खेत की बधार में रख वाली कर रहे किसान की कर दी गई थी हत्या, एक अपराधी को पुलिस ने दबोचा

गया। बिहार के गया में बांके बाजार थाना की पुलिस ने हत्याकांड के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी दिलीप सिंह भोक्ता है जो बांके बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 नवंबर 2023 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि उनके पिता खेत की रखवाली करने बधार में प्लास्टिक के बने झोपड़ी में सोने चले गए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा टांगी एवं लोहे के रड से मारकर हत्या कर दी गई थी। 

इस संबंध में बांके बाजार थाना में कांड संख्या 310/2023 दर्ज किया गया और मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें बांके बाजार थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल को शामिल किया गया और गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर हत्याकांड में शामिल अपराधी दिलीप सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, शौच करने के दौरान खेत में ले जाकर घटना को दिया था अंजाम

गया : बिहार के गया में बेलागंज थाना की पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी निरंजन कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है। 

इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर किया है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 सितंबर 2023 को बेलागंज थाना में लिखित आवेदन दिया गया था कि जब अपने नानी के घर में थी और शौच के लिए बाहर गई हुई थी, इसी दौरान पीछे से आकर निरंजन कुमार उर्फ विक्की खेत में जबरदस्ती लेकर चला गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। 

लिखित आवेदन के आधार पर बेलागंज थाना में 736/2023 दर्ज किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इसी दौरान बेलागंज थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। 

गिरफ्तार आरोपी पर बेलागंज थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

गया से मनीष कुमार

डीएम-एसएसपी ने छठ पूजा को लेकर पदाधिकारियों को केंदुई घाट पर किया ब्रीफ, दिए कई सख्त निर्देश

गया : कार्तिक छठ महापर्व के अवसर पर सुरक्षा, विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में केंदुई घाट, पोलटेकनिक घाट एव झारखंडी घाट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ स्पॉट पर केंदुई घाट में ब्रीफिंग की गई।

ब्रीफिंग के दौरान निर्देश दिया गया कि बाईपास से केंदुई घाट के आगे तक निरंतर मोटरसाइकिल से पुलिस पदाधिकारी की गश्ती रखेंगे साथ ही पैदल गश्ती भी रखा जाएगा। बाईपास घुघडी ताड़ के पास जाम नहीं रहे, इस सुनिश्चित करवाये। 

आज से अगले चार दिनों तक महत्वपूर्ण सभी छठ घाटों पर पुलिस लगातार मूवमेंट रखें। इसके अलावा बाजार/हाट वाले क्षेत्रों में भी मूवमेंट रखें। सभी छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। इसके अलावा मेडिकल कैंप, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था रखें। 

किसी भी छठ घाट पर पटाखा फोड़ना पूर्णत पाबंदी है। ऐसा करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। 

सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी संध्या अर्घ्य की तिथि के दिन दोपहर 12:00 बजे से ही अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सुबह अर्घ्य के तिथि के दिन अर्ली मॉर्निंग 3:00 बजे से ही अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

क्योंकि लोग जो दूर-दराज से आते हैं। वह अर्ली मॉर्निंग में ही छठ घाट पर पहुंच जाते हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए हाल में उपस्थित रहेंगे। 

छठ पर्व के अवसर पर जारी किए गए ट्रैफिक प्लान का पूरी अच्छी तरीके से पालन करवाएंगे ताकि कहीं भी जाम की समस्या नहीं रहे। लोग निर्धारित समय में ही अपने गंतव्य स्थान से छठ घाट तक पहुंच सके। सड़क के किनारे ऑटो का पड़ाव नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे। 

इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा झारखंडी घाट का निरीक्षण किया गया। घाट जाने के लिए चौड़ा पाथवे बनाया गया है, जो सीधे नदी तक जाएगा। 

नदी में पाथवे के सहारे उतारने के लिए 50 की संख्या में लकड़ी का चौकी लगवाया जा रहा है ताकि अर्घ्य देने आने वाले छठ व्रतियों का सामान एवं दाउरा को रखने में आसानी हो सके। 

