राजस्थान में बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, 450 में गैस सिलेंडर, जानें पिटारे में और क्या?

#rajasthanassemblyelection2023bjpelectionmanifesto 

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया। इसके लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर में हैं।बीजेपी अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र कहती है। राजस्थान के लिए इसका नाम 'आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र’ रखा गया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस पार्टी के पिछले पांच साल के कार्यकाल की आलोचना की। उन्होंने केंद्रीय योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि योजनाओं के जरिए किसानों को बीजेपी ने आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए नियुक्ति पत्रों का जिक्र किया और कहा कि सात महीने में छह लाख सरकारी नौकरी युवाओं को दिए हैं।

संकल्प पत्र में जनता से कई वादे

राजस्थान के लिए बीजेपी ने इस संकल्प पत्र में जनता से कई वादे किए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हर जिले में महिला थाना खुलेगा। हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया जाएगा। बच्ची के पैदा होने पर उसे सेविंग बॉन्ड दिया जाएगा। बीजेपी सरकार बनने पर सीएम फ्री स्कूटी और लखपति योजना लाएंगे। इसी तरह गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा। इसके अलावा भ्रष्टाचार को लेकर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई जाएगी। 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। सरकार बनने पर पांच साल में ढाई लाख सरकारी नौकरी देंगे।

बीजेपी के घोषणापत्र के तीन पिलर

जेपी नड्डा ने बताया कि बीजेपी के घोषणापत्र के तीन पिलर हैं। इनमें विकास के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास का मंत्र; दूसरा, गांव-गरीब, वंचित, पीड़ित, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं को सशक्त करना और तीसरा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोड़ देना शामिल है।

घोषणा पत्र बीजेपी के लिए रोडमैप-नड्डा*

जेपी नड्डा ने कहा, अन्य पार्टियों के लिए घोषणा पत्र महज औपचारिकता है, लेकिन बीजेपी के लिए यह विकास का रोड मैप है। हम इसमें लिखे शब्दों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। हमारा इतिहास है, हमने जो कहा है वो किया है। जो नहीं कहा है, वो भी किया है।

सेमीफाइनल मे शानदार जीत हासिल कर विश्व कप के फाइनल मे पहुंचने पर सीएम नीतीश ने टीम इंडिया को दी बधाई

डेस्क: भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर 2019 के सेमीफाइनल की हार का बदला ले लिया। 

इधर भारत के इस शानदार जीत पर बिहार के सीएम नीतीश ने दी बधाई दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है भारतीय टीम की शानदार जीत और फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। साथ ही फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि यह मैच विराट कोहली के लिए खास रहा, जिसमें उन्होंने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया।

चौथी बार फाइनल में पहले खेलते हुए भारत ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) के धुआंधार शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। डेरिल मिचेल ने शानदार 134 रन बनाए। भारत ने चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।

वर्ल्ड कप-2023: भारतीय टीम की ‘विराट’ जीत, न्यूजीलैंड से लिया 2019 की हार का बदला

#ind_vs_nz_team_india_beat_new_zealand_in_odi_world_cup_semi_final

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 12 साल के बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है।दूसरे सेमीफाइनल को जीतने वाली टीम से भारत का फाइनल में मुकाबला खेला जाएगा।टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 

भारत की जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का योगदान अहम रहा। कोहली ने 117 और अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सात विकेट अपने नाम किए। तीनों ने मिलकर भारत को लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में नहीं हारने दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 पर सिमट गई। भारत की जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का योगदान अहम रहा। कोहली ने 117 और अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई जबकि बीच में रिटायर्ड हर्ट होने वाले शुभमन गिल ने अंतिम ओवर में वापसी की और कुल 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली. केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बना कर नाबाद रहे.

