-इशारों में सपा सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टी पर कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा कि उनसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में अन्य तरह के आयोजन होते थे। वहीं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिन्द सिंह जी के ज्योति ज्योत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि गुरू गोविंद सिंह महाराज ने विदेशी आक्रांताओं से भारत के धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस पंथ ने मातृभूमि की रक्षा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान हम सबको देश और धर्म की रक्षा की प्रेरणा प्रदान करता है। सीएम योगी ने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास हमें भारत की गौरवशाली विजयगाथा का स्मरण कराता है। उन्होंने सिख समाज के त्याग, बलिदान परंपरा, धर्म के प्रति समर्पण और समाज के प्रति सेवाभाव को नमन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में हम लोगों को अनेक कार्यक्रमों में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त होगा। 24 नवंबर को ही गुरु तेग बहादुर जी का पावन शहीदी दिवस, 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व और 26 दिसंबर बीरबाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने इतिहास पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री परमिंदर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान राजेन्द्र सिंह बग्गा, प्रधान गुरुद्वारा शंकरनगर आलमबाग के प्रधान सरदार मनमोहन सिंह सेठी समेत सिख समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।

अवैध रूप से कॉल सेन्टर का संचालन करके अमेरीका के नागरिकों के साथ ठगी करके धन अर्जित करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश, 16 गिरफ्तार

लखनऊ । अवैध रूप से कॉल सेन्टर का संचालन करके अमेरीका के नागरिकों के साथ ठगी करके धन अर्जित करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाष कर दिव्य शर्मा उर्फ लवकुश सहित 16 अभियुक्तों को जनपद गौतमबुद्धनगर की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दिव्य शर्मा उर्फ लवकुश, दीपू कुमारी, श्रेया, सोनी कुमारी, काजल मिश्रा, तमन्ना, उपासना, तुषार वार्ष्णेय, देवेन्द्र सिंह तोमर, वीरेश माथुर, विपुल कुमार, सुमित नेहरा, उद्दयान,सबी अहमद,सुहैल रजा इकबाल,अमित कुमार है। इनके कब्जे से एक वाहन, 18 मोबाइल फोन, 26 मानीटर, 26 सीपीयू, 26 बोर्ड मय 26 माउस, 26 हैडफोन, एक हार्ड डिस्क, 17 अमेरिका के नागरिकों वास्तविक फर्जी डीएल, 27 अमेरीका के नागरिकों के फोन आर्डर डाटा शीट, दस रॉ कालिंग डेटा प्रिंट, 17 अमेरीका के नागरिकों के एसएसएन डीएल, दो क्रेडिट डेटा, दो पेज कालिंग डेटा बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकन नागरिक डेवन मिशेल, वारेन येटस सोशल अकाउंट नम्बर 488047990850 एवं अन्य द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र व ई-मेल के माध्यम से शिकायत की गयी कि नितिन श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे काल सेंटर के माध्यम से काल कर धोखाधड़ी करते हुए उसके बैंक ऑफ अमेरिका के अकाउंट से पैसा होंगकांग के एचएसबीसी के अकाउंट नम्बर 488047990850 में ट्रांसफर कर लिया गया है। इसी क्रम में एसटीएफ द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुपालन में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में तथा उप निरीक्षक अक्षय पीके त्यागी एवं उप निरीक्षक दीपक कुमार, एसटीएफ नोएडा के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ की टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त गैंग के सदस्य दिव्य षर्मा उर्फ लवकुश, जो कि नितिन श्रीवास्तव का पार्टनर है, फेज-1 क्षेत्र स्थित जी-43 थर्ड फ्लोर, थाना फेज-1, गौतमबुद्धनगर में फर्जी काल सेन्टर चलाकर अमेरिकन नागरिकों के साथ ठगी कर रहा है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त समस्त तथ्योें से प्रभारी निरीक्षक थाना फेज-1 को अवगत कराते हुए साझा किया गया। तदोपरान्त अभिसूचना संकलन एवं सर्विलांस आदि के माध्यम से उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर स्थानीय पुलिस का सहयोग प्राप्त कर उपरोक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त दिव्य शर्मा उर्फ लवकुश ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 28 साल है और उसने दिल्ली विश्वविद्यलाय से इतिहास से स्नातक किया है। बताया कि वर्ष-2012 में उसकी (दिव्य शर्मा उर्फ लवकुष) मां लीना शर्मा प्रोपर्टी का काम करती थी। उस समय नितिन भी प्रोपर्टी का काम करता था जहां उसकी जान पहचान लीना शर्मा से हुई और इसी कारण से वह (दिव्य शर्मा उर्फ लवकुश) नितिन के सम्पर्क में आया। नितिन पहले भी फर्जी काल सेन्टर चलाने का काम करता था। दिव्य शर्मा उर्फ लवकुश ने बताया कि उसको नितिन ने लगभग पांच वर्ष से इस फर्जी काल सेन्टर के काम में शामिल कर रखा है।