श्रद्धालुओं को नहाने के लिए झरना की भी व्यवस्था की जा रही है। इस घाट पर 60 से 70 वालंटियर आई कार्ड के साथ मौजूद रहेंगे।

रोशनी की भी पुख्ता इंतजाम रखी गई है। जिलाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी आपदा को निर्देश दिया कि गोताखोर के माध्यम से झारखंडी घाट में पानी के गहराई को आकलन करवा ले साथ ही ज्यादा गहराई रहने पर बैरिकेडिंग एवं लाल झंडा लगवाना सुनिश्चित करें। 

इसके उपरांत मानपुर सूर्यपोखर का निरीक्षण किया गया। साफ सफाई पर विशेष बल दिया। गोताखोर की पूरी ततपरता रखने को कहा। घाट आने वाले रास्ता को पूरा समतल बनाने को कहा। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार अनोउंसीमेंट करवाते रहने को कहा। 

ज़िलाधिकारी ने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर एसडीआरएफ की एक टीम जिले में मौजूद है। इसके अलावा 30 सदस्य गोताखोर की प्रतिनियुक्ति विभिन्न छठ घाटों पर की गई है। 7 नाव के माध्यम से विभिन्न नदी एवं तालाब में छठ पर्व के दौरान लगातार मूवमेंट रखा जाएगा। देवघाट, सीताकुंड, पंचदेव घाट, रुक्मणी तालाब, सूर्यकुंड सहित अन्य तालाबों में बैरिकेडिंग करवाया गया है। 

सभी छठ घाटों पर सीसीटीवी की व्यवस्था रखी गई है। देवघाट एवं सूर्यकुंड में ड्रोन के माध्यम से भी भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा पिता महेश्वर, सूर्यकुंड, सीता कुंड एवं केंदुई में नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है। सभी छठ घाटों पर मेडिकल शिविर लगाया जा रहा है। पर्यपात स्थानों पर एम्बुलेंस भी रखा जा रहा है। 

सभी अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से खतरनाक घाटों को चिन्हित कर उसे पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है ताकि उस घाट पर कोई भी छत व्रती/ श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे। इसके लिए स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच प्रचार प्रसार भी करवाया गया है।

गया से मनीष कुमार

डीएम ने लगाया जनता दरबार : फरियादियों की सुनी शिकायत, अधिकारियों को दिए जांच का निर्देश

गया : जिलाधिकारी के जनता दरबार में आये हुए लगभग 50 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

आवेदकों के कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है। 

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया। 

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए।

उन सभी आवेदन के आलोक में जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए। 

जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। 

साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।

जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार के सुनवाई में आपदा विभाग के तहत विभिन्न लंबित आवेदन के विरुद्ध जांच करते हुए जिला आपदा पदाधिकारी उसे तेजी से अनुपालन करवाये। 

टिकारी अंचल के खनेतु पंचायत के मनोज कुमार ने बताया कि सरकारी नाला को कब्जा कर लेने के कारण नाला का पानी उनके खेतों में बह रहा है, जिसके कारण फसल बर्बाद हो रहा है। उन्होंने अनुरोध किया की उक्त नाला के अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि, फसल सुरक्षित रह सके। 

इस पर जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित मामले को गंभीरता से जांच करते हुए नियमानुसार कार्य करें।

गया से मनीष प्रसाद

गया के इस गांव में 300 लोग अजीब बीमारी के शिकार : बुखार के बाद फिर महीनों जॉइंट पेन से हो रहे त्रस्त, मेडिकल टीम पहुंची

गया : जिले के पटवा टोली में बीमारियों का खौफ लोगों के बीच देखा जा रहा है. पिछले कुछ महीनो से यहां के लोग लगातार बीमार पड़ रहे हैं. बुखार के बाद उन्हें जोड़ों में दर्द की शिकायत हो जा रही है. बुखार -दर्द समेत अन्य तरह की बीमारियों की शिकायत है. 