वहीं, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सात विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट झटके। भारत की तरफ से वनडे में यह बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है।

रोहित एंड कंपनी ने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।2011 में वो वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेली थी और चैंपियन बनी थी।महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी टीम चैंपियन बनी थी।इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। उस मैच में एमएस धोनी के रनआउट ने भारत में करोड़ों दिलों को तोड़ दिया था। उस रनआउट के बाद मैच पूरी तरह से पलट गया था और भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। उस वक्त से ही भारतीय फैंस को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और मौके की तलाश थी और यह मौका इस वर्ल्ड कप से सेमीफाइनल में मिल ही गया और भारत ने अपना बदला ले लिया।

भारत चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार खिताब जीता था। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। तब सौरव गांगुली कप्तान थे। इसके आठ साल बाद 2011 में जब भारत फाइनल में पहुंचा तो उसने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया।

25 नवंबर से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेला, तैयारी जोरो पर

डेस्क : एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेला 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस बार मेला 32 दिनों तक चलेगा। 26 दिसंबर को मेला समाप्त होगा। 27 नवंबर को पहला शाही गज स्नान होगा। 

हरिहर क्षेत्र में सामान्य तौर पर करीब तीन वर्ग किमी क्षेत्र में मेला फैला रहता है। इसमें सात एकड़ मेला क्षेत्र रहता है, जिसकी बोली लगती है और दुकानें आवंटित होती हैं। 

पिछली बार से शुरू एडवेंचर स्पोर्ट्स को इस बार बड़े पैमाने पर करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है। 

पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय ने बताया कि तीन एकड़ क्षेत्र में घोड़ा बाजार, बैल हट्टा, चिड़िया बाजार, बकरी बाजार, हस्तकरघा के सामान आदि की दुकानें सजेंगी। घोड़े की चाल, कुश्ती प्रतियोगिता, नौका दौड़ आदि का आयोजन भी होगा। 

उन्होंने बताया कि सारण और वैशाली जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर सुरक्षा और ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। विदेशी पर्यटकों के लिए सुविधाओं से लैस 20 स्विस कॉटेज बनाए जा रहे हैं।

प्रदर्शनी रहेगी खास चार एकड़ में सरकारी विभाग के पैवेलियन और स्टॉल होंगे। यहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस बार कृषि प्रदर्शनी खास रहेगी। आधुनिक तरीके से गन्ना उत्पादन की तकनीक बताई जाएगी। इसकी तैयारी भी बड़े पैमाने पर चल रही है।

पुलिस पैवेलियन में पुलिस सेवा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने पुलिस द्वारा उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने का किया प्रतिकार, पुलिस पर लगाया यह गंभीर आरोप

औरंगाबाद : दीपावाली के मौके पर जुआरियों पर नबीनगर पुलिस की कार्रवाई ने नया मोड़ ले लिया है। 

मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए जुआरियों को जबरन छुड़ाने के आरोप में नबीनगर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रियंका देवी के प्रतिनिधि विपिन कुमार पर दारोगा अनित कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद नपं के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने पुलिस की कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति जताई है। 

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने घटना के वक्त का एक सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए कहा कि भवानोखाप में जुआ खेल रहे जुआरियों से पुलिस द्वारा जबरन वसूली करने की शिकायत मिली थी। 

मौके पर पहुंचकर उन्होने पुलिस को कहा कि जुआं खेलना गलत है। बेशक जुआं खेलने के आरोप में उन्हे गिरफ्तार करिए। जेल भेजिए लेकिन उनसे जबरन पैसा छीनने और बदसलूकी करने का काम नही कीजिए। उनके द्वारा आपत्ति जताए जाने के दौरान जुआरी भाग निकले। जुआरी खुद भागे लेकिन मुझ पर जुआरियों को भगाने का उल्टा आरोप लगाकर दारोगा अनित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करा दी। यह प्राथमिकी पूरी तरह गलत है। 

उन्होंने कहा कि उनके पास जो सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है, उसमें दारोगा जुआरियों से रूपये लेते दिख रहे है। सीसीटीवी फुटेज के आलोक में दारोगा पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। इस मामले की वें शिकायत वरीय अधिकारियों से करेंगे।