बताया कि अमेरीका के नागरिकों का डेटा जिसमें नाम, पता, फोन नम्बर एवं सोशल सिक्योरिटी नम्बर होता है, को ये खरीद लेते हैं और फिर सफेद पेजेज वेबसाइट से इन मोबाइल नम्बरों से अमरीका के सर्विस प्रोवाईडर का पता कर लेते हैं और फिर अपने काल सेन्टर से मोबाइल धारक को उसी सर्विस प्रोवाईडर की तरफ से फर्जी काल करते हैं और धारक से उसका पैन नम्बर ले लेते हैं। इसके बाद पुनः इसी काल सेन्टर से सर्विस प्रोवाईडर को धारक बताकर काल करते है और पूछने पर धारक का पैन नम्बर सर्विस प्रोवाईडर को देते हैं और सर्विस प्रोवाइडर से नया फोन बुक कर लेते हैं।

इस नये फोन को डिलीवर के लिए एक फर्जी एडेस से सम्बन्घित डाक्यूमेन्ट जैसे कूटरचित डीएल0, पासपोर्ट आदि बनाकर अपलोड कर देते हैं और दिये हुए पते पर डिलीवरी हो जाती है और यू0एस0ए0 में इनसे जुडे़ उनके एजेन्ट प्राप्त कर लेते हैं और उसके बदले अमेरिकन एजेन्ट वो पैसा हांगकांग स्थित विभिन्न बैकों के एकाउन्ट में डाल देते है। ये Payment Mode नितिन, Telegram चैनल व Dark Web से लेते हैं और उसके बदल में कमीषन Local Bitcoin Page के माध्यम से USDT में Pay कर देता है और हॉगकांग से यह पैसा अगडियों के माध्यम से ज्यादातर कैष में इन तक पहॅुचता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना फेज-1, गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0स0ं 583/23 धारा 419/420/467/468/120बी/34 भादवि एवं 66 डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

अवैध रूप से कॉल सेन्टर का संचालन करके अमरीका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह का पदार्फाश, 24 गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफ यूपी ने अवैध रूप से कॉल सेन्टर का संचालन करके अमरीका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह का पदार्फाश कर 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकुर गुप्ता,तरूण कुमार, हिमांशु शर्मा,आशीष, शुभम ,संजय कुमार, अंकुश, विक्रांत कुमार, अतुल कौशिक, चेतन, वरुण सूद, सौरभ, नीरज तोमर, शेखर पांडे, अर्जुनपाल, विजय शर्मा, कृशानू कोले, अजय कुमार, गौरवा जैन, रवि, शुभम सिंह, सुरेश, मंजर इमाम, सुमित सिंह है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकन नागरिक समीर गुप्ता, सोशल सिक्योरिटी नम्बर 385860914 निवासी 32 योर्क रोड वेस्ट विंडसर न्यू जर्सी 08550-3288 एवं जॉन जोनस सिक्योरिटी नम्बर 568-91-1384 द्वारा शिकायत की गयी कि अंकुर गुप्ता, मोबाइल नम्बर 9899258422 एवं वरूण सूद मोबाइल नम्बर 9310004060 के द्वारा उनके साथ काल सेंटर के माध्यम से काल कर धोखाधड़ी करते हुए बैंक आफ अमेरिका के अकाउंट नम्बर 743158040183 से पैसा होंगकांग के एचएसबीसी के अकाउंट नम्बर 817479843838 में ट्रांसफर कर लिया गया है।

इसी क्रम में एसटीएफ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में तथा उप निरीक्षक अक्षय पीकेत्यागी, एसटीएफ नोएडा के नेत्त्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ की टीम को विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि उक्त गैंग के सदस्य वरूण, जो कि अंकुर गुप्ता का पार्टनर है, थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित महागुन मायवुड में काल सेन्टर चलाकर अमेरिकन नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त समस्त तथ्यों से स्थानीय पुलिस को अवगत अवगत कराते हुए साझा किया गया। तदोपरान्त अभिसूचना संकलन एवं सर्विलांस आदि के माध्यम से उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर स्थानीय पुलिस का सहयोग प्राप्त कर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई ।

इस तरह शुरू किया कॉल सेंटर का काम

अभिुयक्त अंकुर गुप्ता ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 39 साल है और वह एमबीए पास है। बताया कि वह (अंकुर गुप्ता) वर्ष- 2004 से लेकर 2011 के बीच विभिन्न कॉल सेन्टरों में विभिन्न पदों पर काम कर चुका है। उसके पश्चात वर्ष- 2011-12 में करोल बाग दिल्ली में मोबाइल फोन इमपोर्ट करके दिल्ली, एनसीआर के मार्केट में बेचने का काम शुरू किया। इसी दौरान उसकी जान पहचान अमरीका में रहने वाले नितिन सिंह से हुई जिसने इसको यूएसए से एप्पल आईफोन को तस्करी करके हॉगकांग के रास्ते चेन्नई लाने का काम शुरू कराया और इसी काम के चलने के दौरान ही उसकी मुलाकात गुजरात के अगडियें मुकेश शाह से हो गयी थी।