गया के सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने इस पर संज्ञान लिया है और तुरंत मेडिकल टीम को वहां भेजा है. मेडिकल टीम पटवा टोली पहुंची है और बीमार लोगों की जांच कर उन्हें दवाई दी जा रही है.

लोगों का कहना है, कि हमारे क्षेत्र में लंगड़ा बुखार का प्रकोप हो गया है. लंगड़ा बुखार को लोग काफी परेशान करने वाला मानते हैं. 

लोगों का कहना है, कि सैकड़ो लोगों को इस प्रकार का बुखार लगातार हो रहा है. यह सिलसिला थम नहीं रहा है, जिससे लोगों में दहशत का भी माहौल कायम है. 

वहीं, मेडिकल टीम के अनुसार इस तरह का बुखार वायरल बुखार हो सकता है, जो कि मौसम के साथ आता है. हालांकि मेडिकल टीम की मानें, तो ऐसे बीमार लोगों की सीबीसी जांच करवा रहे हैं, ताकि बीमारियों का सही-सही पता चल सके.

वहीं, इस संबंध में पटवा टोली के गोपाल पटवा बताते हैं कि 200 से अधिक लोग बीमार हैं. उनका इलाज चल रहा है. वे लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह बीमारी क्यों हो रही है और इसका निराकरण क्या है. इसे वे सरकार तक पहुंचाएंगे, क्योंकि यहां बीमारियों को लेकर डर का माहौल कायम हो गया है, क्योंकि पटवा टोली में ही ज्यादातर बुखार और जॉइंट पेन समेत और बीमारियां हो रही है. 

इस तरह की बीमारी को लोग अज्ञात बीमारी भी मान रहे हैं. कोई लंगड़ा बुखार भी कह रहा है. सिविल सर्जन को इस संबंध में सूचना दी गई है, जिसके बाद मेडिकल टीम आई है. हम लोग चाहते हैं, कि पटवा टोली को बीमारी से मुक्त किया जाए और सभी का सही इलाज हो सके. सैकड़ो की संख्या में लोगों के बीमार होने से इस गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है.

डेंगू-चिकनगुनिया के मिल रहे हैं लक्षण 

वहीं, मेडिकल टीम के डॉक्टरों ने बताया कि पटवा टोली सोसाइटी में काफी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना मिली, जिसके बाद मेडिकल की टीम पहुंची है. डेंगू चिकनगुनिया के लक्षण लोगों में मिले हैं. जोड़ों में दर्द की शिकायत है. पाया गया है कि वायरल बुखार इन्हें एक-दो दिन रहता है, फिर इसके बाद दर्द रहता है. जॉइंट में दर्द ज्यादा होता है. डेंगू के लक्षण भी मिले हैं. चिकनगुनिया में दर्द काफी दिनों तक होने की बात मेडिकल साइंस में होती है. वे लोगों से अपील करते हैं कि पानी का जमाव नहीं रखें. अपने रहने वाले स्थान को साफ सुथरा रखें. मच्छरों की संख्या में कमी होनी चाहिए घर में मच्छरदानी का लोग प्रयोग करें. 

वहीं, दर्द की शिकायत विटामिन कैल्शियम की कमी से भी हो सकती है. सभी की जांच की जा रही है. वायरल इनफेक्शन के मरीजों को दवा भी दी जा रही है. सीबीसी की जांच करवाई जा रही है. सभी लोगों का सही तरीके से इलाज किया जाएगा. ज्यादातर लोग दर्द या बुखार के मरीज के रूप में सामने आ रहे हैं.

पटवा टोली में बीमारी की सूचना के बाद भेजी गई है मेडिकल टीम: सिविल सर्जन 

वहीं, सैकड़ो लोगों के बीमारी से परेशान रहने की सूचना के बाद सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. 

सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पटवा टोली में काफी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. इसे लेकर मेडिकल टीम वहां पहुंची है और गंभीरता से काम कर रही है. डेंगू चिकनगुनिया के लक्षण ज्यादातर लोगों में पाए जा रहे हैं. सीबीसी जांच करवाई जा रही है.