जब इस मामले में पुलिस का पक्ष जानने को लेकर नबीनगर थाना अध्यक्ष के मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इस कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

हर्षोल्लास के साथ की गई लेखनी के देवता भगवान चित्रगुप्त की पूजा

औरंगाबाद - ज्ञान, बुद्धि तथा कलम-दवात के देवता श्री श्री चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा - अर्चना आज पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ की गई। इस अवसर पर कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर भगवान चित्रगुप्त की विधिवत आराधना की गई। 

पूरे जिले का मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त सभागार सह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में कलम जीवियों ने लेखनी एवं न्याय के देवता की विधिवत पूजा - अर्चना की। इसके अलावा जिले के बारून, नबीनगर, दाउदनगर, मदनपुर आदि स्थानों से भी कायस्थ परिवारों द्बारा धूमधाम से चित्रगुप्त पूजा मनाये जाने के समाचार मिले हैं। 

वहीं इस अवसर पर ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जिला कायस्थ महासभा) द्बारा करमा रोड स्थित चित्रगुप्त सभागार -सह- लोकनारायण जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक भवन में चित्रगुप्त भगवान की मूर्ति की स्थापना कर उनकी विधिपूर्वक पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की गयी। 

चित्रगुप्त पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष कमल किशोर, अजय श्रीवास्तव , अजय कुमार वर्मा, डॉ अनिल सिहा, डॉ शीला वर्मा, मधुसूदन प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद, ई. ब्रजेश श्रीवास्तव, श्रीराम अम्बष्ट, राजेश सिन्हा, राजू रंजन सिन्हा, सूर्यकांत, दीपक बलजोरी, ई. शेखर शरण श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, गणेश प्रसाद, मिथिलेश नंदनी शरण, अभय सिन्हा, सुनील कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, प्रेम कुमार, बच्चन सिन्हा, मुकेश कुमार सिन्हा, संजय सिन्हा, अमित सिन्हा आदि की प्रमुखता से सहभागिता रही।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सीएम नीतीश के पक्ष में सामने आए कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह,

विपक्षी भाजपा द्वारा सीएम के बयान पर किए जा रहे हमले को बताया पॉलिटकल स्टंटबाजी

औरंगाबाद - कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बिहार संयोजक, पूर्व मंत्री और पार्टी के औरंगाबाद जिला संगठन प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया बयान को लेकर विपक्ष द्वारा उन पर लगातार किए जा रहे हमले को राजनीतिक स्टंट करार दिया है।

औरंगाबाद के एक दिवसीय दौरे पर आए श्री सिंह ने नीतीश कुमार का पक्ष लेते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री ने अपने बयान को लेकर खेद जता देने के बावजूद विपक्ष द्वारा हमला करना सिर्फ और सिर्फ राजनीति मात्र है। कहा कि मुख्यमंत्री के शब्दों पर आपत्ति हो सकती है लेकिन उन शब्दों के भाव कही से भी अपत्तिजनक नही है। उनके शब्दों में कुछ भी गलत नही है। मुख्यमंत्री के शब्दों के भाव को सही मायने में समझने की जरूरत है। इसे सही मायने में समझने का काम राजधानी पटना के कई कॉलेज की छात्राओं ने किया है। इन छात्राओं ने उनके बयान का समर्थन भी किया है।

उन्होने कहा कि दरअसल विपक्ष इस बहाने नीतीश कुमार की छवि बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है लेकिन उनका यह प्रयास सफलीभूत नही हो रहा है। कहा कि विपक्ष खासकर बीजेपी वाले बिना हवा के हवा बनाने बिना आग के आग लगाने का काम करती है। ऐसा करने के बावजूद उन्हे सफलता नही मिल रही है। कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी बाते गंवई अंदाज में रखी है। यह अंदाज आलोचना का विषय नही है। नीतीश कुमार को महिलाओं के हितैषी होने या न होने के लिए विपक्ष के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है। नीतीश कुमार का काम बोलता है। उनका अनुभव बोलता है।

अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के हित में जितने काम किए है, शायद किसी और ने नही किया है। पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण, सरकारी नौकरियों में आरक्षण से लेकर जीविका दीदियों तक का बड़ा नेटवर्क इसका उदाहरण है।

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के किसान नेता धीरेंद्र सिंह, एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह, पार्टी नेता अजय कुमार सिंह, तुलसी यादव एवं धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

विष्णु धाम महोत्सव के आयोजन हेतु प्रथम बैठक हुई, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

औरंगाबाद: विष्णु धाम महोत्सव 2024 के आयोजन हेतु आज की आयोजित बैठक महोत्सव के आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रथम बैठक चंद्रिका स्मृति भवन में संपन्न हुई.आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

सर्वप्रथम आज की बैठक में वर्ष 2023 में आयोजित महोत्सवके सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के सदस्यों कलाकार माननीय अतिथि गणों स्वयंसेवक एवं महोत्सव में भाग लेने वाले सभीआम जनता को हृदय से आभार व्यक्त किया गया एवं सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में महोत्सव से संबंधित विभिनन कार्यक्रमों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

आगामी बैठक 21 नवम्बर को पुनः चन्द्रिका स्मृति भवन में तीन बजे से आयोजित की जाएगी।यह भी विचार विमर्श किया गया कि विष्णुधाम महोत्सव वर्ष दो हजार इक्कीस से ही स्थानीय सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। किन्तु यहाँ इतनी प्रसिद्धि के बाद भी अब तक राज्य सरकार के संस्कृति बिभाग एवं पर्यटन बिभाग से इस स्थल को मान्यता नहीं मिली है।

जबकी इससे कम प्रसिद्ध स्थलों को मान्यता मिल चुकी है एवं सरकारी स्तर पर महोत्सव के आयोजन हेतु जिला प्रशासन औरंगाबाद को राशि भी प्राप्त हो चुकी है।

विष्णु धाम प्रथम पिण्ड दान एवं कार्तिक पूर्णमासी के दिन लगने वाले सरकारी मेले हेतु प्रसिद्ध है। लाखों श्रद्धालु यहाँ पहुंचकर स्नान ध्यान करते हैं। फिर भी इस स्थल का चतुर्दिक विकास अब तक नहीं हो पाया है।

यह स्थल कारकाट लोक सभा क्षेत्र एवं नबीनगर बिधा सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जिसके माननीय सांसद महाबली सिंह, एवं माननीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ़ डब्लू बाबू हैं।

आस्था से जुड़े इस मंदिर प्रांगण में उच्चतम न्यायलय के माननीय न्यायधीश महोदय, जिला एवं सत्र न्यायधीश महोदय औरंगाबाद , जिला पदाधिकारी औरंगाबाद , उपविकास आयुक्त औरंगाबाद, आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद, अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद , राजनेताओं में सांसद सुशील कुमार सिंह, सांसद महाबली सिंह , विधायक,आनंद शंकर सिंहज, भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधान पार्षद संजय पासवान आदि कई माननीय गण यहाँ पधार चुके हैं। फिर भी यह स्थल पूर्ण रूपेण विकसित नहीं हो पाया है।

समिति ने इस पर घोर चिंता प्रकट की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि इस माह के इक्कीस नवम्बर के पहले जिले के सभी सांसद, विधायक जिला प्रशासन् के माननीय लोगों से मिलकर इसे सरकारी मान्यता प्रदान करवाने हेतु अनुरोध किया जाय एवं महोत्सव 2024 के आयोजन हेतु कम से कम पचीस लाख रुपये की मांग सरकार से की जाय।

इस हेतु एक उप समिति का गठन किया गया ,जिसके अध्यक्ष श्री सिधेश्वर विद्यार्थी जी अधिवक्ता, संयोजक श्री अजीत कुमार सिंह सह संयोजक श्री रामजी सिंह, सदस्य श्री सुरेश विद्यार्थी, राम कुमार ओझा , संजय कुमार गुप्ता, श्री त्रिवेदी जी आदि बनाये गये।

