हज़ारीबाग: समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
हज़ारीबाग: ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में मनरेगा योजना, रूर्बन मिशन, 15वें वित्त, जेएसएलपीएस के माध्यम से संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।
मनरेगा योजना के समीक्षा के क्रम में योजनाओं को गति देने के लिए उपायुक्त ने पंचायत के प्रति गांव में पांच-पांच जनहित की योजना अनिवार्य रूप से संचालित करने एवं गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। ताकि स्थानीय रोजगार सृजनता के साथ-साथ जनहित की योजनाएं धरातल पर उतर सके।
वहीं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी बिरसा सिंचाई कूप योजना के लक्ष्य के विरूद्ध 96 प्रतिशत सूचीबद्ध लाभूकों को शिविर के दौरान स्वीकृति पत्र प्रदान करने की तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही शेष लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आवेदन सृजित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में पोटो हो खेल मैदान योजना के संबंध में बताया गया कि 847 लक्ष्य के विरूद्ध 51 प्रतिशत मैदान चिन्हित कर कार्य संचालित कर दिया गया है। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए पूर्व में निर्देशित स्कूलों के खेल मैदान को योजना के तहत शामिल करते हुए खेल मैदान बनाने का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।
वहीं अबुआ आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि पीएम आवास योजना से वंचित योग्य लाभूकों को योजना के तहत पक्का मकान देने के लिए शिविर के दौरान आवेदन प्राप्त करने, आवेदनों के त्वरित निष्पादन कर पोर्टल पर इंट्री करने का निर्देश दिया ताकि जनवरी में योजना की स्वीकृति कर मकान निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके।
बैठक में आंगनबाड़ी निर्माण, डोभा, एरिया मॉनिटरिंग एप्प के माध्यम से संचालित योजनाओं की इंट्री करने, बाब साहेब अम्बेडकर आवास योजना के लक्ष्य को ससमय हासिल करने, रूर्बन मिशन योजनाओं को पूरा करने के लिए लाभूकों को मोटिवेट करने, जेएसएलपीएस की योजनाओं को कन्वर्जन्स के माध्यम से पूरा करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।
बैठक में उपायुक्त सहित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Nov 18 2023, 19:24