गया से मनीष कुमार

छठ महापर्व को लेकर सरकार ने जारी किया है 25 करोड़ 51 लाख रुपए, सभी 261 नगर निकायों में 4050 घाटों को किया गया है तैयार

डेस्क : छठ महापर्व को लेकर सरकार की ओर से पूरी तैयारी की गई है। राज्यभर के सभी 261 नगर निकायों में 4050 घाटों को तैयार किया जा रहा है। 465 घाट खतरनाक श्रेणी में रखे गए हैं। यहां खासतौर से बैरेकेडिंग की गई है। खतरे के निशान के लिए लाल कपड़ा एवं साइनेज का प्रयोग किया गया है। 

सभी घाटों तक आने वाली छठ व्रतियों के लिए लाइट, घाट तक पहुंचने के लिए समुचित रास्ता, पार्किंग, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, वाटर टैंकर समेत अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं बहाल की जा रही हैं। 

सभी नगर निकायों के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 25 करोड़ 51 लाख रुपए जारी किये हैं। इसमें पटना नगर निगम क्षेत्र के लिए 15 करोड़ 50 लाख रुपये जारी किए हैं। पिछले वर्ष 2022 में छठ महापर्व की तैयारी के लिए 15 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। 

गौरतलब है कि छठ पूजा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 4 नवंबर को की थी। फिर 14 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री ने पटना के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया व सुविधाओं का जायजा लिया।

नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, जल्द मिल सकता है राज्यकर्मी का दर्जा

डेस्क : बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। राज्य के करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा जल्द मिलने की उम्मीद है। 

इसके लिए नियमावली को शिक्षा विभाग ने अंतिम रूप दे दिया है। जिस पर राज्य सरकार से मंजूरी लेने की तैयारी है। शीघ्र ही इस पर मुहर लगने के आसार हैं।

सरकार की मंजूरी के बाद नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेकर उत्तीर्ण होने वालों को राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग से बहाल शिक्षकों के समतुल्य वेतनमान और अन्य सुविधाएं मिलने लगेंगी।

मालूम हो कि विभाग ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 का प्रारूप 11 अक्टूबर को जारी किया था। इस पर सुझाव और आपत्ति की मांग की गई थी। एक लाख से अधिक के सुझाव विभाग को ई-मेल के द्वारा प्राप्त हुए। इन सुझावों पर विचार करने के बाद नियमावली को अंतिम रूप दिया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा नहीं लिये जाने वाले सुझाव को नहीं माना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इन शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिकतम तीन मौके दिये जाएंगे। प्रारूप में साफ किया गया था कि सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने वालों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

गया में युवक की पत्थर से कूंच-कूंच कर हत्या, डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन करने में जुटी बहेरा ओपी पुलिस

गया/डोभी। गया ज़िले के शेरघाटी अनुमंडल के बहेरा ओपी अंतर्गत गोइठा मिठा पूल के निचे से स्थानीय पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया है। युवक का सिर और चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ था। प्रथम दृष्टया में युवक की हत्या पत्थर से कूंच-कूंच कर की गई हो। 

फ़िलहाल युवक के शव को छानबीन के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल को भेज दिया गया है। युवक की पहचान बहेरा ओपी अंतर्गत पंचायत खराटी भावाती मंझौस महेश यादव के 23 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव के रूप में की गई है।

बैंड वाले को बाइक से गया था छोड़ने, सुबह मिली लाश

घटना के संबंध में बताया जा रहा है। कि कमलेश गुजरात में रहकर लोहा फैक्ट्री में काम करता था। दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी में घर आया हुआ था। इस दौरान बुधवार को अपने पुश्तैनी देवता को लेकर अपने नए घर में गाजे बाजे के साथ स्थापित किया था। उसके बाद देर शाम बैंड वाले को साथ लेकर बाइक से छोड़ने गया था। देर रात नहीं घर लौटा तो परिजन अपने स्तर से उसका काफ़ी खोजबीन किए। अहले सुबह उसकी लाश खून से लतपथ गोइठा मीठा पुल के नीचे पाया गया। बताया जा रहा है कि 6 माह पूर्व ही कमलेश की शादी हुई थी। कमलेश दो भाई है और दोनों भाई गुजरात में रहकर लोहा फैक्ट्री में काम करते थे। इसकी हत्या किसने की इन सभी बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। छानबीन करने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की भी मदद ली है डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। छानबीन कर रही है।