आज की बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह के अलावे, संरक्षक श्री सीधेश्वर विद्यार्थी जी अधिवक्ता , श्री रामजी सिंह औरंगाबाद, श्री सुरेश विद्यार्थी, श्री राम कुमार ओझा, सचिव संजय कुमार गुप्ता, पत्रकार सुरेंदर वैद्य ओबरा , अजीत कुमार् ओबरा, दिनेश कुमार कुड़वा, श्री कृष्णा सिंह आदि उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में बिरहा दुगोला कार्यक्रम का किया गया आयोजन, पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

औरंगाबाद :- बारून प्रखंड अंतर्गत रिउर पंचायत के ग्राम सेंधो खाप में गोवर्धन पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बिरहा (दुगोला) का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इस अवसर पर पूर्व सांसद ने गोवर्धन पूजा की महिमा और ऐतिहासिक महत्व का विस्तार पूर्वक व्याख्या करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्णा किस तरह से अपने लोगों को बिना खाए पिए 7 दिनों तक गोवर्धन पर्वत उठाकर रक्षा किये इससे सबक लेने की आवश्यकता है। 

इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव राजद चंदन यादव, बारुण प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि विजय यादव, जनता दल (यूनाइटेड) के प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव, रिउर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि मुन्ना यादव, व्यास राजकिशोर यादव, दिलीप सिंह, शिव शंकर सिंह, वकील यादव और नबीनगर तथा रफीगंज के बिरहा कलाकार उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बालू और दारू माफियाओं एवं अपराधियों के बढ़ते हौसले को लेकर लोजपा (आर) नेता प्रमोद सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-अपराधियों के हवाले हो चुका

औरंगाबाद : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव व रफीगंज से दो दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके जिले के प्रखर समाजसेवी प्रमोद सिंह ने एक बार फिर बिहार की गिरती शासन व्यवस्था और बालू दारू माफियाओं एवं अपराधियों के बढ़ते हौसले पर करारा प्रहार किया है। कहा है कि बिहार अब पूरी तरह से अपराधियों के हवाले हो चुका है।

आज बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रमोद सिंह ने कहा है कि बिहार का कोई ऐसा जिला नही है जहां आपराधिक वारदातो में कमी आई है। अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार होने, खुलेआम हत्या, लूट, गोलीबारी एवं बलात्कार की घटनाओं में भारी इजाफा हुआ है।

दो दिन पूर्व रोहतास में पुलिसकर्मी की पिटाई और कल जमुई में अपर थानाध्यक्ष की बालू माफियाओं द्वारा की गई हत्या इसका जीता जागता उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि अपराधियों के बढ़े हौसले इस बात का संकेत देने के लिए काफी हैं कि यहां उन्हे जरूर सरकार का संरक्षण प्राप्त है और वे बेखौफ होकर किसी भी प्रकार के घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब हो रहे हैं। 

बालू माफिया एवं दारू माफियाओं का आतंक पूरे राज्य में सर चढ़कर बोल रहा है और ऐसा इसलिए है कि यहां के मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री दोनो ही अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुके है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा अपर थानाध्यक्ष की हत्या के बाद दिए गए बेहूदा बयान इस बात को साबित करने के लिए काफी है। 

प्रमोद सिंह ने बताया कि बिहार में 90 के दशक में जो जंगलराज की स्थिति थी उससे भी बदतर स्थिति में पहुंच गया है। क्योंकि चाचा अपने भतीजे के चक्रव्यूह में फंस गए है। उनकी स्थिति न उगलने और न निगलने वाली हो गई है और यही कारण है कि उनका दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है।

प्रधानमंत्री बनने के सपना में डूबे रहने के कारण है वे अनाप शनाप बयानबाज़ी करते रहते है और विधानसभा में सेक्स ज्ञान देकर और एक दलित पूर्व मुख्यमंत्री को अपमानित कर बिहार को शर्मसार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री अब बिहार के लिए बोझ हो चुके हैं।उनसे शासन नही चल पा रहा है।दोनों को इस्तीफा देकर आराम करने की जरूरत है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र