चार वर्षो से फर्जी इन्टरनेशनल कॉल सेन्टर चला रहा था

वर्ष- 2019 में मुकेश शाह ने हांगकॉग में उसकी (अंकुर गुप्ता) मुलाकात हिमांशु गुप्ता से कराई और हिमांशु गुप्ता फर्जी इन्टरनेशनल कॉल सेन्टर चलाकर यूएसए के नागरिकों से धोखाधड़ी करने का काम करता था। इससे यह काम सीखकर अंकुर गुप्ता पिछले चार वर्षो से फर्जी इन्टरनेशनल कॉल सेन्टर चला रहा है। करोल बाग दिल्ली में काम करते समय उसकी मुलाकात तरूण, जो वहां पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान करता था, से हुई और इस काम में तरूण ने अंकुर गुप्ता के साथ मिलकर काम को आगे बढ़ाया।

यूएसए नागरिकों के मोबाइल व उनकी मेल पर अटैक करते थे

अभियुक्त अंकुर गुप्ता की Dark Web व Telegram चैनल के माध्यम से Call generating Hackersके संपर्क में आया जिनके पास यूएसए के नागरिकों का डेटा रहता था और ये इस डेटा पर S.M.S. Blasting, E-mail Blasting व Popups के माध्यम से यूएसए नागरिकों के मोबाइल व उनकी मेल पर अटैक करते थे और मोबाइल बैंकिंग, इन्ष्योरेन्स आदि समस्याओं में सहायता आफर करते थे जैसे ही उस पर विदेषी नागरिक के द्वारा कॉल की जाती थी तो वह कॉल cloud based dialer के माध्यम से अंकुर गुप्ता के कॉल सेन्टर पर आ जाती थी। इसके लिए अंकुर गुप्ता बिट क्वाइन में कॉल जनरेटिंग हैकर्स को पेमेंट करता था। इसके लिए अंकुर गुप्ता ने विभिन्न प्लेटफार्म पर छह क्रिप्टो वॉलेट बना रखे हैं।

अभियुक्तों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर दर्ज कराया गया मुकदमा

अभियुक्त अंकुर गुप्ता के कॉल सेन्टर पर कॉल आते ही फर्जी रूप से लगायी गयी समस्याऐं के निवारण के लिए विदेशी पीड़ित से यूएसए डालर विभिन्न Payment Modes के माध्यम से और बिट क्वाइनर्, Zelle, giftcard, cash app के माध्यम से पैसे हॉगकांग के स्थित बैकों में ट्रान्सफर कराये जाते हैं। इन एकाउन्ट के लिए अभियुक्त अंकुर गुप्ता इन एकाउन्ट धारकों को क्रिप्टो करेन्सी में पेमेंट करता है और फिर ये अगडिये के माध्यम से पैसा कैश अंकुर गुप्ता व तरूण आदि के पास पहुंचता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर पर अभियोग पंजीकृत कराये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

एसटीएफ ने फरार चल रहे पचास हजार के इनामियां को किया गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफएफ उत्तर प्रदेश को थाना खेरागढ, आगरा पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित एवं फरार पचास हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदुमन्न को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ की टीमाें व फील्ड इकाईयों को निर्देशित किया गया। जिसके अनुक्रम में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक केशव शाडिल्य द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची एसटीएफ

18 नवंबर को अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खेरागढ़, आगरा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 13/23 धारा 147,148,149,323,452, 307,302,34 भादवि के अभियोग में फरार 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदुमन्न, फ्लैट नंबर बी-703 यूनीटेक, यूनीहोम्स, सेक्टर-117, थाना सेक्टर 113, जनपद गौतमबुद्धनगर में मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त प्रदयुमन्न को उपरोक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।

झगड़े के दौरान चलाई गोली, जिसमें एक की हो गई थी मौत

गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन्न ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 23 साल है और वह कक्षा 12 पास है। बताया कि वह (प्रदयुमन्न) नोएडा में प्राइवेट जॉब करता है। पूछताछ में बताया कि वह 22 जनवरी 2023 को अपने सगे मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम खेरागढ, आगरा में गया था। जहां पर पड़ोस के रहने वाले अंकित सिकरवार से झगड़ा हो गया था और झगडे़ के दौरान गोली चलायी गयी थी, जिससे अंकित सिकरवार की मृत्यु हो गयी थी।

थाना खेरागढ आगरा में दर्ज हुआ था मुकदमा

उल्लेखनीय है कि इस घटना के सम्बन्ध में थाना खेरागढ जनपद आगरा पर मुकदमा 13/23 धारा 147,148,149,323,452,307,302,34 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है और इसी अभियोग में अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट , आगरा के स्तर से अभियुक्त प्रदयुमन्न की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपया का ईनाम घोषित हो रखा था। गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन्न को उपरोक्त अभियोग में दाखिल कराकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।