कहते हैं ओपी अध्यक्ष पवन कुमार

इस संबंध में बहेरा ओपीअध्यक्ष पवन कुमार ने बताया। एक युवक के शव गोइठा मीठा पुल के नीचे पड़े होने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुंचा तो शव एक युवक का था जिसका सिर किसी वजनी चीज़ से कुचला हुआ था। अमेरिका की पहचान भावाती मंझौस के स्व महेश यादव के 23 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव के रूप में की गई। घटना के छानबीन लेकर डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

न्याय यात्रा को सफल बनाने को लेकर डोभी प्रखंड के सरपंच संघ की बैठक संपन्न

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के सरपंच संघ की बैठक डॉ अशोक कुमार के आवास पर गुरुवार के दिन रखा गया था। इस बैठक में डोभी प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 पंचायत के सरपंच, उप सरपंच एवं वार्ड पंच इस बैठक में मुख्य रूप से भाग लिए।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि बिहार राज्य सरपंच संघ का न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए 22 नवंबर 2023 को गया के गेवाल बीघा पुरानी बस स्टैंड के पास पहुंचना है। यह न्याय यात्रा बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण से निकल चुका है। इस बैठक में उपस्थित सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच का मासिक भत्ता गड़बड़ चल रहा है, किसी को भत्ता मिलता है, तो किसी को नहीं।

इसकी भी सूचना प्रदेश अध्यक्ष सरपंच संघ को देना है। इसको लेकर सभी सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच अपना अपना पासबुक अपडेट कर उसकी छाय प्रति एवं आधार कार्ड का छाया प्रति प्रखंड अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार के पास जमा करने की बात कही गई है। शेरघाटी अनुमंडल उपाध्यक्ष चुने जाने पर दिनेश सिंह को सभी उपस्थित सरपंच, उप सरपंच तथा वार्ड पंच माला पहनाकर स्वागत किया। वही इस बैठक की अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार तथा संचालन राजकुमार यादव सरपंच प्रतिनिधि नीम के द्वारा किया गया। 

इस मौके पर मुर्शीद आलम, कमलेश पासवान, गिरजा पासवान, देवधारी यादव, सकेंद्र कुमार, विवेकानंद दास, संजय रावत तथा सभी पंचायत के वार्ड पंच मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

घर में घुसकर महिला से इज्जत लूटने के प्रयास और बक्सा तोड़कर कीमती सामान लेकर जाने वाला एक आरोपी को गया पुलिस ने दबोचा

गया। बिहार के गया में धनगाई थाना की पुलिस ने पाँक्सो एक्ट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप यादव है जो धनगाई थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि धनगाई थाना में वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि उनके पति घर के बाहर वाले कमरे में सोए हुए थे। इसी दौरान प्रदीप यादव एवं उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा इन्हें अपने कब्जे में लेकर घर का दरवाजा खुलवाया गया और जैसे ही दरवाजा खोलते ही आरोपियों ने इज्जत लूटने का प्रयास करने लगा।

जब बीच बचाव में जब उनकी नाबालिक पुत्री आई तो प्रदीप यादव के द्वारा उनकी पुत्री का हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगा, और उनके घर के अंदर रखा बक्सा को तोड़कर सोने का चैन, कीमती सामान एवं नगद रुपए लेकर चला गया। इस संबंध में धनगाई थाना में कांड संख्या 36/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

जिसके बाद लंबित कांड में वांछित फरार/आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने नामजद प्राथमिकी आरोपी प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। शेष अन्य आरापी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।